बुधवार, 16 अक्तूबर 2019

आसियान सम्मेलन को संबोधित कर सुल्तान से मिले केंद्रीय मंत्री चौधरी, ब्रुनेई को बताया भारत का अभिन्न मित्र

द्विपक्षीय बैठकों में कृषि सहित विभिन्न क्षेत्रों में आपसी सहयोग पर चर्चा, विभिन्न समझौतों पर बनी सहमति

दारुसलम/नई दिल्ली/बाड़मेर, 17 अक्टूबर/ केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी 5वें आसियान सम्मेलन में भारत के प्रतिनिधित्व को लेकर ब्रूनई के दौरे पर है। इस दौरान बुधवार को उन्होंने भारतीय एवं ब्रुनेई के शीर्ष अधिकारियों के साथ राजधानी बन्दरसेरी बेगावन एवं दारुसलम सहित विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। केंद्रीय मंत्री चौधरी ने आसियान सम्मेलन को सम्बोधित करने के साथ ही ब्रूनेई के सुल्तान हस्सनल बोल्किया से मुलाकात की। उन्होंने ब्रुनेई के पर्यटन मंत्री हाजी अली बिन अपांग के साथ द्विपक्षीय बैठक में भारत-ब्रुनेई के रिश्तों को ओर बेहतर बनाने तथा कृषि, खाद्यान्न, स्वास्थ्य एवं संस्कृति सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा एवं समझौते किए। 
ब्रुनेई को बताया भारत का अभिन्न मित्र : आसियान सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि भारत की मोदी सरकार दोनों देशों के बीच व्यापार एवं संस्कृति सहित द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। चौधरी ने संयुक्त राष्ट्र संघ सहित विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संगठनों में भारत का समर्थन करने के लिए ब्रुनेई का आभार व्यक्त किया।
प्रतिनिधिमंडल को किया भारत आमंत्रित : दोनों देशों के बीच हुई संयुक्त व्यापार समिति एवं विदेश कार्यालय परामर्श बैठकों में केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने भारत का नेतृत्व किया। इस दौरान चौधरी के नेतृत्व में कृषि, खाद्य प्रसंस्करण एवं चावल की संकर किस्मों की खेती सहित विभिन्न क्षेत्रों में परस्पर सहयोग बढ़ाने पर बल दिया गया। इस दौरान चौधरी ने भारत में सिंचाई प्रणाली एवं कृषि क्षेत्र में उन्नत किस्मों एवं तकनीक के प्रयोग का प्रत्यक्ष अवलोकन करने के लिए ब्रुनेई के प्रतिनिधिमंडल को भारत दौरे पर आमंत्रित किया।
आपसी सहयोग एवं समझौतों पर सहमति : दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल की संयुक्त बैठक में दक्षिण पूर्व एशिया के देशों की स्थिति और लोगों की आहार आदतों को देखते हुए खाद्य प्रसंस्करण, मत्स्य पालन एवं पैकेजिंग के क्षेत्र में आपसी सहयोग एवं समझौतों पर सहमति बनी। भारत की ओर से केंद्रीय मंत्री चौधरी ने बीज प्रमाणन, प्रमाणीकरण एवं पारदर्शी वितरण प्रणाली विकसित करने में आपसी सहयोग बढ़ाने की बात कही। उन्होंने बेहतर कृषि प्रबंधन एवं उन्नत तकनीक के प्रयोग के बारे में मोदी सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।
खेतों का दौरा कर किसानों से ली जानकारी : केंद्रीय मंत्री चौधरी ने ब्रुनेई के विभिन्न कृषि फॉर्मों का निरीक्षण किया। उन्होंने ब्रुनेई की कृषि व्यवस्था एवं किसानों द्वारा अपनाई जाने वाली नवीन तकनीक के बारे में जानकारी प्राप्त की। चौधरी ने ब्रुनेई में बारिश के पानी की संचयन प्रणाली की प्रशंसा करते हुए इसे भारत में भी लागू करने की बात कही । इस दौरान उनके साथ विभिन्न भारतीय एवं ब्रुनेई अधिकारी मौजूद रहे।



ग्रामीण विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक गुरूवार को

बाड़मेर,16 अक्टूबर। जिला परिषद की ओर से संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर अंशदीप की अध्यक्षता में गुरूवार को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित होगी।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि इस बैठक में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना, स्वच्छ भारत मिशन, सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना समेत विभिन्न विकास योजनाआंे की समीक्षा की जाएगी। संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। 

अनुसूचित जाति, जनजाति के व्यक्तियों पर अत्याचार निवारण संबंधी बैठक 21 को

बाडमेर, 16 अक्टूबर। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति के व्यक्तियों पर अत्याचार निवारण संबंधी त्रैमासिक बैठक जिला कलक्टर अंशदीप की अध्यक्षता में 21 अक्टूबर को दोपहर 2.30 बजे आयोजित होगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस बैठक के पश्चात् महिलाओं पर अत्याचार निवारण संबंधी त्रैमासिक बैठक, पुलिस एवं अभियोजन के मध्य समन्वय स्थापित बाबत बैठक तथा जिला पैरोल सलाहकार समिति की मासिक बैठक भी आयोजित की जाएगी।

मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत

बाडमेर, 16 अक्टूबर। जिले में विभिन्न दुर्घटनाओं में व्यक्तियों की मृत्यु होने पर उनके परिजनों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रूपए की राशि आर्थिक सहायता के रूप में स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर अंशदीप की ओर जारी आदेश के मुताबिक शिव तहसील क्षेत्र में पुषड निवासी नरपतसिंह पुत्र गुमानसिंह, गडरारोड तहसील क्षेत्र में जयसिन्धर निवासी महिपालसिंह पुत्र इन्द्रसिंह, बाडमेर तहसील क्षेत्र में आदर्श ढूण्ढा, कवास निवासी अशोक कुमार पुत्र गिरधारीराम, नाथोणियों की ढाणी कुडला निवासी मुकनाराम पुत्र कौशलाराम, जसाई असाडा बेरी निवासी हनुमानराम पुत्र सोनाराम, पचपदरा तहसील क्षेत्र में तृतीय रेल्वे फाटक के पास बालोतरा निवासी मोहम्मद इकबाल पुत्र नाथू खान, ग्वालनाडा निवासी अर्जुनराम पुत्र भेपाराम, सुथारों की ढाणी आकडली निवासी गजाराम पुत्र भेराराम, गुडामालानी तहसील क्षेत्र में गोदारों की ढाणी गांधव कला निवासी गोविन्द पुत्र भूराराम गायणा, सिवाना तहसील क्षेत्र में मोतीसरा निवासी सुरेन्द्रसिंह पुत्र भंवरसिंह, कुसीप निवासी सहदेव पुत्र राणाराम, कुसीप निवासी डुंगर पुत्र हरकाराम तथा समदडी तहसील क्षेत्र में भलरों का वाडा निवासी पुष्पादेवी पत्नी नरेन्द्र कुमार सरगरा, भलरों का बाडा निवासी नरेन्द्र कुमार पुत्र मिश्रीलाल एवं भलरों का वाडा निवासी जितेन्द्र कुमार पुत्र नरेन्द्र कुमार सरगरा की मृत्यु हो जाने के कारण उनके परिजनों को एक-एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

आमजन की परिवेदनाएं प्राथमिकता से निस्तारित करेंःअंशदीप

जिला कलक्टर अंशदीप ने बारासण ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सुनी आमजन की परिवेदनाएं


बाड़मेर,16 अक्टूबर। विभागीय अधिकारी आमजन की समस्याआंे को प्राथमिकता से निस्तारित करते राहत पहुंचाएं। किसी परिवादी की शिकायत का समय पर निस्तारण नहीं होता है तो वे उनसे संपर्क करें। जिला कलक्टर अंशदीप ने मंगलवार को बारासण ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल के दौरान यह बात कही।
जिला कलक्टर अंशदीप ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाआंे से अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करवाएं। इसके लिए आमजन को सरकारी योजनाआंे की पात्रता एवं आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे मंे जानकारी दी जाए। जिला कलक्टर ने विभागीय अधिकारियांे को रात्रि चौपाल के दौरान मिली शिकायतांे को त्वरित गति से निस्तारित करने के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणांे ने दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत विद्युत कनेक्शन करवाने, ट्रांसफार्मर लगाने, विद्युत मीटर की रीडिंग सही नहीं लेने, नहरों की सफाई करवाने, सिंधासवा हरनियान ग्राम पंचायत मंे गोचर भूमि से अतिक्रमण हटाने, नगर एवं धाधलावास मंे अतिक्रमण हटाने, खाद्य सुरक्षा योजना मंे नाम जोड़ने, पेंशन दिलवाने, मनरेगा मंे टांका निर्माण के कार्य स्वीकृत करवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना मंे नाम जोड़ने, आकाशीय बिजली गिरने से आगजनी मंे घर जलने पर सहायता दिलवाने, आंगनबाड़ी केन्द्र स्वीकृत करने एवं विद्यालय परिसर मंे स्थानांतरित करने, गुड़ामालानी मंे अनुसूचित जाति छात्रावास के लिए ग्राम पंचायत से अनापति प्रमाण पत्र दिलवाने समेत कई परिवेदनाएं प्रस्तुत की गई। इस दौरान डिस्काम के अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट ने 20 दिसंबर तक वंचित लोगांे को विद्युत कनेक्शन करवाने का भरोसा दिलाया। जिला परिषद सदस्य बाबूलाल मांजू की ओर से नर्मदा नहर से किसानांे को पानी दिलाने की मांग पर मुख्य अभियंता से दूरभाष पर बातचीत कर समय पर पानी की आपूर्ति करने का आश्वासन दिया गया। पेंशन प्रकरण मंे विकास अधिकारी नरेन्द सोउ ने बुधवार को पेंशन स्वीकृति करवाने की बात कही। इस दौरान एक दिव्यांग ने टांका निर्माण करवाने एवं पेंशन बढ़ाने का अनुरोध किया, इस पर जिला कलक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियांे को निर्देशित किया। उन्हांेने आगामी सात दिनांे मंे विद्युत ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, गुड़ामालानी उपखंड अधिकारी श्यामसंुदर बिश्नोई, जिला रसद अधिकारी अंजुम ताहिर सम्मा, उप प्रधान राणा कुलदीप सिंह, विकास अधिकारी नरेन्द्र सोउ समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इससे पहले जिला कलक्टर अंशदीप ने ग्राम पंचायत गुड़ामालानी के रिकार्ड का निरीक्षण करने के साथ विकास कार्याें का अवलोकन किया।




लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...