गुरुवार, 20 सितंबर 2018

भामाशाह डिजिटल परिवार योजना में 1 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि


                बाड़मेर, 20 सितंबर। भामाशाह डिजिटल परिवार योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत चयनित प्रत्येक भामाशाह कार्डधारी परिवार को स्मार्टफोन खरीदने के लिए 1 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि 500-500 की दो किश्तों में सीधे परिवार के बैंक खाते में हस्तांतरित की जा रही है।
                आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक जसवंत गौड़ ने बताया कि भामाशाह योजना के तहत इलेक्ट्रोनिक सर्विस डिलिवरी प्लेटफॉर्म तैयार कर आमजन के लिए सभी सरकारी सुविधाओं एवं सेवाओं को सुगमता एवं पारदर्शिता से उपलब्ध करवाया जा रहा हैं। आमजन को मोबाइल से सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं की जानकारी के लिए मोबाईल एप भी तैयार किए गए हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत चयनित सभी भामाशाह कार्डधारी परिवार पात्र होंगे। इसके लिए नया कनेक्शन या नया स्मार्टफोन खरीदना अनिवार्य नहीं हैं। उनके मुताबिक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में चयनित प्रत्येक भाामशाह कार्डधारी परिवार को 1 हजार रूपए की राशि 500-500 रूपए की दो किश्तों में सीधे परिवार के बैंक खाते में हस्तांतरित की जाएगी। राज्य सरकार की ओर से 500 रूपए की पहली किश्त प्रत्येक पात्र परिवार के मुखिया के बैंक खाते में हस्तान्तरित की जाएगी, इसके लिए किसी आवेदन की जरूरत नहीं हैं तथा द्वितीय किश्त पात्र परिवार या लाभार्थी द्वारा अपने वर्तमान में चालू या नए स्मार्टफोन मोबाईल नम्बर पात्र परिवार के किसी सदस्य के नाम से हो, में प्ले स्टोर से राजस्थान संपर्क, ई-मित्र मोबाईल, भामाशाह वॉलेट मोबाईल, राज-मेल मोबाईल एप डाउनलोड कर एसएसओ की ओर से भामाशाह आईडी से लॉगिन करने पर मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस योजना मंे परिवार मंे एक से अधिक फोन या इन्टरनेट कनेक्टिविटी लेने पर प्रत्येक बार प्रोत्साहन राशि प्राप्त नहीं होंगी। प्रत्येक पात्र परिवार को केवल एक बार ही प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। अगर लाभार्थी कोई नया बैंक खाता जुड़वाना चाहे या जुड़े हुए खाते मंे परिवर्तन करवाना चाहे तो ई-मित्र पर जाकर करवा सकते हैं। योजना में पात्र परिवार या लाभार्थी की किसी भी दुकान से अपनी पसंद की कंपनी का स्मार्टफोन ले सकते हैं। स्मार्टफोन में मोबाइल एप मोबाइल विक्रेता या टेलीफोन ऑपरेटरों के जरिए करवाया जा सकता हैं। एनएफएसए के अन्तर्गत अपात्र परिवार भी इस योजना के तहत स्मार्टफोन या इन्टरनेट कनेक्टिविटी ले सकते हैं किन्तु उन्हें सरकार की ओर से निर्धारित प्रोत्साहन राशि का हस्तान्तरण नहीं किया जाएगा।

संभागीय आयुक्त ने किया जिला परिषद कार्यालय का निरीक्षण


बालोतरा उपखंड कार्यालय मंे ईआरओ नेट पोर्टल के संबंध मंे जानकारी ली

                बाड़मेर, 20 सितंबर। जोधपुर के संभागीय आयुक्त ललित कुमार गुप्ता ने गुरूवार को बाड़मेर जिला परिषद कार्यालय का निरीक्षण किया। इससे पहले उन्हांेने बालोतरा मंे निर्वाचन शाखा का निरीक्षण कर ईआरओ नेट की प्रगति के बारे मंे जानकारी ली।
                संभागीय आयुक्त ललित कुमार गुप्ता ने गुरूवार को बाड़मेर जिला परिषद कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने ग्रामीण विकास योजनाआंे की प्रगति के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। बाड़मेर प्रवास के दौरान संभागीय आयुक्त ललित कुमार गुप्ता ने कोतवाली पुलिस स्टेशन का निरीक्षण कर कानून एवं शांति व्यवस्था के संबंध मंे जानकारी लेने के साथ आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इससे पहले संभागीय आयुक्त गुप्ता ने बालोतरा उपखंड अधिकारी कार्यालय मंे निर्वाचन शाखा का निरीक्षण किया। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपखंड अधिकारी अनिल कुमार ने निर्वाचन संबंधित कार्यांे एवं अब तक की तैयारियांे के बारे मंे जानकारी दी। संभागीय आयुक्त ललित कुमार गुप्ता ने ईआरओ नेट पोर्टल के बारे में अब तक की प्रगति के बारे मंे पूछा। उन्हांेने ईआरओ नेट-2 पर आवेदन पत्रों को अपलोड करने एवं उनके निराकरण की स्थिति की जानकारी ली। उन्हांेने कहा कि ईआरओ नेट से पूरा देश जुड़ चुका है। इसमें बीएलओ से लेकर सीईओ तक सारे लिंक है और प्रत्येक कार्य की प्रगति के बारे में ई-आरओ नेट के माध्यम से पता चल जाता है। इसलिए अधिक से अधिक आम लोगों को ईआरओ नेट से जोडा जाए, जिससे पेपर लेस कार्य हो और दोहरी प्रविष्टयों को रोका जा सके। इस दौरान पचपदरा तहसीलदार गोपीकिशन पालीवाल समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।




लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...