रविवार, 26 जुलाई 2020

केंद्रीय मंत्री चौधरी करेंगे केंद्र प्रवर्तित योजनाओं की समीक्षा दिशा की बैठक 28 को

बाड़मेर, 26 जुलाई। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी की अध्यक्षता में मंगलवार, 28 जुलाई को प्रातः 12:00 बजे दिशा की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में किया जाएगा।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कोर्डिनेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी (दिशा) की बैठक का आयोजन कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री एवं बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कैलाश चौधरी की अध्यक्षता में मंगलवार 28 जुलाई को प्रातः 12:00 बजे कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बैठक में ग्रामीण विकास मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के साथ-साथ क्रियान्वयन पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को उक्त बैठक में निर्धारित समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए है । 
-0-

सांसद आदर्श ग्राम योजना के संबंध में बैठक 28 जुलाई को

बाड़मेर, 26 जुलाई। सांसद आदर्श ग्राम योजना के संबंध में बैठक का आयोजन कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी की अध्यक्षता में 28 जुलाई को दोपहर 1:30 बजे कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में किया जाएगा।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू ने बताया कि सांसद आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत चतुर्थ चरण (वर्ष 2019-20) के लिए चयनित ग्राम पंचायत धोरीमना की वीपीडी अनुमोदित करने के लिए कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी की अध्यक्षता बैठक का आयोजन मंगलवार 28 जुलाई को दोपहर 1:30 बजे कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में किया जाएगा।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...