बुधवार, 11 मई 2022

परीक्षार्थियों को परिवहन व्यवस्था मुहैया कराने हेतु सभी श्रेणी की बसे रहेगी फ्री

राजस्थान पुलिस कॉस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021

बाड़मेर, 11 मई। राजस्थान पुलिस कॉस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 के मद्देनजर परीक्षार्थियों को अधिकाधिक परिवहन व्यवस्था मुहैया कराने हेतु समस्त बसों को आमजन के लिए बन्द करते हुए बाड़मेर आगार में संचालित सभी श्रेणी की वाहनों ( वातानुकूलित एवं वोल्वों के अतिरिक्त) को मुफ्त रखा गया है।
मुख्य प्रबन्धक उमेश नागर ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना में राजस्थान पुलिस विभाग जयपुर द्वारा 13 से 16 मई तक आयोजित होने वाली राजस्थान पुलिस कॉस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 सीधी भर्ती की जानी है। उन्होने बताया कि उक्त परीक्षा के परीक्षार्थियों को अधिकाधिक परिवहन व्यवस्था मुहैया कराने हेतु राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम मुख्यालय जयपुर के आदेशानुसार समस्त बसों को आमजन के लिए बन्द करते हुए बाड़मेर आगार में संचालित सभी श्रेणी की वाहनों (वातानुकूलित एवं वोल्वों के अतिरिक्त) को फ्री कर रखा है। यात्रियों से आग्रह किया गया है कि समस्त शेड्युल 12 से 17 मई तक निरस्त रहेंगे तथा वाहनों का संचालन परीक्षार्थियों के यात्री भार अनुसार किया जाएगा। पूर्व आरक्षित की गई समस्त टिकटों का किराया पुनर्भरण (रिफण्ड) कर दिया जाएगा।
-0-

