मंगलवार, 7 दिसंबर 2021

कमला के लिए प्रशासन गांवो के संग अभियान बना वरदान

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 7 दिसम्बर। राज्य की संवेदनशील सरकार द्वारा जनता के हित में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत मंगलवार को ग्राम पंचायत मनावास पंचायत समिति सिणधरी में शिविर का आयोजन किया गया।
     उपखण्ड अधिकारी वीरमाराम ने बताया कि शिविर में कमला देवी पत्नी भगवानाराम, जो जन्म से दिव्यांग है जिसके चार बच्चों को तथा देवाराम एवं इनकी पत्नी भीखी देवी दोनो दिव्यांग थे इनको भी पालनहार योजना से समाज कल्याण विभाग के अधिकारी कृष्ण कुमार ने सभी दस्तावेज तैयार करवा कर हाथों हाथ लाभान्वित किया गया। साथ ही इनके ससुर मेहराराम का 88 वर्ष बाद राजस्व रिकॉर्ड मे दर्ज भैराराम(अशुद्ध नाम) को सही करवाया गया। प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 कमला देवी और देवाराम के लिए वरदान साबित हुआ।
  इसके साथ ही अभियान के दौरान ग्राम पंचायत द्वारा 25 पट्टे एवं प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत 50 आवास स्वीकृत किये गये।
-0-

कई वर्षो के अंधेरे के बाद शिविर में मिले निःशुल्क विद्युत कनेक्शन

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 07 दिसम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान धोरीमना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बूल में आयोजित शिविर के दौरान दो परिवारों को निःशुल्क घरेलू विद्युत देकर लाभान्वित किया गया।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी धोरीमना लाखाराम ने बताया कि बूल ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर के दौरान बीपीएल आसूराम पुत्र खूमाराम मेघवाल एवं किशनाराम पुत्र भारमलराम विश्नोई निवासी बूल को हाथों हाथ निःशुल्क घरेलू विद्युत कनेक्शन, मीटर एवं सर्विस लाईन दी गई। इन दोनों परिवारों को कई वर्षाे के अंधेरे के बाद शिविर में निःशुाल्क कनेक्शन मिलने से उजाला हो गया। हाथो हाथ निःशुल्क विद्युत कनेक्शन मिलने पर इन दोनों परिवारों ने प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कहा कि आज हमारा काम हुआ हम खुशे है।
-0-

दिव्यांग हुकमाराम के लिये संजीवनी हुआ साबित शिविर एक साथ चार योजनाओं से कराया लाभान्वित

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 07 दिसम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत धोरीमना पंचायत समिति की बूल ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर दिव्यांग हुकमाराम के लिये संजीवनी साबित हुआ। शिविर के दौरान दिव्यांग हुकमाराम को एक साथ चार योजनाओं से लाभान्वित करवाया गया।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी धोरीमना लाखाराम ने बताया कि सोमवार को बूल ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर के दौरान दिव्यांग हुकमाराम/भवराम भील को संवेदनशीलता दिखाते हुए एक साथ चार मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना, पालनहार योजना, दिव्यांग पेंशन योजना एवं पीएम जेजेवाई बीमा योजना से लाभान्वित कराया गया। इसके अलावा शिविर में दिव्यांग पूजा पुत्री किशनाराम सुथार को दिव्यांग प्रमाण पत्र, बैंक में खाता खुलवाकर एवं दिव्यांग पेंशन से एक साथ हाथों हाथ लाभान्वित किया गया। इस प्रकार बूल में आयोजित शिविर दिव्यांग हुकमाराम, दिव्यांग पूजा तथा विधवा सुआकंवर के लिए वरदान साबित हुआ।
-0-




विधायक पदमाराम मेघवाल ने किया ईटादा शिविर का निरीक्षण

बाड़मेर, 07 दिसम्बर। चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ने मंगलवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत धनाऊ पंचायत समिति की ईटादा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर का निरीक्षण कर निस्पादित कार्यो की जानकारी ली।

इस दौरान विधायक पदमाराम मेघवाल ने विभागीय अधिकारियों को संवेदनशीलता एवं पूर्ण निष्ठा रखते हुए मौके पर ही आमजन की समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। उन्होने ग्रामीणों से राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप अधिकाधिक संख्या में शिविरों में हिस्सा लेकर विभिन्न विभागों से जुड़े लम्बित कार्यो का निस्तारण कराने के साथ साथ सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने को कहा।
-0-



