गुरुवार, 16 जुलाई 2020

आत्म निर्भर भारत योजनान्तर्गत ऋण आवेदन पत्र आमंत्रित

बाडमेर, 16 जुलाई। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम नई दिल्ली द्वारा उपलब्ध कराई जा रही ऋण योजनाओं में आत्म निर्भर भारत के स्वप्न को साकार करने हेतु इलेक्ट्रोनिक सामान, कार्बनिक रसायन, कम्प्युटर पार्टस, खिलौने, प्रकाश उपकरण, दुग्ध उत्पाद, ऑप्टीकल उपकरण एवं सोलर पावर से चलने वाले उपकरणों के निर्माण करने वाली ईकाईयों के आवेदन पत्र तैयार करवाकर प्राथमिकता से ऋण उपलब्ध करवाया जाना है।
राजस्थान अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास सहकारी निगम लि. के शाखा प्रबन्धक नन्दराम जयपाल ने बताया कि वितीय वर्ष 2020-21 में ऋण दिये जाने के लिए आवेदन पत्र प्रारम्भ हो चुके है। इच्छुक अभ्यर्थी ूूूण्उिकिबबण्बवउ की वेबसाईट पर ई मित्र से आवेदन पत्र अपलोड कर उसकी हार्ड कॉपी कार्यालय में जमा करवा सकते है। आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि 25 जुलाई, 2020 निर्धारित है। उन्होने बताया कि आवेदन पत्र जमा करवाने हेतु आशार्थी स्वयं आधार कार्ड लेकर उपस्थित होंवे। अन्तिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जाएगें।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...