शुक्रवार, 21 जनवरी 2022

जिला कलक्टर की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की बैठक

बकाया प्रकरण प्राथमिकता से निपटाए

बाड़मेर, 21 जनवरी। जिला कलक्टर लोक बंधु ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कांफेंन्स हॉल में जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर लम्बित राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की तथा बकाया प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण कर राजस्व प्रशासन को चुस्त एवं दुरस्त करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने जिले के राजस्व अधिकारियों को अपने क्षेत्र में नियमित रूप से निरीक्षण कर पानी, बिजली, सडक तथा चिकित्सा समेत मूलभूत सुविधाओं को परखने के निर्देश दिए ताकि धरातल पर जन समस्याओं से रूबरू होकर उनका प्रभावी समाधान किया जा सकें। उन्होंने सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान पर बल देने की बात कहीं। उन्होंने कृषि भूमि पर अकृषि प्रयोजनार्थ किए जा रहे कार्यो पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
      इस मौके पर कलेक्टर बंधु ने राजस्व प्रशासन को चुस्त एवं दुरस्त करने की बात कही। साथ ही बकाया राजस्व वादों के त्वरित निस्तारण को कहा। जिला कलेक्टर ने उपखंड अधिकारियों को कोरोना के टीकाकरण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान करते हुए शत-प्रतिशत डबल डोज वेकशीनेशन के निर्देश दिए। वही चिरंजीवी योजना में पंजीयन से वंचितों के नाम जुड़ाने की हिदायत दी। उन्होंने जनाधार कार्ड से राशन कार्ड के लिंक कार्य को भी तत्परता से निपटने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने राजस्व समेत अन्य बकाया मामलों की प्रगति से अवगत कराया। बैठक में जिले के उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार वीसी से जुड़े रहे।
-0-




कोविड-19 से मृत व्यक्ति के परिजनों से अनुग्रह सहायता हेतु आवेदन

बाड़मेर, 21 जनवरी। कोविड-19 से मृत व्यक्ति के रिश्तेदार/परिजन को राज्य सरकार द्वारा पचास हजार रूपये की अनुग्रह सहायता देय है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. विश्नोई ने बताया कि कोविड-19 मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने हेतु आवेदन लिये जा रहे है। उन्होने बताया कि अब तक 86 आवेदन प्राप्त हुए है जिसमें से 52 कोविड मृत्यु प्रमाण पत्र का अधिकारिक मृत्यु प्रमाण पत्र जिला कलक्टर की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा जारी कर उनके घरेलू पते पर भिजवा दिये गये है। उन्होने बताया कि कोविड मृत व्यक्ति के रिश्तेदार/परिजन ई मित्र पर अनुग्रह सहायता राशि हेतु आवेदन कर सकते है। आवेदन के साथ बैंक पास बुक, आवेदक व मृतक दोनों के आधार कार्ड एवं अधिकारिक मृत्यु प्रमाण पत्र सहित ई कियोस्क के माध्यम से emitra.rajasthan.gov.in पर निःशुल्क आवेदन कर सकते है ताकि पचास हजार रूपये की अनुग्रह सहायता राशि जिला प्रशासन द्वारा स्वीकृत की जा सकें।
-0-

चिरंजीवी शिविरो में भी होगा कोरोना टीकाकरण

बाड़मेर, 21 जनवरी। जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शिविरों में कोरोना के टीके भी लगाए जाएंगे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. विश्नोई ने बताया कि इन शिविरों में ग्रामीणों को विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाओं से लाभान्वित किया जायेगा। साथ हो मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के पंजीयन भी होंगे तथा कोरोना के टीके लगाए जाएंगे। उन्होनें बताया कि 22 जनवरी को कवास, खारा राठौड़ान, पनोणियों का तला, असाडी, सेवरों की ढाणी, वरिया वरेचा, जाजवा, 24 को सेड़वा, कितनोरिया, बन्धडा, बामणी, राणासर खुर्द, पाटोदी, सेला, 25 को भोजासर, दूधू, बामणोर अमीरशाह, रावतसर, बाण्डाा नाडा, जगराम की ढाणी, अन्नपूर्णा नगर, 27 को जूना पतरासर, मुढों की ढासाी, देरासर, वीरेन्द्र नगर, मीठडा खुर्द, भाखरी खेडा, रिड़िया तालर, 28 को उपरला, जाटों का बेरा, करलिया बेरा, ईटवाया, 29 को रोहिली, बुठसरा, लोहारवा, गुड़ामालानी, केरानाडा तथा 31 जनवरी को गुड़ीसर, मीठडी, शहदाद का पार, कागों की ढाणी स्थित चिकित्सा संस्थानों में चिरंजीवी शिविर आयोजित होंगे। इन शिविरों में कोविड-19 वैक्सीनेशन भी किया जाएगा।
ब्लॉक स्तरीय मेगा शिविर
उन्होने बताया कि 28 जनवरी को सीएचसी सिणधरी एवं 31 जनवरी को सीएचसी सेडवा व पाटोदी में ब्लॉक स्तरीय मेगा शिविर आयोजित होगा जिसमें ग्राम पंचायत कैम्पों से रेफर्ड समस्त मरीजों का आवश्यकतानुसार निदान व उपचार प्रदान किया जाएगा। साथ ही दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करने हेतु विशेषज्ञों का मेडिकल बोर्ड, मोतियाबिंद, पाईल्स एवं अन्य शल्य क्रिया, महिला एवं पुरूष नसबंदी, आरसीटी, स्केलिंग व अन्य दंत रोगियों को सेवाये देने हेतु नैत्र रोग विशेषज्ञ, सर्जन एवं दंत रोग विशेषज्ञ जिला अस्पताल बाड़मेर से अपनी सेवाएं देंगे।
-0-