पचपदरा विधायक प्रजापत ने की मेवानगर शिविर में शिरकत

आमजन से सक्रिय भागीदारी के साथ अभियान में शामिल होकर लाभ उठाने का आह्वान

बाड़मेर, 07 दिसम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत मंगलवार को बालोतरा पंचायत समिति की मेवानगर ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने आमजन से सक्रिय भागीदारी के साथ अभियान में शामिल होकर अपने लम्बित कार्यो का निस्तारण कराने को कहा।
विधायक प्रजापत ने कहा कि शिविरों के दौरान अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहें। उन्होने विभागीय अधिकारियों को अपने विभाग से संबंधित योजनाओं के बारे में आमजन को जानकारी देने के साथ पात्र लोगों को शिविरों के दौरान ही लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप ग्रामीणों के लम्बित कार्यो को निपटाने के लिए उन्होने प्रशासन गांवों के संग अभियान की शुरूआत की है ताकि लोगों के लम्बित कार्य उनके गांवों में ही निस्तारित हो सकें। उन्होने विभागीय अधिकारियों को सक्रिय रहकर शिविरों का अधिकाधिक लोगों को लाभ दिलाने के निर्देश दिए।
-0-




मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी शिविरों का होगा आयोजन

बाड़मेर, 07 दिसम्बर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बाबूलाल विश्नोई ने बताया कि उक्त शिविरों में ग्रामीणों को विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाओं से लाभान्वित किया जायेगा। उन्होनें बताया कि 8 दिसम्बर को लंगेरा, झाक, रमजान की गफन, जानपालिया, खुडाला, नीम्बलकोट, ओकातिया बेरा एवं पादरू, 9 दिसम्बर को डुंगेरों का तला, गोगासर, बोर चारणान, आलमसर, चोचरा, जागसा एवं पउ तथा 10 दिसम्बर को सियाई, सेवनियाला, सैयद मौज अली का तला, उण्डू, छोटू, केसरपुरा, राखी स्थित चिकित्सा संस्थानों में चिरंजीवी शिविर आयोजित होंगे।
ब्लॉक स्तरीय मेगा शिविर
उन्होनें बताया कि 8 दिसम्बर को सीएचसी समदडी, 10 दिसम्बर को पीएचसी गिड़ा तथा 12 दिसम्बर को सीएचसी रामसर में ब्लॉक स्तरीय मेगा शिविर आयोजित होगा, जिसमें दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करने हेतु मेडिकल बोर्ड, मोतियाबिंद, पाईल्स एवं अन्य शल्य क्रिया, महिला एवं पुरूष नसबंदी, आरसीटी, स्केलिंग व अन्य रोगियों को सेवाये देने हेतु नैत्र रोग विशेषज्ञ, सर्जन एवं दंत रोग विशेषज्ञ जिला अस्पताल बाड़मेर से अपनी सेवाएं देंगे।
-0-

बाड़मेर विधायक ने किया कपूरडी शिविर का औचक निरीक्षण

 भादरेस में जैन का जनभागीदारी का आव्हान

बाड़मेर, 7 दिसम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के अंतर्गत बाड़मेर पंचायत समिति के भादरेस में आयोजित शिविर में बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने शिरकत कर जन भागीदारी का आह्वान करते हुए सरकार के प्रयोजन को साकार करने को कहा।
  अभियान के तहत मंगलवार को बाड़मेर पंचायत समिति की भादरेस तथा बाड़मेर ग्रामीण पंचायत समिति की कपूरडी में आयोजित शिविर का विधायक जैन ने निरीक्षण कर मौके पर किए जाने वाले कार्यों का जायजा लिया। शिविर में विधायक जैन ने सभी विभागों की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की एव समस्त कर्मचारियों से आग्रह किया कि आमजन की समस्या की निस्तारण शिविर में ही करे।
शिविर प्रभारी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि भादरेश पंचायत में आबादी भूमि में निवासरत निवासियों को 165 पट्टे वितरित किये गए। उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना से जुड़ने की अपील भी की। इसके अलावा ऐसे खाद्य सुरक्षा में शामिल सदस्य जिन्होंने जन आधार नामांकन नही करवाया उनसे आग्रह किया कि सरकार की मंशा है कि समस्त लाभ जन आधार कार्ड से वितरित हो उसी मंशानुरूप सभी अपना जन आधार नामांकन भी करवाये ताकि सरकारी लाभ से वंचित न हो
-0-







