गुरुवार, 31 अगस्त 2017

राजस्व राज्य मंत्री 3 सितंबर तक बाड़मेर के दौरे पर रहेंगे

                बाड़मेर, 31 अगस्त। राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी आगामी 3 सितंबर तक बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमांे मंे शामिल होने के साथ आमजन की परिवेदनाएं सुनेंगे।

                निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी 1 सितंबर को जेतेश्वर धाम मंे पशुपालकांे के बच्चांे के आवासीय विद्यालय के शिलान्यास समारोह मंे शामिल होंगे। बालोतरा मंे रात्रि विश्राम के उपरांत दूसरे दिन 2 सितंबर को बालोतरा मंे वार्ड 1,2,3 के बाशिंदांे के प्रातः 10 से दोपहर 1 बजे तक अभाव अभियोग सुनेंगे। इसके उपरांत 3 सितंबर को प्रातः 8 बजे बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय संख्या दो मंे खेलकूद प्रतियोगिता का उदघाटन करेंगे। इसके उपरांत प्रातः 9 से दोपहर 1 बजे तक वार्ड 4,5,6 के बाशिंदांे के अभाव अभियोग सुनेंगे। इसी दिन दोपहर दो बजे उनका जयपुर के लिए रवानगी का कार्यक्रम निर्धारित है।


रबी के लिए फसली ऋण का वितरण 1 सितंबर से, 260 करोड़ होंगे वितरित

                बाड़मेर, 31 अगस्त। प्रदेश में काश्तकारों के लिए शुक्रवार से ब्याज मुक्त रबी फसली ऋण का वितरण प्रारंभ होगा। बाड़मेर जिले मंे 260 करोड़ ऋण वितरण किया जाएगा।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि 1 सितंबर से 31 मार्च 2018 तक ब्याज मुक्त फसली ऋण का वितरण होगा। उन्होंने बताया कि ब्याज मुक्त फसली ऋण लेने वाले किसानों की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए मात्र 27.50 रुपये प्रीमियम पर 6 लाख रुपये का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा का लाभ दिया जा रहा है। जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि रबी सीजन में केन्द्रीय सहकारी बैंक बाड़मेर जिले मंे 260 करोड़़ रुपये का अल्पकालीन ऋण वितरण सदस्य कृषकों को करेगा।

पशुपालकांे के बच्चांे के लिए आवासीय विद्यालय का शिलान्यास शुक्रवार को

शिलान्यास समारोह मंे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री चतुर्वेदी, राजस्व राज्य मंत्री चौधरी, गोपालन राज्य मंत्री देवासी, पशुपालक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष देवासी होंगे शामिल
                बाड़मेर, 31 अगस्त। बाड़मेर जिले के जेतेश्वर धाम, भलखाड़ी सिणधरी मंे पशुपालकांे के बच्चांे के लिए आवासीय विद्यालय का शिलान्यास शुक्रवार को प्रातः 10 बजे होगा। शिलान्यास समारोह मंे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा.अरूण चतुर्वेदी, राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी, गोपालन राज्य मंत्री ओटाराम देवासी एवं पशुपालन कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र देवासी शामिल होंगे।

                निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा.अरूण चतुर्वेदी 1 सितंबर को प्रातः 6 बजे जोधपुर से रवाना होकर प्रातः 10 बजे सिणधरी पहुंचेंगे। जहां शिलान्यास समारोह मंे शामिल होने के उपरांत दोपहर 12 बजे जोधपुर के लिए वापिस रवाना होंगे। राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी शुक्रवार को प्रातः 8.30 बजे बालोतरा से रवाना होकर प्रातः 9.30 बजे सिणधरी पहुंचेंगे। जहां शिलान्यास समारोह मंे शामिल होने के बाद वापिस बालोतरा जाएंगे। इसी तरह गोपालन राज्य मंत्री ओटाराम देवासी जेतेश्वर धाम भलखाड़ी मंे आवासीय विद्यालय के शिलान्यास समारोह मंे शामिल होने के बाद सिरोही के लिए रवाना होंगे। राजस्थान पशुपालक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष ( उप राज्य मंत्री) भूपेन्द्र देवासी शुक्रवार को प्रातः 8 बजे राजकीय वाहन से रवाना होकर प्रातः 10 बजे सिणधरी पहुंचेंगे। शिलान्यास समारोह मंे शामिल होने के उपरांत दोपहर दो बजे उनका सिरोही के लिए रवानगी का कार्यक्रम निर्धारित है।

