गुरुवार, 15 दिसंबर 2022

जिला परिषद की विकास योजनाआंे की समीक्षा बैठक 16 को

बाड़मेर, 15 दिसम्बर। जिला परिषद की ओर से संचालित विकास योजनाआंे की समीक्षा बैठक 16 दिसंबर को प्रातः 10 बजे जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता मंे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हॉल मंे आयोजित होगी।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि बैठक के दौरान सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत अपूर्ण कार्यों के उपयोगिता एवं पूर्णता प्रमाण पत्र, सांसद स्थानीय विकास योजना, विधायक स्थानीय विकास योजना, महात्मा गांधी जन भागीदारी योजना एवं प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, प्रधानमंत्री ग्रामीण योजना आवास प्लस, महात्मा गांधी नरेगा योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, चौदहवे वित्त आयोग एवं राज्य वित्त आयोग, नवसृजित पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत भवन, राजीव गांधी जल संचय योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, नवाचार निधि योजना, संबल ग्राम विकास योजना, सांसद आदर्श ग्राम योजना की प्रगति तथा राजस्थान संपर्क पोर्टल पर लंबित शिकायतांे के संबंध मंे समीक्षा की जाएगी। उन्हांेने बताया कि संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ समीक्षा बैठक मंे उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है।

-0-


आवासों की प्रगति की नियमित समीक्षा सुनिश्चित करें: विश्नोई

लापरवाही बरतने वाले ग्राम विकास अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश

बाड़मेर, 15 दिसम्बर। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत स्वीकृत एवं प्रगतिरत आवासों की प्रगति की नियमित समीक्षा सुनिश्चित करें। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने गुरुवार को ग्राम विकास अधिकारियों की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए यह बात कही।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने कहा कि विभागीय अधिकारी एवं कार्मिक ग्रामीण इलाकों का निरंतर भ्रमण करें तथा प्रधानमंत्री आवास योजना में बन रहे आवासों की प्रगति की नियमित समीक्षा सुनिश्चित करें। इस दौरान लाभार्थियों को आवास निर्माण के लिए प्रेरित करने के साथ कार्य में रुचि नहीं दिखाने वाले लाभार्थियों के खिलाफ पुलिस प्रकरण दर्ज करवाने की कार्रवाई भी प्राथमिकता से की जाए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी बिश्नोई ने कहा कि राज्य सरकार आवास निर्माण को लेकर बेहद गंभीर है इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों की व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही की जा रही है। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत वार आवास निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित ग्राम विकास अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अन्य विकास कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिए। बिश्नोई ने कहा कि अधिकारी-कर्मचारी टीम भावना से कार्य करते हुए निर्धारित समय सीमा तक आवास निर्माण कार्य को पूरा करवाएं। इसके लिए जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों का भी अपेक्षित सहयोग लिया जाए।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने लापरवाही बरतने वाले ग्राम विकास अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के लिए भी निर्देशित किया। समीक्षा बैठक के दौरान जिला परिषद के अधिशाषी अभियंता भैराराम बिश्नोई प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की प्रगति से अवगत कराया। इस दौरान ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग की विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

-0-

विद्युत शिविरों में 80 लाख रूपए की राशि हुई जमा

उपभोक्ताओं को घर के नजदीक क्षेत्र में मिल रही है बिल जमा करने एवं संशोधन की सुविधा

अब विद्युत उपभोक्ता को ई-मेल पर भी मिल सकेगा विद्युत बिल

बाड़मेर, 15 दिसम्बर। विद्युत बिल भरने के लिए आयोजित किए जा रहे शिविरों का उपभोक्ताओं के साथ डिस्कॉम को भी लाभ मिल रहा हैं, उपभोक्ताओं को घर के नजदीक बिल सुधार, बिल जमा करने की सुविधा मिल रही हैं वहीं राजस्व वसूली में मदद मिल रही हैं। 

जोधपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता अजय माथुर ने बताया कि दिसम्बर माह में 5 से 14 दिसम्बर तक आयोजित हुए विद्युत शिविरों में 1444 उपभोक्ताओं ने 80.23 लाख रूपए की राशि जमा कराई। इस दौरान 182 उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन की 111.53 लाख रूपए बकाया होने पर विद्युत संबंध विच्छेद किए गए। साथ ही शिविरों में कटे हुए विद्युत कनेक्शन वाले 26 उपभोक्ताओं ने बकाया राशि जमा कर पुनः कनेक्शन जुड़वाए गए। 

आज से यहां आयोजित होंगे शिविर

अधीक्षण अभियंता ने बताया कि आगामी दिनों में आयोजित होने वाले विद्युत शिविरों में 16 दिसम्बर को बायतु, जैसिंधर, भियाड़, धुड़ावा, एलआईसी ऑफिस बालोतरा स्थित जीएसएस, कल्याणपुर व परेउ, 19 दिसम्बर को पुराना पॉवर हाउस बाड़मेर, मारूड़ी, मुंगेरिया, भूणिया, नोखड़ा, थुम्बली, खोखसर, खरंटिया, 20 दिसम्बर को खारा, भंवार, कांखी, 22 दिसम्बर को दुदाबेरी, आकली, बामरला, कल्याणपुर, 23 दिसम्बर को होडू एवं 24 दिसंबर को पुराना पॉवर हाउस बाड़मेर व मारूड़ी में शिविर होगा। 

ई-मेल पर भी मिलेगी बिल की सुविधा

अधीक्षण अभियंता ने बताया कि पूर्व में मोबाईल नंबर पर विद्युत बिल की राशि व जमा करने की अंतिम तिथि संबंधी सूचना उपभोक्ताओ को भेजी जाती थी। उपभोक्ताओं को उनके बिल की पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने के लिए ई-मेल की सूचना उनके विद्युत खाते से जोड़ी जा रही हैं जिससे उपभोक्ता के ई-मेल पर उसके विद्युत बिल की पूर्ण सूचना मिल सके। उपभोक्ता इन विद्युत शिविरों में या सहायक अभियंता कार्यालय पहुंचकर अपने ई-मेल एड्रेस नोट कराने पर उन्हे ई-मेल पर विद्युत बिल भेजा जाएगा। जिससे वह अपने बिल की पूर्ण जानकारी देख सकेगा। इस संबंध में सभी सहायक अभियंताओं को भी इस योजना का प्रचार कर अधिक से अधिक उपभोक्ताओं के ई-मेल एड्रेस को उनके विद्युत खाते में एड करने के निर्देश दिए हैं।

-0-

नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक हेतु आवेदन आंमत्रित

बाड़मेर, 15 दिसम्बर। निदेशालय नागरिक सुरक्षा, राजस्थान जयपुर के द्वारा वित्तीय 2022-23 हेतु आवंटित लक्ष्य के विरूद्ध उपखण्ड क्षेत्र बाड़मेर एवं बालोतरा से 50-50 एवं जिले के शेष 10 उपखण्ड क्षेत्रो से 10-10 अभ्यर्थियों का ‘‘नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक‘‘ के रूप नामांकन किया जाएगा।

उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा, बाड़मेर एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर, बाड़मेर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित ने बताया कि उपखण्ड क्षेत्र बाड़मेर के निवासी इच्छुक अभ्यर्थी अपना निर्धारित आवेदन पत्र, उप नियंत्रक, नागरिक सुरक्षा कार्यालय बाड़मेर मे एवं जिले के शेष उपखण्ड क्षेत्र यथा बायतु, बालोतरा, सिवाना, शिव, चोहटन, सेड़वा, सिणधरी, धोरीमना, गुड़ामालानी, रामसर व गडरारोड़ के संबंधित उपखण्ड अधिकारी कार्यालय मे संबंधित दस्तावेज को स्वप्रमाणित दस्तावेजो की छाया प्रतियो के साथ अपने निर्धारित आवेदन पत्र शुक्रवार 30 दिसम्बर 2022 को दोपहर 3 बजे तक प्रस्तुत कर सकते है।
उन्होंने कहा कि निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात् किसी भी अभ्यर्थी का आवेदन पत्र स्वीकार नही किया जायेगा। गोताखोर, तैराक, भारी वाहन चालक, भूतपूर्व सैनिक अग्निशमन सेवा आपदा प्रबन्धन मे डिग्री, डिप्लोमाधारी, इंजिनीयर, डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, सफाईकर्मी, इलेक्ट्रिशियन, वेल्डर, प्लम्बर, एनसीसी, स्काउट, शारीरिक शिक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता अथवा आशा सहयोगिनी इत्यादि दक्षता वाले अभ्यर्थी विशेष योग्यता की श्रेणी मे होगे। आवेदनकर्त्ता की आयु 18 वर्ष से कम नहीं हो एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ्य होना चाहिए। प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रो के आधार पर नियमानुसार ‘‘नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक‘‘ के रूप मे नामांकन किया जायेगा। नामांकन किए जाने वाले सदस्यो को जिला मुख्यालय पर 10 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा जिन्हे प्रशिक्षण से पूर्व अपना पुलिस वेरिफिकेशन भी प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा साथ ही इस प्रशिक्षण का किसी प्रकार का कोई भत्ता का भुगतान अथवा आने-जाने का किराया इत्यादि देय नहीं होगा।
आवेदन के साथ लगाने होगें ये दस्तावेज
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को जन्म तिथि, मूल निवास व शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, राशनकार्ड, पेन कार्ड अन्य दक्षता व अनुभव प्रमाण पत्र (यथा-हैवी ड्राईविंग लाईसेन्स) तथा अभ्यर्थी द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाला शपथ पत्र भी प्रस्तुत करना होगा।
-0-

गौरव सैनानियों के लिए गागरिया में स्वास्थ्य जॉच शिविर रविवार को

बाड़मेर, 15 दिसम्बर। जिले की रामसर व गडरा तहसील क्षेत्र के गौरव सैनिकों, उनके परिजनों एवं वीरांगनाओं के लिए मेडिकल केम्प का आयोजन रविवार 18 दिसम्बर को प्रातः 09ः30 से सायं 5.30 बजे तक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गागरिया में आयोजित किया जाएगा।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि शिविर में महिला रोग विशेषज्ञ, दन्त चिकित्सक, हड्डी रोग विशेषज्ञ, नेत्र विशेषज्ञ और जनरल सर्जन अपनी सेवाएं देंगे। साथ ही शिविर में दवाईयां भी उपलब्ध कराई जाएगी। केम्प में आने वालों के लिये जलपान की व्यवस्था भी रहेगी। शिविर के दौरान पेशन और विविध समस्याओं से संबंधित मुदृदों को हल करने में भूतपूर्व सैनिकों और वीर नारियो की मदद करने के लिये एक प्रलेखन प्रकोष्टा की स्थापना की गई है। उन्होने गौरव सैनिकों, उनके परिजनों एवं वीरांगनाओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर केम्प की सुविधाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया है।
-0-

गोसेवा आयोग अध्यक्ष ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण

चिकित्सा सुविधाओ के विस्तार को कृत संकल्प - जैन

बाड़मेर, 15 दिसम्बर। राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन ने गुरुवार को जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली और मरीजों की कुशल क्षेम पूछी।
  इस दौरान उन्होंने कहा कि बाड़मेर में चिकित्सा सेवाओं की बेहतरी हेतु सतत प्रयासों की बदौलत जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति से लेकर अत्याधुनिक जाँच मशीनों की बाड़मेर में उपलब्धता सुनिश्चित हुई है। पिछले बजट में उनकी मांग पर माननीय मुख्यमंत्री ने बाड़मेर मेडिकल कॉलेज में कार्डियोलोजी, न्यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी के तीन नये विभाग स्वीकृत करने की घोषणा कर सुपर स्पेशलिस्ट सेवाओं की शुरुआत की गई।
उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में कार्डियोलॉजिस्ट का भी पदस्थापन हो चुका है। आज हॉस्पिटल में कार्डियोलॉजी विभाग का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और विभाग में जो भी आवश्यक जरूरतें थी उनको पूरा करने के निर्देश दिये।
उन्होंने बताया कि ह्रदय रोग की जाँच हेतु इको मशीन लग चुकी है ओपीडी में मरीजो की जाँच शुरू हो चुकी है आगामी कुछ समय में केथलेब का कार्य शुरू हो जायेगा और बहुत जल्दी एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी जैसे कार्य भी बाड़मेर में शुरू होंगे। इस हेतु मशीन खरीद हेतु टेंडर लग चुके है ।
हॉस्पिटल दौरे में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य आर के आसेरी, पीएमओ बीएल मंसुरिया सहित चिकित्सा कार्मिक उपस्थित रहे।
-0-





