शनिवार, 11 नवंबर 2017

जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक सोमवार को

                बाड़मेर, 11 नवंबर। जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक सोमवार को सांय 4.30 बजे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे रखी गई है।

                जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी ने बताया कि इस दौरान यातायात व्यवस्था से जुड़े विभिन्न मुददांे पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 15 को

                बाडमेर, 11 नवंबर। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 15 नवंबर को दोपहर 12.30 बजे जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल की अध्यक्षता में जिला परिषद के सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी।

                मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा ने बताया कि उक्त बैठक में गत बैठक की कार्यवाही विवरण का अनुमोदन, महात्मा गांधी नरेगा योजना वर्ष 2018-19 के प्लान एवं वितीय वर्ष 2017-18 के अतिरिक्त प्लान का अनुमोदन एवं प्रगति समीक्षा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, विद्युत विभाग एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति समीक्षा एवं जिला परिषद की ओर से संचालित योजनाओं की प्रगति सहित विभिन्न बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया जाएगा।

राजकीय सेवाएं बाधित करने वाले चिकित्सकांे के खिलाफ होगी कार्रवाई

                बाड़मेर, 11 नवंबर। हड़ताल पर गए चिकित्सक राजकीय सेवाएं बाधित करने का प्रयास करने के साथ सरकारी कार्मिकांे को भी धमका रहे है। इस तरह की गतिविधियांे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि मानवता नहीं रखने वाले चिकित्सक एवं तथाकथित चिकित्सक नेताआंें की ओर से कुछ कार्मिकांे पर आशा साफ्ट पर सूचनाएं इन्द्राज नहीं करने के लिए दबाव डाला जा रहा है। इसके अलावा टीकाकरण नहीं करने के लिए भी चिकित्साकर्मियांे को तथाकथित रूप से धमकाया जा रहा है। आनलाइन इंट्री नहीं होने से आशा सहयोगिनी की तनख्वाह नहीं बन पाएगी। यह भी बात सामने आई है कि कुछ चिकित्सक इस तरह की तथाकथित हरकत के जरिए आगामी समय मंे आशा सहयोगिनियांे को भी अपने साथ हड़ताल मंे शामिल करने का प्रयास कर रहे है। जिला कलक्टर ने बताया कि इस तरह की सूचना को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है। जिला प्रशासन की ओर से आशा सुपरवाइजर एवं डीपीएम तथा अन्य कार्मिकांे को पूरा सहयोग दिया जाएगा। उनके मुताबिक राजकाज मंे बाधा डालने वाले चिकित्सकांे के खिलाफ रेस्मा एवं राजकाज मंे बाधा डालने का मामला दर्ज करने के साथ उनकी गिरफ्तारी भी की जाएगी। इधर, बाड़मेर के राजकीय चिकित्सालय मंे जिला प्रशासन की ओर से समझाइश के बाद कुछ चिकित्सकांे ने शनिवार को कार्य भार ग्रहण कर लिया। इसके अलावा सीमा सुरक्षा बल, केयर्न इंडिया एवं अन्य स्वयंसेवी संगठनांे के सहयोग से भी चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है।

विकास योजनाआंे की समीक्षा बैठक सोमवार को

                बाड़मेर, 11 नवंबर। जिला परिषद की ओर से संचालित विभिन्न ग्रामीण विकास योजनाआंे की समीक्षात्मक बैठक सोमवार को दोपहर 12.30 बजे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित की जाएगी।

                जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि उक्त बैठक में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान,स्वच्छ भारत मिशन,सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना समेत विभिन्न विकास योजनाआंे की समीक्षा की जाएगी। संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

बाड़मेर जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर आज विशेष अभियान

मतदाता सूचियों का विशेष पुनरीक्षण अभियान-2018
                बाड़मेर, 11 नवम्बर। बाड़मेर जिले में मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत रविवार को सभी मतदान केन्द्रों पर सघन अभियान चलाया जाएगा।
                जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में स्थित सभी पोलिंग बूथों पर विशेष अभियान रविवार को प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक चलेगा। इसके तहत बीएलओ अपने-अपने मतदान केन्द्र पर मौजूद रहकर मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का कार्य करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी नकाते ने बताया कि रविवार को इस विशेष अभियान के तहत जिले में कोई भी व्यक्ति अपने संबंधित मतदान केन्द्र पर आकर मतदाता सूची देख सकेगा और यह जांच कर सकेगा उसमें स्वयं उसका एवं परिवार के पात्र सदस्यों के नाम जुड़े हुए हैं या नहीं। यदि मतदाता सूची में दर्ज नाम और अन्य विवरण में कोई त्रुटि हो तो वह पोलिंग बूथ पर ही बीएलओ के पास उपलब्ध प्रपत्र 8 भरकर आवश्यक संशोधन करवा सकता है। जिला कलक्टर ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 12 नवम्बर को इस विशेष अभियान के लिए सभी बीएलओ को सम्बंधित मतदान केन्द्र पर मौजूद रहकर निर्देशानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। सभी सुपरवाईजर्स एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को अपने विधानसभा क्षेत्रों में रविवार को मतदान केन्द्रों का निरीक्षण और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को इसकी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूचियों को त्रुटि रहित बनाने के लिए यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसमें बीएलओ 15 नवंबर से 30 नवंबर तक घर घर जाकर सर्वेक्षण करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी लोगों से इस अभियान का फायदा उठाने की अपील की है ताकि जिले की मतदाता सूचियों को त्रुटि रहित एवं अपडेट किया जा सके।
नया नाम जुड़वाने के लिए भरना होगा प्रपत्र-6 :  यदि किसी व्यक्ति को अपने परिवार में एक जनवरी 1999 को अथवा इससे पहले की जन्मतिथि वाले व्यक्ति का नाम जुड़वाना है तो वह रविवार को इस विशेष अभियान में मतदान केन्द्र पर उपलब्ध प्रपत्र 6 भरकर नाम जुड़वाने की कार्यवाही कर सकता है। साथ ही विदेश में रहने वाले अप्रवासी भारतीय प्रपत्र 6(1) भरकर अपना नाम जुड़वा सकते हैं। इसके अलावा किसी मतदाता के दिवंगत होने या फिर शिफ्टिंग की स्थिति में प्रपत्र 7 भरकर नाम हटवाने की कार्यवाही की जा सकती है।

बना सकेंगे डूप्लीकेट मतदाता परिचय पत्र : जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यदि किसी का मतदाता परिचय पत्र खो गया हो तो वह इस अभियान के तहत अपने बूथ पर बीएलओ को ईपीआईसी-001 फार्म भरकर डूप्लीकेट के लिए आवेदन कर सकता है। इसके अतिरिक्त एक ही विधानसभा क्षेत्र में एक स्थान से दूसरे स्थान पर शिफ्ट होने की स्थिति में आवश्यक संशोधन के लिए प्रपत्र 8 (1) भरकर जमा कराया जा सकता है।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...