बुधवार, 19 अक्तूबर 2022

सैनिक कल्याण समिति अध्यक्ष जसोल शुक्रवार को बाड़मेर आएंगे

बाड़मेर, 19 अक्टूबर। सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष मानवेन्द्रसिंह जसोल शुक्रवार 21 अक्टूबर को बाड़मेर आएंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष मानवेन्द्रसिंह जसोल शुक्रवार 21 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे जोधपुर से प्रस्थान कर दोपहर 12ः30 बजे पऊ, सिवाना पहुंचेगे तथा उसके बाद वे मेघवाल समाज द्वारा आयोजित प्रतिभा समारोह में शामिल होंगे। वे 3ः30 बजे पऊ, सिवाना से प्रस्थान कर सायं 5 बजे जसोल पहुचेगें तथा रात्रि विश्राम जसोल में करेगें। वे शनिवार 22 अक्टूबर को प्रातः 11ः15 बजे प्रस्थान 11ः20 बजे वीर दुर्गादास राजपूत छात्रावास बालोतरा में दिपावली स्नेह मिलन समारोह में शामिल होंगे। वे दोपहर 2ः30 बजे बालोतरा से जोधपुर के लिए प्रस्थान करेगें।

-0-

स्वास्थ्य सेवाओ से आमजन हो अधिकाधिक लाभान्वित

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक का आयोजन

स्वास्थ्य गतिविधियों में श्रेष्ठ कार्य करने पर हुआ सम्मान

बाड़मेर, 19 अक्टूबर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर लोक बंधू की अध्यक्षता में आयोजित की गई। 

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कलक्टर लोकबंधू ने मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना की ब्लॉकवार प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की। जिला कलक्टर ने बीसीएमओ और चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि मिशन सुरक्षा चक्र, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, जांच योजना, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, आरसीएच कार्यक्रम और राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के प्रति गंभीरता बरतें और आमजन को अधिकाधिक स्वास्थ्य सेवाओं व योजनाओं से लाभान्वित करवाएं। निशुल्क दवा योजना की प्रभावी मोनिटरिंग हो। किसी भी मरीज को सरकारी दवा के अभाव में बाहर से पैसे खर्च कर दवा न खरीदनी पड़े यह सभी चिकित्सा संस्थाओं के प्रभारी सुनिश्चित करें। आमजन के लिए अतिमहत्वपूर्ण व राज्य सरकार की इन महत्वाकांक्षी योजनाओं के प्रति लापरवाही हुई तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इस मौके पर सीएमएचओ डॉ. सी एस. गजराज, आरसीएचओ डॉ. प्रीत मोहिंदर सिंह, उप सीएमएचओ डॉ. पी.सी. दीपन, डीपीसी जिला ओषध भण्डार डॉ. जावेद सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

जिला कलक्टर लोक बंधू ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निःशुल्क दवा योजना के तहत पर्चियों का शत-प्रतिशत इंद्राज हो और इसमें कोई लापरवाही कर रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करें। निःशुल्क जांच योजना किसी भी स्तर पर प्रभावित न हो, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों की गंभीरता से स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्र पर जांच हो। सीएमएचओ डॉ. गजराज ने बताया की जिले में आरसीएच गतिविधियों में खण्ड धोरीमन्ना एवं बालोतरा तथा मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना में प्रथम भाड़का एवं निम्बलकोट दुसरे स्थान पर रहकर श्रेष्ठ कार्य किया है, श्रेष्ठ कार्य करने पर जिला कलक्टर ने बैठक के दोरान मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया। 

बैठक को आरसीएचओ डॉ. प्रीत मोहिन्दर सिंह, डिप्टी सीएम्एचओ डॉ. पी.सी. दीपन, जिला औषध भंडार प्रभारी तथा डीपीएम सचिन भार्गव ने भी संबोधित किया।

