शुक्रवार, 30 दिसंबर 2022

सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के पदो पर होगी भर्ती

पुलिस थाना स्तर पर होगा चयन परीक्षा का आयोजन

 बाड़मेर, 30 दिसम्बर। जिला प्रशासन के सहयोग एवं भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली द्वारा ग्लोबल इण्डिया स्कील डवलपमेंट के तहत जिले के ग्रामीण एवं शहरी शिक्षित बेरोजगार नवयुवको की सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के पद पर भर्ती चयन परीक्षा के माध्यम से की जाएगी। यह चयन परीक्षा 

 पुलिस थाना स्तर पर आयोजित होगी।

  जिला रोजगार अधिकारी श्रवण चौधरी ने बताया कि पुलिस थाना स्तर पर सुरक्षा जवानो के 225 पदो और सुरक्षा सुपरवाईजर के 25 पदो पर भर्ती की जायेगी। उन्होंने बताया कि भर्ती स्थल ही पर रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। भर्ती के लिये योग्यता दसवीं पास, लम्बाई 168 से.मी. वजन 56-90 किलो, सीना 80-85 से.मी. आयु 21 से 35 वर्ष तक होनी चाहिये, जिसके साथ शारीरिक रूप से स्वच्छ एवं फीजिकल फीट होना चाहिये। सफल अभ्यर्थियों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त 65 वर्ष की आयु तक स्थाई नियुक्ति दी जायेगी। सुरक्षा जवान का वेतन 12 हजार से 18 हजार और सुरक्षा सुपरवाईजर का वेतन 14 हजार से 20 हजार तक तथा मानदेय सालाना वेतन वृद्धि प्रमोशन पी.एफ.ई., एस.आई.सी., ग्रेचयुटी बोनस, मेडिकल की सुविधा, इंश्योरेन्स एवं दुर्घटना बीमा 1 लाख से 6 लाख रूपये तक वेतन वृद्धि प्रमोशन आवास एवं मैस आदि की सुविधा दी जायेगी। प्रशिक्षण के बाद भारत सरकार औधोगिक क्षेत्र इण्डस्ट्रीयल एरिया, मल्टीनेशनल क्षेत्र, चित्तोड़गढ किला, कुम्भलगढ किला, मेट्रो हवाई अड्डा, बंदरगाह क्षेत्र में नियुक्ति दी जायेगी।

उन्होंने बताया कि एस.एस.सी.आई. रिजनल ट्रेनिंग सेटर उदयपुर के वरिष्ठ भर्ती अधिकारी महिपाल सिंह, मोबाईल नम्बर 8619863856, के द्वारा उपस्थित रहकर सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर की भर्ती चयन प्रकिया की जायेगी। 

  एस.एस.सी.आई. रीजनल ट्रेनिंग सेंटर, उदयपुर के वरिष्ठ अधिकारी महिपालसिंह ने बताया कि 2 जनवरी को पुलिस थाना सिणधरी, 3 जनवरी को पुलिस थाना पायला कला, 4 जनवरी को पुलिस थाना आडेल, 5 जनवरी को पुलिस थाना चौहटन, 6 जनवरी को पुलिस थाना सेड़वा, 7 जनवरी को पुलिस थाना धनाउ, 8 जनवरी को पुलिस थाना फागलिया, 9 जनवरी को पुलिस थाना रामसर, 10 जनवरी को पुलिस थाना गडरारोड़, 11 जनवरी को पुलिस थाना धोरीमन्ना, 12 जनवरी को पुलिस थाना गुड़ामालानी, 13 जनवरी को पुलिस थाना बालोतरा, 14 जनवरी को पुलिस थाना सिवाना, 15 जनवरी को पुलिस थाना शिव, 16 जनवरी को पुलिस थाना बायतु, 17 जनवरी को पुलिस थाना पाटोदी, 18 जनवरी को पुलिस थाना गिड़ा, 19 जनवरी को पुलिस थाना कल्याणपुर, 20 जनवरी को पुलिस थाना समदड़ी एवं 21 जनवरी को पुलिस थाना बाड़मेर मे किया जाएगा। जिसका समय सुबह 10 बजे से सांय 3 बजे तक रखा रहेगा।

-0-

जिला उद्यान विकास समिति की बैठक आयाजित

 बाडमेर, 30 दिसम्बर। जिला स्तरीय उद्यान विकास समिति की बैठक शुक्रवार को जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान कृषि विभाग द्वारा जिले में किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की गई।

 इस मौके पर जिला कलक्टर बन्धु ने जिला स्तरीय उद्यान विकास समिति के कार्यो की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में संरक्षित खेती कार्यक्रम अर्न्तगत पॉली हाउस में हाई वेल्यु वेजिटेबल्स की रोपण सामग्री पर अनुदान पत्रालियों की वित्तिय स्वीकृति तथा सामुदायिक जल स्त्रोत निर्माण की पत्रालियों का अनुमोदन किया गया। राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के तहत उच्च मूल्य वाली सब्जियों के बीजों पर अनुदान के लिए पात्रता रखने वाले आवेदक के पास पॉलीहाउस या शेडनेट हाउस हो तथा उन्हें सिर्फ एक बार ही अनुदान देय होगा। आवेदक को अनुदान के लिए सांकेतिक लागत 125 रूपये प्रति वर्ग मीटर का 50 प्रतिशत या अधिकतम 2.5 लाख रूपये जो भी कम हो देय होगा। उन्होंने सामुदायिक जल स्त्रोत पर अनुदान के लिए पात्रता रखने वाले आवेदक को कम से कम तीन कृषकों के समुह एवं 10 हैक्टयर का जलग्रहण क्षेत्र तथा बरसाती पानी को सग्रहित करने लायक स्थान होना चाहिए। आवेदक को अनुदान के लिए 10 हजार वर्गमीटर डब्ल्युएचएस पर अधिकतम 20 लाख रूपये तक अनुदान एवं कम से कम 2500 वर्गमीटर पर आनुपातिक रूप से अधिकतम 5 लाख रूपये तक अनुदान देय होगा।

    बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, कोषाधिकारी जसराज चौहान, कृषि उपनिदेशक वी आर सोलंकी समेत संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

-0-

गणतन्त्र दिवस गरिमापूर्ण ढंग से मनाया जाएगा

 फ्लेगशिप योजनाओं पर आकर्षक झांकियों का होगा प्रदर्शन

 बाड़मेर, 30 दिसम्बर। जिले में गणतन्त्र दिवस समारोह 26 जनवरी 2023 को गरिमापूर्ण ढंग से मनाया जाएगा। इस संबंध में शुक्रवार को तैयारियों के लिए आयोजित बैठक में जिला कलेक्टर लोक बंधु ने आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

    इस अवसर पर जिला कलेक्टर बंधु ने कहा कि आदर्श स्टेडियम में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम के अलावा सभी ब्लॉक मुख्यालय तथा पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित होने वाले गणतन्त्र दिवस समारोह के दौरान गरीमामय कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।

जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम आकर्षक होने के साथ-साथ राष्ट्रीय गरिमा के अनुरूप होने चाहिए। साथ ही इनमें राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों एवं कार्यक्रमो का समावेशन किया जाए। साथ ही इस दौरान आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आकर्षक और राष्ट्र भक्ति पर आधारित प्रस्तुतियां बनाई जाए। उन्होंने कार्यक्रम के बीच बीच में कोरोना जनजागृति के भी निर्देश दिए।

 इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेंद्र सिंह पुरोहित ने गणतन्त्र दिवस के कार्यक्रमो की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कार्यकम की शरुआत राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्र गान के साथ होगी एवं मुख्य अतिथि द्वारा सलामी ली जाएगी। इसके बाद माननीय राज्यपाल के संदेश का पठन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के अंत में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओ पर आधारित झांकियां प्रस्तुत की जाएगी।

   बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, कोषाधिकारी जसराज चौहान, उपनिदेशक, आईडीएस प्रहलाद सिंह राजपुरोहित, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ चंद्रशेखर गजराज समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

-0-







गुरुवार, 29 दिसंबर 2022

निःशुल्क दवा एव जाँच का हर हाल में मिले लाभ - लोक बंधु

 जिला कलेक्टर अचानक पहुंचे जिला अस्पताल

कोविड की तैयारियो का लिया जायजा

 बाड़मेर, 29 दिसम्बर। चीन में कोविड़ के बिगड़ते हालात और आगामी समय में कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका के मद्देनजर तैयारियो का जायजा लेने जिला कलेक्टर लोक बंधु गुरुवार को अचानक जिला अस्पताल पहुंचे।

     जिला कलेक्टर लोक बंधु गुरुवार सवेरे राजकीय मेडिकल कॉलेज से संबंध जिला अस्पताल पहुंचे उन्होंने यहां ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया तथा कोविड का संक्रमण होने पर उत्पन्न होने वाली परिस्थिति में तैयारियो की समीक्षा की। 

    जिला कलेक्टर अस्पताल परिसर में स्थित ऑक्सीजन प्लांट पर गए तथा उन्होंने वर्तमान में उनकी स्थिति, ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल में मौजूद ऑक्सीजन सिलेंडर तथा कंसंट्रेटर के स्टॉक का भी निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर ने सभी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को भी टेस्ट कर चालू हालत में रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कोरोना की जांच बढ़ाने और टीकाकरण अभियान में भी तेजी लाने की हिदायत दी 

  इस दौरान जिला कलेक्टर अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाइयों में भी पहुंचे तथा वहा पर तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल के दोनों आईसीयू का गहनता से निरीक्षण किया और वहां सभी चिकित्सा प्रबंधक चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला चिकित्सालय के निरीक्षण में अन्य सामान्य चिकित्सा प्रबंधो का जायजा लिया।

 उन्होंने वार्डो का भृमण कर जानकारी ली एवं दवाओं की उपलब्धता को देखा। 

 इस मौके पर जिला कलेक्टर ने कहा कि यहां मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा एवं जांच योजना में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि चिरंजीवी योजना में पंजीकृत निजी अस्पतालो को भी निःशुल्क उपचार करना होगा। कलेक्टर बंधु ने कहा कि मरीजों को चिकत्सालय में किसी प्रकार की दिक्कत न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। साथ ही उन्होंने अस्पताल में आने वाले हर मरीज़ को मुफ्त दवाई एवं जांच कराने को कहा। उन्होनें चिकित्सालय परिसर में सफाई व्यवस्था पर जोर देने को कहा। 

  इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ चंद्रशेखर गजराज, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एल मंसुरिया मौजूद रहे।  

-0-









बुधवार, 28 दिसंबर 2022

फ्लैगशिप योजनाओ का प्रभावी क्रियान्वयन करना अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी - लोक बन्धु

 जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक

बाड़मेर, 28 दिसम्बर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला स्वास्थ्य समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेस के माध्यम से जिला कलेक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कलेक्टर लोक बंधु ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत बनने वाले आयुष्मान भारत कार्ड की ब्लॉकवार प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की। जिला कलेक्टर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बीसीएमओ और प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में चिरंजीवी आयुष्मान कार्ड की ईकेवासी 30 जनवरी तक शत-प्रतिशत करने तथा आगामी तीन माह एक लाख परिवारों को पंजीकरण करने का लक्ष्य रखा। इसके साथ चिकित्सा सेवाओं में कार्यरत संविदाकर्मियों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण करने के निर्देश जारी किये।
इस दौरान जिला कलेक्टर द्वारा मिशन सुरक्षा चक्र के तहत एनिमिया मुक्त बाड़मेर अभियान की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को सभी ब्लॉक स्तर पर सौ बच्चों की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये एवं सिलिकोसिस रोग से ग्रसित चिन्हित व्यक्तियों को स्केन कर जांच करने के आदेश दिए। सभी पीएचसी स्तर पर मुख्यमंत्री जांच योजना एवं मुख्यमंत्री दवा योजना के संबंध में बकाया प्रविष्टी पूर्ण करने के आदेश जारी करते हुए संबंधित अधिकारी को जिम्मेदारी तय करने की बात कही।
जिला कलेक्टर ने दवाईयों की उपलब्धता, डिमांड और निर्धारित जांचों से संबंधित डाटा ई-औषधि साफ्टवेयर में अपडेट करवाने करने तथा इसके लिए संबंधित चिकित्सा संस्थान प्रभारी पूरी मॉनिटरिंग करते हुए प्रतिदिन रिपोर्ट का विश्लेषण करने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने पीएससी स्तर पर सुरक्षित प्रसव पर बल देने एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के तहत जिले के सभी ब्लॉक स्तर पर दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दियें।
उन्होंने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही फ्लैगशिप योजनाओं का साप्ताहिक आधार पर समीक्षा कर आने वाली समस्याओं का समाधान करते हुए शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश जारी किए तथा फ्लैगशिप योजनाओं के संबंध में सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने को कहा जिससे योजनाओं को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने में सहायता मिले तथा लापरवाह कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश जारी किये।
बैठक में ये रहे उपस्थित
जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर गजराज, अतिरिक्त प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हेमेन्द्र, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सचिन भार्गव, डीएनओ मुकेश सिंघाडीया, समस्त खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी समेत सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-





31 दिसम्बर तक करवा सकेंगे फसल बीमा

बाड़मेर, 28 दिसम्बर। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत रबी फसल के लिए फसल बीमा करवाने कि अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर, 2022 तक निर्धारित हैं।

दी बाड़मेर सैन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबन्ध निदेशक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि बैंक द्वारा प्रत्यक्ष व समितियों के माध्यम से वितरित किये जा रहे अल्पकालीन फसली ऋण रबी 2022 के लिए कृषक के खाते से फसल बीमा का प्रीमियम नामे किये जाने की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर, 2022 हैं। उन्होंने कहा कि जो कृषक 31 दिसम्बर, 2022 से पूर्व अपना पूराना खरीफ व रबी ऋण जमा करवा कर नया ऋण प्राप्त कर लेंगे उन सभी कृषकों का बीमा किया जायेगा। जिन ऋणी कृषकों के खाते में साख सीमा शेष हैं अथवा खाते में फसल बीमा प्रीमियम हेतु राशि शेष हैं उनका प्रीमियम स्वतः ही नाम कर लिया जायेगा लेकिन जिन कृषक के खाते में साख सीमा शेष नहीं हैं तो वह कृषक नजदीकी समिति में सम्पर्क कर बीमा प्रीमियम के लिए आवश्यक राशि के बराबर राशि खाते में जमा करवा दे ताकि पात्रता के अनुसार बीमा किया जा सके।
-0-

बकरी के दूध से साबुन बनाने के प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ

बाड़मेर, 28 दिसम्बर। भारतीय स्टेट बैंक, आरसेटी बाड़मेर एवं राजीविका बाड़मेर के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम पंचायत हरसानी में स्वयं सहायता समूह कि महिलाओ को नवाचार, रोजगार सृजन, महिला सशक्तिकरण, आजीविका सवर्धन के उद्देश्य से गोट मिल्क शॉप प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। कई प्रकार के आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर इस साबुन से त्वचा संबधी कई रोगों के इलाज के अलावा इसमें मौजूद ऑर्गेनिक गुणों के कारण इससे त्वचा का रूखापन, ड्राई स्किन, डार्क स्पॉट को ठीक किया जा सकता है।

