गुरुवार, 16 जुलाई 2020

गुरूवार को 922 हेक्टेयर क्षेत्र में टिड्डी नियंत्रण

गुडामालानी, बाडमेर एवं चौहटन सहित विभिन्न क्षेत्रों में किया छिडकाव

बाड़मेर, 16 जुलाई। जिले में चल रहे टिड्डी दल के हमले पर कार्यवाही करते हुए गुरूवार को जिले में विभिन्न स्थानों के कुल 922.50 हैक्टेयर क्षेत्र में छिडकाव किया गया। वहीं अब तक जिले के 14 तहसील क्षेत्रो मे कुल 33811 हेक्टेयर क्षेत्र में टिड्डी नियंत्रण के लिए छिडकाव कार्य किया जा चुका है। 
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में टिड्डी नियंत्रण के लिए हरसंभव प्रयास जारी हैं। उन्होने बताया कि टिड्डी हमले की प्रारम्भिक जानकारी के लिए जिले में सूचना तंत्र को मजबूत करने पर जोर दिया जा रहा है, ताकि हमले की सूचना मिलते ही तुरंत सर्वे कार्य सम्पादित किया जाकर रोकथाम सुनिश्चित किया जा सके।
जिला कलक्टर ने बताया कि ग्राम स्तर पर सूचना तंत्र मजबूत बनाकर प्रतिदिन टिड्डी हमले की सूचना के अनुसार सर्वे कार्य सम्पादित कर त्वरित छिडकाव कार्य सम्पन्न करने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होने आमजन को टिड्डी हमले से संबंधित सूचना कृषि विभाग में स्थापित कन्ट्रोल रूम को देने की अपील की है ताकि त्वरित कार्यवाही की जा सके। साथ ही तहसील स्तर पर भी कन्ट्रोल रूम स्थापित किए गए है ताकि सूचना तंत्र मजबूत हो। 
कृषि उपनिदेशक जे.आर.भाखर ने बताया कि जिले में गुरूवार को गुडामालानी तहसील क्षेत्र में 240 हैक्टेयर, चौहटन में 107.5 हैक्टेयर, गिडा में 140 हैक्टेयर, बाड़मेर में 237.5 हैक्टेयर, बायतु में 70 हैक्टेयर, सेडवा में 25 हैक्टेयर, सिणधरी में 7.5 हैक्टेयर, पचपदरा में 25 हैक्टेयर, धोरीमन्ना में 20 हैक्टेयर तथा रामसर में 50 हैक्टेयर क्षेत्र में टिड्डी नियंत्रण के लिए छिड़काव किया गया। उन्होने बताया कि जिले में अब तक कुल 33811 हेक्टेयर क्षेत्र में टिड्डी नियंत्रण के लिए छिड़काव किया गया।
-0-

अभियांत्रिकी महाविद्यालय के प्राचार्य ने किया नन्द घर का दौरा


बाड़मेर, 16 जुलाई। गुरूवार को बेरीवाला तला के नन्द घर में स्वस्थ शिशु प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें वैश्विक महामारी के दौरान समयबद्ध टीकाकरण करवाने वाले शिशुओं को गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया।
अभियांत्रिक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.के. विश्नोई ने बताया कि गुरूवार को केयर्न के सीएसआर हेड श्रीमती हरमीत शेरा, असिस्टेंट मैनेजर मोहम्मद मोहिब, प्रोक्टर सौरभ पंवार के साथ बेरीवाला तला में केयर्न द्वारा संचालित किये जा रहे नन्द घर का दौरा किया गया। इस अवसर पर उन्होने बताया कि वर्तमान में महिलाओं की भागीदारी भारत के कार्यबल में और बढाया जाना चाहिए जिससे भारत के विकास में महिला शक्ति का योगदान सुनिश्चित हो। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षित महिलाएं परिवार को स्वास्थ्य एवं शिक्षा संबंधित सरकार की गाईडलाईन के अनुसार कार्य कर अपने परिवार एवं गांव के विकास में योगदान दे सकती है। उन्होने कहा कि कोविड-19 की स्थिति में समय समय पर सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन का पूर्णरूप से पालन करें।
सीएसआर हैड श्रीमती हरमीत शेरा ने बताया कि स्वच्छ भारत, बेटी बचाओं, बेटी पढाओं जैसी कई महत्वपूर्ण योजनाओं को सुदृढ करने और पुनः विकसित करने के लिए केयर्न-वेदान्ता द्वारा आंगनवाडियों को नन्दघर के रूप में विकसित किया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (एमडब्ल्युसीडी) की सांझेदारी द्वारा अत्याधुनिक आंगनवाडियां जिसमें स्वच्छ एवं बाल अनुकूल शौचालय, बिजली के लिए सौर पैनल, बाल सुलभ फर्नीचर और खिलौनों के साथ एक उज्जवल एवं स्वच्छ स्थान तैयार किया गया है जो ग्रामीण महिलाओं और बच्चों को लाभ पहुंचाने के लिए समर्पित है।
बेरीवाला तला के सरपंच खरथाराम चौधरी ने बताया कि ग्रामीण बच्चे स्वस्थ हो और स्कूलों में पढ़ते हो और ग्रामीण महिलाएं सशक्त और पूरी तरह से योगदान कर रही हो, नन्द घर का लक्ष्य इस कल्पना को साकार करना है। उन्होने बताया कि बेरीवाला तला वर्ष 2005 में खुले में शौच मुक्त घोषित किया गया था एवं केयर्न के सहयोग से बाडमेर क्षेत्र में शिक्षा एवं महिला सशक्तिकरण के साथ साथ मातृ-शिशु के स्वास्थ्य के क्षेत्र में जागरूकता का कार्य किया जा रहा है जो एक प्रशसनीय प्रयास है।
-0-


राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 गुरूवार को 5600 का जुर्माना वसूला


बाड़मेर, 16 जुलाई। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देश के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए गुरूवार को जिले में 34 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 5600 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।
जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्होने बताया कि जिले में गुरूवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर उपखण्ड क्षेत्र बाडमेर में 5 लोगों से 800, चौहटन में 3 लोगों से 600, सेड़वा में 2 लोगों से 300, सिणधरी में 10 लोगांें से 1300, गडरारोड में 2 लोगों से 400, रामसर में 6 लोगों से 700, गुडामालानी मेे 5 लोगोें से 1000 एवं धोरीमना में 1 व्यक्ति से 500 को मिलाकर कुल 34 लोगों से 5600 रूपये की जुर्माना राशि वसूली गई।
उन्होने बताया कि जिले में अब तक 2185 लोगों से कुल 4,68,300 रूपये की वसूली की जा चुकी है। उन्होने आमजन को कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी नियमों एवं आदेशों की पालना करने की हिदायत दी है।
-0-

आत्म निर्भर भारत योजनान्तर्गत ऋण आवेदन पत्र आमंत्रित

बाडमेर, 16 जुलाई। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम नई दिल्ली द्वारा उपलब्ध कराई जा रही ऋण योजनाओं में आत्म निर्भर भारत के स्वप्न को साकार करने हेतु इलेक्ट्रोनिक सामान, कार्बनिक रसायन, कम्प्युटर पार्टस, खिलौने, प्रकाश उपकरण, दुग्ध उत्पाद, ऑप्टीकल उपकरण एवं सोलर पावर से चलने वाले उपकरणों के निर्माण करने वाली ईकाईयों के आवेदन पत्र तैयार करवाकर प्राथमिकता से ऋण उपलब्ध करवाया जाना है।
राजस्थान अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास सहकारी निगम लि. के शाखा प्रबन्धक नन्दराम जयपाल ने बताया कि वितीय वर्ष 2020-21 में ऋण दिये जाने के लिए आवेदन पत्र प्रारम्भ हो चुके है। इच्छुक अभ्यर्थी ूूूण्उिकिबबण्बवउ की वेबसाईट पर ई मित्र से आवेदन पत्र अपलोड कर उसकी हार्ड कॉपी कार्यालय में जमा करवा सकते है। आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि 25 जुलाई, 2020 निर्धारित है। उन्होने बताया कि आवेदन पत्र जमा करवाने हेतु आशार्थी स्वयं आधार कार्ड लेकर उपस्थित होंवे। अन्तिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जाएगें।
-0-

छात्रवृति योजनान्तर्गत शिक्षण संस्थाओं के के.वाई.सी. पंजीयन की अन्तिम तिथि 21 जुलाई

