सोमवार, 26 मार्च 2018

रैकिंग बिन्दूआंे के लक्ष्य निर्धारित समय मंे प्राप्त करें : नेहरा


बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक आयोजित

                बाड़मेर, 26 मार्च। मौजूदा वित्तीय वर्ष के अंतिम माह मंे रैकिंग निर्धारित करने वाले बिन्दूआंे के लक्ष्य हासिल करना सुनिश्चित करें। ताकि बाड़मेर जिले को बेहतरीन रैकिंग मिल सके। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक के दौरान यह बात कही।
                इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने कहा कि आवास निर्माण, टीकाकरण, पोप योजना मंे आवंटित लक्ष्यांे को प्राथमिकता से पूर्ण करने का प्रयास करें। उन्होंने रैकिंग वाली योजनाआंे को प्राथमिकता देते हुए उसमंे आवंटित लक्ष्यांे के एवज मंे शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने के निर्देश दिए। मुख्य आयोजना अधिकारी ताराचंद चौहान ने अब तक प्रगति के बारे मंे विभागवार जानकारी दी। बैठक मंे सहायक सांख्यिकी अधिकारी नखताराम गोदारा, अधिशाषी अभियंता भेराराम चौधरी, लिच्छुराम चौधरी, रामचन्द्र गढवीर समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



न्यायाधिपति भाटी मंगलवार को बाड़मेर आएंगे


                बाड़मेर, 26 मार्च। राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर के न्यायाधिपति डा.पुष्पेन्द्रसिंह भाटी एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को बाड़मेर आएंगे। इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमांे मंे शामिल होंगे।
                निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार न्यायाधिपति डा.पुष्पेन्द्रसिंह भाटी मंगलवार को दोपहर 12.30 बजे जोधपुर से प्रस्थान कर दोपहर 3.30 बजे बाड़मेर पहुचेंगे। जहां न्यायाधिपति भाटी बार अध्यक्ष करनाराम चौधरी के शपथ ग्रहण समारोह मंे शामिल होंगे। इसके उपरांत शाम 7 उनका जोधपुर के लिए प्रस्थान करने का कार्यक्रम निर्धारित है।

गौरव सेनानियांे के लिए कल्याणपुर मंे समस्या समाधान शिविर 28 को


                बाड़मेर, 26 मार्च। गौरव सेनानियांे एवं वीरांगनाआंे की समस्याआंे के समाधान के लिए 28 मार्च को कल्याणपुर पंचायत समिति कार्यालय परिसर मंे 12 बजे से समस्या समाधान शिविर आयोजित होगा।
                जिला सैेनिक कल्याण अधिकारी कमांडर हरदत्त शर्मा ने बताया कि शिविर मंे गौरव सेनानियांे की पेंशन समस्या, राज्य एवं केन्द्र सरकार की ओर से जारी नए आदेशांे की जानकारी देने, गौरव सेनानियांे के बच्चांे के भाग दो आदेश, रिलेशन प्रमाण पत्र, परिचय प्रमाण पत्र बनाने, पीपीओ मंे पत्नी के नामांकन, बच्चांे को छात्रवृति योजना से जोड़ने समेत अन्य कार्य संपादित किए जाएंगे। सभी गौरव सेनानियांे एवं आश्रितांे को डिस्चार्ज बुक, बैंक पास बुक, पीपीओ, आधार कार्ड की प्रतिलिपि साथ लाना आवश्यक होगा।