संस्थान के निदेशक ब्रजेश कुमार द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए महिलाओ को कहा प्रशिक्षण के दौरान साबुन बनाने की विधि गुणवत्ता, नवाचार को बारीकी से सीखें एवं प्रशिक्षण के उपरांत बकरी के दूध के साबुन का बड़े स्तर पर उत्पादन करके रोजगार को बढ़ावा दे।
इस दौरान जिला परियोजना प्रबंधक नरपतसिंह भाटी द्वारा नवाचार एवं आजीविका संवर्धन को बढावा देने के उद्देश्य से नए-नए प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन कर उनको बैंक ऋण दिलवाकर रोजगार से जोड़ा जाएगा।
आरसेटी निदेशक ने बताया कि आने वाले समय में संस्थान द्वारा बाजरी से बने बेकरी उत्पाद, बिस्कुट, गोट मिल्क सोप, पेपर फाइल कवर, अगरबत्ती मेकिंग, मोमबत्ती मेकिंग, हर्बल उत्पाद, मिलेट उत्पाद आदि प्रशिक्षण कार्यक्रमो का आयोजन किया जायेगा।
-0-



गणतन्त्र दिवस समारोह 2023 विभिन्न कार्यकमों के निर्धारण हेतु बैठक शुक्रवार को

बाड़मेर, 28 दिसम्बर। गणतन्त्र दिवस समारोह (26 जनवरी, 2023) के अवसर पर जिला मुख्यालय बाड़मेर पर आयोजित किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के निर्धारण हेतु जिला कलेक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन शुक्रवार 30 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

मंगलवार, 27 दिसंबर 2022

जिला स्तर पर पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

 राज्य सरकार के चार वर्ष

जिला स्तर पर पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित
योजनाओं के व्यापक प्रचार से अधिकाधिक पात्र लोगों को मिले जानकारी - लोक बंधु







बाड़मेर, 27 दिसम्बर। राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर ‘‘मॉडल स्टेट राजस्थान‘‘ एवं ‘‘सरकार की जनकल्याणकारी सामाजिक सुरक्षा योजनाएं‘‘ विषय पर आधारित विद्यालय एवं ब्लॉक स्तर पर चयनित निबंध प्रविष्टियों का जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विजित विद्यार्थियों का मंगलवार को जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह राबाउमावि माल गोदाम रोड बाड़मेर में आयोजित हुआ।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर लोक बंधु ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए इस प्रतियोगिता का उदेश्य राज्य सरकार की लोककल्याणकारी योजनाआंे का अधिकाधिक प्रसार-प्रचार करने को बताया। उन्होनें कहा कि राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के विद्यालय स्तर पर व्यापक प्रचार से ग्रामीण क्षेत्रों तक अधिकाधिक पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके।  बेरीवाला तला सरपंच खरथाराम गोदारा ने कहा कि विद्यार्थियों के विकास में शिक्षा के साथ-साथ संस्कार का होना आवश्यक है। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक कृष्ण सिंह महेचा ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफार्म वितरण व मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के बारे में जानकारी प्रदान की। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी तनुराम राठौड ने बच्चों की हौसला अफजाही करते हुए आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया। विद्यालयों में संचालित विभिन्न्न गतिविधियों की जानकारी कार्यक्रम अधिकारी एडीपीसी बाड़मेर मगाराम चौधरी ने दी। जय प्रकाश व्यास सहायक परियोजन अधिकारी ने विद्यालयों में वर्ष पर्यन्त सामुदायिक कार्यक्रमों पर आधारित गतिविधियों के संचालन की जानकारी दी।
प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए सहायक सहायक निदेशक नरंिसंग प्रसाद जांगिड ने बताया कि जिला स्तर पर कुल 21 ब्लॉको से 120 निबंध प्रविष्टियां प्राप्त हुई तथा विद्यालयों से ब्लॉको को कुल निबंध प्रविष्टियां 2202 प्राप्त हुई एवं विद्यालय स्तर दिनांक 19 से 21 दिसम्बर 2022 तक कक्षा 6 से 8 तक निबंध प्रतियोगिता में कुल 54993 विद्यार्थियों ने एवं 9 से 12 तक 36528 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसके साथ वाद-विवाद प्रतियोगिता में कक्षा वर्ग 6 से 8 में 49423 व कक्षा वर्ग 9 से 12 तक 31576 विद्यार्थियों ने भाग लिया एवं क्विज प्रतियोगिता में कक्षा वर्ग 6 से 8 तक 54337 व कक्षा वर्ग 9 से 12 तक 36351 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें जिला स्तर पर कक्षा वर्ग 9 से 12 में सांवलाराम राउमावि लूखू ब्लॉक धोरीमन्ना ने प्रथम स्थान प्रेमी राउमावि छीतर का पार ब्लॉक बायतू ने द्वितीय स्थान व सुमित्रा जांगिड राउमावि पनोणियों का तला ब्लॉक चौहटन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा कक्षा वर्ग 6 से 8 में महेन्द्र चौधरी राउमावि डेलुओ का तला ब्लॉक चौहटन ने प्रथम स्थान, भंवराराम राउमावि सड़ा धनजी ब्लॉक पायला कला ने द्वितीय स्थान एवं किरण राउमावि पुषड़ ब्लॉक शिव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को अतिथियों द्वारा प्रमाण-पत्र व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। विजेता छात्र-छात्राओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए। जिला कलेक्टर लोकबंधु ने विजित छात्र-छात्राओं की होसला अफजाई करते हुए आगे बढने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन कमल शर्मा राही ने किया।
इस कार्यक्रम में बाड़मेर ग्रामीण प्रधान जेठीदेवी चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा राजन कुमार शर्मा, एसडब्ल्यूएमएल सीएसआर अनिता छंगाणी, केयर्न प्रतिनिधि प्रहलादंिसंह एवं राहुल शर्मा, पार्षद नगर परिषद् प्रवीण सेठिया ,एपीसी जयप्रकाश व्यास, सहायक निदेशक नरंिसंग प्रसाद जांगिड ,सीबीईओ बालोतरा देशराम ,बाड़मेर सीबीईओ देवीसिंह, बायतू सीबीईओ महेन्द्र कुमार चौधरी, सीबीईओ धोरीमना खेराजराम गोदारा ,मगाराम  चौधरी पीओ सहित एडीपीसी कार्यालय के अधिकारीगण, ब्लॉक से एसएमसी व एसडीएमसी के सदस्य/अध्यक्ष सहित समस्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की बैठक आयोजित

 

              


 
बाडमेंर, 27 दिसम्बर। जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की बैठक मंगलवार को जिला कलेक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

               जिला कलेक्टर ने कोविड प्रबन्धन पर विस्तृत चर्चा के दौरान कोविड नियन्त्रण हेतु सेम्पलिंग की संख्या बढ़ाने के साथ बुस्टर डोज लगवाने हेतु विशेष अभियान चलाने के निर्देश जारी किये तथा कोविड नियन्त्रण हेतु प्रभावी कदम उठाने को कहा। इस दौरान जिला कलेक्टर द्वारा पेयजल, पशु शिविर प्रबन्धन पर चर्चा की गई।
                इस बैठक के दौरान जिला पुलिस उप अधीक्षक नरपत सिंह, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर गजराज सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

सोमवार, 26 दिसंबर 2022

गिरधारीराम होगें जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी

बाड़मेर, 26 दिसम्बर। आयुक्तालय खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियन्त्रण राजस्थान जयपुर ने 22 दिसम्बर को एक आदेश जारी कर गिरधारीराम को खाद्य सुरक्षा अधिकारी, बाड़मेर के पद पर लगाया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर गजराज ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी भूराराम गोदारा का स्थानान्तरण अन्य जिले में होने के कारण रिक्त पद पर गिरधारीराम को खाद्य सुरक्षा अधिकारी, बाड़मेर के पद पर नियुक्त किया गया है। जिसमें जिले में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना ‘‘शुद्ध के लिए युद्ध‘‘ अभियान से आमजन को लाभ मिलेगा।
-0-

