मंगलवार, 19 दिसंबर 2017

ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री आज प्रातः 10 बजे से आकाशवाणी से करेंगे प्रदेश की जनता से सीधा संवाद

                बाड़मेर, 19 दिसंबर। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ बुधवार को प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक राज्य की जनता से लाइव फोन इन कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना, महानरेगा, स्वच्छता एवं मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान विषय पर प्रदेश की जनता से सीधा संवाद करेंगे।  श्रोता आशवाणी के फोन नंबर 0141- 2200 600, 700 एवं 800 पर फोन कर ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री से सीधी बातचीत कर सकते हैं। आकाशवाणी विविध भारती जयपुर के केंद्र प्रमुख राकेश जैन ने बताया कि जनता मंत्री से राज्य के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग से जुड़े विषय पर सीधे बातचीत कर सकते हैं तथा समस्याओं का समाधान पा सकते हैं। इस कार्यक्रम का प्रसारण राज्य के सभी 19 प्राइमरी लोकल रेडियो स्टेशन एफ एम, विविध भारती एवं आकाशवाणी केंद्रों से किया जाएगा।

राज्य बीमा पॉलिसियों के भुगतान के लिए ऑनलाईन करने के निर्देश

                बाड़मेर, 19 दिसंबर। राज्य कर्मचारियों की परिपक्व हो रही बीमा पॉलिसियों के भुगतान के लिए दावेदार दावा प्रपत्र ऑनलाईन संबंधित आहरण एवं वितरण अधिकारियों के माध्यम से 31 जनवरी 2018 तक भिजवाए जाने है।

                राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के निदेशक भंवरलाल मेहरा ने बताया कि एक अप्रेल 1958 से 31 मार्च, 1959 तक की जन्म तिथि वाले राज्य कर्मचारियों की राज्य बीमा पॉलिसियां परिपक्व हो रही हैैै। उन्होंने संबंधित आहरण एवं वितरण अधिकारियों से कहा है कि अपने पदस्थापन जिलों के राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि कार्यालयों को पदस्थापन्न स्थानों की सूचना सहित आवश्यक रूप से प्रेषित करा दें, ताकि परिपक्वता तिथि से पूर्व संबंधित बीमेदार को भुगतान राशि का अग्रिम अधिकार पत्र जारी किया जाना सम्भव हो सकें। निदेशक ने बताया कि एक अप्रेल, 2018 में परिपक्व होने वाले बीमेदारों की राज्य बीमा पॉलिसी के प्रीमियम की अंतिम कटौति माह नवंबर, 2017 के वेतन से करते हुए आवश्यक रूप से दावा प्रपत्र ऑनलाइन संबंधित राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि कार्यालयों को 31 जनवरी, 2018 तक भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि दिसंबर, 2017 से फरवरी, 2017 तक का अदेय प्रीमियम बीमेदार के क्लेम से काट लिया जाएगा। उन्हांेने बताया कि राज्य सरकार के मेडिकल ऑफिसर जिनकी सेवा निवृति आयु 60 से 62 वर्ष कर दी गई थी, उनकी बीमा पॉलिसी की परिपक्वता तिथि स्वतः ही सेवा निवृति से पूर्व पड़ने वाले मार्च माह में परिवर्तित हो जाएगी। ऐसे बीमेदारों को परिपक्वता दावा भुगतान एक अप्रेल, 2020 में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी लगभग 23 हजार राज्य कर्मचारियों की राज्य बीमा पॉलिसियों का भुगतान हेतु परिपक्व होने जा रही है।

बकरी पालन प्रशिक्षण आयोजित

                बाड़मेर, 19 दिसंबर। बायफ केयर्न उन्नति परियोजना के तहत बकरी यूनिट वितरण ग्राम माडपुरा सानी मंे बकरी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

                प्रशिक्षण के दौरान डा.आर.दूबे एवं आर.के.पठान ने बकरियांे मंे कृमिनाशक एवं बीमा संबंधित जानकारी दी। इस परियोजना के तहत केयर्न के भुवनेश पाठक ने बाड़मेर एवं गुड़ामालानी क्षेत्र मंे पांच-पांच बकरी यूनिट पशुपालकांे को वितरित की। उन्हांेने कहा कि बकरी पालन का उददेश्य गरीब किसानांे की आय को बढावा देना है। इस प्रशिक्षण मंे 16 महिलाआंे एवं 6 पुरूषांे ने भाग लिया। इसके उपरांत भुवनेश पाठक ने बाड़ी एवं गृह वाटिका का निरीक्षण किया।


बाड़मेर पंचायत समिति की बैठक 22 को

                बाड़मेर, 19 दिसंबर। बाड़मेर पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक 22 दिसंबर को दोपहर 12 बजे पंचायत समिति सभागार मंे आयोजित होगी।

                विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी ने बताया कि प्रधान श्रीमती पुष्पादेवी की अध्यक्षता मंे आयोजित होने वाली बैठक के दौरान मनरेगा की वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2018-19 के अनुमोदन,पानी, बिजली, पंचायतीराज विभाग को हस्तातंरित विभागांे से संबंधित कार्याें समेत विभिन्न मुददांे पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर प्रदर्शनी 24 को

                बाड़मेर, 19 दिसंबर। राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर उपभोक्ताआंे को जागरूक करने एवं उनके अधिकारांे की जानकारी देने के लिए 24 दिसंबर को प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

                जिला रसद अधिकारी अशोक सांगवा ने बताया कि उपभोक्ताआंे को जागृत करने, उपभोग्य वस्तुआंे के माप के तरीके, गुणवत्ता की जांच की प्रक्रिया, सेवाआंे मंे दोष के प्रकार बताने संबंधित व्यवहारिक जानकारी के लिए जिला सूचना केन्द्र मंे प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। इस दौरान विभिन्न अधिकारियांे को अपने विभाग से संबंधित उपभोक्ता अधिकारांे के प्रचार-प्रसार एवं संबंधित पेम्पलेट एवं फोल्डर्स का वितरण करवाने के लिए निर्देशित किया गया है।

तरूण चौहान को फोटोग्राफी मंे अंतरराष्ट्रीय अवार्ड

                बाड़मेर, 19 दिसंबर। बाड़मेर के फोटोग्राफर तरूण चौहान को फोटोग्राफी मंे अंतरराष्ट्रीय अवार्ड मिला है। नेशनल जियोग्राफी एवं एनटीयू सिंगापुर की ओर से यह फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। तरूण चौहान को ट्राफी के साथ 150 डालर का पुरस्कार दिया गया है।

                फोटोग्राफर तरूण चौहान के फोटो डीप वाटर का एनटीयू इंटरनेशनल फोटोग्राफी अवार्डस 2017 के लिए चयन हुआ है। इस प्रतियोगिता मंे 661 प्रतियोगियांे की 2 हजार से ज्यादा प्रविष्टियां प्राप्त हुई थी। इन फोटोग्राफ्टस को सिंगापुर की आर्ट गैलेरी मंे प्रदर्शित किया गया है। फोटोग्राफर तरूण चौहान इससे पहले सोनी, एनटीवी, नेट जीओ समेत संगठनांे की ओर से आयोजित प्रतियोगिताआंे मंे सम्मानित हो चुके है।


सीनियर सैकंडरी विद्यालयांे मंे लगेगी शिकायत पेटिका

                बाड़मेर, 19 दिसंबर। जिले के समस्त सीनियर सैकंडरी विद्यालयांे मंे शिकायत पेटिका लगाई जाए। इनमंे प्राप्त होने वाली शिकायतांे को संबंधित उपखंड अधिकारी को भिजवाया जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर जिला महिला सहायता समिति की बैठक के दौरान इस संबंध मंे निर्देश दिए।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने महिला अधिकारिता विभाग के अधिकारियांे को महिलाआंे से संबंधित समस्याआंे के समाधान के लिए निःशुल्क टोल नंबर प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने कहा कि पेम्पलेट एवं पोस्टर के जरिए महिलाआंे से संबंधित समस्याआंे के समाधान के लिए अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जाए। इसमंे टोल फ्री नंबर भी इन्द्राज किए जाए। इस दौरान महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बताया कि सहायता के लिए 17 आवेदन प्राप्त हुए थे। इसमंे से 16 महिलाआंे प्रत्येक को 10 हजार रूपए की सहायता प्रदान की गई है। नियमित रूप से प्राप्त होने वाले प्रकरणांे का नियमानुसार निस्तारण किया जा रहा है। बैठक के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पी.सी.दीप्पन, भंवरखान, गौतम माथुर ,सराना अख्तर, शोभा गौड़ समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

अमृता हाट के लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश

                बाड़मेर, 19 दिसंबर। जिला मुख्यालय पर आगामी 28 दिसंबर से आयोजित होने वाली अमृता हाट के लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। इसका अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करवाने के साथ वाजिब दाम पर गुणवत्ता युक्त उत्पादन उपलब्ध करवाए जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मंगलवार को अमृता हाट संबंधित व्यवस्थाआंे की तैयारियांे की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि अमृता हाट मंे आने वाली महिलाआंे के ठहराव, सांस्कृतिक कार्यक्रमांे के आयोजन के अलावा समुचित तैयारियां की जाए। जिला कलक्टर ने आयोजन स्थल राजकीय सीनियर सैकंडरी स्टेशन रोड़ मंे फायर बिग्रेड एवं कपड़े की थैलियांे के लिए विशेष काउंटर लगाने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पी.सी.दीप्पन, भंवरखान, गौतम माथुर,सराना अख्तर, शोभा गौड़ समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बताया कि हाट मंे शामिल होने वाले स्वयं सहायता समूह के सदस्यांे के ठहराव की व्यवस्था सेवा सदन मंे की जाएगी। उन्हांेने अमृता हाट आयोजन के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी।



लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...