रविवार, 9 जुलाई 2023

शांति और अहिंसा निदेशालय का उपखण्ड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ सम्पन

बाड़मेर, 09 जुलाई। शांति और अहिंसा निदेशालय का उपखंड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बायतु समिति सभागार में रविवार को आयोजित हुआ।

इस अवसर पर जिला समन्वयक और वंशावली संरक्षण एवं संवर्धन अकादमी के अध्यक्ष राज्यमंत्री रामसिंह राव ने भी शिरकत की। उन्होंने गांधी जीवन चरित्र को वर्तमान की आवश्यकता बताया। उन्होंने देश के पहले शांति और अहिंसा निदेशालय की स्थापना राजस्थान में माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के द्वारा किए जाने को एक ऐतिहासिक पहल बताया।
बायतु विधायक हरीश चौधरी ने बताया की गाँधी जी सत्य और अहिंसा के बल पर देश को आजादी दिलाई और कहा की आज समाज में गाँधी के सिद्वांतो को अपनाने की आवश्कता है।
संयोजक हंसराज गोदारा ने बताया कि इस कार्यक्रम में 385 प्रशिक्षणार्थी ने भाग लिया जो सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के साथ गांधीजी के विचारों और सिद्धांतों को लोगो तक पहुंचायेगे। 
कार्यक्रम के दौरान रूगाराम सारण, खेताराम गोदारा, लक्ष्मणराम डेलू, टीकूराम लेगा, नरसिंग मेगवाल, मूलाराम माचरा, सिमरथाराम चौधरी, गोमाराम पोटलिया, लक्ष्मीकांत शर्मा, गिड़ा तहसीलदार हरिराम चौधरी समेत अन्य विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।
-0-

उपखंड स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर आयोजन की संशोधित तिथि जारी

बाड़मेर, 09 जुलाई। विभागीय कार्यक्रमों के अन्तर्गत राज्य के प्रत्येक उपखण्ड में एक दिवसीय उपखण्ड स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। 

जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि उक्त शिविरों का आयोजन 10 मई से 10 जुलाई तक करवाया जाना निर्धारित किया गया था। कई उपखण्ड़ो में कतिपय कारणों से नियत तिथि तक गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन संभव नहीं होने के दृष्टिगत सक्षम स्तर से उक्त शिविरों के आयोजन की अवधि में वृद्धि कर 15 जुलाई निर्धारित की गई है। 
जिला कलेक्टर ने जिले के समस्त उपखण्ड़ों में एक दिवसीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन 15 जुलाई तक अनिवार्य रूप से करवाये जाने के निर्देश दिए।
-0-

महंगाई राहत शिविर - चिड़िया, रोहिला और पीपराली ग्राम पंचायत पर 10 जुलाई को होगें शिविर

बाड़मेर, 09 जुलाई। राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं, फ्लैगशिप योजनाओं तथा बजट घोषणा वर्ष 2023-24 के प्रावधानों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन शहरों एवं गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किये जा रहे है। 

जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने आम जन से अपील की महंगाई राहत शिविरों में आकर अपना रजिट्रेशन करा राज्य सरकार की योजनाओं का बढ़ा हुआ लाभ प्राप्त करें। उन्होने बताया कि शिविर में जनाधार कार्ड में शामिल परिवार का कोई भी सदस्य शिविर में जाकर पंजीयन करवा सकता है। उन्होने गांवो में आयोजित हो रहे प्रशासन गावों के संग अभियान के तहत सभी अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए। शिविरों में प्राप्त प्रकरणों का त्वरित निस्तारण कर संपर्क पोर्टल पर दर्ज करवाने के साथ सभी वंचित पात्र परिवारों का रजिट्रेशन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान
जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि सोमवार, 10 जुलाई को जिले में गंगासरा, चैहटन आगौर, मातासर, खट्टू, चिड़िया, रोहिला, पीपराली, पादरिया, बन्धवा, कोनरा विलायतशाह और चाडो की ढाणी ग्राम पंचायत स्तर पर भी प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे। वही शहरी क्षेत्र में सिवाणा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 34 के खाखरलाई रोड़ स्कूल़ में प्रशासन शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे।
-0-

जिला स्तरीय सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थी उत्सव मंगलवार को

जिला कलेक्टर ने किया नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारियों को नियुक्त

बाडमेर, 09 जुलाई। माननीय मुख्यमंत्री महोदय की अध्यक्षता में 11 जलाई, मंगलवार को जिला स्तरीय सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थी उत्सव विश्वकर्मा भवन राय कॉलोनी, बाड़मेर एवं पंचायत समिति बालोतरा के सभागार में आयोजित किया जाएगा।
जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि जिला स्तरीय सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थी उत्सव कार्यक्रम के दौरान माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के द्वारा सभी पात्र लाभार्थियों के बैंक खाते में डी. बी. टी. माध्यम बढ़ी हुई सहायता राशि का हस्तान्तरित किया जाएगा। जिसकी सुचना सभी पात्र लाभार्थियों के रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर एस. एम. एस. के माध्यम से प्राप्त होगी। कार्यक्रम के दौरान माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री अशोक गहलोत जी पात्र लाभार्थियों से संवाद कर योजना के तहत मिल रहे लाभ की जानकारी प्राप्त करेगें।
जिला कलेक्टर ने उक्त कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्र सिंह पुरोहित नोडल अधिकारी एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवपाल जाट, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पुखराज सारण, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी सुरेन्द्र प्रताप सिंह, बाड़मेर ग्रामीण तहसीलदार चंदन पंवार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी चन्द्रशेखर गजराज, नगर परिषद आयुक्त योगेश आचार्य, डीओआईटी के संयुक्त निदेशक मोहन कुमार चौधरी, सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के उप निदेशक श्रवण कुमार चौधरी, महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह एवं अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी प्रीतमसिंह को सहायक नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया हैं।
साथ ही पंचायत समिति बालोतरा में आयोजित कार्यक्रम के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर बालोतरा अश्विनी के. पंवार को नोडल अधिकारी एवं बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक राजीव सुथार, बालोतरा उपखण्ड अधिकारी विवेक व्यास, पचपदरा तहसीलदार इमरान खांन, नगर परिषद आयुक्त शिवपाल सिंह, सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक जनसंपर्क अधिकारी नरेन्द्र कुमार जीनगर, रसद विभाग के प्रवर्तक निरीक्षक दीपक कुल्हार, जसोल उप तहसीलदार भरत सोनी को सहायक नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया हैं। उन्होने विभाग द्वारा तय की गई लाभार्थियों की सूची के अनुसार लाभार्थियों को कार्यक्रम स्थल पर आमंत्रित करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने लाभार्थियों को कार्यक्रम स्थल पर लाने एवं पुनः वापिस ले जाने की व्यवस्था, फूड पैकेट, पेयजल एवं चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में जिले से संबंधित मंत्रीगण, सांसद, विधायक, जिला प्रमुख, प्रधान, स्थानीय निकायों के अध्यक्ष व अन्य जनप्रतिनिधि भाग लेंगे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...