खान, पैट्रोलियम एवं गोपालन मंत्री मंगलवार से रहेंगे जिले की यात्रा पर

बाड़मेर, 26 दिसम्बर। खान, पैट्रोंलियम एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया मंगलवार 27 दिसम्बर को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होगें।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खान, पैट्रोंलियम एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया मंगलवार 27 दिसम्बर को प्रातः नाकोड़ाजी में धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने पश्चात प्रातः 11ः30 बजे नाकोड़ाजी से प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे ग्राम ढोक-चौहटन पहुंचेगे। वहा वे श्रीराम कथा कार्यक्रम, वांकल माता धाम में दर्शन करने तथा गौशाला का निरीक्षण करने के पश्चात सांय 5 बजे जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
-0-

जिला स्तरीय मेला समिति की बैठक हुई सम्पन्न

बाड़मेर, 26 दिसम्बर। मार्च महिने में आयाजित होने वाले तिलवाड़ा पशु मेले के संबंध में जिला स्तरीय मेला समिति की बैठक जिला कलेक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।

बैठक में तिलवाड़ा पशु मेला स्थल पर आधारभुत सुविधाओं के साथ कार्यक्रम संचालन हेतु स्टेज की व्यवस्था करने एवं मेले के इतिहास से संबंधी पनोरमा निर्माण पर चर्चा हुई। जिला कलेक्टर के द्वारा इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने निर्देश दियें।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर गजराज, पर्यटन विभाग, जैसलमेर उप निदेशक भानुप्रताप सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-

अवैध रिफलिंग एवं घरेलू गैस कनेक्शन का व्यवसायिक उपयोग करने पर होगी सख्त कार्यवाही - लोक बन्धु

 जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा एवं सतर्कता समिति की बैठक

बाड़मेर, 26 दिसम्बर। जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद तथा जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला कलेक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर द्वारा खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में समय पर खाद्यान्न आपूर्ति एवं पात्र व्यक्तियों के नाम जुड़वाना सुनिश्चित करने तथा पोश मशीन की जांच करने, समय पर राशन दुकान खोलने एवं पात्र लाभार्थियों को समय पर राशन वितरण के निर्देश जारी किये।
उन्होनें आवटिंत खाद्यान्न का नियमित उठाव, आपूर्ति एवं वितरण किये जाने की बात कही। इसके साथ ही खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत बकाया अपीलों का शीघ्र निस्तारण, अपात्र परिवारों को सूची से हटाने, विवाह, मृत्यु एवं पलायन की युनिटों को हटाने के सम्बन्ध में नियमानुसार कार्यवाही करने एवं वन नेशन वन राशनकार्ड के अन्तर्गत शत-प्रतिशत आधार सिडिंग के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण करने एवं योजनाआंें का प्रभावी पर्यवेक्षण करने हेतु सभी तहसीलदारों को निर्देश जारी किये। इस अवसर पर जिला कलेक्टर द्वारा जिले में हो रही अवैध रिफलिंग एवं घरेलू गैस कनेक्शन का व्यवसायिक प्रयोग करने वालों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश जारी करते हुए कहा है कि गैस एजेन्सियों के द्वारा तय नियमों की पालना की जांच कही जावे तथा शिकायत पर तुरन्त प्रभाव से कार्यवाही करने के निर्देश दिये। गैस सिलेण्डर आपुर्ति करने वाले डिलिवरी बॉय के पास विजिबल आई.डी. कार्ड होने, घर-घर गैस सिलेण्डर पहुॅचाने पर अतिरिक्त रूपये लेने की शिकायतों को रोकने हेतु अधिकतम निरीक्षण करने तथा स्टॉफ के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। समस्त गैस एजेन्सी पर मूल्य सूची, वार्षिक शुल्क राशि आदि का प्रकाशन करवाने तथा प्रभावी निरीक्षण अधिकतम करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिला कलेक्टर ने निजी चिकित्सालयों, जॉच केन्द्रों पर ट्रेड स्टॉफ के सत्यता की जॉच करने, केन्द्रो के बाहर विभिन्न जांचों के मूल्य सूची का प्रदर्शन करवाने हेतु निर्देशित किया। शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में किए गये निरीक्षण, दर्ज करवाये गये प्रकरण, चालानों की स्थिति की समीक्षा की गई, जिसमें शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अन्तर्गत आकस्मिक निरीक्षण करने तथा सेम्पलों की संख्या बढाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने ग्राम स्तर पर सभी लोगों मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाने, नियमित मोनिट्रिंग करने तथा लक्ष्य को शत-प्रतिशत प्राप्त करने हेतु निर्देश दियें।
उन्होंने पानी के बिलों के संबंध में आ रही आम उपभोक्ताओं की समस्यों के बारे में जलदाय विभाग के उपस्थित अधिकारी को निर्देश दिये तथा पानी की गुणवाता के जांच के आदेश दिये। इस दौरान विद्युत बिलों से संबंध में आ रही समस्यों के बारे में विद्युत विभाग के उपस्थित अधिकारी को निर्देश दिये कि उपभोक्ताओं के विद्युत मीटर में आ रही समस्याओं एवं औसत रीडिंग आने की शिकायतों का शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिये।
उन्होंने जिले में अवैध रूट पर संचालित हो रहे वाहनों की जांच करने तथा निर्धारित भार, संख्या, क्षमता से अधिक वाहनों पर तत्काल कार्यवाही करने एवं बाल वाहिनी की समय-समय पर जांच करने हेतु परिवहन विभाग को निर्देश दिये।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर गजराज सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं उपखण्ड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से उपस्थित रहे।
-0-





गौड़ ने परिश्रमी भाव एवं बुद्धिमता से अलग पहचान बनाई - चौधरी

 उपनिदेशक गौड़ को सम्मानपूर्वक दी विदाई

बाड़मेर, 26 दिसम्बर। आयोजना एवं सांख्यिकी विभाग के उप निदेशक जसंवत कुमार गौड़ का स्थानान्तरण मुख्य आयोजना अधिकारी के पद पर जैसलमेर होने से सोमवार को उन्हें बाड़मेर जिले में उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मान समारोह आयोजित कर शुभकामनाओं सहित विदाई दी गई। इस दौरान जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने साफा पहनाकर एवं जिला कलेक्टर लोक बंधु ने शॉल ओढाकर अभिवादन किया।
इस अवसर पर जिला प्रमुख चौधरी ने बताया कि आपने परिश्रमी भाव एवं बुद्धिमता से अपनी अलग पहचान बनायी है। आपके द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धियों को हम कभी भी नही भूल पायेगे।
उक्त कार्यक्रम में जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि गौड एक सहज, सौम्य, अनुशासन प्रिय तथा अपने काम के प्रति लग्नशील अधिकारी रहे है। विलक्षण प्रतिभा के धनी होने के कारण इनके पास सहायक निदेशक लोक सेवाएं, आयोजना विभाग तथा जनसम्पर्क विभाग का अतिरिक्त चार्ज भी रहा। इन्होनें सभी विभाग के कार्यो को बखुबी से अंजाम दिया। जिला कलेक्टर ने बताया कि गौड के अपने कार्य के प्रति समर्पित रहे तथा निर्धारित समयानुसार कार्य को सम्पादित करना उनकी अतुल्य शैली रही है।
इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि जसवंत कुमार गौड़ का कठिन परिश्रम सदा याद रहेगा। उनकी कार्यशैली प्रेरणादायी रही है। वहीं अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेन्द्र सिंह पुरोहित ने बताया प्रशासनिक अधिकारियों के अटूट विश्वास होने के चलते गौड़ को विभिन्न विभागों के अतिरिक्त चार्ज सौंपे गए, जिनका गौड द्वारा सफलतापूर्वक निर्वहन किया गया।
सम्मान समारोह में सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक गौड़ ने मिले सम्मान के लिए सभी का आभार व्यक्त किया तथा बाड़मेर के उनके कार्यकाल को यादगार बताया। इस दौरान कार्यक्रम में कोषाधिकारी जसराज चौहान, मुख्य आयोजना अधिकारी नख्ताराम ईसराम, लोकपाल महेश ददाणी, सांख्यिकी संघ के जिला अध्यक्ष कैलाश औझा, उपाध्यक्ष मूलचंद जांगिड़, सोहनलाल चौपडा, पवन पारीक, देवेन्द्र, तनसुख खत्री, सुरेंन्द्र संगणक सहित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
-0-




