मंगलवार, 2 जुलाई 2019

संभागीय आयुक्त शनिवार को जसोल दुखांतिका की प्रशासनिक जांच करेंगे


उप पंजीयक कार्यालय जसोल में घटना से सम्बन्धित पक्षकारों एवं आमजन के लिखित एवं मौखिक साक्ष्य लेंगे

बाड़मेर, 02 जून। संभागीय आयुक्त बी. एल. कोठारी जसोल दुखांतिका की प्रशासनिक जांच करने के लिए शनिवार 6 जून को जसोल आएंगे। इस दौरान कोठारी घटना से संबंधित पक्षकारों एवं जन सामान्य से लिखित एवं मौखिक साक्ष्य लेंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संभागीय आयुक्त बी.एल.कोठारी शनिवार को दोपहर 12 बजे से सांय 6 बजे तक जसोल उप पंजीयक कार्यालय में उपस्थित रहेंगे। इस दौरान संभागीय आयुक्त कोठारी घटना से संबंधित पक्षकारों एवं आमजन से लिखित एवं मौखिक साक्ष्य प्राप्त करेंगे। इस दौरान कोई भी व्यक्ति घटना से संबंधित लिखित अथवा मौखिक साक्ष्य के साथ उप पंजीयक कार्यालय जसोल में संभागीय आयुक्त से मिल सकता है।

टिड्डी नियंत्रण के लिए कीटनाशक का छिड़काव जारी,छह अतिरिक्त वाहन आवंटित

 टिड्डी नियंत्रण के लिए कृषि विभाग के कार्मिकांे की ओर से ग्रामीण इलाकांे मंे सर्वे जारी

बाड़मेर, 02 जुलाई। बाड़मेर जिले मंे टिड्डी नियंत्रण के लिए कीटनाशक का छिड़काव जारी है। अब तक गडरारोड़ इलाके मंे टिड्डी दल देखे गए है। मौजूदा समय मंे स्थिति नियंत्रण मंे है। टिड्डी चेतावनी संगठन, कृषि विभाग के कार्मिकांे के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी स्थिति पर नजर रखे हुए है। 
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे टिड्डी के प्रकोप एवं आगामी समय में टिड्डी से फसलों को नुकसान की आशंका को देखते हुए इससे निपटने के लिए माकूल इंतजाम किए गए हैं। गडरारोड़ इलाके के तामलोर, जुम्मा फकीर की बस्ती एवं आसपास के इलाकांे मंे टिड्डी दल के हमले की सूचना के बाद प्रभावित इलाकांे मंे कीटनाशक का छिड़काव किया जा रहा है। उनके मुताबिक आमजन कहीं पर भी टिड्डी दिखाई देने पर जिला मुख्यालय पर स्थित नियंत्रण कक्ष 0282-222226 एवं टिड्डी नियंत्रण कक्ष के दूरभाष 02982-220045, मोबाइल नंबर 9461520342, 9414607764, 9866426515, 9443672131, 9461965383 पर सूचना दे सकते है। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर जिले मंे प्रभावित इलाकांे मंे मौजूदा समय मंे पांच वाहनांे के जरिए कीटनाशक का छिड़काव किया जा रहा है। इसके अलावा राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त 8 वाहनांे की अनुमति प्रदान की गई है। उनके मुताबिक टिड्डी नियंत्रण के लिए फील्ड स्टाफ, कीटनाशक दवाई के छिड़काव एवं सर्वे के लिए सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाए गए है। प्रभावित इलाकांे मंे टिड्डी चेतावनी संगठन की ओर से तत्परता से नियंत्रण कार्य हो, इसके लिए विभागीय कार्मिकांे को सजगता के साथ पूर्ण सहयोग करने के निर्देश दिए गए है। इधर, कृषि विभाग के उप निदेशक किशोरीलाल वर्मा ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे टिड्डी दल को लेकर स्थिति नियंत्रण मंे है। विभागीय कार्मिक ग्रामीण इलाकांे मंे नियमित रूप से सर्वे कर रहे है। टिड्डी चेतावनी संगठन की ओर से टिड्डी नियंत्रण के लिए वांछित एवं प्रभावी आवश्यक कदम उठाए गए हैं। वर्तमान में टिड्डियों का प्रवेश अकृषि क्षेत्र में है, इनसे अभी तक किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है, परन्तु जिन स्थानों पर अंडे दिए गए हैं, वहां अंडों से निकले निम्फ का नियंत्रण कार्य करवाया जा रहा है। उनके मुताबिक बारिश होने पर टिड्डी दल के विस्तार की संभावनाओं से नकारा नहीं जा सकता। इससे खरीफ की फसल को भविष्य में टिड्डियों का प्रकोप बढ़ने पर नुकसान हो सकता है। ऐसे मंे टिड्डी चेतावनी संगठन के साथ विभागीय कार्मिक लगातार सहयोग एवं समन्वय के साथ टिड्डी नियंत्रण के कार्य मंे जुटे है। वहीं आयुक्तालय स्तर पर टिड्डी प्रभावित-संभावित जिलों में टिड्डी दल पर निगरानी, सर्वेक्षण एवं प्रबंधन तथा नियंत्रण के लिए दलों का गठन किया जा चुका है।

