मंगलवार, 30 मई 2017

चारे के वाहनांे की मोनेटरिंग के लिए चैक पोस्ट स्थापित

       बाड़मेर, 30 मई। संवत 2073 मंे अभाव स्थिति के दौरान अन्य जिलांे एवं राज्यांे से लाए जाने वाले चारे के वाहनांे के बाड़मेर जिले मंे सीमा मंे प्रविष्टि के लिए चैक पोस्ट स्थापित की गई है।
       जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने पचपदरा मंे कल्याणपुर एवं सिमरखिया मंे चैक पोस्ट स्थापित कर भू अभिलेख निरीक्षक एवं पटवारी कल्याणपुर तथा सिमरखिया को चैक पोस्ट प्रभारी नियुक्त किया है। इसी तरह शिव मंे पटवारी शिव, गुड़ामालानी मंे गांधव चैकपोस्ट के लिए पटवारी गांधव, सिणधरी मंे सिणधरी चैक पोस्ट के लिए पटवारी सिणधरी को चैक पोस्ट प्रभारी बनाया गया है। जिला कलक्टर ने बताया कि चैक पोस्ट पर नियुक्त कार्मिक को चारे के वाहन का रजिस्टर मंे इन्द्राज करने के साथ-साथ आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग की ओर से जारी रसीद बुक तहसील कार्यालय से प्राप्त कर रजिस्टर मंे प्रविष्ट के पश्चात निर्धारित प्रारूप मंे पर्ची जारी करने के निर्देश दिए गए है। यह पर्ची चारा अनुदान दावे के साथ प्रस्तुत करनी होगी। इसके अभाव मंे अनुदान दावा पारित नहीं होगा। इन चैक पोस्टांे पर प्रतिदिन 24 घंटे डयूटी देने के लिए 3 पटवारियांे को 8-8 घंटे की पारी के लिए संबंधित तहसीलदारांे को लगाने के निर्देश दिए गए है।

पशु शिविरांे के प्रस्ताव भिजवाने के लिए समिति गठित: जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने एक आदेश जारी कर पशु शिविरांे के प्रस्ताव दिशा-निर्देशांे के अनुसार तैयार करने के लिए उपखंड स्तरीय कमेटी गठित करने के आदेश जारी किए है। इस समिति मंे उपखंड अधिकारी अध्यक्ष, तहसीलदार सदस्य सचिव, विकास अधिकारी, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक या स्थानीय अधिकारी तथा कृषि विभाग के उप निदेशक या स्थानीय अधिकारी सदस्य होंगे। यह कमेटी अपने क्षेत्र मंे असहाय, आवारा एवं परित्यक्त पशुआंे के संधारण के लिए आवश्यकता का आंकलन कर क्षेत्र मंे चारे की उपलब्धता एवं चयनित स्थान का खराबा तथा उपलब्ध पशुआंे के अनुसार शिविर स्वीकृति के लिए प्रस्ताव संचालक संस्था की सहमति एवं अभिशंषा के साथ भिजवाना सुनिश्चित करेगी।

बालोतरा में कौशल रोजगार उद्यमिता शिविर 31 मई को

       बाड़मेर, 30 मई। जिला रोजगार कार्यालय बाडमेर की ओर से मंगलवार 31 मई को प्रातः 10.30 बजे विकास अधिकारी पंचायत समिति कार्यालय परिसर बालोतरा में मासिक कौशल रोजगार उद्यमिता शिविर का आयोजन किया जाएगा।