बुधवार को 14 ग्राम पंचायतों में लगेंगे शिविर

 प्रशासन गांवों के संग अभियान

बाड़मेर, 07 दिसम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविरों के दौरान आमजन के विभिन्न विभागों से जुड़े कार्यो का मौके पर ही निस्तारण किया जा रहा है। अभियान के तहत बुधवार 08 दिसम्बर को 14 ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
बुधवार के शिविर
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि बुधवार 8 दिसम्बर को बाड़मेर पंचायत समिति में रामदेरिया, बालोतरा में कालूडी, पाटोदी में नवोड़ा बेरा, बायतु में लुनाडा, गिड़ा में पटाली नाड़ी, धोरीमना में जाम्भोजी का मंदिर, गडरारोड़ में खड़ीन, आडेल में गोलिया जेतमाल, रामसर में चाड़वा तख्ताबाद, फागलिया में अरटी, सिणधरी में चाड़ों की ढाणी, सिवाना में भागवा रघुनाथपुर, चौहटन में सांवलोर तथा धनाऊ में श्रीरामवाला ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित होंगे।
-0-

राजकीय अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालयों हेतु ऑनलाइन इन्टरव्यू 9 को

बाड़मेर, 07 दिसम्बर। बाड़मेर जिले के चौहटन ब्लॉक के ग्राम बुरहान का तला आवासीय विद्यालय में प्रतिनियुक्ति हेतु निदेशालय जयपुर द्वारा 09 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे झुम एप के माध्यम से ऑनलाइन इन्टरव्यू लिया जाएगा।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमीन खान मापुरी ने बताया कि आवासीय विद्यालय बुरहान का तला में प्रतिनियुक्ति हेतु प्रधानाध्यापक एक, व./क. सहायक एक, अध्यापक हिन्दी एक, अंग्रेजी एक, गणित एक, सा.वि. एक एवं छात्रावास अधीक्षक एक कुल 7 पदों के लिए ऑनलाइन इन्टरव्यू लिया जाएगा। इच्छुक शिक्षक/शिक्षिकाएं निर्धारित दिनांक एवं समय पर जिला कार्यालय बाड़मेर में उपस्थित हो सकते है।
-0-

जिला कलक्टर ने युद्ध विरांगनाओं को शॉल ओढाकर किया सम्मानित

 सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया

बाड़मेर, 07 दिसम्बर। मंगलवार 7 दिसम्बर को सशस्त्र झण्डा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विश्नोई को झण्डा लगाकर समारोह का शुभारम्भ किया गया। इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु द्वारा युद्ध विरांगनाओं एवं शहीदों के परिजनों को शॉल ओढाकर सम्मानित किया।
जिला सैनिक कल्याण संगठक भीयाराम जाणी ने बताया कि यह दिवस युद्ध में शहीद सैनिक, निःशक्त सैनिक एवं सेवानिवृत सैनिकों तथा वीरागनाओं के कल्याणार्थ जन सहयोग से धन एकत्र करने के लिये मनाया जाता है तथा इससे युद्धवीरों व उनके परिवारों की मदद की जाती है। उन्हांेने बताया कि सैनिक कल्याण विभाग जयपुर की ओर से बाड़मेर कार्यालय को 4.00 लाख रूपये एकत्रित करने का लक्ष्य दिया गया है। विभिन्न शिक्षण संस्थाओं एवं सरकारी विभागों में स्टीकर एवं पताका भिजवाए गए है। इनकी न्यूनतम कीमत क्रमशः 10 रूपये एवं 125 रूपये निर्धारित की गई है।
जिला सैनिक कल्याण संगठक भीयाराम जाणी ने सभी कार्मिकों, स्वयं सेवी संस्थाओं एवं आमजन से इन रणबाकुरों के प्रति कृतज्ञता दर्शाते हुए इस दिवस पर मुक्त हस्त से अधिक से अधिक योगदान करने की अपील की है। उन्होने बताया कि एकत्रित राशि 05 जनवरी, 2022 तक जिला सैनिक कल्याण अधिकारी बाड़मेर के नाम बैंकर चैक/डीडी/चैक द्वारा जिला सैनिक कल्याण कार्यालय इन्द्रा कॉलोनी बाड़मेर पिन-344001 को भिजवाकर मोबाइल नम्बर 9950601603 पर सूचित करें।
-0-









लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...