शनिवार, 30 अक्तूबर 2021

सोमवार को 12 स्थानों पर लगेंगे शिविर

 प्रशासन गांवों के संग अभियान

बाड़मेर, 30 अक्टूबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आमजन के विभिन्न विभागों से जुड़े प्रकरणों का त्वरित गति से निस्तारण कर राहत पहुंचाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों मे शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत सोमवार, एक नवम्बर को 12 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे।
जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने बताया कि सोमवार, एक नवम्बर को बाड़मेर पंचायत समिति में गरल, पाटोदी में डउकियो का तला, कल्याणपुर में सरवड़ी, बायतु मे झाक, धोरीमना में मुस्लमानों की ढाणी, आडेल में निम्बलकोट, रामसर में मेकरनवाला, सेड़वा में जानपालिया, शिव में निम्बला, पायलाकला में खुडाला, सिवाना में पादरू तथा चौहटन में रमजान की गफन ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
-0-

मीना के लिए प्रशासन गांव के संग अभियान वरदान साबित हुआ

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 30 अक्टूबर। बाड़मेर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मुरताला गाला में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान का शिविर मीना कंवर के लिए वरदान साबित हुआ।
   शिविर प्रभारी एवं उपखंड अधिकारी रोहित चौहान ने बताया कि श्रीमती मीना कंवर के पति की मृत्यु जनवरी 2020 में हो गयी थी लेकिन आदिनांक तक मृत्यु प्रमाण जारी नही हुआ था। उसका 3 साल का एक  बच्चा भी हैं, जिसका जन्म प्रमाण पत्र जारी नही हुआ था। ऐसे में मीना कंवर आशा सहयोगिनी के साथ शिविर में पहुँची।
इस पर शिविर प्रभारी ने आयोजना विभाग के प्रभारी को निर्देशित किया कि इनके जन आधार कार्ड, मृत्यु और जन्म प्रमाण पत्र आज ही जारी करे 
उक्त शिविर में सर्वप्रथम
डेढ़ साल बाद मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करवाया गया। उसके बाद इनका नया जन आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू की  ओर बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र भी जारी किया गया। जन आधार कार्ड बनवाने हेतु इनके पास बैंक खाता नही था ऐसे में जन आधार कार्ड जारी हो सका लेकिन विकास अधिकारी सुरेश कविया ने गाड़ी बाड़मेर भेजकर उसका बैंक खाता खुलवाया। उसके बाद आयोजना विभाग के प्रभारी कैलाश ओझा द्वारा इनका नया जन आधार कार्ड बनवाया । उसके बाद विकास अधिकारी बाड़मेर द्वारा इनके पेंशन का ऑनलाइन आवेदन करवाकर पेंसन स्वीकृति करवाई और समाज कल्याण विभाग द्वारा बच्चे का पालनहार योजना से भी लाभन्वित किया।
  विकास अधिकारी सुरेश कविया द्वारा नरेगा योजना अंतर्गत जॉब कार्ड हाथो हाथ जारी कर उनको शिविर में ही वितरित किया गया।
  मीना कंवर के एक ही दिन में इतने कार्य एक साथ होने पर इनका ख़ुशी का कोई ठिकाना नही रहा।
-0-




प्रशासन गांवों के संग अभियान का प्रभारी मंत्री ने लिया जायजा

 प्रत्येक व्यक्ति को लाभ पहुंचाने को ततपरता से करें कार्य- विश्नोई

प्रभारी मंत्री एवं जिला कलेक्टर ने किया शिविरो का निरीक्षण
बाड़मेर, 30 अक्टूबर। जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई ने शनिवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान का सघन निरीक्षण किया एवं सरकार की मंशा के अनुरूप अंतिम व्यक्ति तक अभियान का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करने की हिदायत दी।
   प्रभारी मंत्री एवं वन तथा पर्यावरण राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई ने जिले की आड़ेल पंचायत समिति की सेड़चा एवं धनाऊ पंचायत समिति की अमी शाह की बस्ती  पंचायतो में लगे शिविरों का जायजा लिया। इस दौरान विधायक पदमाराम मेघवाल तथा जिला कलेक्टर लोकबंधु भी मौजूद रहे।
 इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने शिविर में लगे सभी विभागों के काउंटरो का निरीक्षण किया एवं लाभार्थियों को पट्टे, सहमति से बंटवारे एवं पेंशन तथा पालनहार योजना के स्वीकृति पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृतियो का हाथों हाथ वितरण भी किया।
इस अवसर पर वन एवं पर्यावरण मंत्री विश्नोई ने कहा कि इस अभियान की सफलता की जिम्मेदारी इससे जुड़े सभी 22 विभागों के कंधों पर है। इसे समझते हुए प्रत्येक विभाग के अधिकारी पूर्ण गंभीरता तथा जिम्मेदारी से कार्य करें। उन्होंने कहा कि शिविर में प्राप्त अंतिम प्रकरण के नियम सम्मत निस्तारण तक अधिकारी शिविरों में बने रहें तथा राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को राहत पहुंचाने को ततपरता दिखाएं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने गत तीन वर्षों में आमजन के कल्याण के अनेक कदम उठाए हैं। यह शिविर भी इसी श्रृखला की एक कड़ी है। 
 इस दौरान विधायक पदमा राम मेघवाल ने आम जन से भी सक्रिय भागीदारी के साथ अभियान में शामिल होकर अपने कार्य निपटाने का आव्हान किया। पूर्व मंत्री गफूर अहमद ने कहा कि राजस्थान निःशुल्क दवा और निःशुल्क जांच योजना लागू करने में देश का पहला राज्य था। अब मुख्यमंत्री की पहल पर चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की गई है।
  वही जिला कलेक्टर लोक बंधु ने निर्देश दिए कि शिविरों के दौरान अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे। 
  जिला कलेक्टर लोकबंधु ने शिविरों के दौरान अधिकारियों को राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में आमजन को जानकारी देने के निर्देश दिए।
  इससे पूर्व प्रभारी मंत्री विश्नोई ने शिविर में सभी विभागों द्वारा लगाए गए काउंटरो का निरीक्षण किया और वहां मौजूद विभागीय अधिकारियों से शिविर में होने वाले कार्यों की जानकारी ली तथा उसकी प्रक्रिया के बारे में पूछताछ की। उन्होंने शिविर में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति व्यक्ति को विभागीय योजनाओं की जानकारी तथा पात्रता के बारे में बताने एवं आवेदन लेकर सभी प्रक्रियाओं को हाथों-हाथ निपटा कर शिविर के दिन ही योजनाओं का लाभ देने के निर्देश दिए। उन्होंने शिविर में प्रवेश करते ही हेल्प डेस्क पर प्रत्येक व्यक्ति का पंजीयन करने के पश्चात उसकी समस्या जानकर उसे सीधे संबंधित विभाग के पास में भिजवाने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने सडेचा एवं अमी शाह की शिविरों में मौके पर ही लाभर्थियों को दस्तावेजो का वितरण किया।
   प्रभारी अधिकारी एवं  उपखंड अधिकारी प्रमोद कुमार चौधरी ने बताया कि सडेच शिविर में 215 शुद्धिकरण, 18 बंटवारे किए गए। 3 लोगों को पट्टे व 41 सायल हेल्थ कार्ड, 3 पेंशन ऑर्डर जारी किए गए।
   वही अमी शाह की बस्ती
 शिविर प्रभारी एव उपखंड अधिकारी भागीरथ राम जानू ने बताया कि इस दिन 23 बंटवारे, 698 नामांतरण एवं 611 नाम शुद्धिकरण किए गए।
-0-












लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...