सोमवार, 16 अप्रैल 2018

छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों में ऑनलाईन प्रवेश के लिए बुधवार से आवेदन पत्र आमंत्रित


                बाड़मेर, 16 अप्रैल। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से प्रदेश में संचालित समस्त राजकीय एवं अनुदानित छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों में नये शैक्षणिक सत्र 2018-19 में प्रवेश के लिए 18 अप्रेेल, 2018 से ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।
                सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक डा. समित शर्मा ने बताया कि आवासीय विद्यालयों एवं छात्रावासों में कक्षा 6 से 12 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जावेगा। छात्रावासों में प्रथम वरीयता बीपीएल परिवारों के छात्र-छात्राओं को दी जावेगी तथा परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। निदेशक ने बताया कि प्रवेष के लिए ई-मेल आई डी, मोबाईल नम्बर, आधार नम्बर, यूआईडी, भामाशाह कार्ड नम्बर, मूल निवास प्रमाण पत्र, गत वर्ष की अंकतालिका, जाति प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज आवेदन पत्र के साथ संलग्न करने होंगे। उन्होंने बताया कि 30 जून तक विद्यालय स्तर एवं 31 जुलाई 2018 तक महाविद्यालय स्तरीय छात्रावासों में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन किये जा सकेंगे। ऑनलाईन प्रवेश आवेदन के दिशा निर्देश विभागीय वेबसाईट www.sje.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। आवेदन पत्र www.sso.rajasthan.gov.in के माध्यम से आमंत्रित किए जाएंगे।

पुलिस एवं अभियोजन संबंधित बैठक 23 को


                बाड़मेर, 16 अप्रैल। पुलिस एवं अभियोजन के मध्य समन्वय स्थापित करने के संबंध मंे जनवरी से मार्च माह की त्रैमासिक बैठक 23 अप्रैल को दोपहर 3 बजे रखी गई है। संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। इसी तरह जिला पैरोल सलाहकार समितिअनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति अत्याचार निवारण,महिलाआंे पर अत्याचार निवारण संबंधित त्रैमासिक समीक्षा बैठक 23 अप्रैल को दोपहर 3 आयोजित होगी।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री गोयल 19 को बाड़मेर आएंगे


                बाड़मेर, 16 अप्रैल। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल एक दिवसीय दौरे पर 19 अप्रैल को बाड़मेर आएंगे।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल 19 अप्रैल को प्रातः 6 बजे जेतारण से प्रस्थान कर दोपहर 10.30 बजे बाड़मेर सर्किट हाउस पहुंचेंगे। इसके उपरांत प्रभारी मंत्री गोयल प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार मंे विभिन्न विभागांे की ओर से संचालित योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करेंगे। जिला कलक्टर नकाते ने समस्त विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ समीक्षा बैठक मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

राष्ट्रीय कार्यक्रमांे के क्रियान्वयन संबंधित फीडबैक लेगी राज्य स्तरीय टीमंे


9 राज्य एवं 23 जिला स्तरीय टीमें तीन दिन तक बाड़मेर जिले के प्रवास पर रहेगी

                बाड़मेर, 16 अप्रैल। बाड़मेर जिले मंे चिकित्सा विभाग की ओर से संचालित विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमांे के क्रियान्वयन एवं इसके परिणामांे के बारे मंे राज्य एवं जिला स्तरीय टीमंे फीडबैक लेगी।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि 9 राज्य स्तरीय टीमंे बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेगी। इस दौरान यह टीमंे जिले मंे विभिन्न स्थानांे पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित राजश्री, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, टीकाकरण एवं अन्य विभिन्न योजनाआंे की प्रगति, क्रियान्विति का मूल्यांकन करेगी। उन्हांेने बताया कि इसके अलावा जिला स्तर पर भी नियमित रूप से समीक्षा के लिए 23 टीमांे का गठन किया गया है। यह टीमंे अन्य तहसील क्षेत्रांे मंे पहुंचकर राष्ट्रीय कार्यक्रमांे के क्रियान्वयन के संबंध मंे विस्तार से जानकारी जुटाएंगी। जिला कलक्टर ने बताया कि आमजन राज्य स्तरीय टीमांे को अपने सुझाव एवं परिवेदनाआंे से अवगत करा सकती है। इन टीमांे को संबंधित उपखंड अधिकारी से भी संपर्क करने के निर्देश दिए गए है। ताकि उपखंड अधिकारी स्तर पर मिलने वाला फीडबैक उनको मिल सके।


निःशुल्क विद्युत कनेक्शन जारी करने के कार्य मंे तेजी लाएं : नकाते


दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के डिमांड नोटिस मंे जमा की गई राशि विद्युत बिलांे मंे समायोजित होगी

                बाड़मेर, 16 अप्रैल। सौभाग्य योजना के तहत जिले मंे निःशुल्क विद्युत कनेक्शन जारी करने के कार्य मंे तेजी लाए। इसकी नियमित रूप से मोनेटरिंग करने के साथ आमजन को अधिकाधिक प्रचार-प्रसार के जरिए यह जानकारी दी जाए कि इस योजना मंे विद्युत कनेक्शन करवाने के लिए किसी तरह की राशि जमा कराने का प्रावधान नहीं है। समस्त उपभोक्ताआंे को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन जारी किए जा रहे है। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे बिजली,पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
                इस अवसर पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने डिस्काम के अधिकारियांे को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप से आवश्यक रूप से विद्युत कनेक्शन जारी करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति एवं सौभाग्य योजना के तहत जिले मंे 1 लाख 16 हजार उपभोक्ताआंे को विद्युत कनेक्शन जारी किए जाने है। इस दौरान डिस्काम के अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट ने बताया कि पूर्व मंे जिन उपभोक्ताआंे ने विद्युत कनेक्शन करवाने के लिए 3700 रूपए का डिमांड नोटिस जमा कराया था, इनमंे से 3200 रूपए की राशि बिलांे मंे समायोजित होगी। इससे जिले मंे करीब 60 हजार उपभोक्ता लाभांवित हांेगे। साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सार्वजनिक निर्माण विभाग, चिकित्सा एवं जलदाय विभाग के अधिकारियांे को नियमित रूप से ग्रामीण इलाकांे के दौरे पर जाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि विभागीय अधिकारी ग्रामीण इलाकांे मंे आमजन की समस्याआंे का प्राथमिकता से समाधान करें। उन्हांेने बजट घोषणा की पालना मंे कार्याें की प्रगति संबंधित रिपोर्ट भिजवाने एवं आशा सहयोगिनियांे, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताआंे के रिक्त पद आवश्यक रूप से भरने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे का निस्तारण करने, शहर मंे नालांे की सफाई करवाने, कार्मिकांे की उपस्थिति सुनिश्चित करवाने, जलापूर्ति प्रारंभ करवाने, टैंकरांे का रूट चार्ट भिजवाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान भूमि अवाप्ति अधिकारी अशोक सांगवा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया, नगर परिषद आयुक्त पंकज मंगल, अधीक्षण अभियंता जे.आर.जीनगर, एम.एल.जाट, हेमंत चौधरी, अधिशाषी अभियंता ए.के.जैन समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...