सामुदायिक बाल सभाआंे का आयोजन,नव प्रवेशित बच्चांे का अभिनंदन

राजकीय विद्यालयांे मंे आयोजित बाल सभाआंे मंे शामिल हुए जन प्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी


बाड़मेर,02 जुलाई। बाड़मेर जिले मंे शिक्षा मंे जन भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मंगलवार को सामुदायिक बाल सभाआंे का आयोजन हुआ। इस दौरान जन प्रतिनिधियांे एवं प्रशासनिक अधिकारियांे ने नव प्रवेशित बच्चांे का अभिनंदन करने के साथ केरियर संबंधित मार्गदर्शन करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय लंगेरा मंे आयोजित सामुदायिक बाल सभा मंे शामिल हुए। उन्हांेने कहा कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहना चाहिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि वे स्वयं सरकारी स्कूल मंे पढ़े हुए है और मौजूदा समय मंे अतिरिक्त जिला कलक्टर के पद पर है। सरकारी स्कूलांे मंे किसी तरह की कोई कमी नहीं होती। उन्हांेने कहा कि अभिभावक अपने बच्चांे को सरकारी स्कूल मंे भेजने मंे संकोच नहीं करें। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश शर्मा ने नव प्रवेशित विद्यार्थियों के साथ प्रतिभावान विद्यार्थियों का अभिनंदन किया। सामुदायिक बाल सभा को लेकर ग्रामीणांे मंे खासा उत्साह देखा गया। आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कपूरड़ी मंे आयोजित सामुदायिक बाल सभा मंे जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि शिक्षक-अभिभावक के मध्य दूरी मिटाने के साथ आमजन की शिक्षा में सीधे भागीदारी सुनिश्चित की जाए। इसके लिए सामुदायिक बाल सभाआंे का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी रतनू ने ग्रामीणांे से आसपास मंे रहने वाले समस्त बच्चांे का विद्यालयांे मंे नामांकन करवाने का अनुरोध किया। उन्हांेने प्रतिभावान विद्यार्थियांे को सम्मानित करने के साथ केरियर संबंधित मार्गदर्शन दिया। इस दौरान प्रधानाचार्य रश्मिकांत मेहता, समाजसेवी रामसिंह बोथिया समेत अन्य अतिथियांे ने संबोधित किया। बाल सभा के उपरांत भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र एवं कपूरड़ी ग्राम पंचायत परिसर मंे मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, सरपंच अनिता कंवर, समाजसेवी रामसिंह बोथिया, ग्राम विकास अधिकारी ओमप्रकाश जांगिड़ एवं गणमान्य नागरिकांे ने पौधारोपण किया। इधर,बाड़मेर जिले भर मंे राजकीय विद्यालयांे मंे मंगलवार को प्रातः 8 से 11 बजे तक सामुदायिक बालसभाएं आयोजित हुई। जन प्रतिनिधियांे एवं प्रशासनिक अधिकारियांे ने इसमंे शिरकत करने के साथ राजकीय विद्यालयों में शत-प्रतिशत नामांकन और सामुदायिक सहभागिता बढ़ाने के लिए सहयोग करने की अपील की। बाल सभाआंे मंे विद्यार्थियांे ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इस दौरान बोर्ड परीक्षा के मेधावी बालक-बालिकाओं को सम्मानित करनेे के साथ राजीव गांधी केरियर पोर्टल के जरिए केरियर संबंधित जानकारी दी गई।

