रविवार, 25 नवंबर 2018

अभिकर्ताओं को निर्वाचन व्यय संधारित करने के विविध पहलुओं से रूबरू कराया


                बाड़मेर, 25 नवम्बर। विधानसभा आम चुनाव 2018 के अन्तर्गत व्यय पर्यवेक्षक विभोर बदोनी की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट कान्फ्रेंस हॉल में विधानसभा क्षेत्र बाडमेर एवं बायतु के सहायक व्यय पर्यवेक्षक, अभ्यर्थियों, अभिकर्ताओ तथा लेखा टीम के सदस्यों का निर्वाचन व्यय संबंधी प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
                इस दौरान व्यय पर्यवेक्षक विभोर बदोनी ने बताया कि समस्त अभ्यर्थियों की ओर से नामांकन तिथि से मतगणना तिथि तक किये गये व्ययों का समस्त विवरण निर्धारित रजिस्टरों तथा प्रारूपों में संधारित करना होगा। उन्होंने कहा कि अभ्यार्थियों के निर्वाचन व्यय का रिटर्निंग अधिकारी की ओर से जारी कलैण्डर अनुसार संबंधित व्यय पर्यवेक्षक, सहायक व्यय पर्यवेक्षक से निरीक्षण करवाया जायेगा। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को निर्वाचन से संबंधित समस्त व्ययों हेतु पृथक से बैंक खाता खोलने के साथ 10 हजार रूपये से अधिक समस्त लेन-देन चैक, डीडी, आरटीजीएस के माध्यम से करना होगा। विधान सभा चुनाव हेतु प्रत्येक अभ्यर्थी की अधिकतम व्यय सीमा राशि 28 लाख रूपये है।
                व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ के सहायक प्रभारी अधिकारी दिनेश बारहठ ने व्यय अनुवीक्षण के संबंध में समस्त पहलुओ पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि आदर्श आचार संहिता की पालना के साथ-साथ निर्वाचन व्यय से संबंधित समस्त प्रावधानों की पालना सुनिश्चित की जानी है। उन्हांेने निर्वाचन विभाग द्वारा घोषित अनुमत एवं गैर अनुमत व्ययों के बारे में तथा जिला स्तर से निर्धारित व्यय दरो एवं लेखांकन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से अवगत करवाया। उक्त प्रशिक्षण में सहायक व्यय पर्यवेक्षक चैनाराम, श्यामसुन्दर एवं ईश्वरलाल गहन लेखा दल से भंवरलाल एवं सुरेश गोलेच्छा, कनिष्ठ सहायक ललित छाजेड तथा अभिकर्ता सोहनलाल चौधरी, जसवंत बोहरा, दामोदर चौधरी, प्रतापसिंह, खेमराज कडवासरा उपस्थित रहे।

अभ्याथियों के निर्वाचन व्यय से संबंधित लेखों के प्रशिक्षण 26 नवम्बर से


                बाड़मेर, 25 नवम्बर। बाड़मेर जिले में सात विधानसभा क्षेत्रों के अभ्यथियों को उनके निर्वाचन अभियान के दौरान किए गए चुनावी व्यय की जांच अधिकृत किए गए अधिकारी से करवानी होगी।
                जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव 2018 के अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय से संबंधित लेखों के निरीक्षण का कलैण्डर जारी कर दिया गया हैं। उन्होंने बताया कि 2630 नवम्बर एवं 04 दिसम्बर को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक विधान सभा क्षेत्र शिव एवं बाडमेर के अभ्यर्थियों तथा दोपहर 2 से सांय 5 बजे तक विधान सभा क्षेत्र बायतु एवं चौहटन के अभ्यर्थियों के निर्वाचन लेखों का निरीक्षण कलेक्ट्रेट कान्फ्रेंस हॉल बाड़मेर में रखा गया है। इसी तरह विधान सभा क्षेत्र पचपदरा एवं सिवाना के अभ्यर्थियों के निर्वाचन लेखों का निरीक्षण 27 नवम्बर, 01 एवं 05 दिसम्बर को दोपहर 2 से सांय 5 बजे तक संबंधित रिटर्निग अधिकारी कार्यालय में रखा गया है। विधान सभा क्षेत्र गुडामालानी के अभ्यर्थियों के निर्वाचन लेखों का निरीक्षण 27 नवम्बर,  01 एवं 05 दिसम्बर को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक संबंधित रिटर्निग अधिकारी कार्यालय में रखा गया है। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि एवं समय के बारे में अभ्यर्थियों, अभिकर्ताओं, व्यय अभिकर्ताओं को अभ्यर्थी के लेखो के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है।

