मंगलवार, 1 मई 2018

स्वच्छता पखवाड़े के तहत आयोजित हुआ श्रमदान


                बाड़मेर, 01 मई। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय एवं खान सुरक्षा महानिदेशक के निर्देशानुसार वेदांता केयर्न आयल एंड गैस के भाग्यम क्षेत्र मंे स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया गया। स्वच्छता पखवाड़े की ज्योति रंजन एवं मुख्य अतिथि समाजसेवी रामसिंह बोथिया ने स्वच्छता के लिए भाग्यम बेस केंप पर विभिन्न टीमांे का गठन कर विधिवत शुरूआत की।
                स्वच्छता पखवाड़े के तहत विभिन्न विभागांे के इंजीनियरांे, सुरक्षा विभाग, हेल्थ एवं सेफ्टी विभाग, एडमिन विभाग के अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे तथा स्थानीय लोगांे ने प्लास्टिक बैंग एवं कचरे को एकत्रित करके स्वच्छता का संदेश दिया। कार्यक्रम के समापन समारोह मंे ज्योति रंजन ने इस अभियान का जीवन मंे अपनाने की जरूरत जताई। उन्हांेने कहा कि स्वच्छता की इस मुहिम मंे जुड़कर देश को नया आयाम दें। समाजसेवी रामसिंह बोथिया ने स्वच्छता पखवाड़े के आयोजन के लिए वेदांता, केयर्न आयल एंड गैस की टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्हांेने कहा कि सफाई एवं स्वास्थ्य जीवन के पूरक है। उन्हांेने इस तरह के अभियानांे के जरिए समाज मंे जागरूकता लाने की बात कही। सिक्युरिटी मैनेजर नीलकमल ने स्वच्छता अभियान का बहुआयामी बताते हुए इसको निरंतर जारी रखने की बात कही। सीएसआर टीम के डा.उमा बिहारी द्विवेदी ने कहा कि स्वच्छता से हमारा मान सम्मान जुड़ा हुआ है। वेदांता केयर्न सीएसआर टीम बड़े लक्ष्य के अनुसार इस मुहिम से जुड़ी हुई है। इस कार्यक्रम मंे आरडीओ के धीराराम, अजयकुमार के साथ अन्य टीम सदस्यांे ने श्रमदान देकर भागीदारी निभाई। इस दौरान घनश्याम, राहुल शर्मा, नवनीत, कुतिश शर्मा, मोहन चन्द्रा, फायर टीम के रमेश कुमार, शमशेर अली समेत कई अधिकारियांे ने कार्मिकांे ने श्रमदान मंे शिरकत की।

बुनकरांे के लिए उद्योग केन्द्र मंे शिविर बुधवार से


                बाड़मेर, 01 मई। भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय हाथकरघा संवर्धन सहायता योजना के तहत बाड़मेर ब्लाक लेवल हैंडलूम कलस्टर के बुनकरांे को लूम एवं साजो सामान उपलब्ध करवाने के लिए जिला उद्योग केन्द्र कार्यालय मंे बुधवार से दो दिवसीय शिविर प्रारंभ होगा। जिला उद्योग केन्द्र के सहायक निदेशक ने बताया कि शिविर के दौरान बुनकरांे को समस्त दस्तावेजांे बुनकर परिचय पत्र, बैंक पास बुक, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो के साथ उपस्थित होना होगा।

गौरव सेनानियांे के लिए बायतू मंे समस्या समाधान शिविर 3 को


                बाड़मेर, 01 मई। बायतू एवं गिड़ा इलाके के गौरव सेनानियांे एवं वीरांगनाआंे की समस्याआंे के समाधान के लिए 3 मई को बायतू पंचायत समिति कार्यालय परिसर मंे 10 बजे से समस्या समाधान शिविर आयोजित होगा।
                जिला सैेनिक कल्याण अधिकारी कमांडर हरदत्त शर्मा ने बताया कि शिविर मंे गौरव सेनानियांे की पेंशन समस्या, राज्य एवं केन्द्र सरकार की ओर से जारी नए आदेशांे की जानकारी देने, गौरव सेनानियांे के बच्चांे के भाग दो आदेश, रिलेशन प्रमाण पत्र, परिचय प्रमाण पत्र बनाने, पीपीओ मंे पत्नी के नामांकन, बच्चांे को छात्रवृति योजना से जोड़ने समेत अन्य कार्य संपादित किए जाएंगे। सभी गौरव सेनानियांे एवं आश्रितांे को डिस्चार्ज बुक, बैंक पास बुक, पीपीओ, आधार कार्ड की प्रतिलिपि साथ लाना आवश्यक होगा।

