शनिवार, 27 अक्तूबर 2018

परीक्षा केन्द्रों पर मोबाइल समेत इलेक्ट्रोनिक सामग्री रहेगी वर्जित


                बाड़मेर, 27 अक्टूबर । राजस्थान लोक सेवा आयोग ओर से आयोजित हो रही वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा-2018 के दौरान केन्द्रों पर मोबाईल, ब्लूटूथ आदि इलेक्ट्रोनिक सामग्री एवं संचार उपकरणों की सख्त मनाही रहेगी तथा यदि कोई अभ्यर्थी के पास पाया गया तो कठोर कार्यवाही की जाएगी।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थी को परीक्षा हॉल में सेल्युलर फोन, कोर्डलेस फोन, ब्लूटूथ एवं सभी तरह के इलेक्ट्रोनिक्स, संचार उपकरणों का प्रयोग करने की सख्त मनाही है। परीक्षा वस्तुपरक (ऑब्जेक्टिव) परीक्षा के रूप में ली जा रही है। इसलिए अभ्यर्थी को किसी प्रकार की सहायक सामग्री यथा केलकुलेटर एवं रफ कार्य के लिए पेपर आदि उपलब्ध नहीं करवाए जाएंगे एवं ना ही उपयोग करने की अनुमति दी जायेगी। इसी तरह परीक्षा केन्द्र परिसर में ऐसे उपकरण एवं अंवाछित सामग्री रखने की भी मनाही रहेगी।

मूंग के लिए 29 अक्टूबर से पुनः शुरू होगा ऑनलाइन पंजीयन


                बाड़मेर, 27 अक्टूबर। मूंग के उत्पादक कई किसान गिरदावरी के अभाव एवं रजिस्ट्रेशन वेबसाइट पर दबाव के चलते अपनी उपज को समर्थन मूल्य पर बेचने के लिये अपना ऑनलाइन पंजीयन नहीं करवा पाये थे। अब ऐसे किसान 29 अक्टूबर से नजदीकी ई-मित्र केन्द्र या खरीद केन्द्र पर जाकर ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं।
                राजफैड की प्रबंध निदेशक डॉ. वीना प्रधान ने बताया कि कई किसानों ने खरीद के लिये 3 अक्टूबर से मूंग के लिए पंजीयन करवाना प्रारम्भ किया था, लेकिन किसानों ने पंजीयन के दौरान मूल गिरदावरी अपलोड नहीं करवाई थी, ऐसे किसानों को गिरदावरी अपलोड कराने की सूचना दी गई थी। किसानों की ओर से गिरदावरी से अपलोड कराने से वेबसाइट पर अत्यधिक दबाव होने से नये किसानों के रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा था। अब रजिस्ट्रेशन से वंचित रहे किसान अपना पंजीयन करवा सकते हैं।
                प्रबंध निदेशक प्रधान ने बताया कि केन्द्र सरकार की ओर से प्रदेश में राजफैड के माध्यम से 2.39 लाख मी.टन मूंग एवं 88 हजार 375 मी.टन उड़द की समर्थन मूल्य पर खरीद की जा रही है। उन्होंने बताया कि मूंग के लिये 6975 रुपये प्रति किं्वटल समर्थन मूल्य निर्धारित है। उन्होंने बताया कि सोयाबीन एवं मूंगफली के लिये ऑनलाइन पंजीयन का कार्य जारी है।
                डॉ. प्रधान ने बताया कि राजफैड की ओर से मूंग की खरीद के लिये 130 खरीद केन्द्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि किसान को मूंग के समर्थन मूल्य पर बेचान के लिये ई-मित्र केन्द्र या खरीद केन्द्र के माध्यम से आधार कार्ड, जमाबन्दी, गिरदावरी एवं बैंक पास बुक की डिटेल पोर्टल पर अपलोड कराना आवश्यक है।

निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से चुनाव के लिए समुचित इंतजाम सुनिश्चित करें: नकाते


उड़न दस्तों से प्रभावी कार्रवाई के साथ बूथ वाइज ले आउट प्लान तैयार करने के निर्देश

