शुक्रवार, 13 अप्रैल 2018

कानून एवं शांति व्यवस्था के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

बाड़मेर, 13 अप्रैल। डा.भीमराव अंबेडकर जयंती के कार्यक्रमांे के दौरान बाड़मेर जिले मंे कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट शिवप्रसाद मदन नकाते ने एक आदेश जारी कर जिले मंे विभिन्न स्थानांे पर कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं।
कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट शिवप्रसाद मदन नकाते की ओर से जारी आदेश के मुताबिक उपखंड मजिस्ट्रेट नीरज मिश्र को संपूर्ण कलेक्ट्रेट परिसर, कलेक्ट्रेट से अहिंसा सर्किल, अहिंसा सर्किल से रेलवे फाटक रैन बसेरा, कोतवाली थाना, तनसिंह सर्किल, रायकालोनी रोड़, कलक्टर बंगले से पुलिस लाइन तक कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी तरह अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी को रेलवे फाटक रैन बसेरा से अंबेडकर सर्किल, समाज कल्याण छात्रावास, महावीर सर्किल से सदर थाना तक एवं भूमि अवाप्ति अधिकारी अशोक सांगवा को सदर थाना से सिणधरी चौराहा, बीएनसी चौराहा, जोधपुर रोड़, सिणधरी रोड़ से कालेज रोड़, नेहरू नगर फ्लाई ओवर तथा सहायक कलक्टर एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट बाड़मेर श्रीमती अभिलाषा को कलेक्ट्रेट से इंदिरा सर्किल, सर्किट हाउस, अंबेडकर सर्किल, नवले की चक्की, इंदिरा नगर, इंदिरा कालोनी, आकाशवाणी तक के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट बनाया गया है। इसी तरह उप महानिरीक्षक पंजीयन जीतेन्द्रसिंह नरूका को तहसील क्षेत्र गडरारोड़ के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी तरह सिवाना क्षेत्र मंे डा.भीमराव अंबेडकर जयंती कार्यक्रमांे के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 22 मंे प्रदत शक्तियांे का प्रयोग करते हुए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा एवं उपखंड मजिस्ट्रेट अंजुम ताहिर शम्मा को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। उन्हांेने बताया कि उपखंड मजिस्ट्रेट बालोतरा को बालोतरा शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र, उपखंड मजिस्ट्रेट शिव को तहसील क्षेत्र शिव, उपखंड मजिस्ट्रेट सिवाना को सिवाना कस्बा एवं ग्रामीण क्षेत्र, उपखंड मजिस्ट्रेट चौहटन को तहसील क्षेत्र चौहटन, उपखंड मजिस्ट्रेट बायतू को तहसील क्षेत्र, उपखंड मजिस्ट्रेट गुड़ामालानी को तहसील क्षेत्र गुड़ामालानी, उपखंड मजिस्ट्रेट धोरीमन्ना को तहसील क्षेत्र धोरीमन्ना, उपखंड मजिस्ट्रेट सिणधरी को तहसील क्षेत्र सिणधरी, उपखंड मजिस्ट्रेट रामसर को तहसील क्षेत्र रामसर, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट बाड़मेर को तहसील क्षेत्र बाड़मेर, तहसीलदार पचपदरा को तहसील पचपदरा, तहसीलदार सेड़वा को तहसील सेड़वा, तहसीलदार समदड़ी को तहसील क्षेत्र समदड़ी, तहसीलदार गिड़ा को तहसील क्षेत्र गिड़ा, तहसीलदार गडरारोड़ को तहसील क्षेत्र गडरारोड़, तहसीलदार सिवाना को तहसील क्षेत्र सिवाना के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट नकाते ने बताया कि इन मजिस्ट्रेटस को निर्देश दिए गए है कि वे अपने निर्धारित कार्य क्षेत्र मंे 14 अप्रैल से पूर्व भ्रमण कर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे। अपने सहयोगी पुलिस अधिकारियांे के साथ समन्वय स्थापित कर कानून एवं शांति व्यवस्था स्थापित करेंगे। साथ ही अपने क्षेत्र मंे कानून व्यवस्था स्थापित करने के लिए व्यक्तिशः जिम्मेदार होंगे।
-0-

