बुधवार, 2 अगस्त 2017

पानी भराव वाले स्थानांे पर एंटी लार्वा गतिविधियां, सड़क मार्ग होने लगे दुरस्त

बाड़मेर जिले मंे अतिवृष्टि के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कांे को प्राथमिकता से दुरस्त करवाया जा रहा है
बाड़मेर, 02 अगस्त। बाड़मेर जिले मंे जल भराव वाले स्थानांे पर चिकित्सा विभाग की ओर से एंटी लार्वा गतिविधियां चलाई जा रही है। जल भराव वाले स्थलांे पर मलेरियल लार्विसिडल आयल डाला जा रहा है। इसके अलावा क्षतिग्रस्त सड़कांे को दुरस्त कर यातायात व्यवस्था सुचारू की गई है।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि चिकित्सा विभाग की ओर से जिले मंे एंटी लार्वा एक्टिविटिज चलाने के लिए जिला मुख्यालय पर दो, पांच मोबाइल टीमें एवं हर ब्लाक पर एक-एक रेपिड रेपोन्स टीम का गठन किया गया है। इसके अलावा धोरीमन्ना क्षेत्र मंे चार अतिरिक्त टीमें गठित की गई है। यहां अरणियाली, भाखरपुरा, भेडाणा, पीपराली, गांधवखुर्द अस्पताल के कार्मिकांे की ओर से घर-घर जाकर सर्वे करने के साथ एंटी लार्वा गतिविधियां संचालित की जा रही है। अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रांे मंे चिकित्सा विभाग की मोबाइल टीम ग्रामीणांे का उपचार कर रही है। वहीं पशुपालन विभाग की टीम भी पशुआंे के उपचार मंे जुटी है। गुड़ामालानी क्षेत्र मंे उपखंड अधिकारी नाथूसिंह राठौड़, धोरीमन्ना मंे विजयसिंह नाहटा के निर्देशन मंे आपदा प्रबंधन गतिविधियां संचालित की जा रही है।
विभिन्न मार्गाें पर यातायात हुआ प्रारंभ : सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जी.आर.जीनगर ने बताया कि गुड़ामालानी क्षेत्र मंे ओगाला-बोड़ा संपर्क सड़क, मूढसर-भीमथल संपर्क सड़क एवं धोरीमन्ना क्षेत्र मंे खारी-बाछला संपर्क डामर सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी। इनकी मरम्मत करवाकर यातायात प्रारंभ कर दिया गया है। इसी तरह धोरीमन्ना क्षेत्र मंे संपर्क सड़क रडू से अरणियाली मुख्य सड़क पर पानी भराव से यातायात बाधित हो गया था। इसको करीब 400 मीटर ग्रेवल सड़क का बाईपास बनाकर यातायात शुरू करवाया गया। अधीक्षण अभियंता जीनगर ने बताया कि सनावड़ा बांड गुड़ामालानी सड़क मार्ग मोखाबा के पास टूट गया था। इसकी मरम्मत करवा दी गई है। उन्हांेने बताया कि चवा-सिणधरी सड़क मार्ग की मरम्मत का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
प्रभावित लोगांे को राहत पहुंचाने के प्रयास जारी : अतिवृष्टि से प्रभावित लोगांे को प्राथमिकता से राहत पहुंचाने के प्रयास जारी है। जिला प्रशासन के साथ विभिन्न संगठनांे की ओर से भी खाद्य सामग्री, टेंट, तिरपाल वगैरह उपलब्ध कराए जा रहे है। जनप्रतिनिधियों के साथ प्रशासनिक अधिकारी एवं कार्मिक प्रभावित इलाकांे मंे पहुंचकर प्रभावित लोगांे को राहत पहुंचा रहे हैं। फसल एवं अन्य खराबे का आकलन करवाया जा रहा है ताकि लोगों को शीघ्र सहायता दी जा सके। बारिश से बाधित कई मार्गों पर यातायात सुचारू हो गया है।
पूरे जिले मंे सामान्य विद्युतापूर्ति सामान्य : डिस्काम के अधीक्षण अभियंता मांगीलाल जाट ने बताया कि पूरे बाड़मेर जिले मंे विद्युतापूर्ति सामान्य है। अतिवृष्टि प्रभावित इलाकांे मंे भी सुचारू विद्युतापूर्ति की जा रही है।