                बाड़मेर, 27 अक्टूबर। आचार संहिता की पालना एवं निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के विधानसभा चुनाव संपादित करवाने के लिए समुचित इंतजाम सुनिश्चित करें। उड़न दस्तों के जरिए प्रभावी कार्रवाई के साथ बूथ वाइज ले आउट प्लान तैयार किया जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते शनिवार को अटल सेवा केन्द्र में वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए विधानसभा चुनाव संबंधित तैयारियों की समीक्षा करते हुए यह बात कही।
                जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुरूप सभी तैयारियां निर्धारित समय पर गुणवत्ता के साथ पूरी करें। उन्होंने कहा कि रिटर्निंग अधिकारी उड़न दस्तों को प्रभावी कार्रवाई के लिए निर्देशित करें। संवेदनशील मतदान केंद्रों पर मतदाताओं से रूबरू होकर भय रहित मतदान के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा कि आम मतदाता भयमुक्त होकर मतदान कर सकें, इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव आयोग की थीम प्रत्येक दिव्यांग को मतधिकार के लिए जागरूक कर उन्हें आवश्यक सुविधाएं प्रदान कर मतदान पहुंचाने की है। इसके लिए समस्त रिटर्निंग अधिकारी मतदान केन्द्रों पर आवश्यक सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराते हुए दिव्यांगजनों को सूचीबद्ध करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर हेल्प डेस्क बनवाकर एनसीसी, स्काउट एवं पुलिस कैडेट के विद्यार्थियों को चिन्हित कर मतदाताओं की सहायता के लिए उपलब्ध रखना सुनिश्चित करें।उन्होंने कहा कि आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को चिन्हित कर पाबंद करने की कार्यवाही के साथ संबंधित क्षेत्रों में समय-समय पर फ्लैग मार्च भी करें। उन्होंने स्वीप के साथ अन्य गतिविधियों में भी नवाचार अपनाने की बात कही। उन्होंने विभिन्न माध्यमों से चुनाव संबंधी प्राप्त होने वाली शिकायतों का समय पर पारदर्शिता के साथ निराकरण करने एवं विभिन्न अनुमतियों के लिए चुनाव आयोग के मापदंडों की पालना करने के निर्देश दिए।
                उन्होंने मतदान केन्द्रों पर आम मतदाताओं के लिए छाया-पानी एवं बैठक की व्यवस्था करने, मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त रोशनी के लिए अस्थाई विद्युत कनेक्शन कराने, वेबकासिं्टग कराये जाने वाले मतदान केन्द्रों को चिन्हित करने के निर्देश दिए। नकाते ने कहा कि आदर्श आचार संहिता की पालना में किसी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाये। आवश्यक स्थानों पर चैक पोस्ट लगाकर चुनाव आयोग के निर्देशों की पालना के लिए एसएसटी, वीएसटी को भी लगातार सक्रिय रखा जाए। उन्होंने कहा कि संवेदनशील, अतिसंवेदनशील एवं भयग्रस्त मतदान केन्द्रों को चिन्हित कर वहां पर अतिरिक्त जाब्ता लगाने का प्लान तैयार करने एवं फ्लेगमार्च के साथ चौपाल आयोजित कर आम मतदाताओं को भयमुक्त होकर मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।
                उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि अधिकाधिक लोगों को ईवीएम व वीवीपेट की जानकारी दें। ताकि वे अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सके। उन्होंने चुनाव कैलेंडर के अनुसार कार्य संपादित करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान चुनाव प्रक्रिया से जुड़े विविध पहलूओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

दिव्यांग मतदाता जागरूकता रैली 30 नवम्बर को


                बाड़मेर, 27 अक्टूबर। स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत 30 अक्टूबर को दिव्यांगो द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु रैली निकाली जाएगी।
                सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग बाड़मेर के सहायक निदेशक ने बताया कि 30 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय स्टेशन रोड बाड़मेर से कलेक्ट्रेट कार्यालय तक दिव्यांगों द्वारा मतदान जागरूकता रैली का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने बताया कि इस रैली में लगभग 200 दिव्यांग जन मोटरराईज्ड ट्राईसाईकिल से, ट्राईसाईकिल से एवं पैदल भाग लेंगे।

