गुरुवार, 3 फ़रवरी 2022

शौभाला जेतमाल और रेवाली सब स्टेशन का कार्य पूर्ण

नए सब स्टेशन निर्माण से क्षेत्र के हजारों कृषि, घरेलू उपभोक्ताओं को रबी की सीजन मंे गुणवत्ता पूर्ण विद्युत आपूर्ति होगी

बाड़मेर, 03 फरवरी। जिले के उपखण्ड चौहटन मंे शौभाला जेतमाल एवं बायतु उपखण्ड में रेवाली मंे दो नए 33/11 केवी सब स्टेशन का निर्माण होने से हजारों कृषि एवं घरेलू उपभोक्ताओं कोे गुणवत्ता पूर्ण विद्युत आपूर्ति मिल सकेगी।

जोधपुर डिस्कॉम, बाड़मेर के अधीक्षण अभियंता अजय माथुर ने बताया कि बाड़मेर जिले में चौहटन उपखण्ड के अधीन स्वीकृत शौभाला जेतमाल एवं बायतु उपखण्ड मंे रेवाली गांव मंे 33/11 केवी के सब स्टेशन स्वीकृत हो रखे थे। इनके कार्यादेश होने के बाद कार्य की प्राथमिकता के मद्देनजर संविदाकार से सामंजस्य स्थापित कर पूर्ण सामग्री उपलब्ध करवाकर पॉवर ट्रांसफॉर्मर लगाकर यह कार्य पूर्ण कर दोनों सब स्टेशनों पर 3.15 एमवीए क्षमता के पॉवर ट्रांसफॉर्मर लगाकर विद्युत आपूर्ति चालू की गई। उक्त सब स्टेशन के शुरू होने से हजारों कृषि एवं घरेलू उपभोक्ताओं को निर्बाध एवं उच्च गुणवत्ता की विद्युत आपूर्ति मिल पाएगी।

3700 उपभोक्ता को मिलेगा लाभ

अधीक्षण अभियंता बाड़मेर ने बताया कि चौहटन उपखण्ड मंे शौभाला जेतमाल मंे 33/11 केवी निर्माण से शौभाला, केलनोर, नवातला, भोजारिया, नवातला गांवों के करीब 2600 घरेलू एवं 10 कृषि उपभोक्ता तथा बायतु उपखण्ड के रेवाली मंे 33/11 केवी सब स्टेशन निर्माण से सिंगोड़िया, रेवाली, रतनाली नाडी गांवों के कृषि के 200 एवं घरेलू 900 उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता की विद्युत आपूर्ति मिल पाएगी एवं ओवरलोड पर आने वाली ट्रिपिंग की समस्या से निजात मिलेगी।

-0-


जिला परिषद की बैठक शुक्रवार 4 फरवरी को, पहली बार वर्चुअल होगी बैठक

बाडमेर, 03 फरवरी। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक शुक्रवार 4 फरवरी को दोपहर 12.30 बजे जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में वर्चुअली आयोजित की जाएगी, जिसमें संबंधित पंचायत समिति क्षेत्र के विकास अधिकारी व अन्य अधिकारी विभिन्न विभागों से एवं प्रधान व उस क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य पंचायत समिति के वीसी कक्ष में वर्चुअल बैठक में भाग लेंगे।  

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि उक्त बैठक में गत बैठक की कार्यवाही विवरण का अनुमोदन, महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 की वार्षिक कार्ययोजना पर पंचायत समितिवार चर्चा व अनुमोदन तथा पूरक प्लान नरेगा योजना वर्ष 2021-22 के कार्यो का अनुमोदन, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, शिक्षा, चिकित्सा, कृषि, महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं पर चर्चा, जीपीडीपी एवं बीपीडीपी प्लान वर्ष 2022-23 पर चर्चा एवं अनुमोदन समेत जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की जाएगी।

-0-

श्रम एवं कारखाना राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई शनिवार को बाड़मेर आएंगे