गैस वितरकांे को दी ग्राम स्वराज अभियान की जानकारी


बाड़मेर, 13 अप्रैल। जिला रसद अधिकारी कार्यालय में एल पी जी गैस वितरकों की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिला रसद अधिकारी जीतेन्द्रसिंह नरूका एवं एलपीजी सेल्स आईओसी के सहायक प्रबंधक पीयूष कुमार सिंह ने ग्राम स्वराज अभियान के दौरान संपादित किए जाने वाले कार्याें के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी।
                इस दौरान जिला रसद अधिकारी जीतेन्द्रसिंह नरूका ने कहा कि स्वराज अभियान के तहत बाडमेर जिले की चयनित पंचायतों में 20 अप्रैल को उज्ज्वला दिवस मनाया जाएगा। एल पी जी पंचायत बैठकों में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के विस्तार के लिए नवीन श्रेणियों के लाभार्थियों के लिए के वाई सी की जाएगी तथा नये उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को एल पी जी गैस कनेक्शन दिए जाने है। इस दौरान ग्रामीणांे कां एल पी जी की उपयोगिता एवं सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी जाएगी। जिला रसद अधिकारी नरूका ने उक्त कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों की भागीदारी से अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया। एलपीजी सेल्स आईओसी के सहायक प्रबंधक पीयूष कुमार सिंह ने कहा कि अभियान के दौरान जिले के चयनित 38 गांवों को धूम्ररहित निर्धूम बनाया जाना है। उन्हांेने कहा कि यह लक्ष्य विस्तारित प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत नये पात्र लाभार्थियों से पूरा किया जाएगा।
बैठक के दौरान 14 अप्रैल से 5 मई तक आयोजित होने वाले ग्राम स्वराज अभियान, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और इसमें सम्मिलित की गई नई श्रेणियों के विषय में जानकारी दी गई। साथ ही वितरकों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया।



गांवांे के विकास के लिए आज से चलेगा ग्राम स्वराज अभियान


बाड़मेर, 13 अप्रैल। जिले में सामाजिक समरसता, ग्रामीण व्यक्तियों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने तथा स्वच्छता एवं पंचायती राज के सशक्तिकरण को बढ़ावा के लिए 14 अप्रैल से ग्राम स्वराज अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत गांवों में अलग-अलग दिनों में जनसहभागिता के साथ योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाएगा।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि ग्राम स्वराज अभियान के तहत प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, सौभाग्य योजना, उजाला योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं मिशन इन्द्रधनूष से आमजन को जोड़ने के लिए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्हांेने बताया कि 14 अप्रैल को सामाजिक न्याय दिवस का आयोजन होगा। इस दिन जिला स्तर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से गोष्ठियांे एवं अन्य आयोजनांे के जरिए आमजन को सामाजिक कल्याण योजनाआंे की जानकारी दी जाएगी। इसी तरह 18 अप्रैल को स्वच्छ भारत दिवस के तहत ग्राम पंचायतों में बड़े पैमाने पर सफाई अभियान चलाया जाएगा। जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि 20 अप्रैल को उज्जवला दिवस का आयोजन कर लोगों को केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना के बारे में जानकारी देने के साथ ही पात्र लोगों को रसोई गैस के कनेक्शन, चूल्हे और सिलेंडर वितरण किया जाएगा। उनके मुताबिक 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस का आयोजन कर गांवों में सामाजिक मुद्दों की जानकारी देने के साथ टीकाकरण, महिला सशक्तीकरण और सामाजिक सशक्तिकरण की जानकारी दी जाएगी। इसी तरह 28 अप्रैल को ग्राम स्वराज्य दिवस के तहत गोष्ठियों का आयोजन कर प्रधानमंत्री आवास और सौभाग्य योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ की जानकारी देने के साथ योजनाओं से लाभांवित किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि 30 अप्रैल को आयुष्मान दिवस मनाते हुए स्वास्थ्य के बारे में विशेषज्ञ जागरूक करेंगे। वहीं दो मई को किसान कल्याण दिवस के दौरान किसानों के कल्याण और किसानों की आय दोगुनी करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से किए जा रहे कार्यों को किसानों तक पहुंचाया जाएगा। पांच मई को आजीविका दिवस के रूप में राज्य और जिला स्तर पर विशेषज्ञ बैंकिंग योजनाओं के बारे में बताएंगे। 