राष्ट्रीय मतदाता दिवस मंगलवार को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बीएलओ होंगे सम्मानित

बाड़मेर, 21 जनवरी। बारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में जिला स्तरीय कार्यक्रम 25 जनवरी को दोपहर 3 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में वीसी के माध्यम से आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में जिले के समस्त ईआरओ एवं एईआरओ कार्यालयों को भी जोड़ा जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) लोक बंधु ने बताया कि इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस निर्वाचन विभाग द्वारा प्रदत्त थीम- ‘‘चुनावों को समावेशी, सुगम एवं सहभागी बनाना‘‘ के साथ न्यूनतम सहभागियों की उपस्थिति में ऑनलाईन मोड पर आयोजित किया जाएगा। उन्होने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार कार्यक्रम के दौरान विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता दिनांक 01-01-2022 के क्रम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बीएलओ, सुपरवाईजर्स को जिला स्तर एवं ईआरओ स्तर पर प्रमाण पत्र मय स्मृति चिन्ह प्रदत्त करते हुए सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त विभिन्न कार्यालयों में निर्वाचन संबंधी कार्य एवं मतदाता जागरूकता अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कार्मिको, सहभागियों को भी मतदाता दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। उक्त अधिकारियों, कार्मिकों एवं सहभागियों को कोविड-19 गाईडलाईन की अनुपालना करते हुए राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर निर्धारित स्थान पर समय से पूर्व उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
ये होंगे सम्मानित
बी.एल.ओ
12 वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में बीएलओ पप्पूराम, करनाराम, दीपक कुमार, छुगसिंह, सांगाराम जिंगर, श्रवण कुमार, पुरूषोतम इन्दा, पृथ्वीसिंह, पवन कुमार, नरेश कुमार, अशोक सुथार, हनुमानराम सियाग, ओमप्रकाश, खेताराम, गेमरसिंह राजपुरोहित, हरिसिंह, बंशीलाल विश्नोई, गिरधारीराम, विशनाराम खोरवाल, बाबुराम, जेठाराम, शैतानसिंह, प्रवीण बागमलानी एवं गिरधारीराम ।
सुपरवाईजर्स
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले सुपरवाईजर्स गणेश कुमार, हाकमकुमार गोयल, देवेन्द्र गिरी, अरविन्द राठी, रूगसिंह परिहार, प्रेमाराम, भंवरलाल, शंकरलाल, हनुमानराम चौधरी, बाबुलाल शर्मा, मूलाराम, बुधाराम जोगाराम सोनी एवं हनुमानराम।
कार्मिक
निर्वाचन संबंधित उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिक रिकमसिंह, जितेन्द्र रामावत, पुरखाराम, चन्द्रशेखर, शिवचरण मीणा, जगाराम, गणपत लाल, राजेन्द्र चौधरी, विरधाराम, मूलसिंह, गेनाराम चौधरी एवं मुकेश पंवार।
संस्थान
निर्वाचन साक्षरता क्लब के रूप में उत्कृष्ट कार्य करने वाले संस्थानों राजकीय पीजी महाविद्यालय बाडमेर के नोडल ईएलसी चन्द्रप्रकाश घारू एवं राजकीय महिला महाविद्यालय बाडमेर के नोडल ईएलसी मुकेश पचौरी।
सहभागी
मतदाता जागरूकता अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सहभागी दीपसिंह भाटी, खुशााल चौधरी एवं निकिता गोदारा।
उक्त सूची के अतिरिक्त प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र (ईआरओ बाड़मेर को छोड़कर) से 10-10 बीएलओ को जिला निर्वाचन अधिकारी बाड़मेर द्वारा प्रमाण पत्र देकर ईआरओ स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। इसी प्रकार समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों (एसडीएम) को निर्देशित किया गया है कि वे उक्त सूची के अतिरिक्त ईआरओ स्तर से 5-5 सुपरवाईजर्स, ईआरओ एवं एईआरओ स्तर से 2-2 कार्मिको तथा ईआरओ स्तर से 2-2 संस्थानों का चयन कर मतदाता दिवस के अवसर पर उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित करेंगे।
समस्त निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे ईआरओ स्तर पर न्यूनतम सहभागियों की उपस्थिति में कार्यक्रम को समारोह पूर्वक आयोजित करते हुए निम्नांकित बीएलओ को जिला निर्वाचन अधिकारी बाड़मेर द्वारा प्रदत्त प्रमाण पत्र के साथ ईआरओ स्तर से स्मृति चिन्ह प्रदत्त करते हुए सम्मानित करेंगे- सताराम, देवीलाल, हाकमचन्द, मनोज कुमार, किसनाराम, रामाराम, ताराचन्द, दरिया खान, बाबुलाल सोलंकी, सांवल सिंह, कैलाश कुमार, करनाराम, उत्तम परिहार, धनाराम सारण, संजय कुमार, सांवल दान, शैतान सिंह, गोधुराम, जफर हुसैन, राणाराम, मीठालाल, गणपतसिंह भाटी, मदनलाल माली, जीवाराम, घमण्डाराम, मेघराज खत्री, मेहबूब खान, हनुमानराम, हरिनारायण, ताजाराम, छगनाराम, नारायण राम, जेठाराम, जितेन्द्रसिंह, मोहनसिंह, शंकरलाल रावल, भूपसिंह, मुकेश सैन, गणेशाराम, पर्बतसिंह, मनोज विश्नोई, रायमल चौधरी, लालचन्द हुडा, जालाराम, बाबुलाल, सुनिल कुमार, महेन्द्र कुमार, भगवानाराम विश्नोई, राउराम चौधरी, पोकर राम, कंवर सिंह, कानाराम, निम्बराज डूडी, लीलाराम, भंवरलाल, अमृतलाल, रामलाल, मुकनाराम, सद्ीक खान एवं सरूपाराम।  
-0-