बाड़मेर, 03 फरवरी। श्रम, कारखाना एवं बॉयलर्स विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई अपनी एक दिवसीय यात्रा पर शनिवार 5 फरवरी को बाड़मेर आएंगे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्रम, कारखाना एवं बॉयलर्स विभाग राज्यमंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई 5 फरवरी को सांचोर से प्रातः 8 बजे प्रस्थान कर प्रातः 10 बजे बाड़मेर पहुंचेगे तथा धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। वे बाड़मेर से प्रस्थान कर दोपहर 12.30 बजे होतीगांव पहुंचेगे तथा सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके पश्चात् वे होतीगांव से दोपहर 1 बजे प्रस्थान कर विभिन्न गांवों का दौरा करते हुए रात्रि 8 बजे सांचोर पहुंच रात्रि विश्राम करेंगे।

-0-


सुरक्षा गार्ड एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के पदों पर भर्ती चयन हेतु कार्यक्रम निर्धारित

बाडमेर, 03 फरवरी। भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली एवं एस. आई.एस. के संयुक्त तत्वाधान में भारत सरकार के पसारा एक्ट 2005 के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के बेरोजगार नवयुवकों को सुरक्षा गार्ड एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के पद पर भर्ती हेतु चयन के लिए तहसीलवार शिविर का आयोजन किया जाएगा।

एस.एस.सी.आई. रिजनल टेªनिंग सेन्टर उदयपुर के वरिष्ठ भर्ती अधिकारी महिपालसिंह ने बताया कि 7 फरवरी को राउमावि सिवाना, 8 को राउमावि पचपदरा, 9 को राउमावि सिणधरी, 10 को राउमावि गुडामालानी, 11 को राउमावि चौहटन, 12 को राउमावि रामसर, 13 को राउमावि गडरारोड, 14 को राउमावि धोरीमना, 15 को राउमावि शिव, 16 को राउमावि बायतु, 17 को राउमावि धनाऊ, 18 को राउमावि समदडी, 19 को राउमावि बालोतरा, 20 को राउमावि रामूबाई बाड़मेर, 21 को राउमावि सेड़वा, 22 को राउमावि गिडा, 23 को राउमावि रामूबाई बाड़मेर में प्रातः 11 से दोपहर 3 बजे तक सुरक्षा गार्ड एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के पद पर भर्ती हेतु चयन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। सुरक्षा गार्ड के 325 पद एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के 25 पदों के लिए भर्ती की जाएगी जिसका भर्ती स्थल पर ही रजिस्टेªशन किया जाएगा।

उन्होने बताया कि सुरक्षा गार्ड एवं सुरक्षा सुपरवाईजर की भर्ती हेतु चयन के लिए प्रथम वैक्सीन सर्टिफिकेट, प्रार्थी की शैक्षणिक योग्यता 10 वीं उत्तीर्ण, हाईट 168सेमी, वजन 56 से 90 किलो, सीना 80-85सेमी, आयु 21 से 35 वर्ष होनी चाहिए। साथ ही शारीरिक रूप से स्वच्छ एवं फिजिकल फिट होना चाहिए। चयनित अभ्यार्थियों को सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त 65 वर्ष की आयु तक स्थाई रोजगार प्रदान किया जाएगा। उन्होने बताया कि सुरक्षा गार्ड को 10000 से 16000रूपये एवं सुरक्षा सुपरवाईजर को 14000 से 18000हजार रूपये तक मासिक मानदेय से पी.एफ., ई.एस.आई.सी, ग्रेच्युटी, बोनस, मेडिकल की सुविधा, इन्श्योरेन्स, सालाना वेतनवृद्धि, प्रमोशन, दुर्घटना बीमा, आवास एवं मैस आदि की सुविधा दी जाएगी। प्रशिक्षण के बाद भारत सरकार के एतिहासिक स्मारकों एवं प्रतिष्ठान, उद्योग संस्थानों एवं मल्टीनेशनल क्षेत्रों में रोजगार मुहैया कराया जाएगा। इच्छुक प्रार्थी अपने मूल दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि एवं स्थान पर उपस्थित होकर भाग ले सकते है। भर्ती प्रक्रिया के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क लगाना अनिवार्य रहेगा।

-0- 


जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की वीसी के माध्यम से बैठक शुक्रवार 04 फरवरी को

बाड़मेर, 03 फरवरी। जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला स्तरीय जन सुनवाई के साथ शुक्रवार 04 फरवरी को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने संबंधित अधिकारियों को निर्घारित समय पर संबंधित पंचायत समिति कार्यालय में वीडियों कांफ्रेस के माध्यम से बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

