शनिवार, 27 फ़रवरी 2021

विद्यार्थी अपने जीवन मे लक्ष्य जरूर रखें- जिला प्रमुख

जिला प्रमुख ने रतेऊ व जाजवा में आयोजित वार्षिकोत्सव में प्रतिभाओं का सम्मान किया


बाड़मेर, 27 फरवरी। जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी शनिवार को जिले के विभिन्न गांवों का दौरा किया। इस दौरान जिला प्रमुख ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रतेऊ व जाजवा के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में भाग लिया और विद्यार्थियों की हौसला अफजाई के साथ ही भामाशाहों का सम्मान किया।

चौधरी ने इस दौरान कार्यक्रम में शामिल होकर विदाई लेने वालों बच्चों को आशिर्वाद दिया। और कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने कहा कि जीवन मे शिक्षा के बिना अपना जीवन अधूरा है। विद्यालय में पढ़ने वाले बालक-बालिकाओ से अपने सपनो को साकार करते हुए कहा कि अपना काम भले ही छोटा हो परंतु लक्ष्य जरूर रखे जिसके माध्यम से ही मनुष्य अपनी मंजिल तक पहुँचता है। पढ़ाई के साथ साथ खेल-कूद व अनुशासन की पढ़ाई जरूर करें जिसके माध्यम से बड़ी से बड़ी मंजिल हासिल होती हैं, चौधरी ने विधार्थियो से मोबाइल का उपयोग नहीं करने की अपील की। बालिकाओ को अपना आत्म विश्वास के साथ आगे बढ़ने की बात कही और कहा कि आत्म विश्वास ही सबसे बड़ी पूँजी है। चौधरी ने कहा कि अगर आपके अंदर आत्म विश्वास है तो बड़ा से बड़ा लक्ष्य को हासिल कर सकते हो। इस कार्यक्रम में गिड़ा प्रधान जानकी देवी, एसीबीओ छतीश कुमार लेगा, शिव प्रधान महेंद्र जाणी, रतेऊ सरपंच भूराराम, सवाऊ मूलराज पूर्व सरपंच मंगनाराम चौधरी समेत ग्रामीणजन व शिक्षकगण मौजूद थे।

-0-


टीकाकरण को लेकर सभी तैयारियां पूरी करें - मीणा

कोविड-19 टीकाकरण का तीसरा चरण एक मार्च से


बाड़मेर, 27 फरवरी। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने कोविड टीकाकरण के तीसरे चरण के लिए समुचित तैयारियां करने के निर्देश दिए है। मुख्य सचिव ने शनिवार को प्रदेश के समस्त जिला कलक्टर्स एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को कोविड-19  के टीकाकरण के तीसरे चरण से पूर्व की जाने वाली तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने बताया कि टीकाकरण का एक मार्च से तीसरा चरण प्रारम्भ होगा। उनहोंने बताया कि पिछले चरणों में राजस्थान टीकाकरण में 85.9 प्रतिशत के साथ सबसे आगे रहा। इसके पश्चात मध्य प्रदेश एवं गुजरात का नम्बर रहा।

मुख्य सचिव ने कहा कि कोविड-19 के दौरान सघन मॉनिटर्रिंग से सफलता मिली। भविष्य में भी कोविड-19 को लेकर सतर्क रहना है। राजस्थान सतर्क है इसी थीम को लेकर आगे भी कोविड-19 से बचना है, इसके लिए आमजन में जागरूकता बढाई जाए। इधर, जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार मार्च के प्रथम सप्ताह से प्रारम्भ हो रहे तीसरे चरण की सभी तैयारियां कर ली जाएगी। उन्होने चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं।

60 आयु वर्ग से अधिक का होगा टीकाकरण - जिला कलक्टर मीणा ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार एक जनवरी 2022 को जो नागरिक 60 वर्ष के हो रहे है, उन्हे शामिल करते हुए 60 से अधिक आयु वाले नागरिकों को कोविड-19 का टीकाकरण किया जाएगा। जो नागरिक असाध्य बीमारियों से पीड़ित है तथा 45 वर्ष से अधिक आयु के है, उन्हे भी कोविड-19 का टीका दिया जाएगा। जिले में लगभग तीन लाख 2 हजार से अधिक नागरिक है, जो 60 वर्ष से अधिक आयु के है। जिला कलक्टर ने बताया कि कोविड वैक्सिनेशन सेंटर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से लेकर जिला चिकित्सालय तक की संस्थान शामिल होगी। निजी चिकित्सालयों में भी टीकाकरण किया जाएगा। सीवीसी की सूचना अपलोड करनी होगी।

निजी चिकित्सालयों में भी होगा टीकाकरण - वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि जो चिकित्सालय भामाशाह बीमा योजना या अन्य योजनाओं से जुडे है, उनमें भी कोविड वैक्सिनेशन सेंटर शुरू किए जाएंगे। निजी चिकित्सालयों में चार प्रकार की सुविधाएं होना जरूरी है। निजी चिकित्सालयों में कोल्ड चौन, जगह की उपलब्धता, ट्रेण्ड वैक्सिनेटर तथा एईएफआई की सुविधा होनी चाहिए।

राजकीय चिकित्सालयों में निःशुल्क लगेंगे टीके, निजी चिकित्सालयों में देना होगा शुल्क - जिला कलक्टर मीणा ने बताया कि राजकीय चिकित्सीय संस्थाओं में आने वाले नागरिकों को तृतीय चरण के तहत टीका निशुल्क लगाया जाएगा। वीसी में बताया गया कि निजी चिकित्सालयों में चिकित्सीय संस्थान को प्रति डॉज सर्विस चार्ज के रूप में देना होगा तथा भारत सरकार द्वारा वैक्सिन की जो दर निर्धारित होगी, उसका भुगतान करना होगा। निजी चिकित्सालयों में भी ऑनसाईट रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा।

तीसरा चरण ग्राम पंचायतवार व शहर में वार्डवार आयोजित होगा। स्थानीय सुविधाओं के अनुसार वैक्सिनेशन टीम आवश्यकता अनुरूप लगाई जाएगी। कोविन एप तथा आरोग्य सेतु में पंजिकृत के अलावा भी पात्र नागरिक सेंटर पर जाकर टीकाकरण का लाभ ले सकेंगे। मौके पर उपस्थित आईटी टीम द्वारा नागरिक का आईडी से मिलान कर डाटा अपडेट किए जाएंगे।

-0-


लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...