मंगलवार, 23 जुलाई 2019

लेबर वेलफेयर सेस राष्ट्र निर्माण के लिए आवश्यकः शर्मा

बाड़मेर, 23 जुलाई। श्रम कल्याण उपकर राष्ट्र निर्माण के लिए जमा करना जरूरी है। इसी राशि से कमठा मजदूरांे एवं अन्य निर्माण श्रमिकों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलता है। भवन एवं सनिर्माण कर्मकार टास्क फोर्स की मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश शर्मा ने यह बात कही।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने कहा कि भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार वेलफेयर एक्ट के तहत प्रत्येक निर्माण की समस्त लागत का एक फीसदी सेस के रूप में भवन तथा अन्य कर्मकार कल्याण मंडल में जमा कराना होता है। इसके सेस कलक्टर एवं असेसमेंट अफसर सरकार की ओर से नियुक्त है, वे यह सुनिश्चित करते है कि निजी एवं सरकारी क्षेत्र से समयबद्ध सेस जमा होता रहे। जिला परिषद बाड़मेर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने समस्त विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्त निर्माण कार्यों से उपकर संग्रहन सुनिश्चित करे। श्रम विभाग के श्रम निरीक्षक रामचन्द्र गढ़वीर ने बताया कि श्रम विभाग श्रम कल्याण सेस संग्रहण में नोडल डिपार्टमेंट है। उन्हांेने कहा कि नगर परिषद आयुक्त सहित अन्य उपकर निर्धारण अधिकारियों को सेस संग्रहण की मासिक सूचना एवं ग्राम पंचायतों तथा नगरपरिषद की ओर से जारी भवन निर्माण एनओसी की सूची प्रतिमाह सहायक श्रम आयुक्त बालोतरा को भिजवाना सुनिश्चित करें श्रम निरीक्षक माधव गोस्वामी ने समस्त अधिकारियों को अवगत करवाया कि पिछले छः महीने से पूरे राजस्थान में शासन सचिव महोदय नवीन जैन के नेतृत्व में सेस कलेक्शन का ड्राइव चलाया गया। इसके तहत सहायक श्रम आयुक्त बालोतरा की ओर से 1200 से अधिक उपकर नोटिस जारी किए गए है। बैठक मंे विकास अधिकारी, अधिषासी अभियंता, श्रम निरीक्षक मूलाराम जाखड़ के साथ विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


पीसीपीएनडीटी की बैठक 24 जुलाई को

बाड़मेर, 23 जुलाई। जिला सलाहकार समिति पीसीपीएनडीटी की बैठक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधारी की अध्यक्षता में 24 जुलाई को प्रातः 11 बजे आयोजित की जाएगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने बताया कि पीसीपीएनडीटी अधिनियम 1994 के अन्तर्गत गठित जिला सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन 24 जुलाई को प्रातः 11 बजे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में किया जाएगा।

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा के आवेदन की अंतिम तिथि 28 जुलाई

बाड़मेर, 23 जुलाई। वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2019 के तहत दस हजार वरिष्ठ नागरिकों को चयनित धार्मिक तीर्थस्थलों की यात्रा करवाई जाएगी। 
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2019 के अन्तर्गत राज्य के पांच हजार वरिष्ठ नागरिकों को रेल मार्ग एवं शेष पांच हजार को हवाई जहाज से चयनित धार्मिक तीर्थस्थलों की यात्रा कराई जानी है। इसके लिए 28 जुलाई तक ीजजचरूध्ध्मकमअंेजींदण्तंरंेजींदण्हवअण्पदध्थ्वतउेध्भ्वउमण्ंेचग पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। प्राप्त आवेदनों में से वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के लिए यात्रियों का चयन लॉटरी के जरिए जिला स्तर पर गठित समिति करेगी। प्रत्येक स्थान की यात्रा के लिए प्राप्त आवेदनों में से उपलब्ध कोटे के अनुसार यात्रियों का चयन किया जाएगा। कोटे से अधिक आवेदन होने पर लॉटरी के जरिए चयन किया जाएगा। उनके मुताबिक कोटे के 100 प्रतिशत अतिरिक्त व्यक्तियों की प्रतीक्षा सूची भी बनाई जाएगी तथा चयनित यात्री के यात्रा पर नहीं जा पाने की स्थिति में प्रतीक्षा सूची में सम्मिलित व्यक्ति को यात्रा पर भेजा जा सकेगा। 
आवेदन के लिए पात्रताः वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा के लिए आवेदक की उम्र 60 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। वह राजस्थान का मूल निवासी हो, भामाशाह कार्डधारी हो, भामाशाह कार्ड आधारकार्ड से लिंक हो, आयकर दाता नहीं हो, पूर्व में योजना का लाभ नहीं लिया हो तथा शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ होना आवश्यक है। आवेदनकर्ता अपने साथ जीवनसाथी या अन्य सहायक में से एक को साथ ले जा सकेंगे। 