अभ्यर्थियों के आपराधिक प्रकरणों को 5 दिसम्बर तक प्रकाशित, प्रसारित करवाना अनिवार्य होगा


                बाड़मेर, 25 नवम्बर। निर्वाचन आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारी तथा समस्त रिटर्निंग अधिकारियों को विधानसभा चुनाव-2018 के लिए अभ्यर्थियों के आपराधिक रिकॉर्ड, यदि कोई हो, को प्रचारित करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए है। इसके तहत यह सूचना 23 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक अलग-अलग तिथियों में प्रकाशित, प्रसारित करवानी होगी।
                जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि उच्चतम न्यायालय के 25 सितम्बर, 2018 को पारित निर्णय के अनुसरण में भारत निर्वाचन आयोग ने विस्तृत निर्देश दिए हैं। इसके तहत प्रारुप 26 में संशोधन किया गया है। इसके अनुसार फॅार्मेट सी-1 में चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी के द्वारा अपने आपराधिक रिकॉर्ड की सूचना निर्वाचन क्षेत्र में व्यापक रुप से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में एवं टीवी चैनल्स में निर्धारित अवधि 23 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक के दौरान तीन अलग-अलग तिथियों पर प्रकाशित, प्रसारित करवानी होगी। यह सूचना समाचार पत्र के समस्त संस्करणों में प्रकाशित एवं टीवी चैनल पर भी राज्य स्तर पर प्रसारित करवानी होगी।
                जिला निर्वाचन अधिकारी नकाते ने बताया कि फॉर्मेट सी-2 में राजनीतिक दलों को अपने अभ्यर्थियों के संबंध में आपराधिक रिकॉर्ड, यदि कोई हो, की सूचना राज्य में इसी अवधि के दौरान निर्देशानुसार प्रकाशित, प्रसारित करवानी होगी। इसके अलावा राजनीतिक दलों की ओर से यह सूचना अपनी बेबसाइट पर भी प्रदर्शित की जाएगी।

सुविधा पोर्टल से मिली उम्मीदवारों को सुविधा


                बाड़मेर, 25 नवंबर। विधानसभा आम चुनाव-2018 के दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि तथा उम्मीदवार आम सभाओं, रैलियो, जुलूसों, लाउडस्पीकर के उपयोग, वाहनों के उपयोग की अनुमति ऑनलाईन प्राप्त की सकती हैं। इसके लिए निर्वाचन विभाग ने ऑनलाईन सुविधा पोर्टल शुरू किया है।
                जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि सुविधा पोर्टल के माध्यम से राजनीतिक दल एवं प्रत्याशी चुनाव संबंधी सभा, मिटिंग, रैली, अस्थाई चुनाव कार्यालय, लाउडस्पीकर, हैलीकॉप्टर व हेलीपेड आदि की अनुमति के लिए ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि सुविधा पोर्टल को मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान की वेब साइट www.ceo.rajasthan.nic.in पर आसानी से एक्सेस किया जा सकता है, जिसमें कुल 8 प्रकार की अनुमति ऑनलाईन प्राप्त की जा सकती है। उनके मुताबिक वाहन अनुमति, सभा करने की अनुुमति, कार्यालय खोलने की अनुमति, लाउडस्पीकर की अनुमति, स्ट्रीट कार्नर मीटिंग की अनुमति, हैलीकाप्टर एवं हेलीपेड की अनुमति, बैरीकेड्स की अनुमति, अन्तर जिला वाहन अनुमति ऑनलाईन प्राप्त की जा सकती है।
                उन्होंने बताया कि ऑनलाईन आवेदन के साथ प्रार्थना पत्र तथा आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति करके सुविधा पोर्टल अपलोड करना होता है लेकिन अनुमति लेने के लिए यह आवश्यक है कि आयोजन से 48 घंटे पूर्व प्रार्थना पत्र ऑनलाईन प्रस्तुत किया जावे। 48 घंटे से कम समय के लिए ऑनलाईन अनुमति नहीं दी जाएगी। आवेदन पत्र और निर्धारित परिपत्र भी पोर्टल पर उपलब्ध कराए गए हैं। इस तरह से निर्वाचन विभाग के इस अभिनव प्रयास ‘‘सुविधा’’ से बेहतर सुविधा हो गई है।