बाड़मेर, 16 जुलाई। वर्ष 2020-21 हेतु अल्पसंख्यक समुदाय के लिए संचालित केन्द्रीय प्रवर्तित पोस्ट मैट्रिक एवं मैरिट कम मीन्स छात्रवृति विद्यार्थियों के द्वारा ऑनलाईन आवेदन करने हेतु शिक्षण संस्थाओं का नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर पंजीयन होना अनिवार्य है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नन्दराम जयपाल ने बताया कि जिले की सरकारी एवं गैर सरकारी समस्त शिक्षण संस्थाएं एन.एस.पी. पोर्टल पर 21 जुलाई,2020 तक नियमानुसार अपनी शिक्षण संस्थान का के.वाई.सी. पंजीयन करवाना सुनिश्चित करें। बिना पंजीयन के विद्यार्थियों द्वारा आवेदन पत्र ऑनलाईन न कर पाने के संबंध में समस्त जिम्मेवारी संबंधित शिक्षण संस्थाओं की होगी। उन्होने बताया कि इस संबंध में किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या आने पर तंरण्उपदवबमसस/हउंपसण्बवउ पर ई मेल द्वारा सूचित कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की जा सकती है। निर्धारित अवधि पश्चात् एन.एस.पी. पोर्टल पर पंजीयन होना संभव नहीं होगा।
-0-

सीमान्त क्षेत्र विकास कार्यक्रम जैसिंधर के बकाया कार्य शीघ्र पूर्ण होंगे


बाडमेर, 16 जुलाई। सीमान्त क्षेत्र विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत सीमावर्ती जैसिंधर गांव में स्वीकृत सभी अपूर्ण कार्य शीघ्र पूरे कराए जाएंगे। इस संबंध में जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक गुरुवार को आयोजित की गई।
    इस मौके पर जिला कलेक्टर मीणा ने कहा कि सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में आधारभूत संरचनाओं का विकास करना है ताकि अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित लोगों के जीवन में सुधार आ सके एवं आवश्यकता पड़ने पर इन संसाधनों का सुरक्षा की दृष्टि से भी उपयोग किया जा सके। इसी के तहत बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर एवं गंगानगर जिलों में अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित गांवों में केंद्र द्वारा प्रायोजित इस कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न कार्य करवाई जा रहे हैं।
    जिला कलेक्टर ने बी.ए.डी.पी. में शामिल कार्यों की प्रशासनिक स्वीकृति जारी होते ही तुरंत वित्तीय स्वीकृति जारी करने एवं प्रथम किश्त का भुगतान करने के निर्देश दिए। उन्होंने इसमें कौताही बरतने पर जिम्मेदारी नियत कर अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाने को कहा। उन्होंने विशेष रुप से कमजोर प्रगति वाले विभागों को फोकस करते हुए आगामी 3 माह में बकाया कार्य को हर हाल में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
  उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत स्वीकृत कार्यो की प्रत्येक पखवाड़े में समीक्षा की जाएगी तथा निर्धारित लक्ष्य पूर्ण नहीं करने वाले विभागों के अधिकारियों की जिम्मेदारी निर्धारित कर आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने सभी विभागों को उनके द्वारा निर्धारित टाइम लाइन के अनुरूप कार्य हर हाल में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
      इससे पूर्व जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू ने कार्यक्रम के वर्ष वार बकाया कार्यों की जानकारी कराई। बैठक में उप वन संरक्षक संजय प्रकाश भादू, मुख्य लेखाधिकारी जसराज चौहान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी समेत संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
-0-

डीएमएफटी में स्वीकृत कार्यो की विस्तृत समीक्षा


बाड़मेर, 16 जुलाई। खनन क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए डीएमएफटी के कार्यो की गुरुवार को जिला कलेक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
  इस मौके पर जिला कलेक्टर ने कहा कि इस योजना का मूल उद्देश्य खनन क्षेत्रों में संसाधन जुटाना है ताकि खनिज श्रमिकों एवं इस क्षेत्र का समग्र विकास हो सके। इसलिए योजना की मंशा के अनुरूप स्वीकृत कार्य को समय पर पूर्ण किया जाना अति आवश्यक है ताकि इसका सही मायने में लोगों को लाभ मिल सके। उन्होंने गत 3 वितीय वर्ष में स्वीकृत कार्य की विभागवार विस्तृत समीक्षा की एवं अपूर्ण कार्यों को 30 नवंबर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।
  जिला कलेक्टर बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत डी.एम.एफ.टी. के कार्यो को भी शामिल किया गया है ताकि प्रवासी लोगों को अधिकतम रोजगार मिल सके। उन्होंने सभी विभागों से योजना के तहत रोजगार पर प्रवासी श्रमिकों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
  बैठक में उप वन संरक्षक संजय प्रकाश भादू, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, खनन अभियंता गोरधन राम कुलदीप समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...