-0-


आई.डी.आर.एन. पोर्टल पर विभाग में उपलब्ध संसाधनों का अपडेशन करने के निर्देश

बाड़मेर, 03 फरवरी। विभागीय अधिकारियों को आई.डी.आर.एन. पोर्टल पर विभाग में उपलब्ध संसाधनों का एक जनवरी, 2021 से 31 दिसम्बर, 2021 तक अपडेशन करने के निर्देश दिए गए है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर (आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा) ओमप्रकाश विश्नोई ने आपदा प्रबन्धन संस्थान गृह मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के निर्देशानुसार विभागीय अधिकारियों को आई.डी.आर.एन. पोर्टल पर अपने विभाग में उपलब्ध संसाधनों का एक जनवरी, 2021 से 31 दिसम्बर, 2021 तक शीध्र डाटा अपडेशन कर अवगत कराने के निर्देश दिए है।

-0-


चिरंजीवी शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित, विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाओं के साथ कोरोना टीकाकरण भी होगा

बाड़मेर, 03 फरवरी। जिले में चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी शिविरो का आयोजन किया जाएगा। शिाविरों में कोरोना के टीके भी लगाए जाएंगे।  

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बाबूलाल विश्नोई ने बताया कि इन शिविरो में ग्रामीणो को विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाआंे से लाभान्वित किया जायेगा। साथ ही मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के पंजीयन भी होंगे तथा कोरोना के टीके लगाए जाएंगे। उन्होने बताया कि 04 फरवरी को शिवकर, सांवलासी, राणासर, दरगुड़ा, आर्दश आडेल, कालेवा, रामपुरा, 05 फरवरी को सेतराउ, भाखरपुरा, पोसाल, झणकली, होडू, जानियाना, मोकलसर,  07 फरवरी को दुदाबेरी, सिधांसवा चौहान, रबासर, पोसाल, मगरा, रेवाड़ा मैया, सिवाना, 08 फरवरी को मारूड़ी, आलपुरा, सालारिया, भीयाड़, टाकुबेरी, खोखर, सेवाली, 09 फरवरी को बाड़मेर ग्रामीण, उड़ासर, पाण्डरवाली, राजड़ाल, सड़ा, टापरा, मज्जल, 10 फरवरी को महाबार, बायतु चौखला, सिंहार, दुधौड़ा, भाम्भुनगर, निम्बा की ढाणी, 11 फरवरी को भाडखा, सज्जन का पार, माधासर, भालीखाल, रातड़ी, अराबा चौहान, इन्द्राणा, 12 फरवरी को अभे का पार, भेडाणा, हुडो का तला, रामदेरिया, नवातला, खारड़ा भारतसिंह, 14 फरवरी को जालीपा, अणदाणियो की ढाणी, देवनगर, नवातला राठौड़ान, बाखासर, नागाणा, बामसीन, 15 फरवरी को भीण्डे का पार, भलीसर, हाथला, लक्ष्मीपुरा, जुनामीठा खेड़ा, घड़ोई चारणान, लालाना स्थित चिकित्सा संस्थानों में चिरंजीवी शिविर आयोजित होगे। इन शिविरो में कोविड-19 वैक्सीनेशन भी किया जायेगा। 

ब्लॉक स्तरीय मेगा शिविर

उन्होने बताया कि 04 फरवरी को सीएचसी बायतु, 09 फरवरी को सीएचसी गुड़ामालानी एवं 11 फरवरी को सीएचसी चौहटन में ब्लॉक स्तरीय मेगा शिविर आयोजित होगा, जिसमें ग्राम पंचायत कैम्पो से रेफर्ड समस्त मरीजो का आवश्यकतानुसार निदान व उपचार प्रदान किया जायेगा। साथ ही दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करने हेतु विशेषज्ञों का मेडीकल बोर्ड, मोतियाबिन्द, पाईल्स एंव अन्य शल्य क्रिया, महिला/पुरूष नसबंदी, आरसीटी/स्केलिंग व अन्य दंत रोगियो को सेवाये देने हेतु नैत्र रोग विशेषज्ञ, सर्जन एवं दंत रोग विशेषज्ञ जिला अस्पताल से अपनी सेवाएं देगे। 

-0-


लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...