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद रविवार को बाड़मेर आएंगे

बाड़मेर, 21 जनवरी। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री शाले मोहम्मद अपनी एक दिवसीय यात्रा पर रविवार 23 जनवरी को बाड़मेर आएंगे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री शाले मोहम्मद रविवार 23 जनवरी को प्रातः 9 बजे जैसलमेर से प्रस्थान कर दोपहर 12.30 बजे फागलिया (सेड़वा) पहुंचेगे तथा सामाजिक समारोह में शिरकत करने के बाद फागलिया से दोपहर 1.30 बजे जैसलमेर के लिए प्रस्थान करेंगे।
-0-

ग्राम सभाओं में होगा सामाजिक अंकेक्षण

बाड़मेर, 21 जनवरी। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के पारदर्शी एवं जवाबदेह रीति से क्रियान्वयन एवं लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अभिलेखों के प्रकटीकरण एवं अंकेक्षण करवाया जाना है।

जिला कलक्टर (रसद) लोक बंधु द्वारा एक आदेश जारी कर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 की धारा 28 के अन्तर्गत उचित मूल्य दुकानों, लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में प्रथम सामाजिक अंकेक्षण ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा आगामी 26 जनवरी को आयोज्य ग्रामसभा में संयुक्त रूप से करवाया जाना है।
उन्होने 26 जनवरी को ग्राम पंचायत स्तर पर आयोज्य ग्रामसभा के माध्यम से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत समुचित प्रदाय एवं उचित मूल्य दुकानों के कार्यकरण की सोशल ऑडिट करने एवं पालना हेतु जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों/विकास अधिकारियों को अपने क्षेत्र में संबंधित ग्राम पंचायतवार उचित मूल्य दुकानों, लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं अन्य इन्चार्ज नियुक्त करने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
-0-

पॉलीटेक्निक महाविद्यालय मे राष्ट्र स्तरीय डिजिटल सेफ्टी कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

बाड़मेर, 21 जनवरी। राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में 21 से 27 जनवरी तक एआईसीटीई-आईएसटीई द्वारा प्रायोजित एक सप्ताह के ऑनलाइन इंडक्शन/रिफ्रेशर प्रोग्राम ‘‘डिजिटल सेफ्टी एंड वेलबिंगः टूल्स एंड टेक्निक्स‘‘ कार्यक्रम का शुभारंभ शुक्रवार को एआईसीटीई नई दिल्ली के वाइस चेयरमैन एम पी पूनिया, इंडियन साइबर क्राइम कोआर्डिनेशन सेंटर (आई फॉर सी) के उप सचिव वरिष्ठ आईएएस अधिकारी दीपक विरमानी एवं निदेशक तकनीकी शिक्षा पी सी मकवाना द्वारा किया गया ।

