बाड़मेर, 22 मार्च। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती से संबंधित कार्यक्रमों के क्रम में मंगलवार 23 मार्च को शहीद दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर भगतसिंह, राजगुरू एवं सुखदेव सिंह को श्रद्धांजलि सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
सोमवार, 22 मार्च 2021
शहीद दिवस पर अंहिसा यात्रा एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम मंगलवार 23 मार्च को
मृतक आश्रित कर्मचारियों की टंकण गति परीक्षा 25 को
बाड़मेर, 22 मार्च। मृतक आश्रित नियुक्त कर्मचारियों की कम्प्यूटर पर टंकण गति परीक्षा 25 मार्च को प्रातः 10.30 बजे एमबीसी राजकीय महिला महाविद्यालय लक्ष्मीपुरा बाड़मेर में आयोजित की जाएगी।
पंचायत समिति पर ब्लॉक एवं ग्राम संसाधन व्यक्तियों की बैठक आयोजित करने के निर्देश
बाड़मेर, 22 मार्च। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत माह दिसम्बर 2020 से मार्च 2021 तक आयोजित समवर्ती सामाजिक अंकेक्षण कार्य की रिपोर्ट अपलोड करने हेतु समस्त विकास अधिकारियों को मंगलवार 23 मार्च को पंचायत समिति स्तर पर ब्लॉक एवं ग्राम संसाधन व्यक्तियों की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए गए है।
आहरण एवं वितरण अधिकारियों को बकाया विपत्र शीध्र कोष कार्यालय को भिजवाने के निर्देश
बाड़मेर, 22 मार्च। वित विभाग एवं कोष एवं लेखा निदेशालय के निर्देशानुसार वित्तीय वर्ष 2020-21 की समाप्ति को दृष्टिगत रखते हुए समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियांे को उपलब्ध बजट से संबंधित विपत्र यथाशीघ्र आनलाइन मोड से कोष अथवा उप कोष कार्यालय मंे भिजवाने के निर्देश दिए गए है।
बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक 24 को
बाड़मेर, 22 मार्च। बीस सूत्री आर्थिक कार्यक्रम वर्ष 2020-21 के तहत आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध माह फरवरी, 2021 तक अर्जित उपलब्धियों की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में 24 मार्च को प्रातः 11.30 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।
होली पर मिलावटी खाद्य पदार्थो की बिक्री रोकने को ‘‘शुद्ध के लिये युद्ध‘‘ अभियान चलेगा
बाड़मेर, 22 मार्च। जिले में होली के अवसर पर अपमिश्रित खाद्य पदार्थो की बिक्री पर प्रभावी अंकुश/नियंत्रण हेतु 28 मार्च तक विशेष अभियान ‘‘शुद्ध के लिये युद्ध‘‘ चलाया जाएगा। अभियान के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को मिलावट करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।
जिला प्रभारी सचिव की अध्यक्षता में बैठक मंगलवार 23 मार्च को
बाड़मेर, 22 मार्च। जिले के प्रभारी सचिव एवं संभागीय आयुक्त जोधपुर डॉ. राजेश शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार 23 मार्च को दोपहर 2 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी।
विद्युत आपूर्ति बन्द रहेगी
बाड़मेर, 22 मार्च। 132 केवी जीएसएस बाड़मेर पर मंगलवार 23 मार्च को 33 केवी मैन बस सेक्शन प्रथम एवं द्वितीय के त्रैमासिक रख रखाव कार्य के लिए प्रातः 9 से 10 बजे तक शटडाउन होने के कारण यहां से निकलने वाले 33 केवी के फीडर बायतु, आडेल, राजवेस्ट, रीको, महावीर नगर, एयरफोर्स की विद्युत आपूर्ति बन्द रहेगी।
महिला सहायता समिति की बैठक आयोजित
बाड़मेर, 22 मार्च। जिले में महिलाओं को अविलंब राहत व सहायता देने के लिए गठित जिला महिला सहायता समिति की बैठक जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित हुई।
कोरोना की दूसरी लहर के मद्देनजर टीकाकरण में तेजी लाई जाएगी
संक्रमण की रोकथाम को गाइडलाइन की सख्ती से पालना की हिदायत
लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित
बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...
-
बाड़मेर, 01 अगस्त। बाड़मेर तहसील के भूतपूर्व सैनिकों, उनके परिजनों एंव वीरांगनाओं के लिए जिला सैनिक कल्याण बोर्ड बाड़मेर (सैनिक विश्राम गृह) मे...
-
बाड़मेर , 22 मई। हज के सफर पर जाने के लिए चयनित आवेदकों को हज की तीसरी किस्त जमा कराने के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए ह...
-
बाड़मेर, 21 जून। जिले के राजकीय अल्पसंख्यक बालिका आवासीय विद्यालय, बुरहान का तला पंचायत समिति धनाउ में कक्षा 6 से 9 बालिकाओं (माध्यमिक स्तर)...