अवैध खनन, निर्गमन एवं भण्डारण पर हो सख्त कार्रवाई - लोक बंधु

 खनन गतिविधियों की निगरानी समिति की बैठक आयोजित

बाड़मेर, 26 दिसम्बर। राज्य में अवैध बजरी खनन के संबंध में माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित आदेश की पालना में जिला कलेक्टर लोक बन्धु द्वारा गठित विशेष जांच दल व खनन गतिविधियों की निगरानी समिति की बैठक सोमवार को सांय कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
इस दौरान जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बजरी माफिया पर योजनाबद्ध कार्रवाई करने एवं अवैध बजरी खनन पर रोक लगाने के पुख्ता प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होनें बताया कि अवैध खनन में लिप्त पाए जाने वाले वाहनों को जब्त करने तथा नियमित गश्त की संख्या बढ़ाने को कहा। इस दौरान उन्होनें बजरी स्टॉक करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान खनि अभियन्ता भगवानसिंह ने बताया कि माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा नदी नालों से खनिज बजरी के अवैध खनन एवं निर्गमन पर रोक 16 नवम्बर से 25 दिसम्बर तक बाड़मेर जिले में बजरी खनन के कुल 1625 प्रकरण बनाकर 1692.84 लाख रूपये वसूल किए गए। साथ ही संबंधित पुलिस थानों में कुल 23 प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गई। उन्होनें बताया कि वर्ष 2021-22 में सभी खनिजों के कुल 237 प्रकरण बनाकर 212.12 लाख रूपये पैनल्टी के रूप में एवं 2 करोड़ एनजीटी की फीस के रूप में 412.12 लाख वसूल किए गए साथ ही संबंधित पुलिस थानों में कुल 5 प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। इसी प्रकार चालु वर्ष 2022-23 में 220 प्रकरण बनाकर 172.23 लाख पैनल्टी एवं 1.71 करोड़ एनजीटी की फीस के रूप में कुल 343.23 लाख वसूल किए गए एवं 5 प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गई है।
इस दौरान जिला कलेक्टर ने विस्तार से जानकारी लेकर खनन गतिविधियों की निगरानी तथा खनिज बजरी के अवैध खनन, निर्गमन एवं भण्डारण की रोकथाम के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह, जिला परिवहन अधिकारी बाड़मेर ओमप्रकाश चौधरी, जिला परिवहन अधिकारी बालोतरा भगवान गहलोत, क्षे.व.अ. बाड़मेर चन्द्रशेखर कौशिक सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव वीसी के माध्यम से जुडे रहे।
-0-





शनिवार, 24 दिसंबर 2022

जिला स्तरीय मेला समिति की बैठक 26 को

बाड़मेर, 24 दिसम्बर। जिले में आयोजित होने वाले मेलों में आवश्यक व्यवस्थाओं के क्रम में जिला स्तरीय मेला समिति की बैठक जिला कलेक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में 26 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

संबंधित अधिकारियों को मेलों में आवश्यक व्यवस्थाओं से जुड़े सुझावों के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
-0-

जिला उपभोक्ता सरंक्षण परिषद की बैठक सोमवार को

बाड़मेर, 24 दिसम्बर। जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद व जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला कलेक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में सोमवार 26 दिसम्बर को सांय 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कीे जाएगी।

जिला रसद अधिकारी सुरेन्द्रसिंह पुरोहित ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर उक्त बैठक में उपस्थित होने का अनुरोध किया है तथा जिला मुख्यालय के अलावा अन्य समस्त अधिकारी व जनप्रतिनिधियों को सुविधानुसार अपने संबंधित पंचायत समिति के वीडियों कांफ्रेसिंग सभागार के माध्यम से जुड़ सकेगें।
-0-

ब्लॉक स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिताओं के विजेताओं का हुआ सम्मान

 राज्य सरकार की चतुर्थ वर्षगांठ

      बाड़मेर, 24 दिसम्बर। राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिताओं के बाड़मेर तथा बाड़मेर ग्रामीण ब्लॉक में विजेता रहे विद्यार्थियों का सम्मान समारोह शनिवार को पंचायत समिति बाड़मेर के सभागार में आयोजित हुआ।
राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों के तहत राजस्थान सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाएं एवं मॉडल स्टेट राजस्थान विषयों पर निबन्ध लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। 21 दिसम्बर तक आयोजित ग्राम पंचायत स्तर पर विजेता रहे बालकों की स्क्रूटनिंग ब्लॉक स्तर पर की गई तथा ब्लॉक स्तर पर विजेताओं का चयन किया गया। निबंध लेखन में ब्लॉक स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे बालकों को पुरस्कृत किया गया।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बाड़मेर देवीसिंह ने बताया कि बाड़मेर ब्लॉक में उक्त निबंध लेखन प्रतियोगिता के तहत कक्षा 6 से 8 वर्ग में राउप्रावि आदर्श बस्ती नांद की कक्षा 8 की बालिका संगीता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी तरह राउमावि मायलों का तला के कक्षा 8 के बालक नरेन्द्र ने द्वितीय तथा राबाउमावि बिशाला आगोर की कक्षा 8 की बालिका खुशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उन्होनें बताया कि कक्षा 9 से 12 वर्ग में राबाउमावि मालगोदाम रोड़ बाड़मेर की कक्षा 12 की बालिका प्रियंका सायानी ने प्रथम, राउमावि राणीगांव के कक्षा 12 के बालक अरूणपाल सिंह राव ने द्वितीय तथा राउमावि कगाऊ की कक्षा 11 की बालिका खुशबू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बाड़मेर ग्रामीण रमेश कुमार जैन ने बताया कि बाड़मेर ग्रामीण में उक्त निबंध लेखन प्रतियोगिता के कक्षा 6 से 8 वर्ग में राउप्रावि कुम्हारों की ढ़ाणी सांजटा के कक्षा 8 के बालक स्वरूप सोनी ने प्रथम, राउमावि सुथारों का तला मीठड़ा की कक्षा 8 की बालिका प्रियंका ने द्वितीय तथा राउमावि सरली की कक्षा 8 की बालिका धनवन्तरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार कक्षा वर्ग 9 से 12 में राउमावि चवा की कक्षा 10 की बालिका खेमी कुमारी ने प्रथम, राउमावि गंगासरा की कक्षा 12 की बालिका हिना तथा राउमावि कडवासरों की ढ़ाणी की कक्षा 12 की बालिका प्रियंका चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
उक्त ब्लॉक स्तर पर विजेता रहे विद्यार्थी के निबंध जिला स्तरीय प्रतियोगिता हेतु कार्यालय मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी बाड़मेर को प्रेषित किए गए है। इस दौरान ब्लॉक स्तरीय सम्मान समारोह कार्यक्रम का संचालन संदर्भ व्यक्ति बाड़मेर ग्रामीण अरूण जांगिड द्वारा किया गया।
-0-



राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर सूचना केन्द्र मंे हुआ प्रदर्शनी का आयोजन