बुधवार, 30 अगस्त 2017

स्वच्छता पखवाड़े के तहत बायतू रेलवे स्टेशन पर हुई सफाई

                बाड़मेर, 30 अगस्त। रेलवे के स्वच्छता पखवाड़े के तहत बुधवार को रेलवे कार्मिकांे,नगर परिषद, केयर्न आयल एंड गैस, आरडीओ के प्रतिनिधियांे के साथ जन प्रतिनिधियांे एवं गणमान्य नागरिकांे ने बायतू रेलवे स्टेशन पर सफाई की। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता के संदेश भी लगवाए गए।

                बायतू रेलवे स्टेशन पर केयर्न आयल एंड गैस के डा.उमा बिहारी द्विवेदी, भुवनेश पाठक, राहुल गुप्तो, आरडीओ के राजेश गुप्ता, जोगाराम सारण, अजय सियाग, धीराराम, पदमसिंह, स्टेशन अधीक्षक हरीराम मीणा, स्टेशन मास्टर बेतन चौरसिया समेत कई जन प्रतिनिधियांे एवं गणमान्य नागरिकांे ने झाडू लगाकर सफाई की। इस दौरान जेसीबी की मदद से कचरा एवं झाड़िया भी हटाई गई। इस अवसर पर केयर्न एवं आरडीओ की ओर से स्वच्छता संदेश वाले सूचना बोर्ड भी लगाए गए।


राज्य स्तर पर तीन जिला कलेक्टरों का भी होगा सम्मान

                बाड़मेर, 30 अगस्त। आगामी 5 सितम्बर को राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में इस बार प्रारम्भिक, माध्यमिक एवं संस्कृत शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों के अलावा तीन सर्वश्रेष्ठ जिला कलक्टरों का भी सम्मान किया जाएगा।

                बिड़ला सभागार में आयोजित किए जाने वाले राज्य स्तरीय समारोह में आदर्श एवं उत्कृष्ट योजना के अंतर्गत विद्यालय के विकास में जिलों को प्राप्त श्रेणी के आधार पर तीन सर्वश्रेष्ठ जिला कलक्टरों को लैपटॉप एवं प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इसी तरह आदर्श एवं उत्कृष्ट विद्यालय योजना के अंतर्गत राज्य में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले जिलों को प्राप्त श्रेणी के आधार पर तीन-तीन जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक एवं प्रारंभिक शिक्षा, तीन-तीन अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा अभियान एवं सर्व शिक्षा अभियान को तथा आदर्श एवं उत्कृष्ट विद्यालयों के तीन-तीन संस्था प्रधानों को भी लैपटॉप एवं प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इस बार शिक्षक दिवस सम्मान समारोह में विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों, संस्था प्रधानों के अतिरिक्त परियोजनाओं, एसआईईआरटी, राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल, जयपुर तथा अन्य संस्थानों के समकक्ष पदों पर कार्यरत 5 शिक्षकों एवं प्रधानाचार्यों को भी राज्य स्तरीय शिक्षकों के सम्मान की भांति ही सम्मानित किया जाएगा।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री शुक्रवार को सिणधरी आएंगे

बाड़मेर, 30 अगस्त। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा.अरूण चतुर्वेदी शुक्रवार को सिणधरी आएंगे। इस दौरान वे भलखाड़ी मंे आयोजित होने वाले आवासीय विद्यालय के शिलान्यास समारोह मंे शामिल होंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा.अरूण चतुर्वेदी 1 सितंबर को प्रातः 6 बजे जोधपुर से रवाना होकर प्रातः 10 बजे सिणधरी पहुंचेंगे। जहां शिलान्यास समारोह मंे शामिल होने के उपरांत दोपहर 12 बजे जोधपुर के लिए वापिस रवाना होंगे।