जिला कलक्टर की जुलाई मंे होने वाली रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम निर्धारित

बाड़मेर,02 जुलाई। जिला कलक्टर की जुलाई माह मंे आयोजित होने वाली रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इस दौरान जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता आमजन की परिवेदनाएं सुनेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रात्रि चौपाल मंे संबंधित विभागीय अधिकारियांे को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि जुलाई माह मंे खड़ीन कलस्टर के लिए 12 जुलाई को देरासर ग्राम पंचायत मुख्यालय, सांजटा कलस्टर के लिए 19 जुलाई को कगाउ, डंडाली कलस्टर के लिए 26 जुलाई को डंडाली एवं कनाना कलस्टर के लिए 30 जुलाई को सराणा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि रात्रि चौपाल मंे ग्रामीणांे की समस्याआंे एवं अभियोगांे का मौके पर ही निपटाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग,जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिस्काम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग,पशु पालन, कृषि, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग,रसद विभाग के साथ संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी एवं ग्रामसेवकांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित तहसीलदार एवं विकास अधिकारियांे को चौपाल कार्यक्रम का अधिकाधिक प्रचार एवं प्रसार करने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि इसका लाभ संबंधित क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामीण को मौके पर मिल सके। उन्हांेने बताया कि चौपाल मंे प्रत्येक ग्रामवार समस्याआंे पर चर्चा की जाएगी। चौपाल की समाप्ति पर खुली चौपाल मंे जन सुनवाई आयोजित होगी।

जुलाई माह मंे आयोजित होने वाली बैठकांे का कार्यक्रम निर्धारित

बाड़मेर,02 जुलाई। जिला मुख्यालय पर जुलाई माह मंे आयोजित होने वाली बैठकांे का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। इन बैठकांे मंे संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि 8 जुलाई को दोपहर 12.30 बजे जिला स्तरीय मध्यांह भोजन समीक्षा एवं संचालन समिति, जिला स्तरीय निष्पादन समिति, स्कूल सलाहकार समिति, निजी विद्यालयांे मंे फीस निर्धारण के लिए जिला स्तरीय समिति एवं सांय 5 बजे 15 सूत्री आर्थिक एवं सामाजिक कार्यक्रम समिति की बैठक आयोजित होगी। उन्हांेने बताया कि जिला मुख्यालय पर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र मंे 11 जुलाई को प्रातः 11 बजे जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक तथा 15 जुलाई को दोपहर 12.30 बजे बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति, सांय 4 बजे जिला बाल संरक्षण इकाई समिति की बैठक आयोजित होगी। जिला कलक्टर गुप्ता के मुताबिक 18 जुलाई को दोपहर 12.30 बजे जिला परिषद की ओर से संचालित समस्त विकास योजनाआंे संपूर्ण स्वच्छता, सांसद एवं विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना मार्गदर्शन, क्रियान्वयन एवं पर्यवेक्षण की समीक्षा बैठक, दोपहर 3 बजे अनुसूचित जाति,जन जाति अत्याचार निवारण समिति एवं जिला पैरोल सलाहकार समिति तथा सांय 5 बजे यातायात सलाहकार समिति की बैठक आयोजित होगी। इसी तरह 27 जुलाई को दोपहर 12 बजे जिला स्वास्थ्य समिति, जिला सलाहकार समिति पीसीपीएनडीटी समिति, जिला स्तरीय क्वालिटी एश्योरेंस समिति की बैठक तथा सांय 4 बजे नवजीवन योजना समिति, पालनहार योजना समिति, निःशक्त जन कल्याण शहरी एवं ग्रामीण समिति की बैठक आयोजित होगी। उन्हांेने बताया कि 25 जुलाई को 11 बजे एकीकृत सुरक्षा रेस्पोन्स समिति,दोपहर 12 बजे आतंरिक सुरक्षा समिति एवं सांय 5 बजे जिला औद्योगिक सलाहकार समिति तथा जिला स्तरीय सर्वाधिकार समिति की बैठक आयोजित होगी।