वनरेबल एवं क्रिटिकल मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया


                बाड़मेर, 25 नवम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते एवं पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने रविवार को बाड़मेर जिले में विभिन्न वनरेबल एवं क्रिटिकल मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष मतदान करवाएं जाने के निर्देश दिए।
                जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते एवं पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने रविवार को जसाई, सनावड़ा, हाथी तला में वनरेबल एवं क्रिटिकल मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों से रूबरू होकर अपने वोट का प्रयोग आवश्यक रूप से करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि जिले में विधानसभा चुनाव कराने के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से पुख्ता इतंजाम किए गए है। उन्होंने सम्बन्धित कार्मिकों को मतदान केन्द्रों पर बिजली, पानी, छाया सहित अन्य व्यवस्थाओं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।





स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान की व्यवस्था सुनिश्चित करें : शर्मा


                बाड़मेर, 25 नवंबर। पचपदरा विधानसभा के केन्द्रीय पर्यवेक्षक देवदत्त शर्मा ने रविवार को पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
                इस दौरान केंद्रीय पर्यवेक्षक देवदत शर्मा ने पुलिस उपाधीक्षक और थाना अधिकारियों के साथ कानून और व्यवस्था संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। रिटर्निंग अधिकारी अनिल कुमार महला ने बताया कि बैठक में कानून और व्यवस्था से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करते हुए  शर्मा ने पुलिस अधिकारियों से वल्नरेबल और क्रिटिकल बूथ के दौरे कर न्यूनीकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में आदर्श आचार संहिता के विभिन्न पहलुओं पर व्यापक चर्चा की गई। साथ ही दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्रो तक लाने की व्यवस्था की समीक्षा की गई। बैठक में पुलिस उपाधीक्षक ने फ्लैग मार्च, हथियारों के थानों में जमा होने की स्थिति, अवैध शराब, डोडा, अफीम की जब्ती  कार्यवाही और अन्य कानून और व्यवस्था संबंधी मुद्दों से अवगत कराया इस पर उन्होंने चुनाव दिवस तक विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही के निर्देश दिए, ताकि स्वतंत्र निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान हो सके। पर्यवेक्षक शर्मा ने पुलिस अधिकारियों से फोर्स डिप्लायमेंट संबंधी स्थिति समीक्षा करते हुए मतदान केन्द्रो पर फोर्स डिप्लोयमेंट के निर्देश दिये। इसके उपरांत स्वीप गतिविधियों की समीक्षा करते हुए कहा कि सरगम सप्ताह के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाए। इसके लिए उन्होंने आर ओ एवं अन्य कार्मिको को प्रोत्साहित किया। बैठक मे उप अधीक्षक विक्रम सिह भाटी, सहायक रिटर्निग अधिकारी गोपीकिशन पालीवाल एवं बालोतरा थानाधिकारी पुष्पेन्द्र वर्मा, पचपदरा थानाधिकारी नेमाराम, कल्याणपुर थानाधिकारी सरोज चौधरी, मण्डली थानाधिकारी भंवरसिंह, समदड़ी थानाधिकारी धौलाराम, सिवाना थानाधिकारी दीपसिंह चौैहान उपस्थित रहें। लाईजनिंग अधिकारी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि बैठक के बाद पर्यवेक्षक शर्मा ने क्षेत्र के खेड़, कलावा, बोरावास, तिलवाड़ा, जागसा, बुड़ीवाड़ा आदि गांवों के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मतदाताओं के लिए पानी, शौचालय, रैम्प आदि सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही उपस्थित बूथ लेवल अधिकारियों को शीघ्र समस्त व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए।



मतगणना केन्द्र एवं मतदान दलों की रवानगी स्थल पर समुचित व्यवस्थाएं जुटाने के निर्देश


जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

                बाड़मेर, 25 नवंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने रविवार को राजकीय महाविद्यालय में मतदान दलों के रवानगी स्थल, मतगणना केन्द्र एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को समुचित इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
                जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने मतगणना केन्द्र एवं रवानगी स्थलों पर ईवीएम के स्ट्रांग रूम्स तथा मतदान दलों की रवानगी के समय बनाए जाने वाले काउंटर्स की लोकेशन सहित आवश्यक तैयारियों के बारे में फीडबैक लेते हुए मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए। उन्होंने निर्धारित कक्षों के साथ ही नियंत्रण कक्ष, कम्प्यूटर एवं सांख्यिकी कक्ष, मीडिया प्रकोष्ठ सहित अन्य कक्षों के संबंध में उपस्थित प्रभारी अधिकारियों को व्यवस्थाओं के बारे में आवश्यक निर्देश प्रदान किए। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालू राम, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार, भूमि अवाप्ति अधिकारी अशोक सांगवा, जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम पूनड़ समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।






लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...