संभागीय आयुक्त मीना ने किया गहनतापूर्ण निरीक्षण

बाड़मेर, 24 दिसंबर। उपभोक्ताआंे को उनके अधिकारांे की जानकारी देकर जागरूक किया जाए ताकि उनके अधिकारांे का हनन नहीं हो। इसके लिए समय-समय पर जागरूकता गतिविधियां चलाई जाए। जिले के प्रभारी सचिव एवं संभागीय आयुक्त जोधपुर कैलाश चन्द मीना ने शनिवार को जिला मुख्यालय पर सूचना केन्द्र में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित प्रदर्शनी के दौरान यह बात कही। इस दौरान जिला कलेक्टर लोक बंधु भी साथ रहे।
इस अवसर पर संभागीय आयुक्त मीना ने कहा कि घरेलू गैस कनेक्शन का प्रयोग विवाह सहित व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में होने पर संबंधित के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही बाजार में सिंगल यूज पॉलिथिन के प्रयोग पर सख्त कार्रवाई हो। इस दौरान उन्होनें डेयरी के अधिकारियांे को दूध की गुणवत्ता की जांच कराने की प्रक्रिया से आमजन को अवगत कराने के निर्देश दिए। उन्हांेने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियांे को उपभोक्ताओं के अधिकारों के बारे में व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होनें अधिक विद्युत बिलिंग की समस्या पर विशेष केंप का आयोजन कर उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होनें कहा कि जानकारी के अभाव मंे उपभोक्ताआंे को उनके अधिकार नहीं मिल पाते है। उन्हांेने कहा कि समय-समय पर विभिन्न गतिविधियांे के जरिए बाजार मंे उपभोक्ताआंे के साथ होने वाली धोखाधड़ी, मिलावटी सामान, कम नाप-तौल, गारंटी के बाद सेवाएं नहीं मिलने के बारे मंे उपभोक्ताआंे को जागरूक करने का प्रयास किया जाए। उन्हांेने विभागीय अधिकारियांे को खाने-पीने की वस्तुआंे, पेट्रोल मंे मिलावट के बारे मंे आमजन को सहज एवं सरल तरीके अवगत कराने के निर्देश दिए। ताकि आम आदमी आसानी से गलत एवं सही की पहचान कर सके। इस दौरान विभिन्न विभागीय अधिकारियांे की ओर से उपभोक्ताआंे एवं उनके विभागांे की भूमिका के बारे मंे बताया गया। इससे पहले संभागीय आयुक्त एवं जिला कलेक्टर ने सूचना केन्द्र मंे राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष्य मंे प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर लोक बंधु ने प्रदर्शनी मंे विभिन्न विभागांे की ओर से स्थापित किए गए काउंटरांे एवं उपभोक्ताआंे के अधिकारांे के बारे मंे जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रदर्शनी में डेयरी की ओर से शुद्ध दूध की जॉच करने, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से खाद्य पदार्थाें की जांच, डिस्काम की ओर से विद्युत मीटर की जांच, महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से पोषाहार, रसद विभाग की ओर से पोस मशीन से खाद्य सामग्री वितरण के बारे मंे काउंटर स्थापित कर जानकारी दी गई। इसी तरह गैस एजेन्सियों की ओर एलपीजी सलेण्डर के उपभोग, ईधन की बचत कीे जानकारियां दी गई। प्रदर्शनी में उपभोक्ताओं ने सम्मिलित होकर उपभोक्ता जागरूकता से संबंधित जानकारियां प्राप्त की।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्र सिंह पुरोहित, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक पुखराज चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं आमजन मौजूद रहे।
-0-







जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन एवं जिला दर्शन विकास पुस्तिका विमोचन

 राज्य सरकार की चतुर्थ वर्षगांठ

बाड़मेर, 24 दिसम्बर। राज्य सरकार की चतुर्थ वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में शनिवार को भगवान महावीर टाउन हॉल बाड़मेर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान श्रम, कारखाना एवं बॉयलर्स राज्यमंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई, राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन, विधायक पदमाराम मेघवाल, नगर परिषद सभापति दीपक माली, जिले के प्रभारी सचिव एवं संभागीय आयुक्त जोधुपर कैलाश चन्द मीना, जिला कलेक्टर लोकबंधु, जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव समेत प्रधानगण, जनप्रतिनिधियों द्वारा जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन एवं जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन किया गया।
इस दौरान उन्होनं राज्य सरकार के चार वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर आयोजित हो रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में जिले में संचालित फ्लैगशिप योजनाओं एवं उपलब्धियों पर आधारित जिला विकास प्रदर्शनी का विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया तथा प्रदर्शनी का अवलोकन किया। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित उक्त प्रदर्शनी में राज्य सरकार की उपलब्धियों, फ्लैगशिप योजनाओं, सफलता की कहानी समेत जिले के विभिन्न विभागों से जुड़े कार्यो को फ्लैक्स के जरिये प्रदर्शित किया गया है। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा गत चार वर्षो मे जिले में हुए विकास कार्यो, उपलब्धियों पर आधारित जिला दर्शन विकास पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। जिला दर्शन विकास पुस्तिका में जिले के विकास कार्यो, वृहद योजनाओं, फ्लैगशिप योजनाओं की उपलब्धियां एवं सफलता की कहानियां, प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान एवं बजट घोषणाओं, विभागीय उपलब्धियों की प्रगति इत्यादि को संकलित किया गया है।
-0-







चार वर्षो में हर वर्ग के लोग जनकल्याणकारी योजनाओं से हुए लाभान्वित - विश्नोई

 राज्य सरकार की चौथी वर्षगांठ पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