कल्याणकारी योजनाआंे को आमजन तक पहुंचाएं : नकाते


                बाड़मेर, 26 मार्च। केन्द्र एवं राज्य सरकार की ओर से महिलाआंे के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा एवं एएनएम इन योजनाआंे को आमजन तक पहुंचाने का कार्य करें। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को भगवान महावीर टाउन हाल मंे प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की जिला स्तरीय कार्यशाला के दौरान मुख्य अतिथि के रूप मंे यह बात कही।
                इस अवसर पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि मातृ एवं शिशु के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाएं। ताकि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर मंे कमी लाई जा सके। उन्हांेने उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताआंे एवं आशा सहयोगिनियांे से अपने दायित्व का निर्वहन मनोयोग का आहवान किया। उन्हांेने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत सभी पात्र गर्भवती और धात्री महिलाएं जिनके परिवार मंे पहला बच्चा 1 जनवरी 2017 को या इसके बाद हुआ तो एक लाभार्थी केवल एक बार इस योजना के तहत लाभ ले सकता है। जिला कलक्टर नकाते ने संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, जनसंख्या नियंत्रण और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान मंे सक्रिय भागीदारी निभाने की बात कही।
                इस दौरान यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चौधरी ने कहा कि महिलाआंे के पास घर एवं राष्ट्र की चाबी है। उन्हांेने कहा कि बेटियां हर क्षेत्र मंे देश का नाम रोशन कर रही है। उन्हांेने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना मंे नकद प्रोत्साहन राशि परिवार के पहले जीवित बच्चे के लिए गर्भवती और धात्री महिलाआंे के खाते मंे सीधे हस्तांतरित की जाती है। उन्हांेने उपस्थित संभागियांे से इस योजना का लाभांवित होने तथा अन्य लोगांे को भी इसके लिए प्रेरित करने का अनुरोध किया।
                अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.पी.सी.दीप्पन ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की योजनाआंे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर गीता देवी एंड पार्टी ने लोक गीत, कुंभाराम ने गोल घूमर नृत्य की प्रस्तुति दी। रणवीरसिंह राजावत ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। सुपरवाइजर प्रेम शंकरसिंह ने योजना की पात्रता की शर्ताें एवं सत्यापन की प्रक्रिया, सुपरवाइजर दुर्गसिंह ने केन्द्र एवं राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे के बारे मंे जानकारी दी। सुभाषचन्द्र शर्मा ने प्रश्नोतरी एवं ये ताना बाना बदलेगा गीत की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के अंत मंे महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाआंे की जानकारी आमजन तक पहुंचाएं। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक एन.सी.चन्द्रोदय समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एसोशिएट प्रोफेसर मुकेश पचौरी ने किया।
राठी की कथक प्रस्तुति ने मन मोहा : जयपुर घराने की प्रसिद्व कलाकार सुश्री प्रेरणा राठी ने कथक नृत्य की प्रस्तुति दी। राठी ने विभिन्न मुद्राआंे मंे कथक नृत्य की प्रस्तुति दी। इन प्रस्तुतियांे को लेकर आमजन ने खासा उत्साह दिखाया। नृत्य को देखकर दर्शकांे ने कई बार तालियां बजाकर नृत्यांगना राठी को प्रोत्साहित किया।
रंगोली रही आकर्षण का केन्द्र : कार्यशाला की शुरूआत मंे महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका ने भगवान महावीर टाउन हाल परिसर मंे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताआंे के सहयोग से राजस्थान दिवस, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर रंगोली बनाई। यह रंगोली आमजन मंे खासे आकर्षण का केन्द्र रही।















बिहार के राज्यपाल मलिक मंगलवार को विभिन्न कार्यक्रमांे मंे शामिल होंगे


                बाड़मेर, 26 मार्च। बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक मंगलवार को बाड़मेर प्रवास के दौरान विभिन्न कार्यक्रमांे मंे शामिल होंगे।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक 27 मार्च को दोपहर 12.30 बजे ग्राम पंचायत गालाबेरी मंे आयोजित स्वच्छता जन जागरण कार्यक्रम मंे शामिल होंगे। इसी दिन सांय 6.40 बजे बलदेव नगर मंे आयोजित सामाजिक कार्यक्रम मंे शामिल होने के बाद सर्किट हाउस मंे रात्रि विश्राम करेंगे। उन्हांेने बताया कि 28 मार्च को राज्यपाल मलिक प्रातः 8 बजे तनसिंह चौहान के आवास, हरी स्वीट होम एवं सवाईराम मेघवाल के आवास जाएंगे। इस दौरान मदर टेरेसा विद्यालय मंे आयोजित समारोह मंे शामिल होने के साथ एडवोकेट अमृत जैन, पृथ्वी चाडंक के आवास पर जाएंगे। इसके उपरांत शाम 4 बजे उनका जोधपुर के लिए प्रस्थान करने का कार्यक्रम है।

राजस्थान विकास प्रदर्शनी प्रारंभ, मैराथन मंे मंगलवार को दौड़ेगा बाड़मेर


जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने राजस्थान विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ किया

