गुरुवार, 4 जनवरी 2018

कानून व्यवस्था के लिए क्षेत्रवार मजिस्टेªट नियुक्त

                बाडमेर, 04 जनवरी। जिला मजिस्टेªट शिवप्रसाद मदन नकाते ने एक आदेश जारी कर 24 जनवरी को देवनारायण जयन्ती, 26 जनवरी को गणतन्त्र दिवस, 29 को विश्वकर्मा जयन्ती, 30 को स्वामी रामचरण जयन्ती, 31 को गुरू रविदास जयन्ती, 3 फरवरी को गाडगे महाराज जयन्ती, 10 को महर्षि दयानन्द सरस्वती जयन्ती व 13 फरवरी को महाशिवरात्री के धार्मिक पर्वो के आयोजन के मध्यनजर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 22 के तहत क्षेत्रवार मजिस्टेªट नियुक्त किये है।

                जिला मजिस्टेªट द्वारा जारी आदेशानुसार उपखण्ड मजिस्टेªट बाडमेर को बाडमेर शहर, उपखण्ड मजिस्टेªेट बालोतरा को बालोतरा शहर, उपखण्ड मजिस्टेªट शिव को तहसील क्षेत्र शिव, उपखण्ड मजिस्ट्रेट सिवाना को तहसील क्षेत्र सिवाना, उपखण्ड मजिस्ट्रेट चौहटन को तहसील क्षेत्र चौहटन, उपखण्ड मजिस्ट्रेट बायतु को तहसील क्षेत्र बायतु, उपखण्ड मजिस्टेªट गुडामालानी को तहसील क्षेत्र गुडामालानी, उपखण्ड मजिस्टेªट धोरीमना को तहसील क्षेत्र धोरीमना एवं उपखण्ड मजिस्टेªट सिणधरी को तहसील क्षेत्र सिणधरी के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार तहसील क्षेत्र बाडमेर (ग्रामीण), पचपदरा (ग्रामीण), सेडवा, समदडी, गिडा, गडरारोड एवं रामसर के लिए संबंधित तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªटों को मजिस्टेªट नियुक्त किया गया है। उक्त मजिस्टेªट्््स को निर्देश दिये गये है कि वे उक्त पर्वो के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने की पालना सुनिश्चित करेंगे। संबंधित उपखण्ड मजिस्टेªट अपने उपखण्ड की शांति व्यवस्था एवं निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

देशभर के लिए मॉडल बनेगी हमारी रिफाइनरी - मुख्यमंत्री

जयपुर/बाडमेर, 4 जनवरी। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि चार साल की कड़ी मेहनत के बाद प्रदेश को अत्याधुनिक रिफाइनरी की सौगात मिलने जा रही है। उन्होंने कहा कि अब रिफाइनरी का काम रुकने वाला नहीं है। इसका काम तेजी से होगा और पचपदरा में लगने वाली यह रिफाइनरी देशभर के लिए एक मॉडल बनेगी। 
श्रीमती राजे गुरुवार को बाड़मेर जिले के पचपदरा में रिफाइनरी शिलान्यास समारोह की तैयारियों का जायजा लेने के बाद उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि रिफाइनरी सह पेट्रोकेमिकल कॉम्पलेक्स की स्थापना से इस क्षेत्र की तस्वीर बदल जाएगी और बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि आप सब बड़ी संख्या में शिलान्यास समारोह में शामिल होकर प्रदेश के विकास में जुड़ रहे इस महत्वपूर्ण अध्याय के गवाह बनें। उन्होंने रिफाइनरी की स्थापना में सहयोग के लिए स्थानीय लोगों का आभार व्यक्त किया। 

शिलान्यास समारोह की तैयारियों का लिया जायजा

मुख्यमंत्री ने इससे पहले पचपदरा में आगामी 16 जनवरी को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलों से होने वाले रिफाइनरी के शिलान्यास समारोह के लिए की जा रही तैयारियांे का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
श्रीमती राजे को सार्वजनिक निर्माण मंत्री यूनुस खान ने समारोह की तैयारियों के बारे में जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर अधिकारियों से कहा कि इस ऐतिहासिक समारोह की तैयारियों में किसी तरह की कमी नहीं रहे। उन्होंने अब तक की गई तैयारियों की गहन समीक्षा की और जरूरी दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री को अधिकारियों ने पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से रिफाइनरी की विस्तृत जानकारी दी। 
इस अवसर पर राजस्व राज्यमंत्री अमराराम चौधरी, संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई, जोधपुर विकास प्राधिकरण के चेयरमैन महेन्द्रसिंह राठौड़, राजस्थान उर्दू अकादमी के चेयरमैन अशरफ अली, सफाई आयोग के उपाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश टायसन, विधायक कैलाश चौधरी, तरूणराय कागा, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की चेयरमैन अपर्णा अरोड़ा, पुलिस महानिरीक्षक हवासिंह घुमरिया, संभागीय आयुक्त रवि कुमार सुरपुर, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।



लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...