किसानों को फसल बीमा का लाभ तत्काल देने के निर्देश

                बाड़मेर, 30 अगस्त। राज्य के बाढ़ प्रभावित चारों जिलों बाड़मेर, पाली, सिरोही, जालोर के किसानों को फसल बीमा का लाभ तत्काल देने के निर्देश दिए गए है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए सरकार की ओर से जारी की गई अधिसूचना में प्रावधान है कि अधिसूचित फसल की मध्यावस्था में अतिवृष्टि एवं जलभराव जैसी प्रतिकूल स्थिति के कारण यदि गारंटी उपज से 50 प्रतिशत से कम उपज की स्थिति बनती है तो बीमित राशि कर 25 प्रतिशत भुगतान फसल मौसम के बीच में ही तत्काल किया जाएगा।
                कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल योजना के लिए सरकार द्वारा जारी की गई अधिसूचना के इस प्रावधान को क्रियान्वित करने में राजस्थान ने सबसे पहले कार्यवाही की है। इस जिलों के किसानों को बीमित राशि की 25 प्रतिशत राशि का भुगतान किसानों के खातों में शीघ्र किया जाएगा। कृषि मंत्री ने बताया कि चारों बाढ प्रभावित जिलों में फसल खराबे का आंकलन कर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा करवाने वाले किसानों को तत्काल राशि जारी करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में दिए थे। इसके लिए चारों जिलों के जिला कलेक्टर की ओर से कृषि, राजस्व एवं संबंधित बीमा कम्पनियों के प्रतिनिधियों की टीम बनाकर तत्काल सर्वे करवाया गया था। इस काम की निगरानी के लिए कृषि आयुक्तालय स्तर से भी जिलावार प्रभारी भी बनाए गए हैं।
                उन्होंने बताया कि चारों बाढ प्रभावित जिलों से सर्वे रिपोर्ट मिल गई है। इस रिपोर्ट के आधार पर जालोर एवं पाली जिलंे की 6-6 तहसीलंें, सिरोही की 5 व बाड़मेर की 3 तहसीलों के इस खरीफ मौसम में फसलों का बीमा करवाने वाले किसानों के खातों में फसलवार रकबे की कुल बीमित राशि के 25 प्रतिशत मुआवजे के तत्काल भुगतान की व्यवस्था की जा रही है। विस्तृत सर्वे रिापोर्ट के बाद मुआवजे की कुल राशि का निर्धारण कर उसका भुगतान किया जाएगा जिसमें तत्काल भुगतान की जा रही राशि का समायोजन कर लिया जाएगा। इस तहसीलों में पाली जिले की मारवाड़ जंक्शन, रोहट, पाली, बाली, देसूरी, रानी, जालौर जिले की आहोर, भीनमाल, बागोडा, रानीवाड़ा, संाचोर, चितलवाना, सिरोही जिले की सिरोही, शिवगंज, पिण्डवाडा, आबूरोड, रेवदर तथा बाड़मेर जिले की धोरीमन्ना, गुडामालानी एवं सेड़वा शामिल है।

मंगलवार, 29 अगस्त 2017

स्वच्छता पखवाड़े के तहत बालोतरा रेलवे स्टेशन पर हुई सफाई

              बाड़मेर, 29 अगस्त। रेलवे के स्वच्छता पखवाड़े के तहत मंगलवार को रेलवे कार्मिकांे,नगर परिषद, केयर्न आयल एंड गैस, आरडीओ के प्रतिनिधियांे के साथ जन प्रतिनिधियांे एवं गणमान्य नागरिकांे ने सफाई अभियान मंे शिरकत करते हुए बालोतरा रेलवे स्टेशन पर सफाई की। इस दौरान झाडू लगाने के साथ पौंचे लगाकर रेलवे स्टेशन परिसर मंे सफाई की गई। स्वच्छता पखवाडे के तहत बुधवार को बायतू रेलवे स्टेशन पर सफाई अभियान चलाया जाएगा।
                 बालोतरा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को प्रवेश द्वार, बुकिंग काउंटर, प्लेटफार्म, प्लेटफार्म शेड, रेलवे क्रोसिंग, शौचालय समेत विभिन्न स्थानांे पर सफाई की गई। इस दौरान जेसीबी की मदद से कचरा एवं झाडि़या भी हटाई गई। सैकड़ांे लोगांे ने सफाई अभियान मंे शिरकत करते हुए रेलवे स्टेशन की तस्वीर बदल दी। बालोतरा के उपखंड अधिकारी भागीरथ चौधरी एवं पुलिस उप अधीक्षक राजेश माथुर ने सफाई अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान विकास अधिकारी सांवलराम चौधरी, डा.अरूण चौधरी, प्रतिपक्ष नेता मदन चौपड़ा, पार्षद शैतानसिंह चारण, सामाजिक कार्यकर्ता जीतेन्द्र माली, केयर्न के डा.उमा बिहारी द्विवेदी, भुवनेश पाठक, आरडीओ के राजेश गुप्ता, जोगाराम सारण, धीराराम, अजय सिहाग, पदमसिंह, रेलवे के टेली सिगनल इंचार्ज एम.एल.सुथार, स्टेशन मास्टर ओमप्रकाश समेत विभिन्न गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर केयर्न एवं आरडीओ की ओर से गीला कचरा एकत्रित करने के लिए 5 डस्टबिन एवं स्वच्छता संदेश वाले सूचना बोर्ड भी लगाए गए। आरडीओ के प्रबंधक राजेश गुप्ता ने बताया कि रेलवे के स्वच्छता पखवाड़े के तहत 30 अगस्त को बायतूू रेलवे स्टेशन एवं 31 को बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर प्रातः 10 बजे से सफाई अभियान चलाया जाएगा। उन्हांेने अधिकाधिक आमजन से सफाई अभियान मंे शामिल होने की अपील की है।




अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो गिरफ्तार

            बाड़मेर, 29 अगस्त। अवैध शराब के विरूद्व अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व मंे आबकारी दल ने कार्रवाई करते हुए अंग्रेजी शराब के साथ दो लोगांे को गिरफ्तार किया।
            जिला आबकारी अधिकारी देवेन्द्र दशोरा ने बताया कि रामदेरिया गांव मंे अरूणसिंह पुत्र नानगाराम के कब्जे से 72 बोतल रेस व्हिस्की फोर सेल इन अरूणाचल प्रदेश का मार्का लगी बरामद कर अभियोग दर्ज किया गया। इसको अदालत मंे पेश करने पर न्यायिक अभिरक्षा मंे भेजा गया। इसी तरह औद्योगिक क्षेत्र बाड़मेर मंे महेन्द्र कुमार पुत्र छगनलाल के कब्जे से 36 पव्वे देशी मदिरा घूमर बरामद कर अभियोग दर्ज किया गया। इस आरोपी को अदालत मंे पेश करने पर जमानत पर छोड़ा गया।

राज्य मंत्री देवासी 1 सितंबर को सिणधरी आएंगे

                बाड़मेर, 29 अगस्त। गोपालन राज्य मंत्री ओटाराम देवासी शुक्रवार को जेतेश्वर धाम भलखाड़ी मंे पशुपालकांे के बच्चांे के लिए प्रस्तावित आवासीय विद्यालय के शिलान्यास समारोह मंे शामिल होंगे।

                राज्य मंत्री के निजी सहायक अर्जुन रेबारी ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक गोपालन राज्य मंत्री ओटाराम देवासी 31 अगस्त को मुंडारा पाली से सांय 4 बजे रवाना होकर रात्रि 8 बजे सिणधरी पहुंचंेगे। जहां रात्रि विश्राम के बाद दूसरे दिन शुक्रवार प्रातः 9.30 बजे जेतेश्वर धाम भलखाड़ी मंे पशुपालकांे के बच्चांे के लिए प्रस्तावित आवासीय विद्यालय के शिलान्यास समारोह मंे शामिल होंगे। इसके उपरांत सिणधरी से सिरोही के लिए रवाना होंगे।


जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हाल मंे प्रधानमंत्री के उदयपुर का सीधा प्रसारण देखा
                बाड़मेर, 29 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उदयपुर मंे आयोजित समारोह के दौरान बाड़मेर जिले की 257 करोड़ लागत की 367 किलोमीटर लंबाई की छह सड़क परियोजनाआंे का लोकार्पण किया। इस दौरान 7.9 करोड़ लागत की एक सड़क परियोजना का भूमि पूजन किया गया। सड़क परियोजनाआंे के लोकार्पण से बाड़मेर जिले मंे यातायात व्यवस्था सुचारू होने के साथ आमजन को खासी राहत मिलेगी। बाड़मेर जिला एवं ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उदयपुर मंे आयोजित समारोह का सीधा प्रसारण देखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए।