चार करोड़ से अधिक के संसाधनों से जिला अस्पताल होगा मजबूत

चिकित्सा सेवाओं के सुदृढ़ीकरण से आमजन को राहत-जैन

बाड़मेर, 11 मई। बाड़मेर के राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सा व्यवस्थाओं के उन्नयन की दिशा में बुधवार का दिन महत्वपूर्ण साबित हुआ। इस दिन अनिल अग्रवाल फाउंडेशन की तरफ से लगभग सवा चार करोड़ के उपकरण अस्पताल प्रशासन को सौंपे गए। इस दौरान गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेद सिंह रतनू, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बी. एल. मंसुरिया के अलावा केयर्न ऑयल एंड गैस की सीएसआर प्रमुख हरमीत सेहरा की उपस्थिति में उपकरण अस्पताल प्रशासन को सुपुर्द किए गए।
इस अवसर पर गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन ने कहा कि राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सा उपकरणों के जरिये मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराई जा सकेगी। उन्होने कहा कि अनिल अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा उपलब्ध कराए गए उपकरण मरीजों की जांच एवं उपचार में बेहतर साबित होंगे।
मुख्य उपकरणों में दो मोबाइल एक्स-रे मशीनों की एलेंजर्स लाइटेक्स उपलब्ध करवाई गई जो एचएफ एक्स-रे पीढ़ी की तकनीक पर आधारित है। ये एक्स-रे मशीनें उन अनुप्रयोगों के लिए सबसे उपयुक्त हैं जहां आघात के मामलों में गतिशीलता में आसानी की आवश्यकता होती है और अस्पताल के वार्ड आईसीयू में बेडसाइड एक्स-रे की आवश्यकता होती है और इसे आसानी से लिफ्ट के माध्यम से ले जाया जा सकता है।
बीस वेंटिलेटर मशीनें भी इस सूची में सम्मिलित है। यह मशीन फेफड़ों में हवा को अंदर और बाहर ले जाने के लिए धौंकनी का काम करती हैं। दो एपोक ब्लड एनालिसिस सिस्टम उपलब्ध करवाए गए हैं जो वायरलेस समाधान है जो एक मिनट से भी कम समय में परीक्षण कार्ड पर रोगी के पक्ष में व्यापक रक्त विश्लेषण परीक्षण करता है, इससे रोगी-परीक्षण में तेजी आएगी और डायग्नोस्टिक निर्णय लेने में तेजी आएगी।
दो सेंट्रल मॉनिटर सिस्टम का सहयोग किया गया है जिनमे सीएनएस-9101 को रोगी की सुरक्षा के लिए डिजाइन किया गया है। एक सेंट्रल मॉनिटर लगातार हर मरीज पर नजर रखता है और देखभाल करने वालों की सहायता करता है। एक मॉनिटर एक साथ 48 मरीजों की निगरानी कर सकता है। इनके अलावा दो डिफाइब्रिलेटर उपकरण प्रदान किए गए हैं जो दिल को फिर से सक्रिय करने के लिए विद्युत का उपयोग करता है या उसे सही लय में वापस लाता है। इसका उपयोग तब किया जाता है जब किसी को अचानक कार्डियक अरेस्ट होता है या जब दिल अचानक पंप करना बंद कर देता है। डिफाइब्रिलेटर दिल की लय का विश्लेषण करता है और यह तय करता है कि बिजली के झटके की जरूरत है या नहीं।
इसके अलावा चालीस बेड साइड मॉनिटर प्रदान किए गए हैं जिनका उपयोग आमतौर पर तब किया जाता है जब डॉक्टर हृदय गति, श्वसन दर, रक्तचाप और तापमान जैसे कार्यों को मापना चाहता है। इसके अलावा, कुछ स्थितियों में कैप्नोग्राफी, ऑक्सीमेट्री, इलेक्ट्रोएन्सेफलोग्राफी और फुफ्फुसीय धमनी कैथेटर रीडिंग जैसे विशेष कार्यों का भी उपयोग किया जाता है।
चार ईसीजी प्रदान किए गए जिनसे हृदय को प्रभावित करने वाली स्थितियों का निदान और निगरानी करने के लिए अन्य परीक्षणों के लिए उपयोग किया जाता है। इसका उपयोग संभावित हृदय समस्या के लक्षणों की जांच के लिए किया जा सकता है, जैसे सीने में दर्द, धड़कन बढ़ना, चक्कर आना और सांस की तकलीफ। चार निस्कोमेड इन्फ्यूजन वार्मर प्रदान किए गए हैं जो एक कॉम्पैक्ट आकार, आसान और त्वरित सेट अप ड्राई हीटर के रूप में नैदानिक अनुप्रयोगों में उपयोगी सिद्ध होगा। बीस बायीपेप मशीन का सहयोग किया गया है जो रोगी के फेफड़ों में हवा पहुंचाने में मदद करती है।
इन महत्वपूर्ण उपकरणों के अलावा ऑक्सीजन सिलेंडर, सक्शन मशीन, इन्फ्रारेड थर्मामीटर, स्टेथोस्कोप, नेबुलाइजर, अंबु बैग, सिरिंज पंप, ग्लूकोमीटर, ऑक्सीजन फ्लो मीटर, बीपी मॉनिटर, पल्स ऑक्सीमीटर, व्हील चेयर और अन्य छोटे उपकरण भी बड़ी संख्या में उपलब्ध कराए गए हैं। अनिल अग्रवाल फॉउंडेशन देश भर में विभिन्न सामाजिक गतिविधियों के जरिए समाज के साथ सहयोगी बना हुआ है। नन्द घर के रूप में उन्नत आंगनवाड़ी और स्वस्थ ग्राम अभियान के अलावा एनिमल वेलफेयर में भी फाउंडेशन अग्रणी भूमिका में है।
इस अवसर पर  अतिरिकत जिला कलक्टर उम्मेद सिंह रत्नू,  जिला अस्पताल पीएमओ बी एल मंसुरिया, मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल आरके आसेरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बाबूलाल विश्नोई,  केयर्न प्रोजेक्ट्स  निदेशक  प्रवीण कुमार,   केयर्न सिक्योरिटी हेड नसीब सिंह कादियान, कैप्टन ओम प्रकाश, रमेश मंगल बीजेएसएस ट्रस्टी, प्रहलाद सिंह, राहुल गुप्ता, राहुल शर्मा, आयुषी और आकांक्षा सीएसआर केयर्न उपस्थित रहें।
-0-




