बुधवार, 3 अगस्त 2022

जिला कलेक्टर लोक बंधु ने किया गोशालाओ का निरीक्षण

संक्रमण की रोकथाम को दिए आवश्यक व्यवस्थाओ के निर्देश

बाड़मेर, 03 अगस्त। लंपी स्किन डिजीज के प्रसार के नियंत्रण को जिला कलेक्टर लोकबंधु ने बुधवार को गौशालाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गौशालाओं में संक्रमण की रोकथाम को आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए।
  जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बुधवार को पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ गोपाल गौशाला एवं नंदी गौशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने दोनों गौशालाओ में पैदल घूम कर गोवंश के लिए 
व्यवस्थाओ को देखा। उन्होंने गोवंश के चारा पानी की व्यवस्था का जायजा लिया एवं गौशाला प्रबंधन से संक्रमण की रोकथाम की जानकारी ली। 
 जिला कलेक्टर ने गौशालाओ में बीमार पशुओं को स्वस्थ पशुओं से अलग रखने के लिए निर्देश दिए। साथ ही सभी गौशालाओ में सप्रे एवं फॉगिंग करने के निर्देश दिए ताकि संक्रमण का विस्तार नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि गौशालाओं में अधिक पशुओं की संख्या के मद्देनजर जाएगी लंबी डिजीज फैलने की संभावना अधिक है इसलिए गौशालाओं में सफाई व्यवस्था पुख्ता रखी जाए एवं मक्खी -मच्छर को फेलने से रोका जाए क्योंकि ये ही वायरस को फैलाते हैं।
   भ्रमण के दौरान उपखंड अधिकारी समंदर सिंह भाटी, विकास अधिकारी सुरेश कविया, संयुक्त निदेशक डॉ विनय प्रकाश खत्री समेत पशुपालन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
-0-






लम्पी स्किन डिजीज से निपटने को प्रशासन मिशन मोड पर

जिला कलेक्टर लोक बंधु ने की विस्तृत समीक्षा

गुरुवार को सभी गोशालाओ में होगा स्प्रे एवं फॉगिंग

सूचना मिलते ही तुरंत पहुंचेगी पशुचिकित्सकों की टीम

 बाड़मेर, 03 अगस्त। जिले में पशुओं में फैली घातक बीमारी लंपी स्किन पर नियंत्रण के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। जिला कलेक्टर लोक बंधु ने संक्रमण के प्रसार की रोकथाम को गुरुवार को जिले की सभी गोशालाओ में स्प्रे एवं फॉगिंग कराने को कहा है।

  जिला कलेक्टर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आवश्यक सेवाओं की समीक्षा कर रहे थे। इस मौके पर जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि जिले में गोवंश में फैल रहे इस रोग की सतत निगरानी के लिए पशुपालन विभाग के साथ साथ पंचायती राज एवं राजस्व विभाग भी अलर्ट रहे। साथ ही सूचना तंत्र को मजबूत बनाते हुए त्वरित कार्यवाही की जाए एवं हर हाल में संक्रमण का प्रसार नए क्षेत्रों में रोका जाए। जिला कलेक्टर ने पशुपालको को जागरूक करने एवं जनसहभागिता से बीमारी पर नियंत्रण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने जिला नियंत्रण कक्ष तथा ब्लॉक कंट्रोल रूमो को 24×7 घण्टे कार्यरत रख कर बीमारी की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रभावित क्षेत्रों में पशुचिकित्सा दल भेजने को कहा।

  जिला कलेक्टर ने कहा कि जिस तरह सबके सहयोग एवं प्रयासों से कोरोना पर नियंत्रण किया गया। उसी तरह पशुओं के इस वायरल रोग पर काबू पाया जाए एवं इसके लिए पशुपालन विभाग मिशन मोड पर काम करे। उन्होंने बताया कि पशुपालन विभाग के सभी कार्मिको के अवकाश पर प्रतिबंध लगाते हुए उनके मुख्यालय छोड़ने पर पाबंदी लगा दी है। साथ ही उन्होंने सूचना के बावजूद प्रभावित क्षेत्रों में पशुपालन दलों के नही पहुंचने अथवा पैसे लेने की शिकायत पर सीधे निलंबित करने की चेतावनी दी।

   उन्होंने बताया कि जिले के बायतु, शिव, गडरा एवं गिड़ा ब्लॉक इस बीमारी से ज्यादा प्रभावित हैं। ऐसे में यहां विशेष प्रबंध किए जाए। इनमें पशुपालन के साथ पंचायतीराज एवं राजस्व विभाग के संयुक्त प्रयास किए जाए एवं खुद उपखंड अधिकारी माइक्रो मोनिटरिंग करें।

    कलेक्टर बंधु ने कंट्रोल रूम में डिजीज की रोकथाम एवं उपचार के लिए आवश्यक औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में अतिरिक्त मोबाइल टीम भेजी जा रही हैं उन्होंने बीमार पशुओं को अलग रखने एवं मृत पशुओं को भी तुरंत दफनाने को कहा ताकि यह वायरल बीमारी फैले नही। 

