बुधवार, 5 जुलाई 2023

खाद्य लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन विशेष शिविर 6 जुलाई को गुडामालानी में

बाड़मेर, 05 जुलाई। जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित के निर्देशानुसार जिले में खाद्य लाईसेंस और रजिस्ट्रेशन के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

अभिहित अधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर गजराज ने बताया कि गुरुवार को गुडामालानी में आयोजित किया जाएगा और मौके पर ही खाद्य अनुज्ञापत्र प्रदान किए जाएंगे।

  डॉ. चंद्रशेखर गजराज ने अपील की है कि जिन खाद्य कारोबारकर्ताओं के पास अपने परिसर में खाद्य अनुज्ञा पत्र नहीं है वह तुरंत ही अपने खाद्य अनुज्ञा पत्र बनवा लेवे नहीं तो उनके खिलाफ एक्ट के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

-0-


पाक विस्थापितों की समस्याओं के संबन्ध में जिला स्तरीय बैठक आयोजित

बाडमेर, 05 जुलाई। पाक विस्थापितों की समस्याओं को लेकर जिला स्तरीय बैठक जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने पाक विस्थापितों की समस्याओं के समीक्षा की तथा उन्हे हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

इस दौरान पाक विस्थापित संघ के अध्यक्ष नरपत सिंह ने बताया कि जिले में करीब 7 हजार पाक विस्थापित रह रहे है। उन्होने जिला कलेक्टर के समक्ष पाक विस्थापितों को मुलभूत सेवाऐं उपलब्ध करवाने, बच्चों को विद्यालय में शिक्षा उपलब्ध करवाने, महिला कामगारों को रोजगार प्रदान करने तथा ऋण उपलब्ध करवाने संबन्धी समस्याओं रखी।

इस बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतेन्द्रपाल सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी चन्द्रशेखर गजराज, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के महाप्रबंधक सहीराम समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

-0-

महंगाई राहत शिविर - बाछडाउ, लूणा कला और सुन्दरा ग्राम पंचायत पर 06 जुलाई को होगें शिविर

सभी वंचित पात्र परिवारों का रजिट्रेशन करें सुनिश्चित - पुरोहित

बाड़मेर, 05 जुलाई। राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं, फ्लैगशिप योजनाओं तथा बजट घोषणा वर्ष 2023-24 के प्रावधानों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन शहरों एवं गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किये जा रहे है।

जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने आमजन से अपील की महंगाई राहत शिविरों में आकर अपना रजिट्रेशन करा राज्य सरकार की योजनाओं का बढ़ा हुआ लाभ प्राप्त करें। उन्होने बताया कि शिविर में जनाधार कार्ड में शामिल परिवार का कोई भी सदस्य शिविर में जाकर पंजीयन करवा सकता है। जिला कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को वंचित पात्र परिवारों को पंजीकृत कर योजनाओं का अधिकतम लाभ देने के निर्देश दिए।

प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान

जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि गुरूवार, 06 जुलाई को जिले में भाडखा, पतासर, सन्तरा, खरड़, पालीयाली, बिजावल, झड़पा, कृष्ण का तला, खरण्टिया, गुड़ा के साथ विशाला आगोर, जसोल, जांगुओं की ढाणी, कोलियाना, नया नगर, तामलियार, जैसिंधर गांव, आलू का तला, बाछडाउ, लूणा कला और सुन्दरा ग्राम पंचायत स्तर पर भी प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे।

वही शहरी क्षेत्र में सिवाणा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 31 के रामदेव जी का मन्दिर देवंदी रोड़ में प्रशासन शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे।

-0-


जिला कलेक्टर आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा

संपर्क पोर्टल पर दर्ज परिवेदनाओ का हो त्वरित निस्तारण - पुरोहित

बाड़मेर, 05 जुलाई। जिले में राज्य सरकार के जन कल्याणकारी कार्यक्रमों एवं फ्लैगशिप योजनाओं का अधिकाधिक लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाया जाए। यह निर्देश जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बुधवार को साप्ताहिक बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए।