    जिला रोजगार अधिकारी भवानीप्रताप चारण ने बताया कि इस शिविर में रोजगार कार्यालय की ओर से अक्षत कौशल योजना, व्यावसायिक मार्गदर्शन एवं विभिन्न स्वनियोजन योजनाओं की जानकारी तथा आवेदन पत्र भरवाए जाऐंगे। इस शिविर में निजी क्षेत्र की कंपनियों की ओर से साक्षात्कार एवं भर्ती की भी संभावना है। इसके अलावा भूतपूर्व सैनिक भी इस शिविर का लाभ उठा सकते है। शिविर में आर.एस.एलडीसी युवाओं को विभिन्न प्रकार के हूनर सीखने के लिए चयनित करेगी। साथ ही विभिन्न सरकारी विभाग स्वरोजगार एवं ़ऋण संबंधी जानकारी देंगे। इच्छुक आशार्थी अपने मूल प्रमाण पत्र एवं उनकी फोटो कापी तथा पासपोर्ट साइज के फोटो के साथ शिविर में उपस्थित होकर उपलब्ध सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

310 स्थानांे पर पेयजल परिवहन की स्वीकृति जारी

    बाड़मेर, 30 मई। जिले मंे 310 अभावग्रस्त कमीशंड एवं नान कमीशंड स्थानांे पर 30 जून अथवा इससे पूर्व पर्याप्त बारिश होने तक पेयजल परिवहन कार्य की स्वीकृति जारी की गई है।

   जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने एक आदेश जारी कर बायतू उपंखड मंे 184 अभावग्रस्त कमीशंड एवं सिवाना उपखंड मंे 75 अभावग्रस्त नान कमीशंड स्थानांे पर पेयजल परिवहहन की स्वीकृति जारी की है। इसी तरह रामसर उपखंड मंे 7, चौहटन मंे 4, सेड़वा मंे 29 एवं धोरीमन्ना मंे 11 अभावग्रस्त कमीशंड स्थानांे पर पेयजल परिवहन की स्वीकृति जारी की गई है। जिला कलक्टर ने बताया कि पेयजल परिवहन के स्थानांे पर के लिए साप्ताहिक रूटचार्ट तैयार कर समस्त स्थानांे पर सप्ताह मंे कवर करते हुए पर्चिया संबंधित उपखंड अधिकारी की निगरानी मंे नान कमीशंड स्थानांे के लिए तहसीलदार एवं कमीशंड स्थानांे की सहायक अभियंता जारी करेंगे। साथ ही पेयजल परिवहन का सघन निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि आपातकालीन पेयजल परिवहन के लिए उन्हीं टैंकरांे को अनुमत किया जाएगा, जिसमंे जीपीएस एवं फ्लोमीटर लगा हुआ हो, ताकि पेयजल परिवहन की प्रभावी मोनेटरिंग हो सके।

पटटा अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश

ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करवाने के निर्देश
                बाड़मेर, 30 मई। दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण पटटा वितरण अभियान से अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करवाने के लिए ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने जिला कलक्टर एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी को अतिरिक्त प्रयास करने के निर्देश दिए है।
                जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि संबंधित ग्राम पंचायत मंे शिविर आयोजन तिथि से पूर्व पटवारियांे एवं भू-अभिलेख निरीक्षकांे से समस्त राजस्व ग्रामों की आबादी भूमि का सीमा ज्ञान करवाने के निर्देश दिए गए है। निर्देशांे के मुताबिक जिला कलक्टर को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है कि प्रत्येक शिविर मंे पटवारी, भू-अभिलेख निरीक्षक उपस्थित होकर पंचायत की मिसलांे पर आबादी भूमि की रिपोर्ट अंकित करें। संबंधित विकास अधिकारियांे को शिविर आयोजन से पूर्व ही सभी सरपंचगण एवं ग्रामसेवकांे की बैठक कर इनको अभियान से संबंधित जानकारी देते हुए ग्राम पंचायतवार अग्रिम दल का गठन कर पूर्व तैयारी करने के निर्देश दिए गए है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेहरा ने बताया कि शिविर की तिथियांे संबंधित सूचना ग्राम पंचायत नोटिस बोर्ड पर चस्पा करने के साथ फ्लैक्सी बैनर्स के माध्यम से कार्यालय के वाहनांे पर लगाकर घुमाने के निर्देश दिए गए है। ताकि आमजन को शिविर की जानकारी मिल सके। इसके अलावा ई-मित्र पर आने वाले लोगांे तथा मनरेगा मंे नियोजित श्रमिकांे को मेट के जरिए इसकी जानकारी देने के निर्देश दिए गए है।
                निर्देशांे के मुताबिक प्रधानमंत्री आवास योजना, बीपीएल परिवार, गाड़िया लौहार एवं एकल मुखिया परिवार एवं शहीद की विधवा पत्नी वाले परिवारांे का चिन्हीकरण कर उनको प्राथमिकता से पटटे देने की कार्यवाही करने को कहा गया है। इसी तरह पंचायत समिति स्तर से आवेदन का सरलीकरण प्रारूप तैयार कर ग्राम पंचायतांे को वितरण करने के निर्देश दिए गए है। प्रारूप के साथ संलग्न होने वाले दस्तावेज यथा राशनकार्ड, आधारकार्ड, भामाशाह कार्ड, मतदाता परिचय पत्र संबंधित कोई एक दस्तावेज, फोटो, स्वयं का पुश्तैनी मकान होने एवं पूर्व मंे पटटा जारी नहीं होने का शपथ पत्र लिए जाने का उल्लेख किया जाए। प्रत्येक ग्राम पंचायत पर शिविर आयोजन के लिए नोडल प्रभारी नियुक्त करने के निर्देश दिए गए है।

                मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेहरा ने बताया कि निर्देशांे की पालना मंे पंचायत समिति मंे एक कार्मिक को प्रभारी के रूप मंे ग्राम पंचायतांे मंे शिविर पूर्व प्राप्त होने वाले आवेदनांे की प्रगति की जानकारी लेने के लिए नियुक्त करने के निर्देश दिए गए है। विकास अधिकारियांे को प्रतिदिन ग्राम पंचायतवार प्राप्त आवेदनांे की समीक्षा करने एवं आवेदन कम प्राप्त होने की स्थिति मंे वस्तुस्थिति का पता कर उसका निराकरण करने के निर्देश दिए गए है। संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव एवं अन्य स्टाफ को प्रेरित करके अधिकाधिक आवेदन लेने के निर्देश दिए गए है। उनके मुताबिक संबंधित विकास अधिकारी को पटटा अभियान शिविर मंे पटटा प्राप्त लाभार्थियांे की सूची तथा पंचायतीराज नियमानुसार पटटे की तृतीय प्रति ग्राम पंचायत से मंगवाकर वास्तवित रूप से शिविर दिवस को ही पटटा वितरण की तस्दीक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि पर्याप्त स्टेशनरी की उपलब्धता के साथ पंचायत समिति स्तर पर ग्राम पंचायतांे एवं कार्यालयांे मंे कार्यरत कार्मिकांे के वाटसअप गु्रप के माध्यम से समय-समय पर पटटा संबंधित जानकारी यथा सीमा ज्ञान, चिन्हीकरण, स्टेशनरी के संबंध मंे समस्याआंे के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए है।

स्वीप की कार्य योजना भिजवाने के निर्देश

                बाड़मेर, 30 मई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियांे को भारत निर्वाचन आयोग के मोटो कोई भी मतदाता पीछे नहीं छूटे की क्रियान्विति के लिए स्वीप प्लान तैयार करवाकर भिजवाने के निर्देश दिए है।

                उप जिला निर्वाचन अधिकारी बिश्नोई ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 जुलाई 2017 से भावी पंजीयन अभियान के तहत योग्य मतदाताआंे का मतदाता सूची मंे पंजीकरण किया जाना है। इसके लिए स्वीप प्लान तैयार कर अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए है।

उपयोगिता प्रमाण पत्रांे के समायोजन के लिए शिविरांे का आयोजन 2 जून से

                बाड़मेर, 30 मई। महात्मा गांधी नरेगा योजनार्न्तत वित्तीय वर्ष 2016-17 तक व्यय राशि के उपयोगिता महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2016-17 तक व्यय राशि के उपयोगिता प्रमाण पत्रों का समायोजन सुनिश्चित करने के लिए संबंधित पंचायत समिति मुख्यालय पर समायोजन शिविरांे का आयोजन किया जाएगा। शत-प्रतिशत समायोजन करने के लिए जिला स्तरीय अधिकारियांे की कमेटी गठित की गई है।

                अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि पंचायत समिति मुख्यालय कल्याणपुर एवं पाटोदी के लिए 2 जून, रामसर एवं गडरारोड़ के लिए 6, चौहटन एवं धनाउ के लिए 7 जून, गिड़ा एवं बायतू के लिए 13, शिव एवं बाड़मेर के लिए 14 जून को समायोजन शिविर का आयोजन होगा। दाधीच ने बताया कि धोरीमन्ना एवं सेड़वा के लिए 16, गुड़ामालानी एवं सिणधरी पंचायत समिति के लिए 20 जून तथा सिवाना एवं समदड़ी पंचायत समिति के लिए 21 जून को शिविर आयोजित होगा। इस कमेटी मंे परियोजना अधिकारी लेखा मेवाराम बालन, अधिशाषी अभियंता मनरेगा कबीर अख्तर एवं लेखा सहायक हितेश मूंदड़ा को शामिल किया गया है। उन्हांेने बताया कि संबंधित एवं विकास अधिकारियांे को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संबंधित ग्राम सेवक,कनिष्ठ लिपिक,ग्राम रोजगार सहायक को शत-प्रतिशत समायोजन, जीपीयूसी तैयार करने के लिए पाबंद करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही संबंधित सहायक अभियंता, सहायक लेखाधिकारी प्रथम एवं द्वितीय, कनिष्ठ तकनीकी सहायक, लेखा सहायक, एमआईएस मैनेजर तथा समस्त मनरेगा कार्मिकांे का किसी भी प्रकार का अवकाश इस अवधि मंे स्वीकृत नहीं करने के निर्देश दिए गए है।

भगवती गौ शाला मंे 70 पशुआंे के लिए राहत सहायता स्वीकृत

                बाड़मेर, 30 मई। राणीगांव ग्राम पंचायत की मां भगवती गौशाला एवं गो विज्ञान केन्द्र मंे 70 पशुआंे के संधारण के लिए राहत सहायता स्वीकृत की गई है।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने आदेश जारी कर मां भगवती गौशाला एवं गो विज्ञान केन्द्र मंे 50 बडे़ एवं 20 छोटे पशुआंे के संधारण के लिए राहत सहायता की स्वीकृति जारी की है। यह सहायता 30 दिनांे के लिए निर्धारित की गई है।

आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी का निःशुल्क परामर्श अब टोल फ्री 104 एवं 108 पर उपलब्ध होगा

                बाड़मेर, 30 मई। प्रदेश में 1 जून से  आयुर्वेदिक, होम्योपैथी एवं यूनानी चिकित्सकों की भी परामर्श सेवाएं विभागीय टोल फ्री नंबर 104 एवं 108 डायल करके प्राप्त की जा सकेगी।

                चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ के मुताबिक परामर्श सेवाएं देने वाले चिकित्सकों व अन्य स्टाफ को प्रशिक्षित किया जा चुका है। यूनानी चिकित्सकों की सलाह प्रातः 8 से 11 बजे, होम्योपैथिक की चिकित्सक सलाह प्रातः 11 से दोपहर 2 बजे और आयुर्वेदिक चिकित्सा सलाह दोपहर 2 से सायं 6 बजे तक ली जा सकेंगी। प्रशिक्षित चिकित्सक आमजन को विभिन्न बीमारियों से संबंधित चिकित्सकीय सलाह देंगे। साथ ही आवश्यकतानुसार नजदीकी आयुष औषधालय में जाने के लिए औषधालय के बारे में भी आवश्यक जानकारी देंगे। चिकित्सा मंत्री ने बताया कि इंट्रीगेटेड एम्बूलेंस सेवा के तहत टोल फ्री नम्बर 104 एवं 108 पर आपातकालीन एम्बूलेंस सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि टोल फ्री नम्बर पर भू्रण लिंग जांच या जबरन गर्भपात की सूचना एवं अन्य शिकायत भी दर्ज करवाई जा सकती है। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी एवं एलोपैथी चिकित्सकीय परामर्श सेवायें भी इस नंबर पर डायल करके प्राप्त की जा सकती हैं।