विद्यार्थियांे एवं ग्रामीणांे ने उत्साह से देखी हथियार प्रदर्शनी

सीमा सुरक्षा बल सेक्टर मुख्यालय मंे बुधवार को आयोजित होगा रक्तदान शिविर


बाड़मेर, 23 जुलाई। कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य मंे मंगलवार को सीमा सुरक्षा बल की ओर से मैत्री वालीबाल प्रतियोगिता के आयोजन के साथ हथियारांे को प्रदर्शित किया गया। विद्यार्थियांे एवं ग्रामीणांे ने बड़े उत्साह से हथियारांे को देखने के साथ जवानांे से इनके बारे मंे विस्तार से जानकारी ली।
सीमा सुरक्षा बल की ओर से केलनोर सीमा चौकी पर आयोजित कार्यक्रम का पचासवीं बटालियन के कमांडेंड नरेश चतुर्वेदी ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणांे एवं बीएसएफ के जवानांे के मध्य वालीबाल प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमंे सीमा सुरक्षा बल की टीम विजेता रहे। इसमंे बेस्ट समेसर सिविल टीम के मानाराम तथा बेस्ट डिफेन्डर सिविल टीम के दिनेश कुमार चयनित किए गए। इसके उपरांत विद्यार्थियांे एवं स्थानीय ग्रामीणांे ने हथियारांे की प्रदर्शनी को देखा। कार्यक्रम के अंत मंे मुख्य अतिथि कमांडेंट नरेश चतुर्वेदी ने विजेताआंे को पुरस्कार वितरित किए। कारगिल विजय दिवस समारोह के तहत बुधवार को सीमा चौकियांे पर कारगिल विजय पर बनी 7 मिनट की डाक्यूमेट्री प्रदर्शित करने के साथ बाड़मेर सेक्टर मुख्यालय मंे रक्तदान शिविर आयोजित होगा। इसमंे बीएसएफ की समस्त यूनिटस के अधिकारी एवं जवान रक्तदान करेंगे। इसी तरह 25 जुलाई को सरहदी इलाकांे के विद्यालयांे मंे ड्राइंग, पेंटिंग एवं गीत प्रतियोगिता का आयोजन होगा।






जिला कलक्टर की अगस्त माह मंे होने वाली रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम निर्धारित

बाड़मेर,23 जुलाई। जिला कलक्टर की अगस्त माह मंे आयोजित होने वाली रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इस दौरान जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता आमजन की परिवेदनाएं सुनेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रात्रि चौपाल मंे संबंधित विभागीय अधिकारियांे को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि 9 अगस्त को कोजा कलस्टर के लिए खारी ग्राम पंचायत मुख्यालय, बायतू भोपजी कलस्टर के लिए 16 अगस्त को माधासर, मूंगेरिया कलस्टर के लिए 23 अगस्त को हाथीसिंह का गांव एवं सिवाना कलस्टर के लिए 30 अगस्त को देवंदी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन होगा। इसके अलावा 9 अगस्त को उपखंड एवं तहसील कार्यालय धोरीमन्ना तथा 16 अगस्त को उपखंड एवं तहसील तथा पंचायत समिति कार्यालय बायतू, 23 अगस्त को उपखंड एवं तहसील कार्यालय तथा पुलिस थाना शिव एवं 30 अगस्त को उपखंड कार्यालय एवं पुलिस थाना शिव का निरीक्षण किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि रात्रि चौपाल मंे ग्रामीणांे की समस्याआंे एवं अभियोगांे का मौके पर ही निपटाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिस्काम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पशुपालन, कृषि, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, रसद विभाग के साथ संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी एवं ग्रामसेवकांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित तहसीलदार एवं विकास अधिकारियांे को चौपाल कार्यक्रम का अधिकाधिक प्रचार एवं प्रसार करने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि इसका लाभ संबंधित क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामीण को मौके पर मिल सके। उन्हांेने बताया कि चौपाल मंे प्रत्येक ग्रामवार समस्याआंे पर चर्चा की जाएगी। रात्रि चौपाल की समाप्ति पर खुली चौपाल मंे जन सुनवाई आयोजित होगी।

फसल बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31 जुलाई

बाड़मेर, 23 जुलाई। जिले मे प्रधानमंत्री फसल बीमा खरीफ 2019 की अधिसूचना जारी हो चुकी है। फसल बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई है।
कृषि विभाग के उप निदेशक किशोरी लाल वर्मा ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी इंण्डिया लिमिटेड को अधिकृत किया गया है।उनके मुताबिक जिले मे बाड़मेर सेन्ट्रल कॉ-ऑपरेटिव बैंक में नए पोर्टल सेे आवेदन करने से ऋण मंे विलंब हो रहा है। ऐसे मंे अऋणी कृषक के तौर पर आधार कार्ड, खेत की जमाबंदी, खसरा गिरदावरी, बैंक पासबुक, बुवाई की गई फसल के प्रमाण पत्र के साथ समीपवर्ती ई-मित्र पर फसल का बीमा करवा करवाया जा सकता है। उन्हांेने किसानांे से फसल बीमा करवाकर इस येाजना का लाभ उठाने की अपील की है। 