बाड़मेर जिले के 61 गांव अभावग्रस्त घोषित

            बाड़मेर, 02 अगस्त। राज्य सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर जिला कलक्टरों से प्राप्त खरीफ फसल-2017 सम्वत् 2074 में बाढ़ से खराबा होने की रिपोर्ट के आधार पर चार जिलों के कुल 1290 गांवों को अभावग्रस्त घोषित किया है।

            अधिसूचना के अनुसार पाली जिले के 621, सिरोही के 348, जालोर के 260 तथा बाड़मेर जिले के 61 गांवों को अभावग्रस्त घोषित किया गया है। इस अधिसूचना के प्रकाशित होने से 31 अगस्त, 2017 तक इन प्रभावित गांवों में राजस्थान एफेक्टेड एरियाज (सस्पेंशन ऑफ प्रोसिडिंग्स) एक्ट, 1952 (राजस्थान अधिनियम संख्या 21 सन् 1952) अधिनियम की धारा 5 से  10 तक के प्रावधान लागू रहेंगे।

आपदा प्रभावित लोगांे की सहायता के लिए एक लाख रूपए का चैक सौंपा

                बाड़मेर, 02 अगस्त। आपदा प्रभावित लोगांे की सहायता के लिए अपोलो ई एन टी अस्पताल की तरफ से मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में एक लाख रूपए का चैक सौंपा गया।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते को अपोलो ईएनटी अस्पताल के डा.किशन कुमावत ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष के लिए एक लाख का चैक सौंपा। इस दौरान अलसाराम कुमावत, विजेन्द्र गोदारा, डॉ जी सी लखारा, डॉ मूलचंद चौधरी, जसवंत सिंह चौहान उपस्थित रहे।


आपदाग्रस्त गांवांे मंे गु्रप फोर पीपल लगाएगा चिकित्सा शिविर

प्रभावित लोगांे को मच्छरदानियां वितरित की जाएगी
                बाड़मेर, 02 अगस्त। सामाजिक सरोकार एवं नवाचार के प्रतीक गु्रप फोर पीपल बाड़मेर की ओर से जिला प्रशासन एवं महिला मंडल बाड़मेर आगोर के सहयोग से आपदाग्रस्त गुड़ामालानी एवं धोरीमन्ना के प्रभावित इलाकांे मंे चिकित्सा शिविर लगाए जाएंगे। इसके अलावा प्रभावित परिवारांे को मच्छरदानियांे का वितरण किया जाएगा।

                गु्रप संयोजक चंदनसिंह भाटी ने बताया कि गु्रप फोर पीपल 5 एवं 6 अगस्त को रतनपुरा, भाखरपुरा, सिंघासवा, अरणियाली, पुरावा, पादरड़ी, आलेटी, गोदारांे की ढाणी, सियागो की ढाणी, माणकी समेत पानी भराव वाले विभिन्न इलाकांे मंे महिला मंडल बाड़मेर आगोर के सहयोग से चिकित्सा शिविरांे का आयोजन करेगा। इन चिकित्सा शिविरांे मंे सागर अस्पताल के फिजिशियन डा.भानूप्रकाश बंसल एवं थार अस्पताल के डा.विकास चौधरी अपनी सेवाएं देंगे। गु्रप अध्यक्ष आजादसिंह राठौड़ ने बताया कि जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते के साथ इस संबंध मंे गु्रप सदस्यांे की बैठक आयोजित हुई। जिला कलक्टर ने आपदाग्रस्त इलाकांे मंे मच्छरदानियां उपलब्ध करवाने का सुझाव रखा। इस पर गु्रप ने सहमति जताते हुए मच्छरदानियां उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। उन्हांेने बताया कि महिला मंडल बाड़मेर आगोर की ओर से प्रभावित परिवारांे को कंबल, दरी, वस्त्र के किट वितरण किए जाएंगे। जिला कलक्टर ने गु्रप को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है। उन्हांेने गु्रप की ओर से आपदा के दौरान भोजन के पैकेट उपलब्ध कराने की भी सराहना की है।

