शनिवार, 31 जुलाई 2021

जिला स्तरीय वन महोत्सव बीएसएफ परिसर में रविवार को

 घर घर औषधि वितरण अभियान का भी होगा आगाज

बाड़मेर, 31 जुलाई। वन विभाग के तत्वाधान में जिला स्तरीय वन महोत्सव रविवार, 1 अगस्त को दोपहर एक बजे जालीपा सिथत बीएसएफ परिसर में रखा गया हैं।
उप वन संरक्षक सजंय प्रकाश भादू ने बताया कि इस वर्ष वन महोत्सव की थीम ‘‘घर-घर औषधी‘‘ होगी। उन्होंने बताया कि जिले में भी वन महोत्सव के दौरान औषधीय पौधों को ग्राम पंचायत में परिवारों को वितरण करने के योजना का शुभारम्भ किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर लोक बंधु के साथ ही जन प्रतिनिधियों, बीएसएफ अधिकारियों द्वारा जालीपा सिथत बीएसएफ की 13 बटालियन में पौधारोपण किया जायेगा।
-0-

बक़ाया प्रकरण प्राथमिकता से निपटाए-लोक बंधु

 जिला कलक्टर की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की बैठक

ब्लॉक स्तर पर जनसमस्याओं का  प्रभावी समाधान किया जाए

बाड़मेर, 31 जुलाई। जिला कलक्टर लोक बंधु ने शनिवार को कलेक्ट्रेट कांफेंन्स हॉल में जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर लम्बित राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की तथा बकाया प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण कर राजस्व प्रशासन को चुस्त एवं दुरस्त करने के निर्देश दिए। 
इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने जिले के राजस्व अधिकारियों को अपने क्षेत्र में नियमित रूप से निरीक्षण कर पानी, बिजली, सडक तथा चिकित्सा समेत मूलभूत सुविधाओं को परखने के निर्देश दिए ताकि धरातल पर जन समस्याओं से रूबरू होकर उनका प्रभावी समाधान किया जा सकें। उन्होंने सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान पर बल देने की बात कहीं। उन्होंने कृर्षि भूमि पर अकृषि प्रयोजनार्थ किए जा रहे कार्यो पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
     इस मौके पर कलेक्टर बंधु ने ब्लॉक स्तर पर जनसमस्याओं के प्रभावी समाधान को कहा ताकि लोगों को इसके लिए जिला मुख्यालय तक आना नहीं पड़े। उन्होंने कहा कि प्रत्येक उपखंड मुख्यालय पर प्रति सप्ताह सप्ताहिक बैठक नियमित रूप से की जाए तथा इसमें सभी ब्लॉक स्तरिय अधिकारियों की भागीदारी के साथ जनसमस्याओं का समाधान किया जाए एवं राज्य सरकार की योजनाओं की मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने समस्त राजस्व अधिकारियों को प्रतिदिन सुनवाई करने के निर्देश दिए ताकि आमजन की समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही की जा सकें।
   उन्होंने राजस्व प्रशासन को चुस्त एवं दुरस्त करने की बात कही। साथ ही बकाया राजस्व वादों के त्वरित निस्तारण को कहा। उन्होने उपखण्ड स्तर पर साप्ताहिक समीक्षा बैठक में पानी, बिजली, चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा करने के निर्देश दिए। 
 जिला कलेक्टर ने उपखंड अधिकारियों को कोरोना के टीकाकरण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान करते हुए  शत-प्रतिशत वेकशीनेशन के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने लोक कलाकारो का सर्वे करवा कर डेटा बेस तैयार करने को कहा। वही सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से वंचितों के नाम जुड़ाने एवं नियमित सत्यापन की भी हिदायत दी। उन्होंने जनाधार कार्ड से राशन कार्ड के लिंक कार्य को भी ततपरता से निपटने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने राजस्व समेत अन्य बकाया मामलो की प्रगति से अवगत कराया। बैठक में जिले के उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
-0-




लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...