चुनाव संबंधित सूचनाएं समय पर अपडेट करने के दिए निर्देश


राज इलेक्शन पोर्टल पर नामांकन एवं शपथ पत्र अपलोड करने के बारे में बताया

                बाड़मेर, 27 अक्टूबर। राज इलेक्शन पोर्टल पर सूचनाएं समय पर अपडेट की जाएं और उनमें किसी प्रकार की त्रुटि नहीं हो।
                अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. रेखा गुप्ता और डॉ. जोगाराम ने विधानसभा आम चुनाव-2018 के लिए राज-इलेक्शन पोर्टल पर नामांकन एवं शपथ पत्र अपलोड करने की प्रक्रिया के बारे में वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए प्रशिक्षण देते हुए यह बात कही। उन्होंने सॉफ्टवेयर की कार्य प्रणाली और बारीकियों के बारे में समझाया। उन्होंने निर्वाचन एवं रिटर्निगं अधिकारियों की राज इलेक्शन पोर्टल के बारे में उत्पन्न जिज्ञासाओं और प्रश्नों का जवाब दिया गया।
                डॉ. रेखा गुप्ता ने कहा कि राज इलेक्शन पोर्टल को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह रिटर्निग ऑफिसर को गलतियां करने से रोकेगा। इस बार विभाग की वेबसाइट पर उम्मीदवारों के खर्चों की सूचना भी अपलोड की जाएगी। उन्होंने कहा कि रिटर्निग ऑफिसर को राज इलेक्शन पोर्टल पर उम्मीदवारों के नामांकन पत्र और शपथ पत्र अपलोड करने होंगे। उन्हें उम्मीदवारों की नाम वापसी की सूचना, अंतिम उम्मीदवारों की सूचना भी अपलोड करनी होगी।
                डॉ. जोगाराम ने कहा कि रिटर्निग ऑफिसर उनकी ओर से डाली गई सूचनाओं को क्रॉस वेरिफाई कर लें। ताकि किसी भी तरह की गलती की आशंका नहीं रहें। उन्होंने बताया कि डाटा फ्रिज होने के बाद करेक्शन संभव नहीं होगा। इसलिए पहले से ही सावधानी बरतना जरूरी है। एनआईसी की स्टेट यूनिट टीम ने राज इलेक्शन पोर्टल सॉफ्टवेयर के बारे में प्रजेटेंशन दिया। वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन समेत रिटर्निंग अधिकारी उपस्थित रहे।

परीक्षा संबंधित कार्यो निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से अंजाम देने के निर्देश


                बाड़मेर, 27 अक्टूबर। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाली वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा-2018 के दौरान निर्देशों की पालना करते हुए निष्पक्षता एवं पारदर्शिता से परीक्षा संबंधित समस्त कार्यो को अंजाम दें। मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल में फ्लाईंग स्कवॉड, उप समन्वयक, पर्यवेक्षक एवं केन्द्राधीक्षकों की बैठक के दौरान यह बात कही ।
                जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने कहा कि 28 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक जिला मुख्यालय पर 30 केन्द्रों पर आयोजित होने वाली परीक्षा में 9040 अभ्यर्थी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षा में नियुक्त समस्त कार्मिक पूर्ण मुस्तैदी, सजगता एवं पारदर्शिता तथा दृढ़ता के साथ आयोग के निर्देशानुसार परीक्षा को बिना किसी व्यवधान के सम्पन्न कराएं। इसमे किसी भी स्तर पर बरती गई लापरवाही को सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संबंधित कार्मिक परीक्षा के लिए आयोग से जारी निर्देशों की पूरी जानकारी रखते हुए परीक्षा समयावधि में सतर्कता से कार्य को सम्पादित करें। उन्होंने कहा कि परीक्षा की व्यवस्थाओं में लगे सभी अधिकारी एवं कर्मचारी परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा प्रारम्भ होने के दस मिनट बाद किसी भी स्थिति में परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दें, वही परीक्षा समाप्ति के बाद ही परीक्षार्थी को कक्ष छोड़ने की अनुमति दें। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर पुलिस कर्मियों का पर्याप्त जाब्ता तैनात रहेगा। वहीं मोबाईल टीमें भी निरन्तर भ्रमण करती रहेगी। बैठक में लक्ष्मीनारायण जोशी ने आयोग के निर्देशों की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि परीक्षा व्यवस्था में लगे कार्मिकों यथा अभिजागर, क्लर्क एवं सहायक कर्मचारी आदि भी अपने-अपने मोबाइल फोन प्रश्न पत्र पैकेट खोले जाने के पूर्व केन्द्राधीक्षक के पास स्वीच ऑफ कर जमा करवा लें। यह सुनिश्चित करें कि परीक्षार्थी भी आयोग की ओर से जारी प्रवेश पत्र एवं मूल फोटो परिचय पत्र को छोड़कर अन्य किसी भी प्रकार की अवांछित सामग्री साथ नहीं लाएं। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र में निर्दिष्ट अधिकारियों को छोड़कर मोबाइल फोन की पूर्णतया मनाही रहेगी। वहीं परीक्षार्थी हाथ घड़ी या अन्य किसी प्रकार की इलेक्ट्रोनिक सामग्री लेकर नहीं आएं।  बैठक में  फ्लाईंग स्कवॉड दल के अधिकारी, उप समन्वयक, पर्यवेक्षक, केन्द्राधीक्षक एवं अतिरिक्त केन्द्राधीक्षक उपस्थित थे।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...