मंगलवार, 17 जुलाई 2018

चिकित्सक आमजन के विश्वास पर खरा उतरें - नकाते


चिकित्सा संस्थानों की सेक्टर बैठक नियमित रूप से आयोजित करने के निर्देश

                बाड़मेर, 17 जुलाई। आमजन चिकित्सकों में भगवान की छवि देखते हैं। ऐसे में चिकित्सक इस छवि को बरकरार रखे। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति की बैठक के दौरान विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए यह बात कही।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि चिकित्सक आमजन को नया जीवनदान देता है। ऐसे में सरकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन कर अधिकाधिक लोगों को लाभांवित कराया जाए। उन्होंने कहा कि जिले में संचालित समस्त चिकित्सा संस्थानों की सेक्टर बैठक नियमित रूप से हो एवं बैठक में जिला स्तर से एवं खंड स्तर से बीसीएमओ एवं बीपीएम की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। इस दौरान गर्भवती महिला का प्रथम तीन माह में पंजीयन एवं चार जाँच, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, एचबीएनसी, मुख्यमंत्री राजश्री योजना, प्रधानमत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, मौसमी बीमारियांे पर नियंत्रण, पीसीटीएस सॉफ्ट वेयर में लाईन लिस्ट पूर्ण, एएनएम्, आशा सहयोगिनी एवं कार्यकर्त्ता से आगनवाडी केन्द्रों के नक़्शे तैयार करवाने, मिसाल कार्यक्रम, राजधारा आदि कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने पावर पोइनट प्रजेंटेशन के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग में संचालित समस्त गतिविधियों की जानकारी दी एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
                बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ पी.सी दीपन, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी परिवार कल्याण डॉ सताराम भाकर,उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती सती चौधरी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सचिन भार्गव, जिला आशा अधिकारी राकेश भाटी, जिला नोडल अधिकारी मुकेश, आर.के.एस.के. समन्वयक उम्मेदाराम जाखड, यूनिसेफ प्रतिनिधि आदित्य अग्निहोत्री, खंड स्तर से समस्त खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी सामू. एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, खंड कार्यक्रम प्रबंधक, ब्लाक हेल्थ सुपर वाईजर आदि उपस्थित रहे।
कार्य में लापरवाही बरतने पर सेवाए समाप्त : बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने समीक्षा के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुदवा, कानोड़ एवं बाटाडू में कार्यरत डेटा एंट्री आपरेटर का कार्य संतोषजनक नहीं पाया। इस पर जिला कलक्टर ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों में लापरवाही बरतने पर खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बालोतरा एवं बायतु को सम्बन्धित डेटा एंट्री ओपरेटर की सेवाए समाप्त करने के निर्देश दिए। साथ ही उनके स्थान पर नये ऑपरेटर का चयन कर सुचारू रूप से कार्य सम्पादित करवाने के निर्देश दिये।


स्वाधीनता दिवस समारोह के संबंध में बैठक 18 जुलाई को


       बाड़मेर, 17 जुलाई। स्वाधीनता दिवस समारोह-2018 के कार्यक्रम निर्धारण की बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में 18 जुलाई को आयोजित होगी।
       अपर कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि जिला मुख्यालय बाड़मेर पर स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का निर्धारण करने हेतु 18 जुलाई को सायः 4:30 बजे जिला कलक्टर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेस हॉल में बैठक रखी गई है। उन्होने बताया कि बैठक में संबंधित अधिकारियों को अपने विभाग के संबंधित कार्यक्रमों के प्रस्ताव के साथ आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

विकास योजनाआंे की समीक्षा बैठक 19 को


                बाड़मेर, 17 जुलाई। जिला परिषद की ओर से संचालित विभिन्न ग्रामीण विकास योजनाआंे की समीक्षात्मक बैठक 19 जुलाई को दोपहर 12.30 बजे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित की जाएगी।
                जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि उक्त बैठक में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान,स्वच्छ भारत मिशन,सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना समेत विभिन्न विकास योजनाआंे की समीक्षा की जाएगी। संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

लाईटस अपडेशन के संबंध मंे बैठक 18 जुलाई को


                बाड़मेर, 17 जुलाई। न्याय विभाग की वेबसाइट लाइटस पर विभागीय न्यायिक प्रकरणांे की प्रविष्टि एवं अपडेशन के संबंध मंे अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई की अध्यक्षता मंे 18 जुलाई को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस मंे बैठक आयोजित होगी।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि इस बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियांे को जून माह की मासिक रिपोर्ट की प्रति, डयू कोर्स प्रकरणांे की सूची, राज्य के विरूद्व निर्णित प्रकरणांे मंे पालना एवं अपील से शेष की सूची तथा जबाव दावा प्रस्तुत करने से शेष प्रकरणांे की सूची लेकर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

आरएएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित


                बाड़मेर, 17 जुलाई। राजस्थान राज्य अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा 5 अगस्त को प्रातः 10 से दोपहर 1 बजे तक एक सत्र मंे जिला मुख्यालय पर आयोजित होगी। इसके लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं परीक्षा समन्वयक ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि जिला कलक्टर कार्यालय के कमरा नंबर 2 मंे दूरभाष 02982-220007 पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। नियंत्रण कक्ष का प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार धर्मेन्द्र किशोर को बनाया गया है। यह नियंत्रण कक्ष 2 से 4 अगस्त को प्रातः 9.30 बजे सांय 6 बजे तक तथा 5 अगस्त को प्रातः 7.30 बजे से दोपहर 1 बजे परीक्षा समाप्त होने के पश्चात सील्ड पैकेट एवं परीक्षा सामग्री कंट्रोल रूप मंे एकत्रित होने तथा गोपनीय सामग्री आयोग कार्यालय मंे जमा होने तक कार्यरत रहेगा।

आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक 24 जुलाई को


                बाड़मेर, 17 जुलाई। दक्षिणी पश्चिमी मानसून 2018 की तैयारियांे की समीक्षा के लिए जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक 24 जुलाई को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित होगी।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि 25 मई को आयोजित बैठक मंे दिए गए निर्देशांे की पालना मंे की गई कार्यवाही की प्रगति रिपोर्ट एवं आपदा योजना के साथ संबंधित अधिकारियांे को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

एक अगस्त से होगा स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण


जिले के 10 गांवांे का रेंडम रूप से चयन करने के उपरांत सर्वेक्षण होगा

                बाड़मेर, 17 जुलाई। शहरी स्वच्छ सर्वेक्षण की तर्ज पर आगामी एक अगस्त से स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण होगा। इसके जरिए जन समुदाय मंे स्वच्छता के प्रति संवेदनशीलता लाने का प्रयास किया जाएगा।
                जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि केन्द्र सरकार ने स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 13 जुलाई को नई दिल्ली से लांच किया है। इसके तहत 1 से 31 अगस्त तक पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय की ओर से अधिकृत एजेन्सी प्रत्येक जिले के 10 ग्रामों का रेंडम रूप से चयन करने के उपरांत सर्वेक्षण करेगी। इसमंे ग्राम स्वच्छता के लिए ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन, सार्वजनिक स्थल स्कूल, आंगनबाड़ी, उप स्वास्थ केन्द्र, ग्रामीण बाजार एवं धार्मिक स्थलों की स्वच्छता एवं शौचालयों की उपलब्धता के साथ ग्रामीणों से स्वच्छता एप, आमसभा एवं जन प्रतिनिधियों एवं ग्राम स्तरीय कर्मचारियों से सीधी वार्ता कर उनके विचार एवं सुझाव लेकर स्वच्छता की जागरूकता के विषय में आंकलन किया जाएगा। नेहरा ने बताया कि इस सर्वेक्षण का उद्देश्य जन समुदाय में स्वच्छता के प्रति संवेदनशीलता लाने के साथ जन भागीदारी के जरिए अभिशंषा प्राप्त कर सुधार करना है। इस सर्वेक्षण में जिलों का आंकलन कर उनकी वरियता तय की जाएगी। साथ ही पूरे देश मंे ग्रामों एवं जिलों की वरियता क्रमांक तय करने के साथ आगामी 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयन्ती के अवसर पर राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जाएगा।

बाल विवाह की रोकथाम के लिए नुक्कड़ नाटक आयोजित करवाने के निर्देश


                बाड़मेर, 17 जुलाई। आमजन मंे बाल विवाह की बुराई के प्रति जागरूकता लाने के लिए आगामी 15 अगस्त को उच्च प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयांे मंे बाल विवाह एक सामाजिक बुराई विषयक नुक्कड़ नाटकांे का आयोजन कराया जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने जिला महिला सहायता समिति की बैठक के दौरान यह बात कही।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि बाल विवाह को रोकने के लिए वृहद स्तर पर समन्वित प्रयास किए जाए। जिला महिला सहायता समिति की बैठक के दौरान महिलाओं को अविलम्ब राहत एवं आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने के लिए महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र की त्रैमासिक प्रगति की समीक्षा की गई। केन्द्र की परामर्शदाता शोभा गौड़ ने बताया कि उनके पास 50 प्रकरण आए, जिनमें से 35 प्रकरणों का समझाइश से निस्तारण किया गया। जबकि 10 प्रकरणों में एफआइआर दर्ज हुई तथा 5 प्रकरणांे मंे फोलोअप किया जा रहा है। महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र के कार्याे की समीक्षा के उपरान्त समिति ने केन्द्र का अनुबंध आगामी 6 माह के लिए बढ़ाने का निर्णय सर्वसहमति से लिया। इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बाल-विवाह पर ऐनिमेशन फिल्म या अन्य लघु फिल्में बनाने के निर्देश दिए। ताकि उनका सामूहिक विवाह सम्मेलनों तथा अन्य समारोहों में प्रदर्शन करने के साथ इस सामाजिक समस्या को रोकने की पहल की जा सके। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी, सदस्य रूपसिंह राठौड़, सुश्री लता कच्छवाह, समा बानो समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के अंत में समिति के सदस्य सचिव प्रहलाद सिंह राजपुरोहित ने सबका आभार जताया।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...