राज्य में कुल 1 करोड 35 लाख परिवार को योजनान्तर्गत पंजीकृत किया गया है। वर्तमान में कुल 59 लाख 71 हजार परिवारों को एसईसीसी 2011 के तहत चिन्हित किया गया है। इन एसईसीसी-2011 के परिवारों के सदस्यों को आयुष्मान चिरंजीवी कार्ड तैयार व वितरित किया जाना है। डीपीएम सचिन भार्गव एवं जिला समन्वयक राकेश भाटी ने समस्त बीसीएमओ एवं चिकित्सा अधिकारी प्रभारियो को प्रशिक्षण देकर जानकारी देते हुए बताया की चिन्हित परिवारों के सदस्यों का आशा सहयोगिनी/आंगनबाडी कार्यकर्ता सूची अनुरूप चयनित एसईसीसी परिवारों के घर-घर जाकर नेशनल हेल्थ अथोर्ठी गोवरमेंट ऑफ इण्डिया द्वारा तैयार किये गये पीएमजेएवाई मोबाईल ऐप के माध्यम से ई-केवाईसी द्वारा पहचान करेंगे। राकेश भाटी ने बताया की आशा सहयोगिनी एवं आंगनबाडी कार्यकर्ता को 05/- रूपये प्रति सदस्य ई-केवाईसी करने पर डीबीटी के द्वारा सीधे उनके बैंक खाते में देय होगा।

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में पीएमओ बालोतरा डॉ. बीएस गहलोत, डीटीओ अरविंद भट्ट, एनएचएम के डीपीएम सचिन भार्गव, डीएनओ मुकेश सिंघाडीया, जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी, डीपीएम एनएचयुएम् अरविंद सांगवा, हेल्थ मेनेजर नरेन्द्र खत्री, एफसीएलसी राजेश मिश्रा, समस्त खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समस्त चिकित्सा अधिकारी प्रभारी सामू. एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, आदि उपस्थित रहे।

-0-

आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री मेघवाल शुक्रवार को बाड़मेर आएंगे

बाड़मेर, 19 अक्टूबर। आपदा प्रबंधन एवं सहायता, प्रशासनिक सुधार और समन्वय, सांख्यिकी विभाग एवं नीति निर्धारण प्रकोष्ठ मंत्री गोविन्दराम मेघवाल शुक्रवार, 21 अक्टूबर को बाड़मेर आएंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आपदा प्रबंधन एवं सहायता, प्रशासनिक सुधार और समन्वय, सांख्यिकी विभाग एवं नीति निर्धारण प्रकोष्ठ मंत्री गोविन्दराम मेघवाल शुक्रवार 21 अक्टूबर को से प्रातः 7 बजे उदयपुर प्रस्थान कर दोपहर 12ः30 बजे पऊ, सिवाना पहुंचेगे तथा उसके बाद वे श्री बाबा रामदेव, मेघवाल समाज सेवा संस्थान एवं मेघमंशी नवयुवक सेवा समिति द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह-2022 में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

-0-

बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक 20 को

प्रभारी मंत्री बिश्नोई करेंगे उपलब्धियों की समीक्षा

बाड़मेर, 19 अक्टूबर। जिले में 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक प्रभारी मंत्री सुखराम बिश्नोई की अध्यक्षता में गुरुवार को दोपहर 12ः00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी।

    जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि बीस सूत्री आर्थिक कार्यक्रम वर्ष 2022-23 में आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध अब तक अर्जित उपलब्धियों की समीक्षा हेतु 20 सूत्री कार्यक्रम के सन्दर्भ में गठित प्रथम स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक जिला प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई की अध्यक्षता में 20 अक्टूबर, गुरुवार को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी। बैठक में समिति के उपाध्यक्ष फतेह खान के अलावा समिति के मनोनीत सदस्य एवं संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश विश्नोई ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को माह सितंबर 2022 तक अर्जित उपलब्धियों की प्रगति सूचना के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

-0-

जिला स्तरीय जन सुनवाई 20 को

प्रभारी मंत्री विश्नोई करेंगे परिवेदनाओं का निस्तारण

बाड़मेर, 19 अक्टूबर। आमजन की समस्याओं की सुनवाई कर उनके त्वरित  निराकरण की नीति के तहत राज्य सरकार की त्रिस्तरीय व्यवस्था के अंतर्गत गुरुवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की जाएगी। इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे।

  जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि राज्य सरकार की की त्रिस्तरीय जन सुनवाई व्यवस्था के तहत प्रत्येक माह के तीसरे गुरुवार को जिला स्तर पर जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की जाती है। इसी के तहत गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सवेरे 11ः00 बजे जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की जाएगी। इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री एवं श्रम और कारखाना राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई परिवादियो की समस्याओं का समाधान करेंगे। जनसुनवाई में गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन, विधायक, जिला प्रमुख समेत जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। वही जनसुनवाई में जिले में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। 

  जनसुनवाई के तत्काल बाद जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित की जाएगी।

-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...