बुधवार, 23 जनवरी 2019

अनमोल धरोहर है बेटियांः गुप्ता

जिला कलक्टर ने कहा कि बेटियांे के लिए उनके दरवाजे है सदैव खुले

बाड़मेर, 23 जनवरी। बेटियां अनमोल धरोहर है। बालिकाआंे की अच्छी तरह से परवरिश करने के साथ अच्छी शिक्षा दिलवाएं। ताकि आने वाले समय मंे यह अपने परिवार एवं समाज का नाम रोशन कर सकें। इन बेटियांे के लिए उनके घर के दरवाजे सदैव खुले है। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बुधवार को चिकित्सा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान मंे वार्ड 32 के आंगनबाड़ी केन्द्र मंे आयोजित जन्मोत्सव के दौरान यह बात कही।
इस दौरान जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि उनके भी एक बेटी है, जब वे दिन भर की थकान के बाद घर पहुंचते है तो बेटी की एक मुस्कान से सारी थकान दूर हो जाती है। उन्हांेने कहा कि बेटियांे की हरसंभव मदद के लिए वे तत्पर हैं। बेटियां हमारा कल का भविष्य है। इनको आगे बढ़ने के समुचित अवसर प्रदान करें। इस दौरान जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी, जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी तथा अभिभावकांे की उपस्थिति मंे बालिकाआंे का प्रथम जन्म दिवस आंगनवाड़ी के पोषाहार से बना केक काटकर जन्मोत्सव के रूप मंे मनाया गया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी ने आंगनवाड़ी पर मिलने वाली सेवाआंे एवं पोषाहार के बारे में जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि बेटा बेटी को समान माने, इसके लिए जन्मोत्सव मनाया जाता है। जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने बताया कि बेटियों के महत्व को बढ़ाने के लिए आंगनवाड़ी केन्द्र, वि़द्यालय एवं महिला महाविद्यालय मंे प्रश्नोतरी, बालिकाओ में मेहंदी प्रतियोगिता, नारे लेखन, पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया है। इसमंे बेटियांे ने उत्साह से भाग लिया। बाड़मेर शहर सीडीपीओ धर्मेन्द्रकरण ने सबका आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए सुपरवाइजर दुर्ग सिंह सोढा ने आंगनबाड़ी संचालन के बारे मंे बताया। जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक अजय कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियांे को 24 जनवरी  को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान रवि राज चौहान, सुभाष शर्मा एवं आंगनवाड़ी केंद्र की आशा सहयोगिनी, कार्यकर्त्ता एवं सहायिका आदि उपस्थित रहे।
इनका मनाया जन्मदिन: जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की उपस्थिति मंे गुंजन, शिद्रा, निर्मला, आयत एवं तनुश्री का जन्म दिन केक काटकर मनाया गया। वहीं नायरा, सकिला एवं नूर फातिमा का अन्न प्राशन किया गया।

जैसलमेर के लिए सेना की डेजर्ट कैमल सफारी रवाना

स्वच्छ भारत अभियान के साथ देंगे बेटियांे को बचाने का संदेश

बाड़मेर, 23 जनवरी। बैटल एक्स डिविजन की डेजर्ट कैमल सफारी बुधवार को जसाई सैन्य स्टेशन से रवाना हुई। यह 12 उंटांे की कैमल सफारी 223 किमी दूरी तय करने के साथ स्वच्छ भारत अभियान एवं बेटियांे को बचाने का संदेश देगी।
जसाई सैन्य स्टेशन से रवाना हुई इस डेजर्ट कैमल सफारी मंे एक अधिकारी, एक जूनियर अधिकारी तथा 10 जवान शामिल है। यह कैमल डेजर्ट सफारी रोहिली, निम्बला, गूंगा, संगरगढ़, देवका और छोर से होकर जैसलमेर जाएगी। सैन्य प्रवक्ता कर्नल संबित घोष ने बताया कि भारतीय सेना में इन साहसिक अभियानों का उद्देष्य सैनिकों को प्रतिकूलताओं को दृढ़ संकल्प और धैर्य के साथ दूर करने के लिए तैयार करना है। बैटल एक्स के सैनिक युवाओं से बातचीत कर उन्हें भारतीय सेना मे शामिल होने के लिए प्रेरित करेंगे। इस दौरान क्षेत्र में रहने वाले पूर्व सैनिकों तथा वीर नारियों के साथ बातचीत कर क्षेत्रीय लोगों के साथ सामजंस्य स्थापित करेंगे। उनके मुताबिक यह दल स्वच्छ भारत और बेटी बचाओ अभियान जैसे सामाजिक मुद्दों पर स्थानीय लोगों में जागरूकता फैलाएंगा। आठ दिनों के साहसिक अभियान डेजर्ट कैमल सफारी 30 जनवरी को जैसलमेर सैन्य स्टेशन मंे समापन होगा।




