सोमवार, 22 मार्च 2021

शहीद दिवस पर अंहिसा यात्रा एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम मंगलवार 23 मार्च को

बाड़मेर, 22 मार्च। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती से संबंधित कार्यक्रमों के क्रम में मंगलवार 23 मार्च को शहीद दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर भगतसिंह, राजगुरू एवं सुखदेव सिंह को श्रद्धांजलि सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि 12 मार्च से प्रारम्भ हुए ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ के अन्तर्गत मंगलवार 23 मार्च को जिला मुख्यालय पर सांय 6 बजे से 6.45 बजे तक 100 युवाओं द्वारा अंहिसा चौराहा से टाउन हॉल तक अंहिसा यात्रा तथा शहीदों को श्रद्धांजलि देकर सांय 7 बजे 2 मिनट का मौन धारण किया जाएगा। इस दौरान शिक्षित वक्ता एवं युवा वक्ताओं द्वारा देश भक्ति (शहीदों) पर व्याख्यान एवं देश भक्ति गीतों का आयोजन किया जाएगा। जिला कलक्टर ने बताया कि उक्त समस्त कार्यक्रमों के समग्र प्रभारी अपर जिला कलक्टर होगे। जिला स्तर पर होने वाले उक्त कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी समस्त कार्यक्रमों के संयोजक, सह संयोजक से समन्वय कर कार्यक्रम का सफल आयोजन सुनिश्चित करेंगे।
-0-

मृतक आश्रित कर्मचारियों की टंकण गति परीक्षा 25 को

बाड़मेर, 22 मार्च। मृतक आश्रित नियुक्त कर्मचारियों की कम्प्यूटर पर टंकण गति परीक्षा 25 मार्च को प्रातः 10.30 बजे एमबीसी राजकीय महिला महाविद्यालय लक्ष्मीपुरा बाड़मेर में आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं परीक्षा आयोजन समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश विश्नोई ने बताया कि मृत राज्य कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकम्पात्मक नियुक्ति नियम 1996 के अन्तर्गत 31 दिसम्बर 2016 तक नियुक्त ऐसे मृतक आश्रित कर्मचारी जिन्होनें अभी तक टंकण गति परीक्षा उतीर्ण नहीं की है, उनकी कम्प्यूटर पर टंकण गति परीक्षा (विशेष) 25 मार्च को प्रातः 10.30 बजे एमबीसी राजकीय महिला महाविद्यालय लक्ष्मीपुरा बाड़मेर में आयोजित की जाएगी।
उन्होनें बताया कि अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र www.barmer.rajasthan.gov.in पर अपने नाम से सर्च कर डाउनलोड कर सकते है। परीक्षा हॉल में प्रवेश पत्र एवं फोटोयुक्त आईडी के बिना किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
-0-

पंचायत समिति पर ब्लॉक एवं ग्राम संसाधन व्यक्तियों की बैठक आयोजित करने के निर्देश

बाड़मेर, 22 मार्च। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत माह दिसम्बर 2020 से मार्च 2021 तक आयोजित समवर्ती सामाजिक अंकेक्षण कार्य की रिपोर्ट अपलोड करने हेतु समस्त विकास अधिकारियों को मंगलवार 23 मार्च को पंचायत समिति स्तर पर ब्लॉक एवं ग्राम संसाधन व्यक्तियों की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए गए है।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि जिले के समस्त विकास अधिकारियों को 23 मार्च को पंचायत समिति स्तर पर ब्लॉक एवं ग्राम संसाधन व्यक्तियों की बैठक आयोजित करने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होनें बताया कि माह दिसम्बर 2020 में ग्राम पंचायत स्तरीय प्रपत्र-8 की समस्त प्रतियों पर समस्त ब्लॉक एवं ग्राम संसाधन व्यक्तियों के हस्ताक्षर करवाकर पंचायत समिति स्तर पर एक ही पत्रावली बनाकर आवश्यक रूप से भिजवाने के निर्देश दिए गए है। साथ ही दिसम्बर 2020 से मार्च 2021 तक आयोजित समस्त समवर्ती सामाजिक अंकेक्षण कार्य की रिपोर्ट निर्धारित लिंक पर आवश्यक रूप से अपलोड करने के निर्देश दिए गए है। उन्होने सख्त निर्देश दिए है कि उक्त दोनो कार्य पूर्ण रूप से संपादित नहीं करने वालों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।  
-0-

