मंगलवार, 21 अगस्त 2018

मतदाता 31 अगस्त तक मतदाता सूचियों में जुड़वा सकेंगे अपने नाम

- भारत निर्वाचन आयोग ने बढ़ाई नाम जुड़वाने की अंतिम तारीख

बाड़मेर , 21 अगस्त। प्रदेश के ऎसे मतदाता जिनकी उम्र 1 जनवरी, 2018 को 18 वर्ष पूरी हो गई है और वे अपना नाम मतदाता सूची में नहीं जुडवा सके हैं ऎसे सभी मतदाता 31 अगस्त तक दावे आपत्तियों के साथ मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकेंगे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी  अश्विनी भगत ने बताया कि प्रदेश के मतदाताओं के हितों को ध्यान में रखते हुए और भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने प्रदेश के नव मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा तादाद में नाम जुड़वाने की अपील की है।
उन्होंने बताया कि विभाग ने 12 और 19 अगस्त को विशेष अभियान चलाकर मतदान केंद्रों पर नाम जोड़ने और संशोधन करने की व्यवस्था की थी।  इस दौरान हजारों की संख्या में नाम जोड़े गए थे, लेकिन फिर जो नाम पंजीकृत होने से वंचित रहे गए हैं वे बिना अवसर गवाए 31 अगस्त तक अपना नाम बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) द्वारा मतदाता सूची में अवश्य पंजीकृत करवा लें। 

गौरव सेनानियांे का समस्या समाधान शिविर स्थगित


                बाड़मेर ,21 अगस्त। राजकीय अवकाश होने के कारण बुधवार को कल्याणपुर पंचायत समिति मंे आयोजित होने वाला गौरव सेनानियांे का समस्या समाधान शिविर स्थगित कर दिया गया है।
                जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर हरदत्त शर्मा ने बताया कि गौरव सेनानियांे एवं आश्रितांे के लिए अब समस्या समाधान शिविर का आयोजन 30 अगस्त को प्रातः 11 बजे आयोजित होगा।

वरिष्ठ नागरिकांे को कानूनी अधिकारांे की जानकारी दी


                बाड़मेर ,21 अगस्त। महात्मा गांधी मानव सेवा संस्थान बाड़मेर की ओर से संचालित वृद्धाश्रम में मंगलवार को विश्व वृद्धजन दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। 
                इस दौरान अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डा.सिम्पल शर्मा ने वरिष्ठ नागरिकों को विभिन्न कानूनी अधिकार, लोक अदालत के महत्व, विधिक सहायता, वृद्धा पेंशन योजना, बालश्रम, बाल विवाह प्रतिषेध, दहेज प्रतिषेध से संबंधित कानूनों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या एक राजेन्द्र सिंह चारण ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों का समाज में अपना महत्वपूर्ण स्थान है। उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं में वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत मंे वृद्धाश्रम के संचालक स्वामी दयालपुरी ने आभार जताया।

चिकित्सा मंत्री एवं खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष बुधवार को बाड़मेर आएंगे


                बाड़मेर ,21 अगस्त। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ,राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष जसवंतसिंह बिश्नोई एक दिवसीय दौरे पर बुधवार को बाड़मेर आएंगे।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ बुधवार को दोपहर 1 बजे जालोर से प्रस्थान कर 3 बजे बाड़मेर पहुंचेंगे। इसके उपरांत सांय 5.30 बजे जैसलमेर के लिए प्रस्थान करेंगे। इसी तरह राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष जसवंतसिंह बिश्नोई बुधवार को दोपहर 1 बजे जालोर जिले से रवाना होकर सांय 4.30 बजे बाड़मेर पहुंचेंगे। इस दौरान आगामी दिनांे मंे होने वाले वीआईपी विजिट के संबंध मंे विचार-विमर्श करेंगे। इसके उपरांत बाड़मेर मंे रात्रि विश्राम करेंगे।

वीआईपी विजिट को लेकर समुचित तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश


                बाड़मेर ,21 अगस्त। बाड़मेर जिले मंे आगामी दिनांे मंे प्रस्तावित वीआईपी विजिट के दौरान शिलान्यास एवं लोकार्पण तथा विकास प्रदर्शनी के कार्यक्रम को लेकर समुचित तैयारियां सुनिश्चित की जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे विभागीय अधिकारियांे की बैठक के दौरान यह बात कही।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि आगामी दिनांे मंे शिलान्यास एवं लोकार्पण तथा विकास प्रदर्शनी के कार्यक्रम को लेकर संबंधित विभागीय निर्देशानुसार कार्य संपादित करें। उन्हांेने प्रस्तावित सभा स्थलांे पर सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाआंे के संबंध मंे आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि विभागीय अधिकारी निर्धारित प्रारूप मंे सूचनाएं एवं अच्छी क्वालिटी के फोटो मय उपलब्धियां भिजवाएं। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने वीआईपी विजिट को लेकर सुराज संकल्प यात्रा के दौरान की गई घोषणाआंे की क्रियान्विति, आपका जिला आपकी सरकार, बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन संबंधित जसूचना भिजवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि विभागांे की ओर से किए गए नवाचारांे की सूचना भिजवाई जाए। उन्हांेने प्रस्तावित वीआईपी विजिट के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया, जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम पूनड़ समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