बुधवार को यहां होगा राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन


                बाड़मेर, 01 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत बुधवार को विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन किया जाएगा।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि बुधवार को बाड़मेर उपखंड मुख्यालय मंे गरल ग्राम पंचायत मुख्यालय मंे अटल सेवा केन्द्र गरल, खुड़ासा मंे अटल सेवा केन्द्र खुड़ासा, शिव उपखंड मंे खबड़ाला ग्राम पंचायत मंे अटल सेवा केन्द्र खबड़ाला, चौहटन उपखंड मंे तारातरा मंे अटल सेवा केन्द्र तारातरा, सेड़वा उपखंड मंे सोनड़ी मंे अटल सेवा केन्द्र सोनड़ी, रामसर उपखंड मंे ग्राम पंचायत भवन रामसर, गुड़ामालानी उपखंड की नगर ग्राम पंचायत मंे अटल सेवा केन्द्र नगर, नया नगर ग्राम पंचायत में अटल सेवा केन्द्र नया नगर, बायतू उपखंड की जाजवा ग्राम पंचायत मंे अटल सेवा केन्द्र जाजवा मंे राजस्व लोक अदालत का आयोजन होगा। जिला कलक्टर ने बताया कि बालोतरा उपखंड की पारलू ग्राम पंचायत मंे अटल सेवा केन्द्र पारलू, कल्याणपुर पंचायत समिति की कांकराला ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र, सिवाना उपखंड मंे समदड़ी पंचायत समिति की अजीत ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र, समदड़ी पंचायत समिति के खेजड़ियाली ग्राम पंचायत भवन मंे राजस्व लोक अदालत शिविरांे का आयोजन होगा।

42 साल बाद हुआ नाम शुद्विकरण एवं जमीन का बंटवारा


राजस्व लोक अदालत अभियान ग्रामीणांे के लिए साबित हुआ वरदान

                बाड़मेर, 01 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान बलाउ निवासी तीन भाइयांे के लिए वरदान साबित हुआ। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शिविर मंे उनको नाम शुद्विकरण एवं जमीन के बंटवारे संबंधित दस्तावेज सौंपे तो उनके चेहरे खुशी से खिल उठे।
                बलाउ ग्राम पंचायत निवासी भीयाराम, भीखाराम एवं बगताराम के जमीन संबंधित दस्तावेजांे मंे करीब 42 वर्ष गलत इन्द्राज हो गए। जब इनको गलत नाम इन्द्राज होने की जानकारी मिली तो कई बार सरकारी कार्यालयांे मंे पहुंचकर नाम शुद्विकरण करने का अनुरोध किया। लेकिन इनकी समस्या का समाधान नहीं हो पाया। उनकी आयु करीब 70 से 80 वर्ष होने से इनको जिला मुख्यालय एवं अन्य स्थानांे पर जाने मंे भी दिक्कत होने लगी। जब इनको पता चला कि ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत शिविर आयोजित हो रहा है, जहां पर जमीन संबंधित समस्त मामले निपटाए जाएंगे। इस पर उन्हांेने शिविर मंे पहुंचकर उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र एवं अन्य राजस्व अधिकारियों से नाम शुद्विकरण का अनुरोध किया। इस पर तत्काल नाम शुद्विकरण की कार्रवाई करते हुए इनके अनुरोध पर जमीन का बंटवारा किया गया। शिविर मंे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने इनको नाम शुद्वि एवं बंटवारे की प्रतिलिपि सुपुर्द की। उन्हांेने उपस्थित अधिकारियांे को आभार जताते हुए कहा कि शिविर की बदौलत उनका काम एक दिन मंे हो गया। यह शिविर उनके लिए वरदान साबित हुआ।