छात्रावासांे मंे प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई

बाड़मेर, 23 जुलाई। राज्य में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित आवासीय विद्यालयों तथा राजकीय एवं अनुदानित छात्रावासों में प्रवेश के लिए 31 जुलाई तक आवेदन किए जा सकते हैं। इसके अलावा राजकीय महाविद्यालय स्तरीय कन्या छात्रावासों में प्रवेश के लिए 10 अगस्त 2019 तक आवेदन किए जा सकते हैं।
           निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव सांवरमल वर्मा ने बताया कि प्रदेश में संचालित आवासीय विद्यालयों एवं राजकीय तथा अनुदानित छात्रावासों में 20 मई से ऑनलाइन प्रवेश प्रारंभ किए गए थे। पूर्व में इसके लिए 15 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे। राजकीय महाविद्यालय स्तरीय कन्या छात्रावासों में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 25 जुलाई तय की गई थी। उनके मुताबिक विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आवेदन की तिथि बढाने का निर्णय लिया गया है। नवीन संशोधित तिथियों के अनुसार आवासीय विद्यालयों तथा राजकीय एवं अनुदानित छात्रावासों में प्रवेश के लिए 31 जुलाई एवं राजकीय महाविद्यालय स्तरीय कन्या छात्रावासों में प्रवेश के लिए 10 अगस्त तक ऑनलाईन आवेदन किए जा सकते हैं। इससे संबधित समस्त जानकारी विभागीय वेबसाइट   www.sje.rajsathan.gov.in   पर देखी जा सकती है।

टिड्डी नियंत्रण के लिए प्रशासन चाक-चौबंद,समस्त संसाधन पर्याप्त

टिड्डी दल देखे जाने पर तत्काल नियंत्रण कक्ष को सूचना देने की अपील


बाड़मेर, 23 जुलाई। टिड्डी नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह चाक-चौबंद है और कीटनाशक, वाहन सहित सभी जरूरी संसाधन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। टिड्डी नियंत्रण कार्य की राज्य एवं जिला स्तर पर प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जा रही है।
कृषि मंत्री लालचन्द कटारिया ने बताया कि बाड़मेर एवं जैसलमेर से टिड्डी दूसरी जगह शिफ्ट हो रही हैं। लेकिन विभाग के अधिकारी पूरी मुस्तैदी से टिड्डी नियंत्रण में लगे हुए हैं। उनके मुताबिक प्रशासन पूरी तरह चाक-चौबंद है। कीटनाशक एवं वाहन समेत अन्य जरूरी संसाधन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। जहां किसी प्रकार की मांग आती है तो तत्काल उसके अनुसार अतिरिक्त बजट उपलब्ध कराकर व्यवस्था कराई जा रही है। कटारिया ने बताया कि वे स्वयं प्रतिदिन रिपोर्ट लेकर टिड्डी नियंत्रण की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। प्रभावित जिलों के जिला कलक्टर से बात कर समय-समय पर आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं। उनके मुताबिक टिड्डी से फसलों को नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। इधर,कृषि विभाग के उप निदेशक किशोरी लाल वर्मा ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे हल्की बारिश एवं नमी की वजह से टिड्डी दल के हमले के अनुकूल स्थिति बनी हुई है। मौजूदा समय मंे बुवाई भी शुरू हो गई है। ऐसी स्थिति मंे टिड्डी दल के छोटे झूंडांे मंे आने के साथ आगामी दिनांे मंे भी इसके आने का खतरा बरकरार है। उन्हांेने बताया कि मौजूदा समय मंे टिड्डी दल गडरा रोड़, रामसर, षिव, चौहटन, बायतु, बाड़मेर मे देखा जा रहा है। इसके अलावा जहां पर टिड्डी बैठ चुकी है, वहां पर उसके छोटे बच्चे फाका निकलने की आषंका है। उन्हांेने बताया कि जिले मंे टिड्डी नियंत्रण के लिए कीटनाशक छिड़काव के साथ सर्वे किया जा रहा है। उन्हांेने किसानांे को सलाह दी है कि टिड्डी दल आने पर ढोल अथवा थाली बजाकर फसल पर बैठने नहीं दे। साथ ही खाली जगह पर बैठते ही उसकी सूचना तत्काल टिड्डी नियंत्रण कक्ष के दूरभाष 02982-220045, 9461520342, 9414607764 एवं कृषि विभाग के दूरभाष 02982-220672 पर दें। ताकि खाली स्थान पर अधिक सान्द्रता वाला कीटनाशक छिड़काव कर टिड्डी दल को नष्ट किया जा सके। उन्हांेने बताया कि फसल पर छिड़काव से कीटनाशक का प्रभाव कुछ दिन तक रहता है। इन फसलांे को मवेशियांे के खाने पर उनको नुकसान होने की आशंका रहती है।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...