सोमवार, 29 नवंबर 2021

70 परिवारों को आबादी भूमि में पट्टे जारी

 बाड़मेर, 29 नवम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत सोमवार को सिणधरी पंचायत समिति की दाखां ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर के दौरान ग्राम पंचायत दाखां की आबादी भूमि में वर्षो से निवासरत 70 परिवारों को पट्टों का वितरण किया गया।

शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी वीरमाराम ने बताया कि उपरोक्त के अलावा शिविर में 14 खातों का आपसी सहमति से बंटवारा, 303 नाम शुद्धिकरण एवं 158 नामान्तरकरण दर्ज किये गये साथ ही कृषि विभाग की ओर से 140 कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किये गये तथा किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड के महत्व की जानकारी दी गई। उन्होने बताया कि शिविर में 22 विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने - अपने विभाग द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ लेने हेतु आमजन को प्रेरित किया गया।
-0-





चौहटन में कार्यशाला का आयोजन, जागरूकता वाहन किया रवाना

 अनमोल जीवन अभियान

बाड़मेर, 29 नवम्बर। अनमोल जीवन अभियान पर जिला प्रशासन बाड़मेर, एक्शन एड एवं युनिसेफ द्वारा मानसिक स्वास्थ्य एवं आत्महत्या रोकथाम को लेकर जागरूक कार्यक्रम का शुभारंभ चोहटन मे किया गया। इस अवसर पर पंचायत समिति चौहटन के सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया।
आत्महत्या रोकथाम तथा मानसिक स्वास्थ्य को लेकर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए प्रधान रूपाराम सारण ने कहा सीमावर्ती क्षेत्र में आत्म हत्याओं का दौर एक चिंतनीय विषय है। आत्महत्याओं के पीछे हमें तथा हमें अपने परिवार को जागृत करना होगा। उन्होने कहा कि हमारे क्षेत्र में संयुक्त परिवार का टुटना भी आत्महत्या का मुख्य कारण है। हम सब को संयुक्त जिम्मेदारी लेनी होगी। अपना तथा अपने पड़ोसी का भी ख्याल रखना होगा कि कोई समस्या तो नहीं आई है उस समस्याओं का हम सब मिलकर समाधान करें तो आत्महत्या पर अंकुश लगाया जा सकता है।
एक्शन एड की राज्य हेड सियोन ने इस कार्यशाला के उद्देश्य के बारे में बताते हुए कहा राजस्थान के बाड़मेर जिले की चौहटन तहसील में इस तरह की घटनाएं आत्मा को झकझोर कर देनी वाली है। क्षेत्र में आत्महत्या को लेकर वृहद स्तर पर चिंतन किया जा रहा है। क्षेत्र में आत्महत्याओं का ग्राफ बढ़ने से सभी सरकारी संस्थाएं, स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ-साथ आमजन की भागीदारी अनिवार्य है ताकि हम सब मिलकर इस आत्महत्याओं का ग्राफ नीचे गिरा सकते हैं।
  एक्शन एड जिला समन्वयक विकास सिंह ने बताया कि आज से अनमोल जीवन अभियान कि शरुआत हुई। इस सम्बन्ध में बताया कि यह कार्यक्रम जिले के चयनित पंचायत समितियो मे किया जाएगा।
इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, चौहटन प्रधान रूपाराम सारण द्वारा अनमोल जीवन जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह जागरूकता वाहन आगामी 2 माह तक जिले में जागरूकता कार्य करेगा। सहायक विकास अधिकारी ओमकार दास धनदे, एक्शन एड की राज्य हेड सियोन, एक्शन एड के जिला को ऑर्डिनेटर विकास सिंह रावत, नेहरू नवयुवक मंडल चौहटन के संरक्षक डूंगर राठी भी मौजूद रहे।
-0-








मंगलवार तथा बुधवार को 13-13 स्थानों पर लगेंगे शिविर

 प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान

बाड़मेर, 29 नवम्बर। प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान के तहत आमजन के विभिन्न विभागों से जुड़े प्रकरणों का त्वरित गति से निस्तारण कर राहत पहुंचाने के लिए ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत मंगलवार 30 नवम्बर को 13 तथा बुधवार 1 दिसम्बर को 13 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे। वहीं प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 30 नवम्बर एवं 1 दिसम्बर को वार्ड संख्या 17,18,19 एवं 20 के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा।
मंगलवार के शिविर
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि मंगलवार 30 नवम्बर को बाड़मेर ग्रामीण पंचायत समिति में डूडियों की ढाणी, पाटोदी में मूकनपुरा, बायतु में कोसरिया, गिड़ा में मानपुरा खारड़ा, धोरीमना में भीलों की ढाणी कला, गडरारोड में खरीफे की बावड़ी, गुडामालानी में लूणवा जागीर, फागलिया में तरला, शिव में धारवी खुर्द, सिणधरी में लोहिडी, समदडी में ठाकरखेड़ा तथा चौहटन में बावडी कला एवं बिसारणिया ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
बुधवार के शिविर
उन्होने बताया कि बुधवार एक दिसम्बर को बाड़मेर ग्रामीण पंचायत समिति में गंगासरा, पाटोदी में लाखाणियों की ढाणी, कल्याणपुर में ग्वालनाड़ा, बायतु में साईयों का तला, गिडा में रतेउ, धोरीमना में मांगता, गडरारोड में रेडाणा, गुडामालानी में सिंधासवा हरणियान, सेड़वा में सोनड़ी, शिव में हाथीसिंह का गांव, सिणधरी में समदड़ों का तला, सिवाना में भीमगोडा तथा चौहटन में डेलुओं का तला ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
प्रशासन शहरों के संग अभियान
उन्होने बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 30 नवम्बर एवं 01 दिसम्बर को नगर परिषद बाडमेर के वार्ड संख्या 17, 18, 19 एवं 20 के लिए सामुदायिक सभा भवन मिश्रीमल जैलिया के मकान के पास शास्त्री नगर में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
-0-