                बाड़मेर जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हाल मंे सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उदयपुर मंे आयोजित समारोह का सीधा प्रसारण दिखाने के लिए बड़ी एलईडी लगाई गई। इस दौरान राजस्थान उदू अकादमी के चैयरमैन असरफ अली, सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, चौहटन विधायक तरूणराय कागा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जे.आर.जीनगर, अधिशाषी अभियंता सूराराम चौधरी, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक देवेन्द्र माथुर, लघु भारती के अध्यक्ष कैलाश कोटड़िया, रमेशसिंह इंदा समेत कई जन प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। उदयपुर मंे आयोजित समारोह के दौरान 257 करोड़ लागत की 367 किमी लंबाई की छह सड़क परियोजनाएं एनएच 112 बागुंडी बाड़मेर भाग मंे 2 लेन सड़क मय पेवड शोल्डर के उन्नयन कार्य, एनएच 112 जोधपुर पचपदरा भाग मंे 2 लेन सड़क मय पेवड शोल्डर के उन्नयन का कार्य एवं एनएच की चार अन्य सड़क परियोजनाआंे का लोकार्पण किया। इसी तरह 11 किमी लंबाई 7.9 करोड़ की लागत की सड़क परियोजना एनएच 325 बालोतरा सांडेराव 2 लेन सड़क मय पेवड शोल्डर का भूमि पूजन किया। बाड़मेर जिले मंे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समारोह का सीधा प्रसारण आमजन को दिखाने के लिए जिला मुख्यालय के अलावा ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर अटल सेवा केन्द्रांे मंे वेबकास्टिग के जरिए व्यवस्था की गई। इसके अलावा ई-मित्रांे को भी सीधा प्रसारण दिखाने के लिए निर्देशित किया गया था।







सोमवार, 28 अगस्त 2017

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समारोह का सीधा प्रसारण होगा

                बाड़मेर, 28 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को उदयपुर मंे आयोजित समारोह के दौरान राष्ट्रीय राजमार्गाें एवं नई परियोजनाआंे का शुभारंभ करेंगे। इस समारोह का दोपहर 12 बजे से सीधा प्रसारण होगा। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हाल मंे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाने की व्यवस्था की गई है।
                उदयपुर मंे आयोजित समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रीय उच्च मार्ग-325 बालोतरा-सिवाना-जालोर-सांडेराव का भूमि पूजन करेंगे। जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हाल मंे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाने के लिए जन प्रतिनिधियांे एवं आमजन को आमंत्रित किया गया है। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक देवेन्द्र माथुर ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का webcast.rajasthan.gov.in सीधा प्रसारण पर होगा। यह प्रसारण आम जनता तक पहुंचाने के लिए पंचायत समिति एवं अटल सेवा केन्द्रांे पर स्थित ई-मित्र कियोस्कांे, वेबकास्ट का प्रसारण राजनेट एवं अन्य नेटवर्क से करने के निर्देश दिए गए है। ताकि अधिकाधिक लोगांे को यह प्रसारण दिखाया जा सके। ई-मित्र कियोस्क पर वेबकास्ट से सीधा प्रसारण दिखाए जाने के लिए 100 रूपए प्रति घंटा दर निर्धारित की गई है। इसका भुगतान विभाग की ओर से किया जाएगा।

विकास योजनाआंे की समीक्षा बैठक 7 सितंबर को

                बाड़मेर, 28 अगस्त। जिला परिषद की ओर से संचालित विभिन्न ग्रामीण विकास योजनाआंे की समीक्षात्मक बैठक 7 सितंबर को दोपहर 12.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित की जाएगी।

                जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान,स्वच्छ भारत मिशन,सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना समेत विभिन्न विकास योजनाआंे की समीक्षा करेंगे। उन्हांेने बताया कि संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

अगस्त माह के बिल के साथ डीडीओ का प्रमाण पत्र भेजें

                बाड़मेर, 28 अगस्त। समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि वे वित्त विभाग के निर्देशांे की पालना मंे स्वयं एवं अपने अधीनस्थ समस्त कार्मिकांे की सेवा पुस्तिका मंे किए गए वेतन स्थिरीकरण, वृद्वि की जांच करने के बाद इस आशय का प्रमाण पत्र अंकित करवाएं।