प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए कार्य कर चुके अभ्यर्थियांे को मिलेगा बोनस अंक का फायदा

कनिष्ठ लिपिक भर्ती परीक्षा-2013
                बाड़मेर, 30 मई। पंचायतीराज विभाग की ओर से आयोजित कनिष्ठ लिपिक भर्ती 2013 मंे एनआरएचएम एवं सर्व शिक्षा अभियान के तहत अनुबंध प्लेसमेंट एजेन्सी के माध्यम से कार्य कर चुके अभ्यर्थियों को बोनस जाएगा। संबंधित अभ्यर्थी इसके लिए 5 जून तक अनुभव प्रमाण पत्र जारी करवा सकते है।
                जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि जोधपुर उच्च न्यायालय से प्राप्त निर्देशों के अनुसार एनआरएचएम एवं सर्व शिक्षा अभियान में जिला स्तर तक एवं उनसे नीचे विज्ञप्ति में वर्णित पदों पर कार्य कर रहे कार्मिकों को पात्र होने पर बोनस अंक एवं अनुभव का लाभ देय माना जाएगा। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं में राज्य स्तरीय मुख्यालयों पर कार्यरत रहे कार्मिकों को अनुभव का लाभ देय नहीं होगा। प्लेसमेन्ट एजेंसी के माध्यम से कार्य कर चुके कार्मिकों को प्लेसमेन्ट एजेंसी की ओर से अनुभव प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा तथा प्रमाण पत्र का परीक्षण एनआरएचएम योजना के संदर्भ में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर एवं सर्वशिक्षा अभियान योजना के संदर्भ में जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक एवं पदेन डीपीसी करेंगे। इसके बाद जिला परिषद स्तर से अनुभव प्रमाण पत्र निर्धारित प्रपत्र में जारी होगा।

                मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेहरा ने बताया कि सीधे अनुबंध पर कार्य कर चुके पात्र कार्मिकों को अनुभव प्रमाण पत्र एनआरएचएम योजना के संदर्भ में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद तथा सर्वशिक्षा अभियान के संदर्भ में जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद के संयुक्त हस्ताक्षरों से जारी किया जाएगा। अनुभव प्रमाण पत्र 18 अप्रैल 2013 तक कार्य कर चुके पात्र अभ्यर्थियों को ही देय होगा। उन्होंने बताया कि अनुबंध प्लेसमेन्ट एजेंसी के माध्यम से कार्य कर चुके अभ्यर्थी की सेवाएं वित्तीय अनियमितता, गबन, अनुशासनहीनता आपराधिक गतिविधि में संलिप्तता या अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन के कारण समाप्त कर दी गई हो, तो ऐसे कार्मिक को अनुभव प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जाएगा। उन्होंने ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर एवं जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक को संबंधित प्लेसमँट एजेंसियों से उनके माध्यम से योजनाओं में कार्य कर चुके कार्मिकों का विवरण शीघ्र प्राप्त करने के निर्देश दिए है। उन्होंने बताया कि अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने का कार्य 5 जून तक किया जाएगा। इसके पश्चात किसी भी प्रकार के आवेदन पर विचार नहीं होगा। उन्हांेने बताया कि कनिष्ठ लिपिक सीधी भर्ती 2013 मंे आनलाइन आवेदन भरते समय मानवीय भूल से हुई गलत एंट्रीज को भी सुधारा जा रहा है। इस संबंध मंे त्रृटि सुधार से संबंधित न्यायिक निर्णय प्राप्त होने पर आनलाइन मोड पर प्रकरण का निस्तारण किया जा रहा है।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...