                बाड़मेर, 26 मार्च। राजस्थान दिवस समारोह के उपलक्ष्य मंे सूचना केन्द्र मंे सोमवार को राजस्थान विकास यात्रा प्रदर्शनी का जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने फीता काटकर शुभारंभ किया। यह प्रदर्शनी 30 मार्च तक आमजन के अवलोकनार्थ खुली रहेगी।
                जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय की ओर से लगाई गई राजस्थान विकास प्रदर्शनी मंे राजस्थान के इतिहास, निर्माण एवं विकास के विविध पहलूआंे को प्रदर्शित किया गया है। इस प्रदर्शनी मंे यूं बना राजस्थान, इतिहास के पन्नांे से राजस्थान का निर्माण, जागीरदारी, जमींदारी एवं बिस्सेदारी प्रथा की समाप्ति, इतिहास साक्षी है राजपूती सिंगारी दिल्ली मंे धमाका, बारहठ बंधुआंे का पराक्रम आजादी का अतुल्य उपक्रम, स्वामी भक्ति की प्रतिमूर्ति पन्नाधाय, वीर रस के सिद्व कवि सूर्यमल मिश्रण, जन जागृति के अग्रदूत डा.केसरीसिंह बारहठ, गोपालसिंह खरवा, विजयसिंह पथिक, इतिहास नायिका महारानी पदमिनी, भक्ति की मरू मंदाकिनी मीराबाई, महानायक महाराणा सांगा, महाराणा प्रताप, पृथ्वीराज चौहान, अमरसिंह राठौड़, वीर दुर्गादास राठौड़, बाड़मेर के ऐतिहासिक स्थलांे के साथ, रिफाइनरी के कार्य शुभारंभ समारोह एवं राजस्थान के विकास के सफर तथा उपलब्धियांे को भी चित्रांे के माध्यम से दर्शाया गया है। यह प्रदर्शनी आमजन के लिए 30 मार्च तक कार्यालय समय मंे खुली रहेगी। इस दौरान कोई भी आमजन इसका अवलोकन कर सकता है। इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई समेत अन्य विभागीय अधिकारियांे एवं गणमान्य नागरिकांे ने अवलोकन किया। सूचना एवं जनसंपर्क सहायक निदेशक नानकचंद चन्द्रोदय ने जिले मंे हुए विकास कार्याें एवं योजनाआंे की प्रगति से अवगत कराया।
मैराथन मंे मंगलवार को दौड़ेगा बाड़मेर : राजस्थान दिवस समारोह के तहत मंगलवार को प्रातः 6 बजे जिला मुख्यालय पर गडरा सर्किल से बाड़मेर मैराथन का आयोजन होगा। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि कि छह किमी तक आयोजित होने वाली बाड़मेर मैराथन के लिए समुचित तैयारियां की गई हैं। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर मैराथन 45 वर्ष से कम आयु एवं 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पुरूष तथा महिला संभागियांे के लिए तीन श्रेणियांे मंे आयोजित होगी। इन तीन श्रेणियांे मंे प्रथम दस स्थान पर रहने वाले संभागियांे को सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान एम्बूलेंस मय चिकित्सक की तैनातगी के साथ यातायात एवं अन्य समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। बाड़मेर मैराथन के आयोजक तनसिंह चौहान ने बताया कि युवाआंे को प्रोत्साहित करने के लिए बाड़मेर मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। इससे विशेषकर युवा वर्ग मंे अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा होगी। आयोजन प्रभारी जोगेन्द्रसिंह चौहान ने बताया कि बाड़मेर मैराथन मंे सेना, बीएसएफ, वायुसेना एवं प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल होकर युवाआंे को प्रोत्साहित करेंगे। उन्हांेने बताया कि 27 मार्च को प्रातः 5.30 बजे से महावीर सर्किल से मैराथन के लिए चेस्ट नंबर देने का कार्य प्रारंभ होगा। इसके लिए पर्याप्त संख्या मंे काउंटर स्थापित किए जाएंगे। उन्हांेने बताया कि मैराथन के समापन स्थल पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला के साथ अन्य अतिथि विजेता प्रतिभागियांे को सम्मानित करेंगे। मैराथन मंे शामिल होने वाले प्रतिभागियांे को वापिस महावीर सर्किल तक लाने के लिए बसांे की व्यवस्था की जाएगी। इधर, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने अधिकाधिक युवाआंे से बाड़मेर मैराथन मंे शामिल होने की अपील की है।






लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...