अतिवृष्टि से प्रभावित लोगांे तक जीप एवं टेªक्टर से पहुंचे कलक्टर एवं एसपी

जिला कलक्टर एवं एसपी ने बांटी खाद्य सामग्री,
कहा जिला प्रशासन आपके साथ
                बाड़मेर, 02 अगस्त। बाड़मेर जिले के अतिवृष्टि से प्रभावित इलाकांे मंे आमजन तक जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक स्वयं पहुंचकर खाद्य सामग्री बांटने के साथ संकट की घड़ी मंे हरसंभव मदद दिलाने का भरोसा दिला रहे हैं। मंगलवार रात मंे तो इनका वाहन प्रभावित इलाकांे मंे नहीं जा पाया तो, जिला कलक्टर एवं एसपी जीप तथा टेªक्टर की मदद लेकर ग्रामीणांे से मिलने पहुंच गए। उन्हांेने एक जाजम पर बैठकर ग्रामीणांे को राज्य सरकार की ओर से हरसंभव मदद दिलाने की बात कही।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला पिछले एक सप्ताह से अतिवृष्टि प्रभावित इलाकांे मंे आमजन को राहत पहुंचाने की बागडौर संभाले हुए हैं। दोनांे अधिकारी स्वयं मौके पर पहुंच राहत प्रबंधांे की समीक्षा करने के साथ ग्रामीणांे की समस्याआंे का मौके पर समाधान करवा रहे है। इसके तहत मंगलवार रात्रि को ग्रामीण क्षेत्रांे मंे पहुंचे जिला कलक्टर नकाते ने स्थानीय स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने भाखरपुरा अटल सेवा केन्द्र पहुंचकर भाखरपुरा, रतनपुरा, खारवा, सिंधासवा हरणियान के ग्रामीणांे के साथ एक ही जाजम पर बैठ कर उनकी समस्याएं जानी। इस दौरान मौके पर नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के निर्देश दिए। इस नियंत्रण कक्ष का प्रभारी नायब तहसीलदार को बनाने के साथ उनके निर्देशन मंे चिकित्सा विभाग एवं पशुपालन विभाग की टीमांे के जरिए आमजन तथा पशुआंे के उपचार के लिए स्थाई एवं मोबाइल टीम की तरह कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया। जिला कलक्टर ने पीड़ित परिवारांे के घरांे एवं नष्ट हुई फसलांे का सर्वे करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर नकाते एवं पुलिस अधीक्षक सिंगला ने प्रभावित परिवारांे को खाद्य सामग्री के किट एवं तिरपाल वितरित किए। इसी तरह सिंधासवा मंे भी प्रभावित लोगांे को तिरपाल एवं खाद्य सामग्री वितरण की गई। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला मंगलवार देर रात 1.30 बजे तक अतिवृष्टि इलाकांे मंे पहुंचकर आमजन से रूबरू होते रहे। इस दौरान कई स्थानांे पर इनके वाहन नहीं पहुंचने के कारण इनको जीप एवं टेªक्टर की मदद लेनी पड़ी। इस दौरान गुड़ामालानी उपखंड अधिकारी नाथूसिंह राठौड़,विकास अधिकारी हीरालाल कलबी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि भी इनके साथ रहे। देर रात तक अतिवृष्टि प्रभावित इलाकांे मंे पहुंचकर आमजन की मदद के लिए तत्पर अधिकारियांे के जज्बे को देखकर ग्रामीण भी दुआ देते नजर आए।








