सोमवार, 5 मार्च 2018

पंचायतीराज उप चुनाव मंे 32.37 फीसदी मतदान


                बाड़मेर, 05 मार्च। पंचायतीराज उप चुनाव के तहत जिला परिषद के सदस्य संख्या 37 के लिए सोमवार को 32.37 फीसदी मतदान हुआ।
                जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि 47 मतदान केन्द्रांे पर पंजीकृत 43482 मंे से 14078 मतदाताआंे ने मतदान किया। सोमवार शाम पांच बजे तक यहां 32.37 फीसदी मतदान हुआ। उन्हांेने बताया कि जिला परिषद सदस्य संख्या 37 के मतांे की गणना 7 मार्च को जिला मुख्यालय पर सूचना केन्द्र मंे होगी।


मेले मंे राष्ट्रीय पोषण मिशन कार्यक्रम के विविध पहलूआंे से रूबरू कराया


बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आयोजित हुआ राष्ट्रीय पोषण मेला

                बाड़मेर, 05 मार्च। आगामी 8 मार्च को झुंझुनूं जिले से शुरू होेने वाले राष्ट्रीय पोषण मिशन की पूर्व तैयारियों के तहत कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार एवं आमजन मंे जागरूकता के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से सोमवार को भगवान महावीर टाउन हाल मंे जिला स्तरीय पोषण मेला आयोजित किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय पोषण मिशन कार्यक्रम के विविध पहलूआंे से अवगत कराया गया।
                इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका ने कहा कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर के साथ रूगणता को कम करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की स्थापना की गई थी। इसके बाद अब पूरे देश मंे इसकी रोकथाम के लिए केन्द्र सरकार की ओर से राष्ट्रीय पोषण मिशन की महत्वाकांक्षी परियोजना का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से शुभारंभ किया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि इस तरह के मेलों का उददेश्य गर्भवती धात्री शिशु और किशोरी बालिकाआंे मंे पोषण के महत्व के प्रति जागृति लाना है। उन्हांेने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से नाश्ता, गर्म खाना एवं टेक होम राशन की गुणवत्ता एवं पोषण की जानकारी दी जाए। उन्हांेने कहा कि कुपोषण की रोकथाम के लिए विभिन्न गतिविधियां एवं कार्यक्रम संचालित किए जा रहे है। बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी ने कहा कि पोषण अभिवृद्वि एवं कुपोषण की रोकथाम के लिए विभाग की ओर से संचालित कार्यक्रमांे के बारे मंे जागरूक होकर लाभांवित होने की जरूरत है। इस दौरान विभिन्न स्टाल लगाकर गोद भराई कार्यक्रम, हेल्थ चैकअप, पूरक पोषाहार बेबी मिक्स, गर्भवती महिलाआंे एवं बच्चांे के टीकाकरण एवं विभिन्न योजनाआंे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी गई। इससे पहले उप निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका ने दीप प्रज्जवलन कर मेले का शुभारंभ किया। मेले मंे बाल विकास परियोजना बाड़मेर, बाड़मेर ग्रामीण के मानदेयकर्मियांे, स्वयंसहायता समूहांे की महिलाआंे, गर्भवती एवं धात्री महिलाआंे ने भाग लिया। इस दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी धमेन्द्रकरण ने भी विभागीय योजनाआंे की विस्तार से जानकारी दी। इसके अलावा राकेश जादूगर ने मनोरंजक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का संचालन मुकेश व्यास ने किया।

बाड़मेर मंे आशा सहयोगिनियांे के 415 पदांे पर होगा चयन


जिला कलक्टर नकाते ने दिए रिक्त पद भरने के निर्देश

                बाड़मेर, 05 मार्च। बाड़मेर जिले मंे 415 आशा सहयोगिनियांे के रिक्त पद भरने के लिए तीन-तीन नामांे का पैनल निर्धारित कर संबंधित ग्राम पंचायतांे को अनुमोदन के लिए उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। इसके लिए 12 मार्च को ग्राम सभाआंे का आयोजन होगा।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि जिले मंे रिक्त आशा सहयोगिनियांे के पद भरने के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारियांे को तीन-तीन आवेदनकर्ताआंे का पैनल तैयार करवाकर उपलब्ध करवाने के लिए कहा गया है। ताकि ग्राम सभाआंे मंे पैनल को अंतिम रूप दिया जा सके। ग्राम सभाआंे मंे चयन नहीं होने की स्थिति मंे उपखंड अधिकारी की स्तर पर गठित कमेटी इसको अंतिम रूप दे सकेगी। जिला कलक्टर ने बताया कि समस्त रिक्त पद आवश्यक रूप से भरने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि चौहटन परियोजना मंे 46, बाड़मेर शहर नगर परिषद बाड़मेर मंे 41, नगर परिषद बालोतरा मंे 19, सवाउ पदमसिंह मंे 27, बाड़मेर ग्रामीण मंे 43, कल्याणपुर मंे 66, सिवाना मंे 85, गुड़ामालानी मंे 10, शिव मंे 43, सिणधरी 27, नोखड़स मंे 8 स्थानांे पर आशा सहयोगिनियांे का चयन किया जाना है।

संवेदनशील एवं अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्रांे पर रहेगी विशेष सुरक्षा व्यवस्था