मंगलवार को 7 ग्राम पंचायतों में लगेंगे मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी शिविर

बाड़मेर, 29 नवम्बर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों मे ग्रामीणों को विशेषज्ञ सुविधाओं से लाभान्वित किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बाबूलाल विश्नोई ने बताया कि मंगलवार 30 नवम्बर को धन्ने का तला, चाडी, आलमसर खुर्द, बलाई, धोलानाडा, रिछोली एवं रोड़वा कला तथा 01 दिसम्बर को बांदरा, हाथमा, जीवाणियों की ढाणी, मीठे का तला, कायम की बस्ती, डोली कला, कोटडी स्थित चिकित्सा संस्थानों में चिरंजीवी शिविर आयोजित होंगे।
-0-

प्रशासन गांवों के संग अभियान में बाड़मेर बना नजीर

सहमति बंटवाड़े, राजस्व अभिलेख शुद्धिकरण एवं नामान्तरकरण में प्रदेश में अव्वल

बाड़मेर, 29 नवम्बर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से प्रारम्भ हुए प्रशासन गांवों के संग अभियान में अब तक की प्रगति अनुसार राजस्व संबंधी प्रकरणों के निस्तारण में बाड़मेर जिले की बेहतर प्रगति रही है। जिले में आपसी सहमति से भूमि विभाजन, राजस्व अभिलेखों का शुद्धिकरण एवं नामान्तरकरण के प्रदेश में सर्वाधिक प्रकरणों का निस्तारण किया गया है। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को द्वितीय एवं तृतीय किश्त के भुगतान मे भी बाड़मेर जिला अव्वल रहा हैै।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप जिले में प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविरों में अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होने बताया कि 28 नवम्बर तक जिले में विभिन्न पंचायत समितियों में कुल 469 शिविरों का आयोजन किया जा चुका है। उन्होने बताया कि इन शिविरों में राजस्व सहित विभिन्न विभागों से जुड़े कार्यो का तत्परता से निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाई जा रही है। उन्होने बताया कि जिले में अब तक राजस्व अभिलेख शुद्धिकरण के 90546 प्रकरण, आपसी सहमति से भूमि बंटवाड़े के 7586 प्रकरण, नामान्तकरण के 64915 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है जो कि प्रदेशभर में सर्वाधिक है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रदेश में सर्वाधिक 2164 लाभार्थियों को द्वितीय एवं तृतीय किश्त के भुगतान किया गया है।
जिला कलक्टर ने बताया कि शिविरों में 81147 राजस्व रेकर्ड की प्रतिलिपियों का वितरण, 59 नये राजस्व गांवों के प्रस्ताव, 63916 जाति, मूल, हैसियत सहित अन्य प्रमाण पत्र, सीमाज्ञान/ पत्थरगढ़ी के 3272 प्रकरण, आबादी भूमि विस्तार आवंटन/आरक्षण के 187 प्रस्ताव, 2666 रास्ते के प्रकरणों, गैर खातेदारी से खातेदारी के 45 प्रकरण, भूमिहीन किसानों की भूमि आवंटन के 5 प्रकरण, सार्वजनिक/राजकीय प्रयोजनार्थ भूमि आवंटन/आरक्षण के 818 प्रस्ताव, 13580 नवीन जॉब कार्ड जारी, 21538 आवासीय पट्टों का वितरण, 1214 हैण्ड पम्प मरम्मत, 3173 पानी की गुणवता जांच, 8984 मृदा स्वास्थ्य कार्डो का वितरण, 1455 विद्युत व्यवधान संबंधी प्रकरणों का निस्तारण, मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना के 7701 प्रकरण, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना के 805 प्रकरण, मुख्यमंत्री एकलनारी सम्मान पेंशन योजना के 1084 प्रकरण, इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के 1031 प्रकरण, 1753 मुख्यमंत्री पालनहार योजना, मुख्यमंत्री सुखद दाम्पत्य योजना के 78 स्वीकृतियां, 13407 आधार सीडिंग, 789 नवीन जन आधार नामांकन, 14103 विभिन्न छात्रवृतियों सहित विभिन्न प्रकरणों का निस्तारण किया गया है।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...