जिला औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक 31 को


                बाड़मेर, 23 जनवरी। जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता मंे 31 जनवरी को कलेक्ट्रेट मंे सांय 5 बजे आयोजित होगी। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया कि बैठक मंे संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने का अनुरोध किया गया है।

राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण दिवस स्थगित


                बाड़मेर, 23 जनवरी। बाड़मेर जिले में 3 फरवरी को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण दिवस को अपरिहार्य कारणों से कुछ समय के लिए स्थगित किया गया है।
                मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार जिले मंे 3 फरवरी को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण दिवस को अपरिहार्य कारणों से कुछ समय के लिए स्थगित किया गया हैं। इसके आयोजन की आगामी तिथि बाद में घोषित की जाएगी।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 जनवरी को होंगे कई कार्यक्रम


                बाड़मेर, 23 जनवरी। बाड़मेर जिले में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। जिला स्तरीय समारोह मुभीछा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधी चौक मंे शुक्रवार को प्रातः 11 बजेे आयोजित होगा।
                उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि     कोई मतदाता ना छूटे थीम पर कार्य करते हुए जिला, विधानसभा क्षेत्र स्तर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाकर लोगों को लोकतंत्र एवं मतदान के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि जिला स्तरीय समारोह मंे स्वीप सांप सीढ़ी, फड़ प्रदर्शनी के अवलोकन के उपरांत राष्ट्रीय मतदाता दिवस के संबंध मंे सामान्य जानकारी दी जाएगी। इसके उपरांत मतदाता जागरूकता संबंधित फिल्म प्रदर्शन, प्रश्नोतरी होगी। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी का उदबोधन होगा। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता नए मतदाताआंे को इपिक वितरण करने के उपरांत बीएलओ, सुपरवाइजर, मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता के विजेताआंे तथा स्वीप मंे श्रेष्ठ कार्य के लिए करने वालांे को पुरस्कृत करेंगे। समारोह के अंत मंे उपस्थित लोगांे को शपथ दिलाई जाएगी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर युवा मतदाताओं का अभिनंदन करते हुए ‘‘मतदाता होने पर गर्व है-मतदान के लिए तैयार है’’ का बैज दिया जाएगा। उन्हांेने बताया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान नाम जुड़वाने की अंतिम तारीख 25 जनवरी रखी गई है। पात्र मतदाता मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए मतदान केन्द्र एवं संबंधित बीएलओ को निर्धारित प्रपत्र में आवेदन कर सकते है।

इंटीग्रेटेड सिक्युरिटी रेस्पोन्स मेकेनेजिम संबंधित बैठक 31 को


                बाड़मेर, 23 जनवरी। बाड़मेर जिले मंे महत्वपूर्ण इंटीग्रेटेड सिक्युरिटी रेस्पोन्स मेकेनेजिम स्थापित करने एवं सूचना एवं समन्वय बनाए रखने के लिए जिला स्तरीय अधिकारी समिति की बैठक जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में 31 जनवरी को प्रातः 11 बजे आयोजित होगी।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने बताया कि जिला कलक्टर कार्यालय मंे होने वाली इस बैठक मंे संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया है।

जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 28 को


                बाड़मेर, 23 जनवरी। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 28 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल की अध्यक्षता मंे आयोजित होगी।
                जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने बताया कि बैठक के दौरान जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिस्काम, सार्वजनिक निर्माण विभाग, शिक्षा, चिकित्सा, कृषि, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा जिला परिषद की ओर से संचालित विभिन्न योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा महात्मा गांधी नरेगा योजना के वर्ष 2019-20 की कार्य योजना का अनुमोदन किया जाएगा।

सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिक दावा प्रपत्र ऑन लाईन प्रस्तुत करें


                बाड़मेर, 23 जनवरी। वर्ष 2019-20 के दौरान सेवानिवृत्त होने वाले राज्य कर्मचारियों की राज्य बीमा पॉलिसियां एक अप्रेल, 2019 को परिपक्व होगी।
                बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के सहायक निदेशक ने बताया कि वर्ष 2019-20 के दौरान सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिक राज्य बीमा पॉलिसी के भुगतान के लिए दावा प्रपत्र ऑनलाईन प्रस्तुत करें। साथ ही सभी आहरण वितरण अधिकारी दावा प्रपत्र ऑनलाईन फारवर्ड करें एवं दावा प्रपत्र की हार्ड कॉपी 31 जनवरी तक आवश्यक रूप से प्रेषित करें। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के मेडिकल ऑफिसर जिनकी सेवानिवृत्ति आयु 60 से 62 एवं 65 वर्ष कर दी गई हैं। उनकी पॉलिसी की परिपक्वता तिथि स्वतः ही 62 एवं 65 वर्ष हो जाएगी। उन्हें अब परिपक्वता दावा भुगतान एक अप्रेल, 2021 एवं एक अप्रेल, 2024 में किया जाएगा। उनके मुताबिक सभी विभाग बीमेदारों से परिपक्वता स्वत्व प्रपत्र ऑन-लाईन भरकर 31 जनवरी, 2019 तक अविलम्ब स्वत्व प्रपत्रा मय रेकार्ड बुक, मूल बीमा पॉलिसी एवं पदस्थापन विवरण सहित संबंधित जिला कार्यालय को भिजवाना सुनिश्चित करें।

बाड़मेर मंे राजस्व मंत्री चौधरी करेंगे ध्वजारोहण


गणतंत्र दिवस समारोह-2019

                बाड़मेर, 23 जनवरी। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आदर्श स्टेडियम मंे होने वाले मुख्य समारोह के दौरान राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ध्वजारोहण करेंगे। राज्य सरकार ने गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर 23 जिला मुख्यालयों पर ध्वजारोहण के लिए मंत्रियों एवं राज्यमंत्रियों को अधिकृत किया है।
                राज्य सरकार ने बाड़मेर जिले मंे राजस्व मंत्री हरीश चौधरी एवं जैसलमेर जिले मंे अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद को ध्वजारोहण के लिए अधिकृत किया है। इसी तरह ऊर्जा मंत्री बुलाकी दास कल्ला को बीकानेर, स्वायत्त शासन मंत्री शांति कुमार धारीवाल कोटा, उद्योग मंत्री परसादी लाल दौसा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल चूरू तथा कृषि मंत्री लालचन्द कटारिया, पाली जिले में गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इसी तरह चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा अजमेर, खान मंत्री प्रमोद भाया बारां, पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह भरतपुर, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश चन्द मीणा करौली, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना चित्तौड़गढ़, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास टोंक जिले में ध्वजारोहण करेंगे। वहीं शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा सीकर, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती ममता भूपेश सवाई माधोपुर, जनजातीय क्षेत्रीय विकास राज्य मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया बांसवाड़ा, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवर सिह भाटी सिरोही, वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई जालौर, युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना बूंदी, श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली अलवर, गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा राज्य मंत्री भजनलाल जाटव धौलपुर, आयोजना राज्य मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव, डूंगरपुर एवं तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग झुंझुनू जिले में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। शेष जिलों में संभागीय आयुक्त एवं जिला कलक्टर जिला मुख्यालयों पर ध्वजारोहण करेंगे।

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम गुरूवार को


                बाड़मेर, 23 जनवरी। महिला अधिकारिता विभाग की ओर से राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर गुरूवार को भगवान महावीर टाऊन हॉल मंे जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा।
                महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान विभिन्न मुद्दों लिंगानुपात में गिरावट, कन्या भ्रूण हत्या, बालिका शिक्षा, बाल विवाह, महिलाआंे एवं बालिकाओं से संबंधित कानुनों पर जानकारी के संबंध वाद-विवाद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, चित्रकला प्रतियोगिता आदि गतिविधियों का आयोजन करवाया जाएगा। उन्हांेने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम मंे जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इस दौरान कार्यक्रम में भाग लेने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया जाएगा।

