गुरुवार, 10 मार्च 2022

युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक 15 को

बाड़मेर, 10 मार्च। जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में 15 मार्च को सायं 4 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित की जाएगी।

जिला युवा अधिकारी एवं सचिव जिला युवा कार्यक्रम एवं सलाहकार समिति सचिन पाटोदिया ने समिति के सदस्यों से निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।
-0-

नागरिक सुरक्षा द्वारा बुनियानी एवं सेवा प्रशिक्षण का आयोजन

बाडमेर, 10 मार्च। जिला कलक्टर एवं नियंत्रक नागरिक सुरक्षा बाड़मेर के निर्देशानुसार नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा 10 दिवसीय बुनियादी एवं सेवा प्रशिक्षण का आयोजन 02 से 12 मार्च तक किया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान 48 अभ्यार्थियों को नागरिक सुरक्षा के मूलभूत तथ्यों तथा आपदा एवं आग बुझाते समय बरती जाने वाली सावधानियों एवं विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया।

नागरिक सुरक्षा के उप नियंत्रक एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि गुरूवार को प्रशिक्षण के आठवें दिन अभ्यर्थियों को फस्टएड बाक्स की सामग्री के बारे में नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षक पवन भूत द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई तथा त्रिकोणी पट्टी के विभिन्न उपयोगों के बारे में अभ्यार्थियों को समूह बनाकर प्रेक्टिकल करवाया गया। इस दौरान लेडर ड्रिल व स्ट्रेचर ड्रिल की प्रेक्टिस स्वयं सेवक ओमप्रकाश सारण द्वारा दी गई। प्रशिक्षण के दौरान आगजनी की घटना के दौरान आग बुझाते समय अपनाई जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान हवाई हमले या आपदा के समय बचाव एवं सुरक्षा के विभिन्न तरीकों, अग्निशमन यन्त्रों के उपयोग के बारे में प्रशिक्षणार्थियों को प्रायोगिक रूप से प्रशिक्षण दिया गया। इससे पूर्व 18 फरवरी से 01 मार्च तक 52 अभ्यर्थियों को 10 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया है।
-0-

मीडिया द्वारा सभी महत्वपूर्ण योजनाओं को बेहतर तरीके से आम जन तक पहुंचाएं-लोक बंधु

 पीआईबी का क्षेत्रीय मीडिया सम्मेलन ‘वार्तालाप’ बाड़मेर में आयोजित

सरकार के विभागों और मीडिया के बीच समन्वय महत्वपूर्ण है - विनीत कुमार
बाड़मेर, 10 मार्च। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पत्र सूचना कार्यालय, जोधपुर द्वारा एक दिवसीय क्षेत्रीय मीडिया सम्मेलन ‘वार्तालाप’ गुरुवार को बाड़मेर में आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में बाड़मेर जिले के विभिन्न समाचार पत्रों एवं समाचार चैनलों से जुड़े बाड़मेर व ग्रामीण क्षेत्रों के क्षेत्रीय संवाददाता व अंशकालिक पत्रकारों ने भाग लिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर लोक बंधु ने उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुये कहा कि मीडिया द्वारा सभी महत्वपूर्ण योजनाओं को बेहतर तरीके से आमजन तक पहुंचाएं जिससे जरूरतमंद को इसका लाभ मिल सके।
  बंधु ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से बेहतर सूचना का प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होंने कहा कि सकारात्मक रूप से आम जन को जोड़ने से जरूरतमन्द को लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि बाड़मेर, बीएसएफ के डीआईजी विनीत कुमार ने कहा कि सरकार के विभागों और मीडिया के बीच समन्वय महत्वपूर्ण है। मीडिया समाज और देश के लिए महत्वपूर्ण है और सीधे आमजन तक जरूरतमंद तक सीधे अपनी पहुँच रखता है। सभी को मिलकर कार्य करना चाहिए जिससे सकारात्मक परिणाम आएं।  
इस अवसर पर प्रथम तकनीकी सत्र में उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ. पी सी दीपन ने कहा कि राजस्थान में तंबाकू मुक्त राजस्थान के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए विशेष रूप से सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू के प्रतिबंध पर विशेष जागरुक किया जा रहा है। अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हरदान ने एनीमिया मुक्त राजस्थान और मिशन इंद्रधनुष के अंतर्गत विशेष टीकाकरण अभियान चलाए जा रहे हैं जिससे आम जन को लाभ मिल सके।
इस अवसर पर जिला परिषद के लेखाधिकारी जीया राम बेनीवाल ने मनरेगा स्वच्छ भारत मिशन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसके अंतर्गत बारह हजार रुपए व्यक्तिगत स्तर पर प्रोत्साहन राशि दी जाती है और दो लाख दस हजार रुपए सार्वजनिक रूप से प्रोत्साहन राशि सहयोग के रूप में दी जाती है। जिला परिषद के अधिशासी अभियंता भेराराम विश्नोई ने पीएम आवास योजना, सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना आदि के बारे में जानकारी दी।
  दूरदर्शन की उप निदेशक श्रीमती मंजु मीना ने विकास में जनसंचार विषय पर कहा कि पत्रकारों को जन-जन की समस्याओं को आगे लाने का प्रयास करना चाहिए। सकारात्मक खबरों से आम जन को लाभ मिलेगा। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक प्रह्लाद सिंह ने पोषण अभियान और विभाग की अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पुखराज सारन ने भी विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में जानकारी साझा की। कार्यशाला में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के उपनिदेशक श्रवण चौधरी और नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी सचिन पाटोडिया ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर पत्रकारों से योजनाओं के क्रियान्वयन व अन्य मुद्दों पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया।  
पत्र सूचना कार्यालय जयपुर के उप निदेशक पवन सिंह फौजदार ने पत्र सूचना कार्यालय की ओर से किये जा रहे नवाचारों से अवगत कराया और पत्र सूचना कार्यालय की गतिविधियों की जानकारी भी दी। इस अवसर पर पत्र सूचना कार्यालय जोधपुर के मीडिया एवं संचार अधिकारी आशीष वर्मा व अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण भी मौजूद रहे।
-0-







लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...