विस्तारित उज्जवला योजना मंे वंचित लोगांे को मिलेगा गैस कनेक्शन


बाड़मेर,13 अप्रैल। विस्तारित उज्जवला योजना मंे जिले के वंचित लोगांे को गैस कनेक्शन का फायदा मिलेगा। इसके लिए ग्राम स्वराज अभियान के दौरान 20 अप्रैल को एलपीजी ग्राम पंचायतांे का आयोजन किया जाएगा। गैस कनेक्शन के लिए निकटतम एलपीजी वितरक के पास आवेदन किए जा सकते है। उज्जवला योजना के जिला नोडल अधिकारी एवं इण्डियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के सहायक प्रबंधक पीयूष कुमार सिंह ने जिला रसद अधिकारी कार्यालय मंे आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान यह बात कही।
                उन्हांेने बताया कि उज्जवला योजना के अन्तर्गत देश में 5 करोड़ कनेक्शन देने का लक्ष्य था। इसमंें से 4 करोड़ 5 लाख 82 हजार लोगो ने आवदेन किया था, जिसमें से करीब 3 करोड़ 56 लाख चयनित पात्रों को निःशुल्क गैस कनेक्शन दिये जा चुके हैं। उन्हांेने बताया कि अब आठ करोड़ कनेक्शन देने के लक्ष्य के साथ एक बार फिर भारत सरकार विस्तारित उज्जवला योजना के माध्यम से पात्रता की श्रेणी मे आने वाले लोगो को लाभान्वित करने का काम कर रही हेै। इस योजना के तहत एससी एसटी, अन्त्योदय अन्न योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों, अति पिछड़ा वर्ग, टी एवं एक्स टी गार्डन जनजाति, वनवासी तथा द्वित एवं उपद्वीप वासी लाभार्थियों को गैस कनेक्शन का लाभ दिया जाएगा। जिला नोडल अधिकारी सिंह ने बताया कि देशभर में 20 अप्रैल को उज्जवला दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान जिले के समस्त एलपीजी वितरकांे की ओर से एलपीजी पंचायतों का आयोजन कर अपने क्षेत्र में उज्जवला योजना के वर्तमान एवं भावी लाभार्थियों को एलपीजी के लाभ, सुरक्षित उपयोग, आर्थिक एवं स्वास्थ्य से संबंधित फायदों के बारे में जानकारी दी जाएगी। साथ ही नए उज्जवला कनेक्शन भी प्रदान किए जाएंगे। उन्होने कहा कि योजना के समस्त पात्र लाभार्थी अपना आवेदन पत्र राशन कार्ड ,स्वंय एवं परिवारजनों का आधारकार्ड ,बैंक पासबुक एवं श्रेणी में पात्रता का प्रमाण पत्र निकटतम एलपीजी वितरक को प्रस्तुत करें। जिससे अधिकतम आवेदको को उज्जवला दिवस के अवसर पर ही गैस कनेक्शन का लाभ मिल सके। उन्होने बताया कि योजना के अन्तर्गत बाड़मेर जिले को 254124 लोगों को लाभ देने का लक्ष्य मिला था जिसमें से कुल 182956 लोगों ने आवेदन किया तथा 155167 लोगो को कनेक्शन दिया जा चुका है। 

