गुरुवार, 23 फ़रवरी 2023

मुख्यमंत्री सहायता कोष से मूमल को ढाई लाख रूपए की मदद मंजूर

जोधपुर में मूमल को मिला था श्री गहलोत का आशीर्वाद

बाड़मेर, 23 फरवरी। जिले के शिव उपखंड के कानासर गांव की उभरती क्रिकेटर मूमल मेहर को मुख्यमंत्री सहायता कोष से ढाई लाख रुपए की आर्थिक सहायता मंजूर की गई है। इसके साथ ही उसे सीएसआर मद से भी क्रिकेट किट एवं जरूरतमंद खेल सामग्री भी मुहैया कराई जा रही है।

   उल्लेखनीय है कि माननीय मुख्यमंत्री ने गत दिनों जोधपुर यात्रा के दौरान क्रिकेटर मूमल से मुलाकात की थी। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने हुनरमन्द नन्हीं क्रिकेटर सुश्री मूमल के हुनर के तारीफ करते हुए पीठ थपथपायी और आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री महोदय ने सुश्री मूमल से पढ़ाई-लिखाई तथा खेल आदि के बारे में बातचीत की और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया था।

 मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत से आशीर्वाद पाकर 14 वर्षीय छात्रा सुश्री मूमल फूली न समायी। उल्लेखनीय है कि बाड़मेर जिले के शिव उपखण्ड अन्तर्गत कानासर (शेरपुरा) गांव की सुश्री मूमल नेहर उस समय चर्चा में आयी जब जबर्दस्त हुनर के साथ क्रिकेट खेलते हुए उसका वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक स्तर पर वायरल हुआ। सुश्री मूमल अपने गांव की ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा आठवीं की छात्रा है। 

 वीडियो वायरल होते हुए राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री वैभव गहलोत तक पहुंचा और मूमल का हुनर उनकी निगाह में आया। इस पर श्री वैभव गहलोत ने सुश्री मूमल को जोधपुर बुलाया। वह अपनी चचेरी बहन क्रिकेट खिलाड़ी सुश्री अनिसा बानो ( 2021 में क्रिकेट में अण्डर 19 खिलाड़ी रही) को साथ लेकर रविवार को जोधपुर सर्किट हाऊस आयी और मुख्यमंत्री जी से मिली।  

   इसी क्रम में गुरूवार को मुख्यमंत्री सहायता कोष से मूमल को ढाई लाख रूपए की आर्थिक सहायता मंजूर की गई है।

  जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि उभरती क्रिकेटर मुमल को प्रशासन की तरफ से सभी जरूरतमंद सहायता मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि सीएसआर मद से मूमल को क्रिकेट किट एवं खेल सामग्री दी गई है। साथ ही उसे आवश्यकतानुसार प्रशिक्षण दिलाया जाएगा।

-0-





मिलावट खोरो के विरूद्ध निरन्तर कार्यवाही जारी

 शुद्ध के लिए युद्ध अभियान

बाड़मेर, 23 फरवरी। जिला कलेक्टर बाड़मेर लोक बंधु के निर्देशानुसार वर्ष 2023 में बाड़मेर जिले में खाद्य पदार्थ की शुद्धता की जांच हेतु सैंपल लेकर कार्यवाही की गई।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाड़मेर डॉ. चंद्रशेखर गजराज ने बताया कि वर्ष 2023 में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अन्तर्गत मिलावट खोरो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारी गिरधारीराम और राजेश कुमार जांगिड़ द्वारा कुल 77 नमूने लिए गए तथा इन्हें जाँच हेतु लैब भेजा गया। जिनमें से 47 नमूनों के जाँच परिणाम प्राप्त हो चुके है। जिनमें से 15 नमूने जाँच में अमानक पाए गए। अमानक नमूनों में से दो नमूने अनसेफ स्तर के पाए गए। अमानक नमूनों को नियमानुसार न्यायालय में पेश किया जाएगा।

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अन्तर्गत मिलावट खोरो के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी।

-0-

बजरी माफिया को आर्थिक रूप से कमजोर करो - बन्धु

खनन गतिविधियों की निगरानी समिति की बैठक आयोजित

बाड़मेर, 23 फरवरी। राज्य में अवैध बजरी खनन के संबंध में माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित आदेश की पालना में जिला कलेक्टर लोक बन्धु द्वारा गठित विशेष जांच दल व खनन गतिविधियों की निगरानी समिति की बैठक गुरूवार को सांय कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।

इस दौरान जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बजरी माफिया पर योजनाबद्ध कार्रवाई करने एवं अवैध बजरी खनन पर रोक लगाने के पुख्ता प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होनें बताया कि अवैध खनन में लिप्त पाए जाने वाले वाहनों को जब्त करने तथा नियमित गश्त की संख्या बढ़ाने को कहा। इस दौरान उन्होनें बजरी स्टॉक करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। समदड़ी, सिणधरी एवं गुड़ामालानी क्षेत्र में बजरी खनन हेतु जारी नवीन लीज के कारण बजरी माफिया के संघर्ष की स्थिति पैदा ना हो, के निर्देश दिये साथ ही चिन्हित बजरी माफियाओं पर प्रभावी कार्यवाही करने, आर्थिक रूप से कमजोर करने हेतु योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने को कहा।

बैठक के दौरान खनि. अभियन्ता भगवानसिंह ने बताया कि माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा नदी नालों से खनिज बजरी के अवैध खनन एवं निर्गमन पर रोक 16 नवम्बर, 2017 से 22 फरवरी, 2023 तक बाड़मेर जिले में बजरी खनन के कुल 1675 प्रकरण बनाकर कुल 1234.81 लाख रूपये पैनल्टी के रूप में व 525 लाख एनजीटी की फीस के रूप में कुल राशि 1759.81 लाख वसूल किये गये साथ ही संबंधित पुलिस थानों में कुल 27 प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गई।

उन्होनें बताया कि वर्ष 2022-23 में 22 फरवरी तक बजरी खनिज के कुल 230 प्रकरण बनाकर 179.29 लाख रूपये पैनल्टी के रूप में एवं 202 लाख एनजीटी की फीस के रूप में 381.29 लाख वसूल किए गए साथ ही संबंधित पुलिस थानों में कुल 6 प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। इसके साथ वर्तमान मंें 9 बोर्डर होमगार्डस लूणी नदी में विस्तृत रूप से तैनात कर कार्यालय तकनीकी टीमों, बोर्डर होमगार्ड व पुलिस विभाग की डी.एस.टी. द्वारा अवैध खनन की चैकिंग कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

इस दौरान जिला कलेक्टर ने विस्तार से जानकारी लेकर खनन गतिविधियों की निगरानी तथा खनिज बजरी के अवैध खनन, निर्गमन एवं भण्डारण की रोकथाम के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

  बैठक में पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद, जिला परिवहन अधिकारी बाड़मेर ओमप्रकाश चौधरी, उपखण्ड अधिकारी गुड़ामालानी प्रमोद कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान समस्त उपखण्ड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुडे रहे।

-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...