आहरण एवं वितरण अधिकारियों को बकाया विपत्र शीध्र कोष कार्यालय को भिजवाने के निर्देश

बाड़मेर, 22 मार्च। वित विभाग एवं कोष एवं लेखा निदेशालय के निर्देशानुसार वित्तीय वर्ष 2020-21 की समाप्ति को दृष्टिगत रखते हुए समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियांे को उपलब्ध बजट से संबंधित विपत्र यथाशीघ्र आनलाइन मोड से कोष अथवा उप कोष कार्यालय मंे भिजवाने के निर्देश दिए गए है।

कोषाधिकारी दिनेश बारहठ ने समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों को सूचित किया है कि वितीय वर्ष 2020-21 की समाप्ति को दृष्टिगत रखते हुए 31 मार्च, 2021 को विपत्र सायं 5 बजे तक ही ऑनलाइन मोड से स्वीकार किए जाएंगे। इसके उपरांत प्रेषित किए गए विपत्र किसी भी स्थिति मंे स्वीकार नहीं किए जाएंगे। समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारीगण को निर्देशित किया गया है कि रिजेक्टेड संव्यवहारों से संबंधित ई-एजवाइस भी निर्धारित समयावधि में ही संबंधित कोष अथवा उपकोष कार्यालय को उपलब्ध करवाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होने बताया कि पूर्व अथवा वर्तमान के जिन विपत्रों में किसी भी प्रकार की जी.एस.टी. की कटौती की गई है तो उसका विपत्र बनाकर जीएसटी राशि का समायोजन वित्तीय वर्ष 2020-21 की समाप्ति से पूर्व करवाने की समस्त जिम्मेदारी व्यक्तिगत रूप से संबंधित आहरण एवं वितरण अधिकारी की होगी।
-0-

बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक 24 को

बाड़मेर, 22 मार्च। बीस सूत्री आर्थिक कार्यक्रम वर्ष 2020-21 के तहत आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध माह फरवरी, 2021 तक अर्जित उपलब्धियों की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में 24 मार्च को प्रातः 11.30 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने संबंधित अधिकारियों को माह फरवरी, 2021 तक अर्जित उपलब्धियों की सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

होली पर मिलावटी खाद्य पदार्थो की बिक्री रोकने को ‘‘शुद्ध के लिये युद्ध‘‘ अभियान चलेगा

बाड़मेर, 22 मार्च। जिले में होली के अवसर पर अपमिश्रित खाद्य पदार्थो की बिक्री पर प्रभावी अंकुश/नियंत्रण हेतु 28 मार्च तक विशेष अभियान ‘‘शुद्ध के लिये युद्ध‘‘ चलाया जाएगा। अभियान के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को मिलावट करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में होली के अवसर पर खाद्य पदार्थो की मांग/खपत बढ़ने के कारण बाजार में निर्माता/व्यापारियों द्वारा अपमिश्रित खाद्य पदार्थो की बिक्री बाजार में किये जाने की आशंका के मद्देनजर अपमिश्रित पदार्थो की बिक्री पर प्रभावी अंकुश एवं नियंत्रण हेतु 28 मार्च तक नमूनीकरण एवं निरीक्षण हेतु व्यापक स्तर पर विशेष अभियान शुद्ध के लिये युद्ध चलाकर मिलावट करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होने खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को विशेष अभियान के दौरान अपमिश्रित खाद्य पदार्थो की बिक्री पर प्रभावी अंकुश/नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही कर प्रतिदिन रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए है।
-0-

जिला प्रभारी सचिव की अध्यक्षता में बैठक मंगलवार 23 मार्च को

बाड़मेर, 22 मार्च। जिले के प्रभारी सचिव एवं संभागीय आयुक्त जोधपुर डॉ. राजेश शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार 23 मार्च को दोपहर 2 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी विकास शाखा ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि प्रत्येक विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं को उक्त बैठक में भाग लेना अनिवार्य है, यदि किसी कारणवश स्वयं उपस्थित नहीं हो सकते हो तो इसके लिए पूर्व में जिला कलक्टर की अनुमति प्राप्त करके ही अपने स्थान पर अन्य अधिकारी को भेज सकेंगे।
-0-