उद्घाटन सत्र मे तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक ने कहा कि पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बाड़मेर ने जन मानस को जागरूक करने के लिए आज के समय के ज्वलंत विषय को चुना क्योकि बढ़ते डिजिटल उपयोग के साथ  डिजिटल सेफ्टी सबके लिए बहूत जरूरी हो गया है।  
इस अवसर पर एआईसीटीई नई दिल्ली वाइस चेयरमैन पूनिया के कहा कि तकनीकी संस्थान शिक्षको को प्रोत्साहित कर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर समाज को जागरूक कर रहे है उन्होने तकनीकी शिक्षा के विकास मे एआईसीटीई द्वारा किए जा रहे प्रयासो की जानकारी भी सांझा की। आईफॉरसी के उप सचिव दीपक विरमानी के बताया कि साइबर सिक्योरिटी के क्षेत्र मे भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा विभिन्न राज्यो की पुलिस,एनपीसीआई, बैंक आदि के साथ साइबर क्राइम कोआर्डिनेशन के उद्देश्य से  अगस्त 2018 मे इंडियन साइबर क्राइम कोआर्डिनेशन सेंटर (आईफॉरसी) की स्थापना की थी। साथ ही आईफॉरसी द्वारा किए जा रहे 7 वेर्टिकल्स एवं विभिन्न साइबरक्राइम पोर्टल की जानकारी देते हुए बताया कि आमजन द्वारा साइबर फ्रौड की अवस्था मे साइबर क्राइम डॉट जीओवी कॉम पोर्टल पर शिकायत दर्ज की जा सकती है। उन्होने इस बात पर विशेष बल दिया कि साइबर फ्रौड का शिकार होते ही तुरंत हेल्पलाइन नंबर 155260 पर शिकायत करें। सरकार के 6 अक्तूबर 2021 से हर महीने के प्रथम सप्ताह के बुधवार को साइबर जागरूकता दिवस मनाने का भी निर्णय लिया है जिससे जनमानस डिजिटल सेफ्टी के प्रति जागरूक किया जा सके। उन्होने तकनीकी संस्थानो मे साइबर स्वच्छता मेनुयल्स की पुस्तकों को पाठ्यक्रम मे सम्मिलित करने का भी सुझाव दिया।
इस मौके पर तकनीकी शिक्षा विभाग के पूर्व निदेशक इंजी. दरिया सिंह यादव भी जुड़े। उन्होने कहा कि पिछले 25-30 वर्षो मे ई दृप्रदूषण बे हिसाब बढ्ने से साइबर क्राइम के मामलो मे काफी बढ़ोतरी हुई है इस धरती को साइबर क्राइम के संकटों से मुक्त कर डिजिटल सुरक्षित बनाना है उन्होने हर्ष जताते हुए कहा कि पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बाड़मेर द्वारा आयोजित कार्यक्रम राजस्थान मे तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र मे एक सराहनीय कदम है।
संस्थान के प्राचार्य श्री अंशु सहगल ने कहा एआईसीटीई- आईएसटीई द्वारा प्रायोजित इस राष्ट्र स्तरीय कार्यक्रम मे राजस्थान राज्य के साथ साथ देश के विभिन्न राज्यो के शिक्षण संस्थानो के चार सौ से ज्यादा शिक्षक एवं रिसर्च स्कॉलर आवेदन किया था जिसमे करीब सौ प्रतिभागियो का चयन किया गया।  
उद्घाटन के बाद प्रारम्भ के तकनीकी सत्र मे विषय विशेषज्ञ अनूप गिरधर, प्रसिद्ध साइबर क्राइम अन्वेषक एवं सलाहकार ने बताया कि आज के समय मे वेबसाइट हमारी हर ऑनलाइन हरकत की निगरानी कर रही है,  ऐसे मे आमजन द्वारा सोश्ल मीडिया पर व्यक्तिगत जानकारी सांझा करते समय सावधानी बरतने की अवश्यकता है जिसके संबंध मे विशेषज्ञ द्वारा विस्तृत विचार विमर्श किया। इसी प्रकार तकनीकी सत्र मे विषय विशेषज्ञ डा. सुमित कालरा, प्रोफेसर आईआईटी जोधपुर  ने सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग मे सुरक्षा तकनिकों के उपयोग एवं सावधानियों के बारे मे विस्तृत जानकारी दी।  
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...