  जिला कलेक्टर ने बीमारी के बारे में ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता फैलाने एवं गोशाला संचालको, जनप्रतिनिधियों, स्वंय सेवी संस्थाओं एवं पशु पालको से सहभागिता निभाने के अपील की।

    इस मौके पर जिला कलेक्टर ने जिले में पर्याप्त बारिश होने एवं आगामी दिनों और बारिश की संभावना के मद्देनजर चिकित्सा विभाग को सतर्क रहने एवं मौसमी बीमारियों मलेरिया एवं डेंगू पर नियंत्रण के लिए दवाओं एवं चिकित्सा कर्मियों के ठहराव को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलेक्टर ने बजट घोषणाओ की भी विस्तृत समीक्षा की।

  इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश विश्नोई ने आजादी के अमृत महोत्सव एवं हर घर तिरंगा अभियान के बारे में एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर उम्मेद सिंह रतनू ने वोटर लिस्ट के आधार कार्ड से लिंक के बारे में जानकारी दी।

-0-







लम्पी स्कीन डिजीज की रोकथाम को पशु चिकित्सा भ्रमण दलों ने किया 1524 पशुओं का उपचार, 528 रोगग्रस्त पशु हुए स्वस्थ

बाड़मेर, 03 अगस्त। जिले में लंपी स्कीन डिजीज के नियंत्रण व रोकथाम के लिए पशुपालन विभाग द्वारा प्रभावित गांव ढाणियों का निरन्तर भ्रमण कर पशु उपचार के पुख्ता प्रबन्ध किए जा रहे है। मंगलवार को क्षेत्र में तैनात किये गये पशु चिकित्सा भ्रमण दलों द्वारा 1524 बीमार पशुओं का उपचार किया।

पशुपालन विभाग के कार्यवाहक संयुक्त निदेशक डॉ. विनयमोहन खत्री ने बताया कि जिले के उपखंड मुख्यालयों पर तैनात की गई 22 टीमों ने आवश्यकतानुसार प्रभावित गांवों व ढाणियों का दौरा कर मंगलवार को 10099 पशुओं का सर्वे किया, इनमें से रोग के लक्षण पाए जाने वाले 1524 पशुओं का मौके पर ही उपचार किया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान पशु चिकित्सा दल प्रभारियों ने रोग की रोकथाम के लिए पशुपालक जनजागृति अभियान के तहत पशुपालकों के साथ बैठकर चेतना शिविर व गोष्ठी का आयोजन कर पशुपालकों को एहतियात के तौर पर बीमारी को फैलने से रोकने के लिए उपाय बताए, जिसमें बीमार पशुओं को आइसोलेट करने एवं बाड़े में मच्छर-मक्खियों के नियंत्रण हेतु साफ सफाई व दवा छिड़काव के निर्देश दिए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में कार्यरत टीमों के द्वारा अब तक जिले के प्रभावित क्षेत्रों में 59518 पशुओं का सर्वे किया गया, जिसमें लंपी स्कीन डिजीज से 11785 पशु प्रभावित पाए गए व 9761 पशुओं का मौके पर उपचार किया गया एवं 3239 बीमारी से रिकवर हुए तथा अब तक कुल 830 पशुओं की मृत्यु हुई।
-0-




गुरूवार को ग्राम पंचायत तक होगा प्रभात फेरी का आयोजन

 आजादी का अमृत महोत्सव

बाड़मेर, 03 अगस्त। आजादी का अमृत महोत्सव के आयोजन की श्रृंखला में हर घर तिरंगा अभियान के सफल आयोजन एवं आमजन में जागृति लाने के लिये गुरूवार 04 अगस्त को जिला मुख्यालय, उपखण्ड स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत अधिकाधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने एवं आमजन में देशभक्ति की भावना जागृत करने के उदृेश्य से जिला मुख्यालय पर जिला प्रशासन एवं स्वयं सहायता समूह के साथ प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार गुरूवार को ही उपखण्ड स्तर पर उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी एवं तहसीलदार द्वारा तथा ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, अन्य कार्मिकों एवं ग्रामीण जन के साथ प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा।
-0-

ग्राम पंचायत स्तरीय जन सुनवाई 4 अगस्त को

बाड़मेर, 03 अगस्त। आमजन की परिवेदनाओं के त्वरित समाधान हेतु मुख्य सचिव राजस्थान जयपुर द्वारा जारी त्रिस्तरीय जन सुनवाई के निर्देशों के मद्देनजर प्रथम गुरूवार 4 अगस्त को सम्पूर्ण जिले में ग्राम पंचायत स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन किया जाएगा।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि आमजन अपनी परिवेदनाएं संबंधित ग्राम पंचायत पर 4 अगस्त को आयोजित होने वाली ग्राम पंचायत स्तरीय जन सुनवाई में प्रस्तुत कर त्वरित निस्तारण करवा सकते है। उक्त जन सुनवाई में स्थानीय जन प्रतिनिधिगण अधिकाधिक संख्या में आमन्त्रित है।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...