                बाड़मेर, 05 मार्च। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 8 मार्च से प्रारंभ होने वाली परीक्षा के दौरान सामूहिक नकल अथवा अन्य किसी प्रकार की गड़बड़ी की आशंका वाले संवेदनशील एवं अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्रांे पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। इन परीक्षा केन्द्रांे पर माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किया गया है।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि बाड़मेर जिले के संवेदनशील परीक्षा केन्द्र राउमावि सवाउ पदमसिंह, राउमावि राणीगांव, राउमावि विशाला, राउमावि सनावड़ा, रामावि कानोड़, रामावि, राउमावि सियाणी, राउमावि रामसर, राउमावि अरनियाली, राउमावि मांगता एवं अति संवेदनशील राउमावि कल्याणपुर, रामावि करमावास एवं राउमावि महाबार तथा निजी विद्यालय शांति निकेतन उमावि बालोतरा, नवकार विमउमावि बालोतरा, संस्कार धाम विद्यापीठ उमावि गुड़ामालानी, सरस्वती विममावि भीयाड़, सरस्वती विमउमावि इन्द्रा नगर, वर्द्वमान आदर्श विममावि बालोतरा, मदर टेरेसा पब्लिक उमावि बालोतरा एवं मौलाना अब्दुल कलाम आजाद उमावि बालोतरा मंे माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं। इनको परीक्षा प्रारंभ होने से समाप्ति कर गतिविधियांे का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट गोपनीय रूप से जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष को भिजवाने के निर्देश दिए गए है। जिला कलक्टर ने बताया कि संबंधित उपखंड मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदारांे को प्रत्येक परीक्षा केन्द्रांे पर सुरक्षा के समुचित उपाय करने एवं परीक्षा के दौरान इनका नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए है।

वैष्णोदेवी तीर्थ यात्रा के लिए मंगलवार को ट्रेन रवाना होगी


                बाड़मेर, 05 मार्च। वैष्णोदेवी तीर्थ यात्रा के लिए जयपुर रेलवे स्टेशन से मंगलवार को दोपहर एक बजे टेªन रवाना होगी। संबंधित तीर्थ यात्रियांे को जयपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने के लिए कहा गया है।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि इस यात्रा मंे आरक्षित तीर्थ यात्रियांे को अपने साथ दो फोटो, चिकित्साधिकारी के हस्ताक्षर युक्त मूल आवेदन पत्र तथा आधार कार्ड, भामाशाह मूल कार्ड एवं उसकी छाया प्रति साथ मंे लानी होगी।

जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक 9 को


                बाड़मेर, 05 मार्च। जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे 9 मार्च को प्रातः 11 बजे रखी गई है। जिला रसद अधिकारी जीतेन्द्रसिंह नरूका ने बताया कि जन प्रतिनिधियांे एवं संबंधित विभागीय अधिकारियांे को इस बैठक मंे उपस्थिित होने का अनुरोध किया गया है।

जिला स्तरीय जन सुनवाई बुधवार को


                बाड़मेर, 05 मार्च। जिले मंे 8 मार्च को स्थानीय अवकाश घोषित होने के कारण आमजन की परिवेदनाआंे की सुनवाई एवं समस्याआंे के समाधान के लिए जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय जन सुनवाई का आयोजन 7 मार्च को होगा।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि 7 मार्च को प्रातः 10 बजे से जिला कलक्टर कार्यालय स्थित अटल सेवा केन्द्र मंे होगा। जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे संबंधित अधिकारियांे को उपस्थित होकर परिवेदनाआंे एवं समस्याआंे का निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

फीडर सुधार कार्यक्रम के जरिए विद्युतापूर्ति के पुख्ता इंतजाम करें : नकाते


जिला कलक्टर ने की बिजली-पानी संबंधित व्यवस्थाआंे की समीक्षा

                बाड़मेर, 05 मार्च। गर्मी के मौसम के दौरान शहरी एवं ग्रामीण इलाकांे मंे विद्युतापूर्ति के पुख्ता इंतजाम किए जाए। संबंधित इलाकांे मंे सिगल एवं थ्री फेस की सप्लाई सुनिश्चित हो। इसके लिए फीडर सुधार कार्यक्रम चलाया जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर बिजली एवं पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियांे को निर्देशित करते हुए यह बात कही।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि आगामी गर्मी के मौसम मंे सुचारू विद्युतापूर्ति के लिए समुचित इंतजाम कार्ययोजना बनाकर सुनिश्चित कर लिए जाए। ताकि विद्युतापूर्ति के अभाव मंे जलप्रदाय योजनाएं बाधित नहीं हो। उन्हांेने पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत विद्युत कनेक्शन के कार्य मंे भी तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि संबंधित कंपनी के अधिकारियांे को निर्देशित किया जाए कि जिन लोगांे ने डिमांड नोटिस जमा करा दिए है उनको प्राथमिकता से विद्युत कनेक्शन जारी किए जाए। जिला कलक्टर नकाते ने जलदाय विभाग के अधिकारियांे को होदियांे की सफाई करवाने, बकाया बिलांे की राशि वसूलने तथा आरओ प्लांट स्थापित करवाने के कार्य मंे तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्हांेने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रांे तक दवाइयांे की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने संपर्क पोर्टल दर्ज प्रकरणांे को नियमित रूप से निस्तारित करने के लिए कहा। उन्हांेने न्यायिक प्रकरणांे को गंभीरता से लेते हुए इनकी पैरवी करने के निर्देश दिए। उन्हांेने नगर परिषद के आयुक्त पंकज मंगल को बाड़मेर शहर मंे सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से मोनेटरिंग करने एवं सड़कांे के गडडे भरने के लिए कहा। उन्हांेने नगर परिषद, रूडिप एवं जलदाय विभाग के अधिकारियांे को आपसी समन्वय से शहर मंे सीवरेज के पानी की समस्या का समाधान करने के लिए कहा। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया, अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट, शंकरलाल मेघवाल, नगर परिषद आयुक्त पंकज मंगल, अधिशाषी अभियंता हजारीराम बालवा, सोनाराम चौधरी, लिच्छुराम चौधरी, अश्विनी कुमार जैन, सहायक अभियंता सुनील विश्नोई, गौरवसिंह समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।




लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...