मंगलवार, 26 दिसंबर 2017

चिकित्सकांे के साथ एंबूलैंस की सुविधा उपलब्ध कराई

बाड़मेर, 26 दिसंबर। राजकीय चिकित्सालय मंे चिकित्सकांे की हड़ताल के दौरान वेदांता, केयर्न आयल एंड गैस, धारा संस्थान तथा सीमा सुरक्षा बल की ओर से चिकित्सकीय सेवाएं मुहैया कराई गई है। इसके अलावा एंबूलैंस की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।
राजकीय चिकित्सालय मंे चिकित्सकांे की हड़ताल के दौरान धारा संस्थान की ओर से डा.फरसराम राठी, हेल्पेज इंडिया से एम.एल.मौर्य तथा वेदांता आयल एंड गैस की ओर चिकित्सक उपलब्ध कराए गए हैं। इससे अस्पताल मंे आने वाले मरीजांे को चिकित्सकीय सेवाएं मिल रही है। प्रमुख चिकित्साधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया एवं धारा संस्था के मुख्य अधिशाषी अधिकारी महेश पनपालिया की ओर से चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। धारा संस्थान के मुख्य अधिशाषी महेश पनपालिया ने बताया कि उनकी ओर से एंबूलैंस उपलब्ध कराई गई है। इसकी मदद   से गंभीर रोगियांे को बाड़मेर ले जाकर उपचार कराया जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कवास से 18 से 26 दिसंबर तक 48 मरीजांे को बाड़मेर रेफर किया जा चुका है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी ने भी मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कवास मंे चिकित्सा सेवाआंे का अवलोकन किया। यहां आयुष चिकित्सक प्रदीप चारण की ओर से होम्योपैथिक पद्वति से चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है।






15 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक 1 जनवरी को

                बाड़मेर, 26 दिसंबर। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सुनील सिंधी एक जनवरी को बाड़मेर आएंगे। इस दौरान जिला परिषद के सभागार मंे दोपहर 2 बजे नवीन 15 सूत्री कार्यक्रम की वर्ष 2017-18 की अर्जित उपलब्धियांे की समीक्षा करेंगे।

                जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी उम्मेदसिंह भाटी ने बताया कि संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

राजस्व शपथ आयुक्त की नियुक्ति के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 27 दिसंबर तक

                बाड़मेर, 26 दिसंबर। बाड़मेर जिले मंे वर्ष 2017 के लिए नियुक्त राजस्व शपथ आयुक्त की कार्य अवधि 31 दिसंबर को समाप्त होने जा रही है। वर्ष 2018 के लिए राजस्व शपथ आयुक्त की नियुक्ति राजस्थान शपथ आयुक्त नियम, 1970 के तहत की जानी है।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि जो राजस्व अभिभाषक राजस्व शपथ आयुक्त के पद के लिए नियुक्ति चाहते है वे राजस्व न्यायालय वार बाड़मेर, बालोतरा, रामसर, पचपदरा, सिवाना, बायतू, शिव, गुड़ामालानी, चौहटन, सिणधरी, सेड़वा, धोरीमन्ना, गडरारोड़, गिड़ा, समदड़ी मंे अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। जिला कलक्टर ने बताया कि आवेदन पत्र मंे संबंधित अभिभाषक अपनी पंजीकरण संख्या, नियुक्ति स्थान, संबंधित बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, सचिव की अनुशंषा सहित आवेदन पत्र प्रस्तुत करें। इसके लिए आवेदन पत्र 27 दिसंबर 2017 तक प्राप्त किए जाएंगे। निर्धारित समयावधि के बाद प्रस्तुत होने वाले आवेदन पत्रांे को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

अनुसूचित जाति के उपाध्यक्ष खोलिया 30 को सुनेंगे जन समस्याएं

                बाड़मेर, 26 दिसंबर। अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष विकेश खोलिया 30 दिसंबर को बाड़मेर आएंगे। इस दौरान सर्किट हाउस मंे आमजन की समस्याएं सुनंेगे।

                निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष विकेश खोलिया 30 दिसंबर को प्रातः 8 बजे जयपुर से प्रस्थान कर दोपहर 4 बजे बाड़मेर पहुंचेंगे। इस दौरान सर्किट हाउस मंे खोलिया आमजन की समस्याएं सुनेंगे। इसके उपरांत वे निजी विद्यालय के कार्यक्रम मंे शामिल होने के साथ शाम 7 बजे जैसलमेर के लिए प्रस्थान करेंगे।

आवंटित लक्ष्य आगामी माह तक हासिल करें : नकाते

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने की बीस सूत्री कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा
                बाड़मेर, 26 दिसंबर। इस वित्तीय वर्ष मंे आवंटित लक्ष्य आगामी माह तक हासिल करने का प्रयास करें। बीस सूत्री कार्यक्रम के प्रति गंभीरता के साथ समयबद्ध उपलब्धि प्राप्त करने मंे किसी तरह की कौताही नहीं बरती जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक के दौरान यह बात कही।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि समस्त विभाग बीसूका के रेटिंग वाले मासिक लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि अर्जित कर श्रेणी प्राप्त करें। उन्होंने अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग में शत प्रतिशत लक्ष्य समय पर अर्जित कर पात्र लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियांे को निर्देश दिए कि वे शत-प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण कराने मंे किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें। उन्हांेने इसके लिए अधीनस्थ चिकित्सकीय कार्मिकांे को पाबंद करने के निर्देश दिए। उन्होंने संस्थागत प्रसव में भी बढ़ोतरी लाकर शत प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करने के निर्देश दिए एवं इसकी प्रभावी मॉनिटरिंग करने पर जोर दिया। उन्हांेने आगामी दिनांे मंे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर शिविर भी आयोजित करने के निर्देश दिए। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य सरकार बीसूका को गंभीरता से ले रही है। इसलिए लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि अर्जित करने में किसी प्रकार की कमी नहीं रखें एवं मानवीय भाव रखते हुए पात्र लोगों को समय पर लाभ पहुंचाएं। इस दौरान आयोजना अधिकारी ताराचंद चौहान ने बीस सूत्री कार्यक्रम की प्रगति से अवगत कराया। बैठक के दौरान महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...