अंबेडकर जयंती पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश


बाड़मेर, 13 अप्रैल। डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 127 वीं जयंती पर जिले में सभी कार्यक्रमों के शांतिपूर्वक आयोजन के लिए जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट शिवप्रसाद मदन नकाते ने सभी उपखंड अधिकारियों को निर्देश जारी किए है। 
जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट शिवप्रसाद मदन नकाते ने समस्त उपखंड अधिकारियांे, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, भू अभिलेख निरीक्षक एवं पटवारियों को 24 घण्टे अपने-अपने मुख्यालय पर रहने के निर्देश दिये है। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ने कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए समस्त प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियोें को अम्बेडकर जयंती पर आपसी समन्वय एवं पूर्ण चौकसी के साथ सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

वरिष्ठ नागरिकांे को सरकारी योजनाआंे का लाभ समय पर मिलें : गालव


बाड़मेर, 13 अप्रैल। वरिष्ठ नागरिकांे के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार की ओर से संचालित योजनाआंे का लाभ समय पर मिलें। इसके लिए वृहद स्तर पर प्रयास किए जाएं। राजस्थान राज्य वरिष्ठ नागरिक बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष प्रेमनारायण गालव ने शुक्रवार को बाड़मेर मंे जिला परिषद सभागार मंे आयोजित समीक्षात्मक बैठक के दौरान यह बात कही।
                इस दौरान कार्यकारी अध्यक्ष प्रेमनारायण गालव ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकांे को परिवार एवं समाज में पूरा मान-सम्मान मिले, इसके लिए सामाजिक चेतना की जरूरत है। इसके लिए कार्यक्रमांे का आयोजन कर यह संदेश दिया जाएं कि वृद्धजनों का सम्मान करना हमारी संस्कृति है। कार्यकारी अध्यक्ष गालव ने बैठक के दौरान माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण कल्याण अधिनियम की प्रभावी पालना सुनिश्चित करने, समय पर पेंशन की सुविधा का लाभ देने, प्राथमिकता से चिकित्सा सुविधा सुलभ कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि पात्र वृद्धजनों के लिए खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम के तहत कूपन की व्यवस्था की गई है, उसकी प्रभावी मॉनिटरिंग करने के साथ लाभार्थियांे के घरांे तक कूपन पहुंचाएं जाए। उन्हांेने कहा कि वे बुजुर्गों के हेपीनेश इंडेक्स बढाने के लिए वर्ष में दो बार वृद्धजनों को धार्मिक स्थल का भ्रमण कराने एवं शहरी क्षेत्र में ऐसा केन्द्र चलाने की व्यवस्था करवाएं। जहां समाचार पत्र, धार्मिक पुस्तक एवं उनके खेल की सामग्री की व्यवस्था हो, ताकि बुजुर्ग मनोरंजन पूर्वक समय बिता सके। उन्होंने रोडवेज अधिकारी को वरिष्ठजनों को किराया रियायती पास के स्मार्ट कार्ड जारी करने एवं इसका प्रचार-प्रसार करने पर जोर दिया, ताकि पात्र वरिष्ठ जन स्मार्ट कार्ड बनाएं। उन्हांेने वृद्वजनांे को सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ बकाया आवेदनांे के निस्तारण के लिए तय सीमा निर्धारित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर मंे पीपीटी माडल पर वृद्वाश्रम संचालित किया जा सकता है। इसके लिए प्रस्ताव भिजवाया जाए।  इस अवसर पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते भरण पोषण कल्याण अधिनियम के बारे मंे जानकारी देते हुए बताया कि जिले मंे इसकी पालना सुनिश्चित करने के लिए उपखंड अधिकारियांे को निर्देशित किया गया है। उन्हांेने वृद्वजनांे की समस्याआंे का प्राथमिकता से समाधान करने का भरोसा दिया। इस दौरान एडवोकेट जेठमल जैन ने वृ़द्वजनांे के लिए इंडोर गेम्स उपलब्ध करवाने की घोषणा की। बैठक मंे पेंशनर समाज के अध्यक्ष जयकिशन जोशी, एडवोकेट अंबालाल जोशी, मिरचूमल कृपलानी, चेतनराम समेत विभिन्न गणमान्य नागरिकांे के वृ़द्वजनांे के कल्याण के लिए सुझाव दिए। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.पी.सी.दीप्पन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के तुलसाराम चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।




लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...