सोमवार, 12 दिसंबर 2022

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 क्रियान्वयन समिति की त्रैमासिक बैठक

 बाड़मेर, 12 दिसम्बर। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 क्रियान्वयन समिति की त्रैमासिक बैठक का आयोजन जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में जिले में नामाकन सुधारने व नवाचार पर विचार किया गया। जिला कलेक्टर ने जिले में आंगनवाड़ी केन्द्रों पर समस्त बच्चों के ठहराव एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर देने को कहा तथा साक्षरता एवं सतत शिक्षा विभाग द्वारा ड्राप आउट को कम करने एवं बालिका शिक्षा को बढावा देने पर चर्चा की। विद्यालय स्तर पर आयोजित नो-बेग डे के तहत कौशल विकास हेतु व्यवसायिक शिक्षा देने की बात कही गई।

बैठक के दौरान अतिरिक्त परियोजना समन्वयक तनुराम ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा ड्राप आउट कम करने के लिए एवं जागरुक अभियान चलाये जायें एवं सीडब्लयूएसएन बच्चों के लिए उपकरण इम्प्लाट करने में शिक्षा विभाग का सहयोग किया जाए एवं विभाग द्वारा समाज सेवकों को चिन्हित करने एवं विद्यालय से जोड़ने का कार्य करवाया जायें।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक पंचायत के उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य को प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी घोषित किया गया है। उक्त विद्यालय पंचायत के समस्त विद्यालयों के लिए सेंटर विद्यालय का कार्य करता है एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति के स्कूल कॉम्प्लेक्स अवधारणा को सार्थक करता है। इसके सुद्धीकरण के प्रयास किये जाए।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक कृष्ण सिंह महेचा, अतिरिक्त शिक्षा अधिकारी प्राथमिक भगवान दास, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के उप प्राचार्य डॉ. लक्ष्मीनारायण जोशी, समेत जिले के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, सभी कार्यक्रम अधिकारी समेत शिक्षा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-



राजस्व अधिकारियों की वीसी 14 को

 बाड़मेर, 12 दिसम्बर। राजस्व संबंधी कार्यो एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा के लिए राजस्व अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से बैठक 14 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेन्द्र सिंह पुरोहित ने बताया कि उक्त बैठक में राजस्व संबंधित निर्धारित बिन्दुओं पर समीक्षा की जाएगी। उन्होनें संबंधित राजस्व अधिकारियों को उक्त वीसी में निर्देशित सूचनाओं के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

बीसूका प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ चन्द्रभान मंगलवार को बाड़मेर आएंगे

 फ्लैगशिप योजनाओं और बीस सूत्री कार्यक्रम की करेंगे विस्तृत समीक्षा

  बाड़मेर, 12 दिसम्बर। बीस सूत्री कार्यक्रम के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ चंद्रभान 13 दिसंबर, मंगलवार को बाड़मेर आएंगे। इस दौरान वे राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओ के साथ-साथ जिले में 20 सूत्री कार्यक्रम की विस्तृत समीक्षा करेंगे।      
  जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि बीस सूत्री कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष 2021-22 में लक्ष्यों के विरूद्ध अर्जित उपलब्धि एवं वर्ष 2022-23 में माह अक्टुबर 2022 तक अर्जित प्रगति की प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ चंद्रभान द्वारा विस्तृत समीक्षा की जाएगी। इसके साथ ही वे राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के अन्तर्गत जिले में अब तक की प्रगति की समीक्षा व चालू वित्तीय वर्ष की कार्ययोजना पर चर्चा करेंगे। उक्त बैठक में 20 सूत्री कार्यक्रम के जिला उपाध्यक्ष फतेह खान के अलावा समिति के सदस्य एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को वांछित सूचना के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।
-0-