राज्य सरकार सुख-दुःख की घड़ी में सबके साथ - जैन
कार्यक्रम के दौरान स्कूटी एवं पट्टों का हुआ वितरण
बाड़मेर, 24 दिसम्बर। राज्य सरकार के कार्यकाल के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शनिवार को भगवान महावीर टाउन हॉल में जिला स्तरीय कार्यक्रम श्रम, कारखाना एवं बॉयलर्स विभाग राज्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। इस दौरान राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन, विधायक पदमाराम मेघवाल, नगर परिषद सभापति दीपक माली, जिले के प्रभारी सचिव एवं संभागीय आयुक्त जोधुपर कैलाश चन्द मीना, जिला कलेक्टर लोकबंधु, जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव समेत प्रधानगण, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
इस दौरान श्रम, कारखाना एवं बॉयलर्स विभाग राज्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई ने कहा कि विगत चार वर्षो में माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में जनकल्याण के लिए बेहतरीन कार्य किए गए है। इस दौरान शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, पेयजल सहित विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैगशिप एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को मुहैया हुआ है। उन्होनें कहा कि राज्य सरकार द्वारा तमाम योजनाएं हर वर्ग को ध्यान में रखकर बनाई गई है। वाकई में 20 वर्ष से अधिक के कार्य पिछले चार वर्षों में हुए है।
उन्होनें कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बाड़मेर में काफी विस्तार हुआ है। विगत चार वर्षो में कई राजकीय महाविद्यालय एवं कृषि महाविद्यालय खोले गए हैं। उन्होनें कहा कि यहां मेडिकल कॉलेज भी खुला है, जिसका फायदा बाड़मेर की जनता को हो रहा है। राज्य सरकार द्वारा रिफाईनरी का कार्य तीव्र गति से कराया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा कृषकों के विद्युत खर्च में कटौती करते हुए हर घर में 50 युनिट बिजली फ्री दी जा रही है। साथ ही 1000 रूपये प्रतिमाह सहित 12 हजार प्रतिवर्ष का अनुदान कृषक को बिजली बिल के लिए सीधे ही उसके खाते में उपलब्ध कराया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों के कल्याण के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू की है। साथ ही चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुए है। चिरंजीवी योजना से कई जटिल बीमारियों का भी निःशुल्क उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होने कहा कि जिले में ग्रामीण अंचलों से आने वाले लोगों के भोजन के लिए शहरों में इंदिरा रसोईयां खोली गई है जिनमें उतम बैठक व्यवस्था के साथ पौष्टिक एवं शुद्ध भोजन उपलब्ध हो रहा है।
उन्होनें कहा कि राज्य सरकार द्वारा सड़कों पर व्यय के लिए हर विधानसभा क्षेत्र को 12 करोड़ रूपये तथा एमएलए लेड की राशि को भी बढ़ाकर 5 करोड़ किया गया है। उन्हानें कहा कि मनरेगा की तर्ज पर अब शहरी क्षेत्रों में भी 100 दिन का रोजगार मुहैया कराया जा रहा है। उन्होनें आमजन से अपील कि है कि वे राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का फायदा ले तथा हर पात्र व्यक्ति तक इसका लाभ पहुंचाने के लिए इसका प्रचार-प्रसार कर अधिकाधिक लोगों को लाभ दिलाए।
इस अवसर पर राज्य गौ सेवा आयोग अध्यक्ष मेवाराम जैन ने राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सभी को बधाई देते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विगत चार साल बेमिसाल रहे है। उन्होनें कहा कि राज्य सरकार द्वारा बच्चें के जन्म से स्कूल में प्रवेश, शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार के लिए योजनाएं चलाकर प्रबंधन किया गया है। साथ ही बालिका के विवाह के लिए भी कन्यादान योजना तथा महिलाओं, बुजुर्गों एवं विकलांगों के लिए पेंशन योजनाओं से आर्थिक सहयोग किया जा रहा है। मुख्यमंत्री महोदय द्वारा शुरू की गई चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना राज्य ही नहीं सम्पूर्ण देश के लिए मिशाल है। उन्होनें कहा कि इससे पूर्व चिकित्सालय में इलाज के लिए आमजन को विचार करना पड़ता था, परन्तु चिरंजीव योजना से अब हर वर्ग के व्यक्ति के लिए प्रतिवर्ष 10 लाख का निःशुल्क उपचार मुहैया कराया जा रहा है। साथ ही दुर्घटना बीमा के तौर पर 5 लाख रूपये की सहायता का भी प्रावधान किया गया है। उन्होनें कहा कि पुरानी पेंशन बहाली कर कर्मचारी वर्ग के भविष्य को सुरक्षित किया गया है।
उन्होनें कहा कि कोविड के दौरान राज्य सरकार द्वारा किए गए प्रबंधों की सर्वत्र प्रशंसा हुई है। उन्होने कहा कि इंदिरा रसोई योजना से अब शहर में बस स्टेण्ड, कलेक्ट्रेट, अस्पताल सहित हर सार्वजनिक क्षेत्र पर 8 रूपए में शुद्ध एवं पौष्टिक भोजन मुहैया कराया जा रहा है। उन्होनें कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसानों का कर्जा माफ भी किया है। राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का आयोजन कर हर आयुवर्ग के ग्रामीण को खेलने का अवसर भी दिया गया है। प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियानों में कई वर्षो से लंबित पड़े आवासीय पट्टों का भी वितरण किया गया है। प्रशासन शहरो कें संग अभियान में पट्टे वितरण करने में बाड़मेर राज्य में पहले स्थान पर है। उन्होनें बताया कि गौ माता की सेवा के लिए राज्य सरकार द्वारा गौ सेवा आयोग बनाया गया है। साथ ही गौ शालाओं के लिए राज्य सरकार द्वारा आवश्यक शर्तो में छूट देकर अनुदान राशि की भी वृद्धि की गई है। उन्होने विश्वास दिलाया कि राज्य सरकार आमजन के सुख दुःख में हमेशा साथ रहेगी।
जिले के प्रभारी सचिव एवं संभागीय आयुक्त जोधपुर कैलाश चन्द मीना ने कहा कि राज्य सरकार के चार वर्षो की अवधि में सुशासन की गारंटी मिली है। इस दौरान माननीय मुख्यमंत्री द्वारा कोई भूखा ना सोए के संकल्प को साकार करने वाली इंदिरा रसोईयों की शुरूआत की गई, वहीं प्रदेश के सभी लोगों को निःशुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराने हेतु चिरंजीवी बीमा योजना भी लागू की गई है। उन्हानें कहा कि राज्य के बच्चे अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में पढ़ सके इसके लिए महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम राजकीय विद्यालय स्थापित किए गए है। उन्होनें कहा कि पेयजल एवं सड़क के क्षेत्र में भी बाड़मेर में उल्लेखनीय कार्य हुए है। पचपदरा में रिफाईनरी से बाड़मेर के लोगों को रोजगार मिल रहा है। उन्होनें कहा कि राज्य सरकार ने हर वर्ग को लाभ पहुंचाने के लिए कोई कसन नहीं छोड़ी है।। अगर किसी को योजना का लाभ नहीं मिले तो वे प्रशासन से सम्पर्क करें, जिसके उपरांत उनकी पात्रता की जांच की जाकर उन्हें हर संभव लाभ दिलाया जाएगा।
जिला कलेक्टर लोक बंधु ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बाड़मेर जिले के लिए कई बजट घोषणाएं की गई है, जिसकी प्रभावी क्रियान्विति एवं मॉनिटरिंग की जाकर आमजन को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि राज्य सरकार द्वारा 32 फ्लैगशिप योजनाएं संचालित की जा रही है, जिनमें चिकित्सा, शिक्षा, रोजगार सहित हर क्षेत्र में बेहतरीन कार्य एवं नवाचार किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत जिले में 28 राजकीय एवं 11 निजी अस्पतालों को अब तक शामिल किया गया है। उन्होनें आमजन को घुटना प्रत्यारोपण, कॉकलियर इम्प्लांट सहित गंभीर बीमारियों का निःशुल्क इलाज योजनान्तर्गत करवाया जा रहा है। उन्होनें कहा कि रिफाईनरी में 20 हजार से अधिक लोग वर्तमान में कार्यरत है। इसके साथ इंदिरा गांधी रोजगार गारंटी योजना, इंदिरा रसोई योजना, किसान ऊर्जा मित्र योजना सहित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं से आमजन को लाभान्वित करवाया जा रहा है। उन्होनें कहा कि अंग्रेजी माध्यम राजकीय विद्यालय स्थापित होने से निजी स्कूलों के बच्चे भी राजकीय विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर रहे है। मुख्यमंत्री महोदय की मंशा के अनुरूप जिला प्रशासन का ध्यैय है कि जन कल्याणकारी योजनाओं से अधिकाधिक लोगों को लाभ पहुंचाया जाए।
इस दौरान नगर परिषद सभापति दीपक माली ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति का ध्यान रखकर योजनाएं बनाई गई है, जिनका आमजन को लाभ मिल रहा है। बाड़मेर शहर में चहुंुमुखी विकास हुआ है। साथ ही 14 हजार से अधिक पट्टे वितरित कर बाड़मेर राज्य में अव्वल रहा है। प्रधान जानकी देवी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए काली बाई भील मेधावी स्कूटी योजना चलाई जा रही है, जिसमें मेधावी बालिकाओं को स्कूटी उपलब्ध कराई जाकर बालिका शिक्षा की राह आसान की गई है। उन्होनें राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हर वर्ग के लोगों को इन योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
कार्यक्रम के दौरान आवासी पट्टे वितरण के लाभार्थी गेहूं निवासी हाकम सिंह ने कहा कि गेहूं रोडत्र में 200 परिवारों को पट्टे नहीं होने के कारण विभिन्न सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा था। उन्होनें बाड़मेर विधायक एवं राज्य सरकार का पट्टों के वितरण का वादा पूरा कर लाभान्वित करने के लिए आभार जताया। इस दौरान कालीबाई भील स्कूटी वितरण की लाभार्थी बालिकाओं ने भी अपनी बात रखी तथा स्कूटी मिलने पर खुशी जाहिर की। उक्त जिला स्तरीय कार्यक्रम का संचालन मुकेश पंचोरी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में अंत में प्रभारी मंत्री विश्नोई, राज्य गौ सेवा आयोग अध्यक्ष जैन सहित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा 88 बालिकाओं को कालीबाई भील मेधावी छात्रा योजना के अन्तर्गत स्कूटियों का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में दौरान प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत आवासिय पट्टों का भी वितरण किया गया। इसके उपरांत उन्होनें बाड़मेर को मिली 18 ममता एक्सप्रेस एम्बुलेंस में से 5 को हरी झण्डी देकर रवाना किया। ये एम्बुलेंस अपने पीएचसी क्षेत्र में सुबह 8 से 2 बजे तक प्रतिदिन दो केंप आयोजित कर निःशुल्क उपचार करेंगी तथा दोपहर 2 बजे के बाद सामान्य एम्बुलेंस की तरह कार्य करेंगी।
-0-