अतिवृष्टि इलाकांे मंे होगा डोर-टू-डोर सर्वे, नियंत्रण कक्ष स्थापित

ग्रामीणांे की समस्याआंे को प्राथमिकता से निस्तारण करने के लिए स्थानीय स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित
                बाड़मेर, 02 अगस्त। जिले के धोरीमन्ना एवं गुड़ामालानी इलाके मंे अतिवृष्टि से प्रभावित इलाकांे मंे आमजन की समस्याआंे का प्राथमिकता से निस्तारण करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से भाखरपुरा एवं अरणियाली मंे नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए है। जहां पर आमजन की समस्याआंे को प्राथमिकता से निस्तारण करने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा चिकित्सा विभाग की टीमंे घर-घर पहुंचकर मौसमी बीमारियांे संबंधित सर्वे करेगी।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि अरणियाली एवं भाखरपुरा मंे स्थापित किए गए नियंत्रण कक्ष मंे चिकित्सा एवं पशुपालन विभाग की टीमंे उपलब्ध रहेगी। जहां सूचना मिलने पर संबंधित इलाकांे मंे पहुंचकर आमजन की समस्याआंे का समाधान करेगी। नियंत्रण कक्ष मंे बिजली,पानी एवं मौसमी बीमारियांे संबंधित सूचना दी जा सकती है। जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि प्रभावित परिवारांे को जिला प्रशासन की ओर से तैयार किया गया खाद्य सामग्री का किट उपलब्ध कराया गया है। इसमंे 5 किलो आटा, 2 किलो चावल, एक किलो दाल, तेल, मसाले, शक्कर एवं चाय की पत्ती तथा अन्य आवश्यक खाद्य सामग्री शामिल हैं। उन्हांेने बताया कि अतिवृष्टि प्रभावित इलाकांे मंे घर-घर सर्वे के लिए चिकित्सा विभाग की ओर से दस टीमांे का गठन किया गया है। यह टीमंे अतिवृष्टि प्रभावित इलाकांे अरणियाली, आलेटी, पुरावा, पादरड़ी, सिघासवा चौहान, रतनपुरा, भाखरपुरा, डेडावास, खारवा समेत आसपास के गांवांे मंे घर-घर सर्वे करेगी।
फसलांे मंे हुए नुकसान के सर्वे के लिए कमेटी गठित : जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने खड़ी फसलांे मंे बाढ़ अथवा जल भराव से होने वाले उपज के नुकसान की संभावित क्षतिपूर्ति निर्धारित करने के लिए कमेटी गठित करने के आदेश जारी किए है। इसके तहत राजस्व विभाग का प्रतिनिधि संबंधित भू-अभिलेख निरीक्षक, कृषि विभाग का प्रतिनिधि संबंधित सहायक कृषि अधिकारी एवं बीमा कंपनी का प्रतिनिधि बजाज एलाइंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड शामिल होगा। इस कमेटी को जिले के प्रभावित इलाकांे का संयुक्त रूप से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2017 के तहत अधिसूचित फसलांे का तत्काल सर्वेक्षण एवं फसल क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है। इस कार्य का पर्यवेक्षण कृषि विभाग के उप निदेशक किशोरीलाल वर्मा करेंगे।

गुड़ामालानी एवं सिणधरी क्षेत्र मंे विद्युत आपूर्ति बहाल : बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी उपखंड के 7 जीएसएस से जुड़े 41 गांवांे एवं सिणधरी के 2 जीएसएस से जुड़े 13 गांवांे मंे मंगलवार देर रात्रि से विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई है। यहां लूणी नदी मंे टावर एवं विद्युत पोल गिरने से विद्युतापूर्ति बाधित हो गई थी। डिस्काम के अधीक्षण अभियंता मांगीलाल जाट ने बताया कि धोरीमन्ना, गुड़ामालानी एवं शिव क्षेत्र मंे अतिवृष्टि से बाधित हुई विद्युतापूर्ति को बहाल कर दिया गया है।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...