कई वर्षाें से लंबित भूमि आवंटन के प्रकरण निस्तारित

एक माह मंे 100 से अधिक प्रकरणांे मंे भूमि आरक्षित एवं सार्वजनिक प्रयोजनार्थ आवंटन

 
बाड़मेर,02 जुलाई। पिछले कई वर्षाें से लंबित भूमि आरक्षित एवं सार्वजनिक प्रयोजनार्थ भूमि आवंटन के 100 से अधिक प्रकरणांे का निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाने की दिशा मंे बाड़मेर जिला प्रशासन ने सराहनीय पहल की है। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने पिछले माह राजस्व अधिकारियांे की बैठक के दौरान ऐसे प्रकरणांे को प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद महज एक माह की अवधि मंे 100 से अधिक प्रकरणांे को निस्तारित किया गया है।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि आमजन की सुविधाआंे से जुड़े भूमि आरक्षित करने एवं सार्वजनिक प्रयोजनार्थ आवंटन के लंबित मामलांे को गंभीरता से लेते हुए संबंधित उपखंड अधिकारियांे एवं तहसीलदारांे को त्वरित निस्तारण के लिए जिला स्तर पर प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए गए थे। राजस्व अधिकारियांे से प्राप्त प्रस्तावांे के आधार पर 100 से अधिक प्रकरणांे का निस्तारण किया गया है। जिला कलक्टर गुप्ता ने बताया कि जिले की विभिन्न तहसीलों के सार्वजनिक शमशान एवं कब्रिस्तान के लिए भूमि आरक्षण के कई प्रकरण वर्षो से लंबित थे, जिनमें प्रस्तावित भूमि चारागाह होने से क्षतिपूर्ति के अभाव में निस्तारण नहीं हो पा रहा था। इसकी जानकारी मिलने पर आमजन की सार्वजनिक सुविधाआंे के लिए भूमि आरक्षित करने एवं आवंटन के लंबित प्रकरणांे को प्राथमिकता से निष्पादित करने के निर्देश देने के साथ जिला स्तर से प्रभावी मोनेटरिंग की गई। इसके उत्साहजनक परिणाम सामने आए। उन्हांेने बताया कि राज्य सरकार की ओर से क्षतिपूर्ति निकटतम ग्राम पंचायत से करने की छूट होने से निकटतम ग्राम एवं ग्राम पंचायत से क्षतिपूर्ति प्रस्ताव प्राप्त कर ग्राम गोलिया, डेडवाली, हरखाली, चैनाणियों की ढाणी, बिठुजा, खंवालीसरा, घोलाडेर, मेली, पंऊ, सुथारो का तला, हाजी खान का तला, हेमपुरा, नवातला बाखासर, देवन्दी, नगर, बामड़ला डेर में सार्वजनिक शमशान एवं ग्राम रोहिली, नया सामेसरा, लूणवा जागीर एवं पंऊ में सार्वजनिक कब्रिस्तान के लिए संबधित तहसीलदार के प्रस्तावानुसार भूमि आरक्षण की स्वीकृतियां जारी कर दी गई है। उनके मुताबिक ग्राम डंडाली, गोलिया महेचान, मोकलसर एवं चौहटन के प्रस्तावों को तहसीलदार के प्रस्ताव पर निरस्त किया गया है। जिला कलक्टर गुप्ता ने बताया कि सार्वजनिक श्मशान के अलावा कब्रिस्तान एवं अन्य सार्वजनिक प्रयोजनार्थ यथा पेयजल परियोजना,स्कूल एवं अन्य सरकारी प्रयोजनार्थ भूमि आंवटन के प्रकरणों में भी आंवटन की स्वीकृतियां जारी की गई है। उनके मुताबिक राजस्व से संबधित शेष प्रकरणों में संबधित को कमी पूर्ति एवं क्षतिपूर्ति प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए गए है। साथ ही जुलाई माह के अंत तक बकाया राजस्व प्रकरणों के निस्तारण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...