ग्रामीणांे को रोडवेज बस की सौगात, अधिकाधिक लोगांे को राहत पहुंचाएं


राजस्व लोक अदालत अभियान मंे अधिकाधिक मामलांे का निस्तारण करने के निर्देश

                बाड़मेर, 01 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान मंे राजस्व प्रकरणांे के साथ आमजन की समस्याआंे का प्राथमिकता से निस्तारण करें। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मंगलवार को राणीगांव, तारातरा मठ एवं बलाउ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राजस्व लोक अदालत शिविरांे के निरीक्षण के उपरांत संबोधित करते हुए यह बात कही।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि जमीन के बंटवारे, नामांतरण, अभिलेख शुद्विकरण समेत अन्य राजस्व प्रकरणांे प्रकरणांे का समाधान कर अधिकाधिक लोगांे को राहत पहुंचाएं। उन्हांेने कहा कि आपसी समझाइश के जरिए राजस्व प्रकरणांे को निस्तारित करने का प्रयास किया जाए। उन्हांेने ग्रामीणांे से कहा कि जिला प्रशासन उनके गांव मंे पहुंचा है, ऐसे मंे जागरूक होकर सरकारी योजनाआंे का अधिकाधिक फायदा उठाएं। जिला कलक्टर नकाते ने राणीगांव मंे आयोजित शिविर के दौरान ग्रामीणांे की मांग पर रोडवेज बस सेवा प्रारंभ करने के निर्देश दिए। ग्रामीणांे ने बताया कि कुछ समय पूर्व रोडवेज बस सेवा बंद होने से ग्रामीणांे को दिक्कतांे का सामना करना पड़ रहा है। जिला कलक्टर ने खराब हैडपंपांे की तत्काल मरम्मत कर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्हांेने उगम कंवर पत्नी गजेसिंह का मृत्यु प्रमाण पत्र उनके परिजनांे को सुपुर्द किया। उन्हांेने विभागवार निष्पादित किए जा रहे कार्याें की जानकारी ली। उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र ने राजस्व लोक अदालत के दौरान बंटवारे, म्यूटेशन, तरमीम संबंधित कार्याें की जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि 15 विभागांे के कार्मिकांे की ओर से आमजन को सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है। जिला कलक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक को हरजियानी राइकांे की ढाणी मंे बंद पड़ी आंगनबाड़ी के मामले मंे वस्तुस्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला रसद अधिकारी जीतेन्द्रसिंह नरूका, सहायक कलक्टर अभिलाषा चौधरी, तहसीलदार मंगतूराम, विकास अधिकारी रामलाल जैन समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।








ग्रामीणांे की समस्याआंे का मौके पर समाधान करें : चौधरी


राजस्व लोक अदालत के जरिए अधिकाधिक गांवांे को वाद रहित बनाने के निर्देश

                बाड़मेर, 01 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान के दौरान राजस्व एवं अन्य मामलांे को प्राथमिकता से निस्तारित कर आमजन को राहत पहुंचाई जाए। ग्रामीणांे की समस्याआंे का मौके पर समाधान किया जाए। आपसी समझाइश के जरिए अधिकाधिक प्रकरणांे का निस्तारण कर गांवांे को वाद रहित बनाया जाए। राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने मंगलवार को मंूगड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार का शुभारंभ करते हुए यह बात कही।
                इस अवसर पर राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने कहा कि इस अभियान के जरिए गांवांे के छोटे-मोटे विवादांे का मौके पर निपटारा करवाया जाए। उन्हांेने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की मंशानुसार गांवांे को वाद रहित घोषित करवाने के लिए ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन हो रहा है। इसके तहत पिछले तीन वर्षाें मंे करीब एक करोड़ प्रकरणांे का निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाई गई है। इस बार चौथी बार राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन हो रहा है। उन्हांेने कहा कि राजस्व एवं अन्य लंबित मामलांे को निस्तारित करवाकर आमजन को वृहद स्तर पर राहत पहुंचाने के निर्देश विभागीय अधिकारियांे को दिए गए है। उन्हांेने बताया कि इस अभियान के जरिए ग्रामीणांे से जुड़ी सभी प्रकार की समस्याआंे का मौके पर निपटारा किया जाएगा। इस दौरान पानी, बिजली एवं सड़क सुविधा उपलब्ध कराने के संबंध मंे भी कार्य योजना बनाने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियांे को दिए गए है। उन्हांेने आम जनता से इस अभियान का लाभ उठाने का आहवान किया। राजस्व राज्य मंत्री चौधरी ने मूंगड़ा मंे ई-मित्र प्लस की शुरूआत की। इस दौरान कल्याणपुर प्रधान हरिसिंह, तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार, विकास अधिकारी सांवलराम चौधरी समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। बालोतरा उपखंड अधिकारी भागीरथ चौधरी ने न्याय आपके द्वार के तहत विभिन्न विभागांे की ओर से निष्पादित किए जाने वाले कार्याें के बारे मंे जानकारी दी।







लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...