पेंशनर्स को वेबसाइट पर स्वयं के डाटा अपडेट करने होंगे

बाड़मेर, 11 मई। समस्त पेंशनर्स को पेंशन निदेशालय जयपुर द्वारा प्रारम्भ की गई वेबसाइट पर स्वयं के डाटा अपडेट करने को कहा गया है।

कोषाधिकारी जसराज चौहान ने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा माह दिसम्बर 2021 से राज्य पेंशनर्स/पारिवारिक पेंशनर्स को पेंशन का भुगतान ई कुबेर पे मैनेजर के माध्यम से प्रारम्भ कर दिया गया है। उक्त व्यवस्था में पेंशनर्स की सुविधा हेतु पेंशन निदेशालय जयपुर द्वारा वेबसाइट http://pension.raj.nic.in शुरू की गयी है। उक्त वेबसाइट में पेंशनर्स  pensioner Services esa IInd option में  जाकर  pension Login  करके पेंशनर  Update Basic details पर अपने आधार नम्बर, पेन नम्बर, मोबाइल नम्बर एवं ई मेल आईडी दर्ज/संशोधित कर सकते है। उन्होने बताया कि मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड होने पर पेंशन विभाग द्वारा भविष्य में एसएमएस मैसेज भेजे जा सकेंगे तथा आधार अपडेट होने पर ऑनलाईन जीवन प्रमाण पत्र ई मित्र के माध्यम से भेजा जा सकेगा। उन्होने बताया कि जिन पेंशनर्स की आयकर कटौती हो रही है, उनका पेन नम्बर पेंशन विभाग में दर्ज होना आवश्यक है ताकि पेंशनर्स को समय पर फार्म नम्बर 16 जारी किया जा सकें। पेन नम्बर के अभाव में आयकर निर्धारण में टी.डी.एस. का क्रेडिट भी पेंशनर को मिलना कठिन होगा।
उन्होने समस्त पेंशनर्स से विभाग की वेबसाइट पर स्वयं के उपरोक्त डाटा को शीध्र अपडेट करने का अनुरोध किया है। पेंशनर के द्वारा पेन कार्ड, आधार कार्ड की प्रति कोषालय, उपकोषालय स्तर पर व्यक्तिगत रूप से या डाक द्वारा भिजवायी जा सकती है।
-0-

प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021, ऑनलाईन प्रशिक्षण कार्यशाला गुरूवार 12 मई को

बाड़मेर, 11 मई। प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 के अन्तर्गत आयोजित होने वाले फोलोअप केम्प की दैनिक प्रगति रिपोर्ट ऑनलाईन ई पंचायत पोर्टल के माध्यम से संकलित करने हेतु विडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन गुरूवार 12 मई को दोपहर 2 से 3 बजे तक किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदसिंह रतनू ने बताया कि राज्य व नोडल अधिकारी एवं भू प्रबन्ध आयुक्त राजस्थान जयपुर की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली उक्त विडियो कांफ्रेन्स में निर्धारित समयानुसार जिला स्तरीय अधिकारी जिला स्तर पर भाग लेने हेतु कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में अपने प्रतिनिधियों को अधिकृत कर पाबन्द करेंगे तथा ब्लॉक स्तरीय अधिकारी ब्लॉक स्तर पर सूचना प्रोद्योगिकी सूचार विभाग के विडियों कांफ्रेन्स कक्ष से जुड़ना सुनिश्चित करेंगे।
-0-

