सोमवार, 4 जनवरी 2021

जिला कलक्टर मीणा ने किया जवाहर नवोदय विद्यालय पचपदरा का निरीक्षण

 बाडमेर, 04 जनवरी। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने मंगलवार को पचपदरा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय का औचक निरीक्षण कर शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी ली तथा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

उन्होने विद्यालय परिसर में अधिकारियों एवं कार्मिकों की बैठक लेकर विद्यालय की गतिविधियों के बारे में जानकारी ली तथा बेहतर प्रबन्धन के निर्देश दिए। उन्होने पुस्तकालय, कक्षा कक्षों सहित विभिन्न विद्यालय प्रकोष्ठों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान अधिकारी एवं विद्यालय कार्मिक उपस्थित रहें।
-0-

किसानों को उनका हक दिलाना हमारी जिम्मेदारी-चौधरी

 राजस्व मंत्री एक सप्ताह तक किसानों की समस्याएं सुनेंगे


बाडमेर, 04 जनवरी। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी मंगलवार 5 जनवरी से एक सप्ताह तक अपने विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर जन सुनवाई करेंगे एवं किसानों की समस्याओं को सुनकर किसानों की मांगों का समर्थन करेंगे।
इस संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्व मंत्री हरीश चौधरी को पत्र लिखकर विशेष रूप से किसानों की समस्याओं को सुनने एवं उनके आन्दोलन के समर्थन में अपने विधानसभा क्षेत्र में किसानों की समस्याओं के मुद्दे पर अपना समर्थन जाहिर करने को कहा है। राजस्व मंत्री चौधरी ने बताया कि किसान आन्दोलन का समर्थन कर किसानों को उनका हक दिलाना हमारी जिम्मेदारी है। जन सम्पर्क के जरिए क्षेत्र के किसानों की समस्याओं से अवगत होकर किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
राजस्व मंत्री ने बताया कि किसानों से जनसम्पर्क में सुशासन के लिए जरूरी फीडबैक भी मिल सकेंगा साथ ही राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर अधिकाधिक लोगों को जागरूक एवं लाभान्वित किया जा सकेगा।
-0-

15 सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक 27 को

 बाडमेर, 04 जनवरी। प्रधानमंत्री के नवीन 15 सूत्रीय कार्यक्रम वर्ष 2020-21 के लिए आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध माह दिसम्बर, 2020 तक अर्जित उपलब्धियों की त्रैमासिक समीक्षा बैठक जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में 27 जनवरी को दोपहर 12 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमीन खान ने बताया कि उक्त बैठक के साथ ही वर्ष 2020-21 के लिए बहु क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम (पीएमजेवीके) के तहत कलस्टर बनाने के प्रस्तावों पर भी चर्चा की जाएगी।
-0-

पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक 7 को

 बाडमेर, 04 जनवरी। पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में 7 जनवरी को सायं 5 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी।

पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. रतनलाल जीनगर ने बताया कि उक्त बैठक में पशु क्रूरता निवारण समिति के विधान एवं बायलॉज में एक रूपता लाने, समिति के गैर सरकारी मनोनीत सदस्यों का प्रबन्धन कमेटी/आम सभा द्वारा चयन समेत विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।
-0-

अनुसूचित जाति/जनजाति के व्यक्तियों पर अत्याचार निवारण संबंधी बैठक 7 को

 बाड़मेर, 04 जनवरी। अनुसूचित जाति/जन जाति के व्यक्तियों पर अत्याचार निवारण संबंधी समिति की बैठक जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में 7 जनवरी को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि उक्त बैठक के पश्चात् महिलाओं पर अत्याचार निवारण संबंधी त्रैमासिक बैठक, पुलिस एवं अभियोजन के मध्य समन्वय संबंधी त्रैमासिक बैठक तथा जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक भी आयोजित की जाएगी। उन्होने संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

रेल लाइन पर मरने वाले पशुओं में कमी लाने को जागरूकता के निर्देश

 बाड़मेर, 4 जनवरी। जिले में रेल लाइन पर रेलगाड़ियों से दुर्घटनाग्रस्त होकर मरने वाले पशुओं की संख्या में कमी लाने के लिए लोगों में जागरूकता लाने के निर्देश जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने दिए हैं। वह सोमवार प्रातः इस प्रकार की दुर्घटनाओं में पशु क्षति रोकने के प्रयासों की समीक्षा कर रहे थे।

  इस मौके पर जिला कलेक्टर ने बताया कि पिछले 3 वर्ष के दौरान करीब एक हजार पशुओं की रेल पटरी पर आने से मृत्यु हो चुकी है। उन्होंने बताया कि रेल दुर्घटना से न केवल कीमती पशुओं की क्षति होती है अपितू राष्ट्रीय संपत्ति रेल को भी नुकसान पहुंचता है।
  उन्होंने जिले में रेलवे लाइन के समीप स्थित गौशाला प्रबंधकों को हिदायत दी कि वे रेल के आने के संभावित समय के दौरान गौशाला को नहीं खोलें तथा पशुओं को रेलवे लाइन पर आने से रोके।  उन्होंने संबंधित विकास अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वह क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों को इस बात के लिए जागरूक करें कि रेल पटरी पर पशुओं की आवक कम से कम हो।
    जिले में बालोतरा उपखंड के खेड़ से तिलवाड़ा के बीच सर्वाधिक पशुओं की रेल दुर्घटना से मृत्यु होने पर चिंता जताते हुए इस संबंध में जिला कलेक्टर ने व्यापक जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता जताई। इसी तरह बायतु उपखंड क्षेत्र में भी रेल लाइन के पास अधिक पशुधन के क्षतिग्रस्त होने पर इस संबंध में रोकथाम के निर्देश दिए। उन्होंने मृत पशुओं के त्वरित निस्तारण की हिदायत दी। साथ ही इस संबंध में लापरवाही बरतने एवं मृत पशुओं को उठाने में देरी करने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई सहित पशुपालन विभाग के अधिकारी तथा विभिन्न गौशालाओं के प्रबंधक तथा प्रतिनिधि मौजूद थे।
-0-

राजस्व मंत्री चौधरी मंगलवार को बालोतरा, जोगासर एवं हेमजी का तला में करेंगे जन सुनवाई

 बायतू पंचायत समिति की बैठक में लेंगे भाग

बाडमेर, 04 जनवरी। राजस्व, उप निवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्रीय विकास एवं जल उपयोगिता मंत्री हरीश चौधरी मंगलवार को बायतू पंचायत समिति की बैठक में भाग लेगे तथा विभिन्न स्थानों पर जन सुनवाई करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व मंत्री चौधरी मंगलवार 5 जनवरी को प्रातः 9 से 10 बजे तक बालोतरा निवास स्थान पर जन सुनवाई करेंगे। इसके पश्चात् बालोतरा से प्रस्थान कर प्रातः 11 बजे जोगासर (बायतू) मुख्यालय पर जन सुनवाई करेंगे। वे दोपहर 12.30 बजे बायतू पंचायत समिति की बैठक में भाग लेंगे तथा इसके पश्चात् दोपहर 3 बजे हेमजी का तला मुख्यालय पर जन सुनवाई करेंगे तथा रात्रि विश्राम बाड़मेर में करेंगे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...