सिविक एक्शन के तहत खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित


                बाड़मेर, 23 जनवरी। सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत सीमा सुरक्षा बल की 115वीं वाहिनी की ओर से आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तालसर मंे खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ।
                इस दौरान सीमा सुरक्षा बल 115 वाहिनी के कमांडेट प्रदीप कुमार शर्मा ने खेलकूद प्रतियोगिता मंे प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमांे को ट्राफी एवं पुरस्कार वितरण किए। सीमा सुरक्षा बल की ओर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को सिनटेक्स टंकी, बोर्ड, दरियां एवं पंखे वितरित किए गए। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप मंे कमांडेट प्रदीप कुमार शर्मा एवं अध्यक्ष के बतौर धनाउ के मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी गोविन्द नारायण माली उपस्थित रहे। कार्यक्रम मंे कार्यक्रम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तालसर के प्रधानाचार्य भंवरलाल देवासी,सवाई राम सरपंच प्रतिनिधि, पूर्व सरपंच जवारा राम, समाजसेवी मलूक खान, द्वितीय कमान अधिकारी वीरेन्द्र कुमार, राकेश कुमार, उप कमांडेट पुष्पेन्द्र गंगवार, सहायक समादेष्टा नरेन्द्रसिंह, डा. वसंुधरा यादव समेत सीमा सुरक्षा बल के जवान एवं गणमान्य नागरिक तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।

आमजन की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण करें : गुप्ता


रात्रि चौपाल में परिवेदनाएं सुनकर आमजन को प्राथमिकता से राहत पहुंचाने के निर्देश

                बाड़मेर, 23 जनवरी। आमजन की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण करते हुए राहत प्रदान की जाएं। रात्रि चौपाल में प्राप्त हुई परिवेदनाओं के निस्तारण की प्रभावी कार्रवाई करते हुए आगामी दो-तीन दिनों में उनको अवगत करवाएं। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने मंगलवार को बोड़वा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान अधिकारियों को निर्देशित करते हुए यह बात कही। इस दौरान कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान करते हुए आमजन को राहत प्रदान की गई।
                रात्रि चौपाल के दौरान जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता के समक्ष ग्रामीणों ने दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना में विद्युत कनेक्शन नहीं मिलने एवं भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाने, पेंशन योजना का लाभ दिलाने, अवैध अतिक्रमण हटाने, श्मशान घाट की चारदीवारी का निर्माण करवाने, मर्ज हो चुकी स्कूल को वापिस खुलवाने, ई मित्र पर अधिक राशि वसूलने समेत बिजली पानी जैसी समस्याएं रखी। जिला कलक्टर ने इसको गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर गुप्ता ने सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण के मामले में पुलिस दल के साथ अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। इसी तरह मर्ज हुई स्कूल को वापिस खोलने के बारे संभावना तलाशने के लिए कहा गया। ई मित्र पर निर्धारित लागत से अधिक राशि वसूलने के बारे में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए। श्मशान घाट की चारदीवारी निर्माण के लिए जिला कलक्टर ने गुरु गोलवलकर योजना के तहत स्वीकृति का भरोसा दिलाया। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे दस फीसदी राशि जन सहयोग से एकत्रित करें, बाकी 90 फीसदी राशि सरकारी योजना से जारी कर देगें। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने राजश्री योजना एवं अन्य विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। इसी तरह अन्य विभागीय अधिकारियों ने दीनदयाल ग्राम ज्योति तथा जन कल्याणकारी योजनाओं के विविध पहलुओं के बारे में बताया। रात्रि चौपाल मंे जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम, उपखंड अधिकारी अंजुम ताहिर सम्मा, विकास अधिकारी अमित चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इससे पहले जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिणधरी का निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सकों को मरीजों को निशुल्क दवा योजना एवं अन्य योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर गुप्ता ने अस्पताल मंे मरीजों से उपचार संबंधित जानकारी ली।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...