प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 के फोलोअप शिविर 15 से

पंचायत समिति वार शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित

बाड़मेर, 11 मई। राज्य सरकार के निर्देश्नुसार प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 के फोलोअप शिविरों का आयोजन 15 मई से किया जाएगा। जिले में पंचायत समितिवार फोलोअप शिविरों के आयोजन का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है, जिसमें संबंधित भू अभिलेख निरीक्षक क्षेत्र की समस्त ग्राम पंचायतों के कार्य सम्पादित किए जाएंगे।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि फोलोअप शिविर में राजस्व के लम्बित प्रकरणों के साथ ही अन्य विभागों के प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा। उन्होने शिविर प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वे राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में फोलोअप शिविरों में लम्बित प्रकरणों का प्रभावी ढंग से निस्तारण कर लोगों को राहत प्रदान करें। उन्होने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार 15 मई को रामसर पंचायत समिति अन्तर्गत भू अभिलेख निरीक्षक वृत सियाणी में फोलोअप शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भू अभिलेख निरीक्षक वृत सियाणी के अन्तर्गत आने वाली समस्त ग्राम पंचायतों के कार्य समपादित किए जाएंगे। इसी प्रकार 16 मई को बायतु पंचायत समिति अन्तर्गत भू अभिलेख निरीक्षक वृत नगोणी धतरवालों की ढाणी एवं सिणधरी पंचायत समिति अन्तर्गत भू अभिलेख निरीक्षक होडू, 17 मई को बाड़मेर पंचायत समिति में सुरा की ढाणी, कल्याणपुर पंचायत समिति में थोब, धोरीमना पंचायत समिति में बोर चारणान, गडरारोड पंचायत समिति में गडरारोड़, सिवाना पंचायत समिति में सिवाना एवं चौहटन पंचायत समिति में लीलसर, 19 मई को आडेल पंचायत समिति में नोखडा एवं शिव पंचायत समिति में भीयाड़, 20 मई को बाड़मेर ग्रामीण पंचायत समिति में जालीपा, कल्याणपुर पंचायत समिति में डोली, गिडा पंचायत समिति में सवाउ पदमसिंह, पायला कला पंचायत समिति में सड़ा एवं समदडी पंचायत समिति में राखी, 23 मई को बाडमेर पंचायत समिति में बिशाला, कल्याणपुर पंचायत समिति में कल्याणपुर एवं रामसर पंचायत समिति में भीण्डे का पार, 24 मई को बायतु पंचायत समिति में भीमड़ा, धोरीमना पंचायत समिति में उड़ासर, गडरारोड पंचायत समिति में खलीफे की बावड़ी, सिवाना पंचायत समिति में थापन एवं चौहटन पंचायत समिति में तारातरा, 25 मई को कल्याणपुर पंचायत समिति में मण्डली एवं सिणधरी पंचायत समिति में भूंका वगतसिंह, 26 मई को आडेल पंचायत समिति में आडेल, सेड़वा पंचायत समिति में सेड़वा एवं शिव पंचायत समिति में कानासर, 27 मई को बाडमेर ग्रामीण पंचायत समिति में कवास, बालोतरा पंचायत समिति में कनाना एवं समदडी पंचायत समिति में मजल, 30 मई को बाडमेर पंचायत समिति में बाड़मेर, बालोतरा पंचायत समिति मेें पचपदरा, धोरीमना पंचायत समिति में दूधू एवं पायला कला पंचायत समिति में पायला कला तथा 31 मई को गिड़ा पंचायत समिति में गिड़ा, गडरारोड पंचायत समिति में जैसिन्धर स्टेशन, रामसर पंचायत समिति में खड़ीन एवं चौहटन पंचायत समिति में भू अभिलेख निरीक्षक वृत बावड़ी कला में फोलोअप शिविर का आयोजन किया जाएगा।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...