मंगलवार, 29 अगस्त 2017

स्वच्छता पखवाड़े के तहत बालोतरा रेलवे स्टेशन पर हुई सफाई

              बाड़मेर, 29 अगस्त। रेलवे के स्वच्छता पखवाड़े के तहत मंगलवार को रेलवे कार्मिकांे,नगर परिषद, केयर्न आयल एंड गैस, आरडीओ के प्रतिनिधियांे के साथ जन प्रतिनिधियांे एवं गणमान्य नागरिकांे ने सफाई अभियान मंे शिरकत करते हुए बालोतरा रेलवे स्टेशन पर सफाई की। इस दौरान झाडू लगाने के साथ पौंचे लगाकर रेलवे स्टेशन परिसर मंे सफाई की गई। स्वच्छता पखवाडे के तहत बुधवार को बायतू रेलवे स्टेशन पर सफाई अभियान चलाया जाएगा।
                 बालोतरा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को प्रवेश द्वार, बुकिंग काउंटर, प्लेटफार्म, प्लेटफार्म शेड, रेलवे क्रोसिंग, शौचालय समेत विभिन्न स्थानांे पर सफाई की गई। इस दौरान जेसीबी की मदद से कचरा एवं झाडि़या भी हटाई गई। सैकड़ांे लोगांे ने सफाई अभियान मंे शिरकत करते हुए रेलवे स्टेशन की तस्वीर बदल दी। बालोतरा के उपखंड अधिकारी भागीरथ चौधरी एवं पुलिस उप अधीक्षक राजेश माथुर ने सफाई अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान विकास अधिकारी सांवलराम चौधरी, डा.अरूण चौधरी, प्रतिपक्ष नेता मदन चौपड़ा, पार्षद शैतानसिंह चारण, सामाजिक कार्यकर्ता जीतेन्द्र माली, केयर्न के डा.उमा बिहारी द्विवेदी, भुवनेश पाठक, आरडीओ के राजेश गुप्ता, जोगाराम सारण, धीराराम, अजय सिहाग, पदमसिंह, रेलवे के टेली सिगनल इंचार्ज एम.एल.सुथार, स्टेशन मास्टर ओमप्रकाश समेत विभिन्न गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर केयर्न एवं आरडीओ की ओर से गीला कचरा एकत्रित करने के लिए 5 डस्टबिन एवं स्वच्छता संदेश वाले सूचना बोर्ड भी लगाए गए। आरडीओ के प्रबंधक राजेश गुप्ता ने बताया कि रेलवे के स्वच्छता पखवाड़े के तहत 30 अगस्त को बायतूू रेलवे स्टेशन एवं 31 को बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर प्रातः 10 बजे से सफाई अभियान चलाया जाएगा। उन्हांेने अधिकाधिक आमजन से सफाई अभियान मंे शामिल होने की अपील की है।




अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो गिरफ्तार

            बाड़मेर, 29 अगस्त। अवैध शराब के विरूद्व अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व मंे आबकारी दल ने कार्रवाई करते हुए अंग्रेजी शराब के साथ दो लोगांे को गिरफ्तार किया।
            जिला आबकारी अधिकारी देवेन्द्र दशोरा ने बताया कि रामदेरिया गांव मंे अरूणसिंह पुत्र नानगाराम के कब्जे से 72 बोतल रेस व्हिस्की फोर सेल इन अरूणाचल प्रदेश का मार्का लगी बरामद कर अभियोग दर्ज किया गया। इसको अदालत मंे पेश करने पर न्यायिक अभिरक्षा मंे भेजा गया। इसी तरह औद्योगिक क्षेत्र बाड़मेर मंे महेन्द्र कुमार पुत्र छगनलाल के कब्जे से 36 पव्वे देशी मदिरा घूमर बरामद कर अभियोग दर्ज किया गया। इस आरोपी को अदालत मंे पेश करने पर जमानत पर छोड़ा गया।

राज्य मंत्री देवासी 1 सितंबर को सिणधरी आएंगे

                बाड़मेर, 29 अगस्त। गोपालन राज्य मंत्री ओटाराम देवासी शुक्रवार को जेतेश्वर धाम भलखाड़ी मंे पशुपालकांे के बच्चांे के लिए प्रस्तावित आवासीय विद्यालय के शिलान्यास समारोह मंे शामिल होंगे।

                राज्य मंत्री के निजी सहायक अर्जुन रेबारी ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक गोपालन राज्य मंत्री ओटाराम देवासी 31 अगस्त को मुंडारा पाली से सांय 4 बजे रवाना होकर रात्रि 8 बजे सिणधरी पहुंचंेगे। जहां रात्रि विश्राम के बाद दूसरे दिन शुक्रवार प्रातः 9.30 बजे जेतेश्वर धाम भलखाड़ी मंे पशुपालकांे के बच्चांे के लिए प्रस्तावित आवासीय विद्यालय के शिलान्यास समारोह मंे शामिल होंगे। इसके उपरांत सिणधरी से सिरोही के लिए रवाना होंगे।


जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हाल मंे प्रधानमंत्री के उदयपुर का सीधा प्रसारण देखा
                बाड़मेर, 29 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उदयपुर मंे आयोजित समारोह के दौरान बाड़मेर जिले की 257 करोड़ लागत की 367 किलोमीटर लंबाई की छह सड़क परियोजनाआंे का लोकार्पण किया। इस दौरान 7.9 करोड़ लागत की एक सड़क परियोजना का भूमि पूजन किया गया। सड़क परियोजनाआंे के लोकार्पण से बाड़मेर जिले मंे यातायात व्यवस्था सुचारू होने के साथ आमजन को खासी राहत मिलेगी। बाड़मेर जिला एवं ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उदयपुर मंे आयोजित समारोह का सीधा प्रसारण देखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए।

                बाड़मेर जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हाल मंे सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उदयपुर मंे आयोजित समारोह का सीधा प्रसारण दिखाने के लिए बड़ी एलईडी लगाई गई। इस दौरान राजस्थान उदू अकादमी के चैयरमैन असरफ अली, सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, चौहटन विधायक तरूणराय कागा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जे.आर.जीनगर, अधिशाषी अभियंता सूराराम चौधरी, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक देवेन्द्र माथुर, लघु भारती के अध्यक्ष कैलाश कोटड़िया, रमेशसिंह इंदा समेत कई जन प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। उदयपुर मंे आयोजित समारोह के दौरान 257 करोड़ लागत की 367 किमी लंबाई की छह सड़क परियोजनाएं एनएच 112 बागुंडी बाड़मेर भाग मंे 2 लेन सड़क मय पेवड शोल्डर के उन्नयन कार्य, एनएच 112 जोधपुर पचपदरा भाग मंे 2 लेन सड़क मय पेवड शोल्डर के उन्नयन का कार्य एवं एनएच की चार अन्य सड़क परियोजनाआंे का लोकार्पण किया। इसी तरह 11 किमी लंबाई 7.9 करोड़ की लागत की सड़क परियोजना एनएच 325 बालोतरा सांडेराव 2 लेन सड़क मय पेवड शोल्डर का भूमि पूजन किया। बाड़मेर जिले मंे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समारोह का सीधा प्रसारण आमजन को दिखाने के लिए जिला मुख्यालय के अलावा ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर अटल सेवा केन्द्रांे मंे वेबकास्टिग के जरिए व्यवस्था की गई। इसके अलावा ई-मित्रांे को भी सीधा प्रसारण दिखाने के लिए निर्देशित किया गया था।







लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...