गोसेवा आयोग अध्यक्ष जैन और जिला कलेक्टर ने की जनसुनवाई

 जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित

मुख्य सचिव और प्रभारी सचिव वीसी से जुड़े रहे
बाड़मेर, 15 दिसम्बर। आमजन की जनसुनवाई की त्रिस्तरीय व्यवस्था के अन्तर्गत गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गई। इस दौरान गौसेवा आयोग अध्यक्ष मेवाराम जैन और जिला कलेक्टर लोक बंधु ने परिवादो की सुनवाई की। वही मुख्य सचिव श्रीमती ऊषा शर्मा और जिले के प्रभारी सचिव केसी मीणा वीसी से जुड़े रहे।
    इस अवसर पर गौसेवा आयोग अध्यक्ष जैन ने कहा कि जिला स्तरीय जनसुनवाई में प्राप्त परिवेदनाओं पर अधिकारी गम्भीरता के साथ कार्यवाही कर उनका त्वरित एवं गुणवतापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। क्योंकि यह सरकार की सुशासन की परिकल्पना को साकार करने का एक सशक्त जरिया है।
    इस दौरान मुख्य सचिव श्रीमती ऊषा शर्मा ने ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई में शून्य परीवेदना प्राप्त होने को गंभीरता से लिया और भविष्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने को कहा। साथ ही जनसूनवाई का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए।
      वही सम्भागीय आयुक्त और जिले के प्रभारी सचिव के सी मीणा ने जनसुनवाई में बार बार आने वाली शिकायतो को सूची बद्ध कर और उनकी प्रभावी मोनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
  इससे पूर्व जिला कलेक्टर लोक बंधु जनसुनवाई में आई  सभी परीवादों की विस्तार से सुनवाई की एव स्मन्धित विभागों को निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आमजन की परिवेदनाओं के त्वरित समाधान हेतु त्रिस्तरीय जन सुनवाई की व्यवस्था प्रारम्भ की गई है, जिसे गम्भीरता से लेते हुए ब्लॉक स्तरीय अधिकारी पंचायत स्तरीय जन सुनवाई का प्रभावी पर्यवेक्षण करें।  
  जिला कलेक्टर ने कहा कि आज की जन सुनवाई में प्राप्त प्रकरण एक सप्ताह में निपटाएं जाए। इस दौरान जनसुनवाई में आए सभी परिवादियो की एक-एक परिवेदना को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारी को निस्तारण के निर्देश दिए।
उन्होंने निर्देश दिए कि सरकारी रास्ते कहीं पर भी बन्द नहीं हो, अतिक्रमण होने पर त्वरित कार्यवाही कर हटाया जाए। उन्होंने अतिक्रमण के प्रकरणों में एक सप्ताह में बेदखली की कार्यवाही करने की हिदायत दी।
  इस दौरान गौ सेवा आयोग अध्यक्ष जैन और जिला कलेक्टर ने जन सुनवाई में आए परिवादियों की विभिन्न मुद्दों से जुडी परिवेदनाओं को धैर्य के साथ सुना तथा संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही कर परिवादियों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में कुल 44 परिवाद पेश हुई।
  जिला कलेक्टर लोक बंधु ने जिला स्तरीय जनसुनवाई में आए सभी परिवादों की एक-एक परिवेदना को देखा तथा संबंधित अधिकारी से विभागीय पक्ष से जानकारी ली।
    इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेंद्र सिंह पुरोहित, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें। वहीं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े रहें।
-0-









लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...