जिला कलेक्टर लोक बंधु ने की जिला निष्पादन समिति कीे समीक्षा

जनआधार प्रमाणीकरण पर दिया जोर

बाड़मेर, 12 दिसम्बर। शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय निष्पादन समिति की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित हुई। बैठक में उन्होनें जिले के सभी स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों का प्राथमिक स्तर पर स्क्रीनिंग करने एवं जनआधार प्रमाणीकरण करने पर बल दिया।
इस मौके पर जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने एनिमिया मुक्त बाड़मेर अभियान के तहत विद्यार्थियों को एनिमिया एवं कुपोषण से बचाव के लिए उन्हें चिन्हित कर नियमित रूप से आयरन की गोलियां देने बाबत निर्देश दिए तथा मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के तहत सप्ताह में दो दिन नियमित रूप से बच्चों को दुध उपलब्ध कराने की बात कही। उन्होंने बताया कि हमारा उद्देश्य विद्यालय स्तर पर सभी विद्यार्थियों को नियमित रूप से दवाईयां उपलब्ध कराना है।
इस दौरान जिला कलक्टर बंधु ने शिक्षा में राजस्थान के बढ़ते कदम, समग्र शिक्षा अभियान समेत अन्य योजनाओं में स्कूलों के सुदृढ़ीकरण, जन सहभागिता योजना की प्रगति, स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल योजना, आईसीटी लैब योजना, कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, छात्रवृतियां एवं विद्यार्थी कल्याणकारी योजनाओं, विद्यालयों में नामांकन वृद्धि एवं शैक्षणिक पैमानों पर जिले की रैकिंग सुधार की विस्तृत समीक्षा की एवं सिविल निर्माण कार्यो पर प्रभावी कार्यवाही कर समय पर पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
    उन्होंने जिले की रैकिंग सुधार के लिए समस्त ब्लॉकों में विशेष प्रयास करने को कहा। उन्होने ब्लॉक स्तर पर प्रतिदिन सुधार योग्य बिन्दुओं का विश्लेषण कर ठोस उपलब्धि अर्जित करने की हिदायत दी।
  इससे पूर्व मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी तनुराम ने एजेण्डा बिन्दुओं की प्रगति की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर गजराज, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक कृष्ण सिंह महेचा, अतिरिक्त शिक्षा अधिकारी प्राथमिक भगवान दास, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के उप प्राचार्य डॉ. लक्ष्मीनारायण जोशी, समेत जिले के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, सभी कार्यक्रम अधिकारी समेत शिक्षा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-






जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी सहित विभिन्न कार्यक्रम होंगे आयोजित

 राज्य सरकार के चार वर्ष

बाड़मेर, 12 दिसम्बर। राज्य सरकार के कार्यकाल के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिले में 19 दिसम्बर से 28 दिसम्बर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करवाया जाएगा।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि वर्तमान राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिले में 19 दिसम्बर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होनें बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 19 से 26 दिसम्बर तक स्कूल शिक्षा एवं उच्च शिक्षा विभाग द्वारा ‘‘मॉडल स्टेट राजस्थान’’, ‘‘राजस्थान सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाएं’’ इत्यादि विषयों पर निबंध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। उन्होनें बताया कि इसके तहत जिले के सरकारी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में विभिन्न आयु एवं कक्षा वर्ग अनुसार राज्य सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं व महत्वपूर्ण कार्यक्रमों से संबंधित निबंध प्रतियोगिता, क्विज एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाकर उक्त प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।
जिला कलक्टर ने बताया कि 22 से 24 दिसम्बर तक जिला मुख्यालय पर जिला प्रभारी मंत्री द्वारा जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी का शुभारम्भ, जिला दर्शन विकास पुस्तिका का विमोचन एवं प्रेस वार्ता का आयोजन किया जाएगा। उन्होनें बताया कि 22 से 28 दिसम्बर तक जिले की समस्त ग्राम पंचायतों पर विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन करवाया जाएगा। उन्होनें बताया कि इन विशेष ग्राम सभाओं में राज्य सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप व कार्यक्रमों की जानकारी ग्रामवासियों को दी जाएगी तथा लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उक्त ग्रामसभाओं में जिला स्तरीय अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी आवश्यक रूप से भाग लेकर अपने विभाग से जुड़ी योजनाओं की जानकारी ग्रामवायिों को उपलब्ध कराएंगे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...