चुनाव कार्यों को गंभीरता एवं निष्पक्षता से संपादित करें: नकाते


                बाड़मेर ,21 अगस्त। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग के मापदंडों के अनुरूप समुचित तैयारियां की जाएं। चुनाव लोकतंत्र का आधार है, इससे जुड़े कार्यों को गंभीरता एवं निष्पक्षता से संपादित करें। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे चुनाव तैयारियांे संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि समस्त अधिकारी विधानसभा चुनाव के कार्य की गंभीरता को समझते हुए उनको सौंपे गए उत्तरदायित्वांे का पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करें। उन्हांेने संबंधित अधिकारियांे को मतदान केन्द्रांे के रूट एवं आधारभूत सुविधाआंे के बारे मंे विस्तार से जानकारी जुटाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि चुनाव के लिए गठित प्रकोष्ठ के अधिकारी एवं कार्मिक आपसी समन्वय से बेहतरीन कार्य करें। जिला स्तर से मांगी गई सूचनाएं निर्धारित समयावधि मंे भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्हांेने मतदाता जागरूकता गतिविधियांे के लिए विधानसभावार जागरूकता रथ तैयार करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि इस बार पहली मर्तबा ईवीएम के साथ वीवीपेड का इस्तेमाल होगा, इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने विधानसभा चुनाव के दौरान कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था तथा संवेदनशील मतदान केन्द्रांे पर पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए जाने के बारे मंे जानकारी दी।
                उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने विधानसभा चुनाव के लिए गठित किए गए प्रकोष्ठांे के प्रभारी अधिकारियांे को उनकी ओर से निष्पादित किए जाने वाले कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने कहा कि निर्वाचन आयोग की ओर से जारी किए विभिन्न एप्प का इस्तेमाल करने के साथ नवाचार किए जाए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने एक सप्ताह मंे माइक्रो आब्जर्वर का पैनल तैयार करने, बूथ लेवल मैनेजमेंट प्लान, रिस्क मैनेजमेंट प्लान समेत विभिन्न प्रकार के प्लान तैयार करने के संबंध मंे आवश्यक निर्देश दिए। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने स्वीप के तहत आयोजित कराई जाने वाली गतिविधियांे की जानकारी दी। इस दौरान जिले के समस्त उपखंड अधिकारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, जिला आबकारी अधिकारी देवेन्द्र दशोरा, जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम पूनड़, वरिष्ठ परियोजना अधिकारी लेखा मेवाराम बालन, डा.लक्ष्मीनारायण जोशी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष 22 अगस्त को बाड़मेर आएगी


                बाड़मेर ,21 अगस्त। राजस्थान राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती सुमन शर्मा एक दिवसीय दौरे पर बुधवार को बाड़मेर आएगी।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने बताया कि राजस्थान राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती सुमन शर्मा 22 अगस्त को प्रातः 6 बजे जोधपुर से रवाना होकर दोपहर 12 बजे सर्किट हाउस पहुंचेगी। जहां विभागीय अधिकारियांे के साथ महिलाआंे से जुड़े मुददांे एवं बकाया प्रकरणांे की समीक्षा करेगी।

पेड एवं फेक न्यूज पर नजर रखेगी एमसीएमसी कमेटी


बाड़मेर मंे मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी का गठन

                बाड़मेर, 21 अगस्त। निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार विधानसभा आम चुनाव 2018 मंे पेड न्यूज,फेक न्यूज और मतदाताओं को लुभाने वाले संदेहास्पद विज्ञापनों पर कड़ी नजर रखने के लिए मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी का गठन किया गया है।
                जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि यह कमेटी उम्मीदवारों की ओर से इलेक्ट्रोनिक, पिं्रट और सोशल मीडिया के जरिए प्रसारित समाचारों पर कड़ी निगरानी रखेगी। इस कमेटी का प्रभारी राजस्व अपील अधिकारी, भूमि अवाप्ति अधिकारी सीआईईएल, कोषाधिकारी,सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक, डाइट के वरिष्ठ व्याख्याता मांगूसिंह राठौड़ को बनाया गया है। उन्होंने बताया कि यह कमेटी निर्वाचन के दौरान राजनीतिक दलांे एवं अभ्यर्थियांे की ओर से विभिन्न टीवी एवं रेडियो चैनलांे पर पेड न्यूज के प्रसारण से संबंधित कार्यवाही एवं रिकार्ड संधारित करेगी। इसके अलावा टीवी एवं रेडियो चैनलांे पर न्यूज के प्रसारण की मोनेटरिंग कर दैनिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के साथ निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण संबंधित कार्य करेगी। कमेटी का कार्य चुनाव की अधिघोषणा के साथ और उम्मीदवारों के नामांकन के साथ ही शुरू हो जाएगा।
ऐसे काम करती है कमेटीः कोई भी खबर, विज्ञापन या प्रचार-प्रसार के तरीके को पेड न्यूज की श्रेणी में आने पर मामले को कमेटी रिटर्निंग अधिकारी तक पहुंचाएगी। सही पाए जाने पर रिटर्निंग अधिकारी उम्मीदवार को नोटिस देकर उस बारे में जवाब मांग सकता है। जवाब से अंसतुष्ट होने पर मामले को राज्य स्तरीय कमेटी को भेजा जाता है और उसी के निर्णय के अनुसार उस पेड न्यूज का खर्चा डीपीआर रेट पर उम्मीदवार के खर्चे में जोड़ा जाता है। कमेटी का अध्यक्ष जिला निर्वाचन अधिकारी होता है, जबकि एसडीएम या एडीएम, भारतीय प्रेस परिषद से मान्यता प्राप्त स्वतंत्र पत्रकार, भारतीय सूचना सेवा का जिले में पदास्थापित अधिकारी और सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी इसके सदस्य होते हैं। 


लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...