विद्युत आपूर्ति बन्द रहेगी

बाड़मेर, 22 मार्च। 132 केवी जीएसएस बाड़मेर पर मंगलवार 23 मार्च को 33 केवी मैन बस सेक्शन प्रथम एवं द्वितीय के त्रैमासिक रख रखाव कार्य के लिए प्रातः 9 से 10 बजे तक शटडाउन होने के कारण यहां से निकलने वाले 33 केवी के फीडर बायतु, आडेल, राजवेस्ट, रीको, महावीर नगर, एयरफोर्स की विद्युत आपूर्ति बन्द रहेगी।

-0-

महिला सहायता समिति की बैठक आयोजित

बाड़मेर, 22 मार्च। जिले में महिलाओं को अविलंब राहत व सहायता देने के लिए गठित जिला महिला सहायता समिति की बैठक जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित हुई।

इस दौरान जिला कलक्टर ने महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र के कार्यो एवं प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा की एवं इस केंद्र को संचालित करने वाली संस्था अंत्योदय सेवा संस्थान का कार्यकाल 1 वर्ष बढ़ाने का निर्णय किया। इस दौरान बताया गया कि महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र के पास वर्ष 2021 में माह फरवरी तक 247 प्रकरण प्राप्त हुए, इनमें से 178 प्रकरणों का परामर्श से निस्तारण करने के साथ 64 प्रकरण पुलिस विभाग में दर्ज किए गए। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में 5 प्रकरण शेष है, जिनका फोलोअप किया जा रहा है। बैठक में जिले में आत्महत्या की प्रवृत्ति की रोकथाम के लिए परामर्श केंद्र के दूरभाष नंबरो का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्णय किया गया।
इससे पूर्व महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक प्रहलाद सिंह राजपुरोहित ने केंद्र की गतिविधियों से अवगत कराया। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
-0-

कोरोना की दूसरी लहर के मद्देनजर टीकाकरण में तेजी लाई जाएगी

संक्रमण की रोकथाम को गाइडलाइन की सख्ती से पालना की हिदायत

बाड़मेर, 22 मार्च। जिले में कोरोना की दूसरी लहर की आशंका के मद्देनजर संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार की गाइडलाइन की सख्ती से पालना कराई जाएगी। साथ ही कोविड टीकाकरण के कार्य में भी तेजी लाई जाएगी। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने सोमवार को कोविड वैक्सीनेशन के साथ-साथ नई गाइडलाइन की पालना की विस्तृत समीक्षा की।
इस मौके पर जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में कोविड-19 टीकाकरण के तहत दूसरी डोज में अपेक्षानुरूप उपलब्धि हासिल नही हो रही है। उन्होंने दूसरी डोज से वंचित सभी हेल्थ वर्कर तथा फ्रंटलाइन वर्कर को 2 दिन में टीका लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय पर जिला अस्पताल में कोविशिल्ड तथा महावीर नगर शहरी चिकित्सालय में कोवैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कार्मिको द्वारा दूसरी डोज नहीं लगाने पर संबंधित विभाग के जिलाधिकारी की जिम्मेदारी निर्धारित कर कार्यवाही की जाएगी।
  उन्होंने उपखंड अधिकारियों को समग्र दायित्व सौपते हुए उन्हें अपने क्षेत्र में अधिकतम टीकाकरण के लिए एक सप्ताह का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम तैयार कर चिकित्सा विभाग को सौंपने के निर्देश दें ताकि उसके अनुरूप सेश्न साइट खोली जाकर आवश्यकतानुसार दवाई उपलब्ध कराई जा सके। इस मौके पर जिला कलेक्टर ने कोरोना सक्रमण रोकने के लिए जिले में सेम्पलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने बाड़मेर एवं बालोतरा में प्रतिदिन 400- 400 सैंपल लेने के निर्देश दिए। साथ ही नई गाइड लाइन की सख्ती से पालना कराने एव रात 10 बजे के बाद दुकानें बंद करने को कहा। वही दिन में दुकानों पर ‘नो मास्क नो सर्विस’ को अमल में लाने को कहा।
    बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह, उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.एल.बिश्नोई समेत जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें।
-0-





लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...