इस अवसर पर जिला कलक्टर पुरोहित ने कहा कि सभी विभाग उनसे संबंधित फ्लैगशिप योजनाओं की माइक्रो मॉनिटरिंग करते हुए योजनाओं के बेहतर परिणाम हासिल करे। उन्होने प्रत्येक योजना की विस्तार के साथ समीक्षा की एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों को पात्र व्यक्तियों तक लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होने गांवो में आयोजित हो रहे प्रशासन गावों के संग अभियान के तहत सभी अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए। शिविरों में प्राप्त प्रकरणों का त्वरित निस्तारण कर संपर्क पोर्टल पर दर्ज करवाने के साथ सभी वंचित पात्र परिवारों का रजिटेªशन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के अन्तर्गत सभी पेरामीटर के डाटा आगामी दो दिवस से उपलब्ध करावे।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की तथा भौतिक सत्यापन के कारण किसी भी प्रकार की पेंशन नही रोकने के निर्देश दिए। उन्होने चिकित्सा विभाग को जल भराव वाले क्षेत्रों में दवा छिड़काव करने एवं नगर परिषद को बारिश पुर्व शहर की सभी क्षतिग्रस्त सड़को को दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उन्होने सभी विभागों को प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट से अवगत करवाने को कहा। उन्होने बैठक के दौरान राजीव गांधी शहरी एवं ग्रामीण ऑलम्पिक तथा राजस्थान युवा महोत्सव की समीक्षा करते हुए समय पर सभी तैयारियां पुर्ण करने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवपाल जाट, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेंद्रसिंह पुरोहित, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी चन्द्रशेखर गजराज, समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पुखराज सारण समेत विभागीय जिला अधिकारी उपस्थित रहें।

-0-


जिला कलेक्टर ने किया विद्यालय और आंगनवाड़ी का निरीक्षण

विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ मिले समग्र विकास - पुरोहित

बाड़मेर, 05 जुलाई। जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने शैक्षणिक स्तर परखने एवं सामान्य व्यवस्था जांच हेतु बुधवार को कवास स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया गया।

    जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कवास में शैक्षणिक स्तर परखने एवं सामान्य व्यवस्था जांचने को अचानक कवास पहुंचे। यहां उन्होंने अध्ययनरत विद्यार्थियों से बातचीत कर छात्रों से पढ़ाई के बारे में जानकारी ली। जिला कलेक्टर विद्यालय ने विद्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने बच्चों को वितरित किये जाने वाले मीड डे मील तथा सैनेट्ररी नेपकीन की जांच की। उन्होने शाला दर्पण पोर्टल पर उपलब्ध डाटा की जांच के साथ विद्यालय में छात्र-छात्रा उपस्थिति पंजिका एवं अध्यापक उपस्थिति पंजिका की जांच की। इस दौरान जिला कलेक्टर ने विद्यार्थियों को बाल गोपाल योजना के तहत उपलब्ध करवाए जा रहे दुध की गुणवता की जांच की एवं विद्यार्थियों को मिल रही निःशुल्क पोषक सम्बन्धी जानकारी प्राप्त की। उन्होने एमीनिया मुक्त बाडमेर अभियान के तहत बच्चों को वितरित की जा रही पिंक व ब्ल्यू टेबलेट जानकारी ली।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ समग्र विकास की बात कही। उन्होने शिक्षण कार्य में नवीन विधियों का प्रयोग कर विद्यार्थियों को शिक्षण कराने पर बल दिया।

इसी क्रम में जिला कलेक्टर द्वारा कवास स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र का भी निरीक्षण किया गया। उन्होने आंगनवाड़ी केन्द्र पर व्यवस्थाओं पर संतोष जाहिर किया। जिला कलेक्टर ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से बात कर नियमित रूप से बच्चों पोषहार उपलब्ध करवाने को कहा।

इस दौरान सीबीओ रमेश जैन, सीडीपीओ किशनलाल छाजेड़ सहित अध्यापक गण उपस्थित रहे।

-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...