गुरुवार, 22 दिसंबर 2022

राज्य सरकार की चौथी वर्षगांठ के कार्यक्रमों का सिलसिला जारी

ग्राम सभाओं में हुआ चार साल की उपलब्धियों का प्रचार प्रसार

विभिन्न प्रतियोगिताओं से स्कूली बच्चों ने जानी फ्लैगशिप योजनाओं की महता
बाड़मेर, 22 दिसम्बर। राज्य सरकार के कार्यकाल के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन जारी है, जिनके माध्यम से चार साल की उपलब्धियों को बताया जा रहा है।
जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि वर्तमान राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिले में 19 दिसम्बर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 26 दिसम्बर तक स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ‘‘मॉडल स्टेट राजस्थान’’, ‘‘राजस्थान सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाएं’’ इत्यादि विषयों पर निबंध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होनें बताया कि गुरूवार से जिले में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन भी आरंभ हुआ। उन्होनें बताया कि इन विशेष ग्राम सभाओं में राज्य सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप व कार्यक्रमों की जानकारी ग्रामवासियों को दी जा गई तथा लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया और सरकार की उपलब्धयो का प्रचार साहित्य बांटा गया। उक्त ग्रामसभाओं में जिला स्तरीय अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारीयो ने भाग लेकर अपने विभाग से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी। ग्राम पंचायत शिव, पोशाल, निम्बला, बाड़मेर ग्रामीण, बाड़मेर मगरा, सिणधरी एवं चौसिरा में ग्राम सभाओं का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण किया गया।
    जिला कलेक्टर ने बताया 24 दिसम्बर, शनिवार को जिला मुख्यालय पर जिला प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई द्वारा जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी का शुभारम्भ, जिला दर्शन विकास पुस्तिका का विमोचन एवं प्रेस वार्ता का आयोजन किया जाएगा।
-0-








विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

बाड़मेर, 22 दिसम्बर। शुक्रवार 23 दिसम्बर को 132 केवी जीएसएस, रा.रा.वि. प्रसारण निगम, बाड़मेर में रूटीन रख रखाव हेतु 132 केवी मैन बस का सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक शटडाउन रहेगा।

सहायक अभियंता (132 केवी जीएसएस) बाड़मेर ई. लक्ष्मीश हिरानी ने बताया कि उक्त रख रखाव कार्य के दौरान शुक्रवार 23 दिसम्बर को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक 132 केवी जीएसएस, रा.रा.वि. प्रसारण निगम, बाड़मेर से निकलने वाले समस्त 33 केवी फीडर यथा राजवेस्ट, आडेल, बायतु, महावीर नगर, रिको, एयरफोर्स, रामसर, चौहटन व शिव एवं इनसे जुड़े क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई तथा 132 केवी जीएसएस मेहलू से जुड़े 33 केवी फीडर मेहलू, शोभाला, ए.के.बी., मांगता पी.एच.ई.डी., सनावड़ा एवं मालपुरा एवं इससे जुड़े क्षेत्रों की विद्युत लाईनों की सप्लाई बंद रहेगी।
-0-

कौशल आधारित उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ

बाड़मेर, 22 दिसम्बर। गुरूवार को नेहरू युवा केन्द्र के युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग द्वारा अनमोल ग्रामीण विकास संस्थान के सहयोग से जसाई गांव में तीन माह के लिए कौशल आधारित उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी सचिन पाटोदिया ने बताया कि वर्ष 2022-23 के तहत केन्द्र द्वारा स्वीकृत प्रशिक्षण शिविर के दौरान ग्रामीण युवतियों, महिलाओं को बुनियादी कौशल, शिक्षा शिविर के तहत एमरोडी, एपलिक का कार्य जिसमें बेड, कुशन, टेबल, डोर कवर आदि बनाने एवं सिलाई, कढ़ाई, कटाई कार्य को गुणवतापूर्ण से सिखाने तथा हस्त शिल्पकला का कार्य भी सिखाया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान इमदाद खान नोहडी ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम तीन माह की अवधि के लिये आयोजित किया जाएगा। जिसमें 25 से अधिक महिलाये भाग ले रही है।
-0-



फ्लैगशिप योजनाओं में जिले की रेंक सुधार के लिए करें विशेष प्रयास - लोक बंधु

 आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा

बजट घोषणाओं के काम समयबद्ध रूप से पूरे हो
बाड़मेर, 22 दिसम्बर। राज्य सरकार की जनकल्याणकारी फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति में जिले की रेंक सुधार के लिए विभागीय अधिकारी विशेष प्रयास करें। यह निर्देश जिला कलेक्टर लोक बंधु ने गुरुवार को साप्ताहिक बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियों को दिए।
    इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने फ्लैगशिप योजनाओं की विभागवार समीक्षा करते हुए कहा कि सभी विभाग उनसे संबंधित फ्लैगशिप योजनाओं की माइक्रो मॉनिटरिंग करते हुए इनके बेहतर परिणाम हासिल करे। उन्होने प्रत्येक योजना की विस्तार के साथ समीक्षा की एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों को पात्र व्यक्तियों तक लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होनें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि मुख्यंमत्री चिरंजीव योजना में रर्जिस्ट्रेशन बढ़ाए। उन्होंने कहा कि इस योजना में पंजीयन बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए तथा प्रत्येक पंचायत समिति में सत प्रतिशत पंजीयन कर पांच चिरंजीव पंचायत बनाएं। साथ ही निःशुल्क जांच योजना एवं निःशुल्क दवा योजना में आंकड़ों की एन्ट्री समय पर कर जिले की रेंकिंग सुधारें। उन्होंने कहा कि सभी फ्लैगशिप योजनाओं की प्रतिमाह जिलावार रैंकिंग जारी की जाती है, किसी भी योजना में जिला अंतिम 15 पायदान पर नहीं रहना चाहिए।
    इस दौरान जिला कलेक्टर बंधु ने आगामी बजट सत्र 2023-24 के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को अपने सुझाव एवं प्रस्ताव भिजवानें को कहा। उन्होनें कहा कि भूमि आवंटन से जुडे प्रकरणों को भी आगाजी बजट सत्र के प्रस्तावों में सम्मिलित करें। इस दौरान उन्होनें कहा कि कुपोषण से बचाव के लिए 31 दिसम्बर तक घर-घर सर्वे कर कुपोषित एवं अति कुपोषित बालकों का चयन करें तथा उनके उपचार के लिए आवश्यक कार्यवाही तत्काल प्रारम्भ की जाए।
जिला कलेक्टर ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा आशा सहयोगनियों द्वारा किए जा रहे घर-घर सर्वे के दौरान ई-केवाईसी के कार्य को भी सम्मिलित करने को कहा। उन्होनें 31 दिसम्बर से पूर्व उक्त कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होनें आयरन सिरप को निर्धारित प्रतिमाह 8 बार के अनुसार पिलाए जाने हेतु संबंधित उपखण्ड अधिकारियों को मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होनें मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना में पंजीयन के कार्य में 31 दिसम्बर तक 90 फीसदी उपलब्धि हासिल करने को कहा। उन्होनें उपरोक्त कार्यो के लिए जन प्रतिनिधियों का सहयोग लेकर प्रगति को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेन्द्र सिंह पुरोहित ने सम्पर्क पोर्टल एवं राईट टू सीएम प्रकरणों की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को गुणवत्तापूर्वक रूप से प्रकरणों के निस्तारण हेतु शिकायतकर्ता से स्वयं बात कर उसकी समस्या को हल कर उसे संतुष्ट करने को कहा।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई सहित विभागीय जिला अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-






लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...