                कोषाधिकारी दिनेश बारहठ ने बताया कि माह अगस्त के वेतन बिल के साथ इस आशय का प्रमाण पत्र संलग्न करने के निर्देश दिए गए है। ताकि किसी कार्मिक को अधिक भुगतान नहीं हो। उनके मुताबिक वित विभाग के इन आदेशों की पालना नहीं करने पर राज्य सरकार की ओर उत्तरदायित्व निर्धारित कर नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

स्वच्छता पखवाड़े के तहत होगी रेलवे स्टेशनांे की सफाई

मंगलवार को बालोतरा रेलवे स्टेशन पर चलेगा सफाई अभियान
                बाड़मेर, 28 अगस्त। बाड़मेर जिले मंे बालोतरा, बायतू एवं बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता पखवाड़ा सप्ताह के तहत वृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाया जाएगा। इसमंे रेलवे कार्मिकांे के साथ नगर परिषद, जन प्रतिनिधि, स्वयंसेवी संगठनांे के प्रतिनिधि एवं आमजन शामिल होंगे।

                रेलवे की ओर से 31 अगस्त को स्वच्छता पखवाड़ा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके तहत रेलवे स्टेशनांे पर विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। आरडीओ के प्रबंधक राजेश गुप्ता ने बताया कि रेलवे, केयर्न आयल एंड गैस, आरडीओ, नगर परिषद के कार्मिकांे के साथ जन प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक 29 अगस्त को बालोतरा रेलवे स्टेशन, 30 को बायतूू रेलवे स्टेशन एवं 31 को बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर सफाई अभियान मंे शामिल होंगे। उन्हांेने बताया कि यह सफाई अभियान प्रातः 10 बजे प्रारंभ होगा। इसमंे अधिकाधिक आमजन से शामिल होने की अपील की गई है। उनके मुताबिक सफाई अभियान को लेकर मुख्य अभियंता मैकेनिकल शशिकरण के निर्देशन मंे तैयारियां चल रही है। गुप्ता ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत आरडीओ बायतू एवं गिड़ा पंचायत समिति की 24 ग्राम पंचायतांे मंे कार्य कर रही है। करीब 15 हजार शौचालयांे के निर्माण के साथ सामाजिक दायित्व के निर्वहन मंे अग्रणी भूमिका निभा रही है।

वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक 5 सितंबर को

                बाड़मेर, 28 अगस्त। कृषि विज्ञान केन्द्र श्योर, दांता की वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक 5 सितंबर को प्रातः 11.30 बजे कृषि विज्ञान केन्द्र,दांता मंे रखी गई है।

                वैज्ञानिक सलाहकार समिति के सदस्य सचिव ने बताया कि इस दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र के भ्रमण, गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि, वर्ष 2016-17 की कृषि विज्ञान केन्द्र की वार्षिक प्रगति, वार्षिक कार्य योजना, वार्षिक लेखांे के अनुमोदन के साथ विभिन्न बिन्दूआंे पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

सांसद ने जिला मुख्यालय पर सुनी आमजन की समस्याएं

                बाड़मेर, 28 अगस्त। बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने सोमवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर जिला परिषद के अटल सेवा केन्द्र मंे आमजन की समस्याएं सुनी।

                सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने आमजन की समस्याएं सुनने के साथ संबंधित विभागीय अधिकारियांे को इनका तत्परता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान कई समस्याआंे के संबंध मंे दूरभाष पर भी संबंधित अधिकारियांे को निर्देशित किया गया। सांसद की जन सुनवाई मंे जिले के विभिन्न स्थानांे से पहुंचे लोगांे ने अपनी परिवेदनाएं प्रस्तुत की। इस दौरान डिस्काम के अधिशाषी अभियंता मांगीलाल जाट, अश्विनी कुमार जैन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुरेन्द्र कुमार पूनिया समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



मंगला ने लिखी विकास की नई इबारत

राजस्थान में पेट्रोलियम उत्पादन के आठ साल, अब तक 87 हजार करोड़ का राजस्व हासिल
                बाड़मेर, 28 अगस्त। आठ वर्ष पूर्व 29 अगस्त को राजस्थान मंें समृद्वि के संदेश के साथ बाड़मेर जिले मंे मंगला क्षेत्र से काले सोने पेट्रोलियम का उत्पादन शुरू हुआ था। इस अंतराल में थार मरूस्थल में हो रहे कच्चे तेल के उत्पादन ने देश की ऊर्जा सुरक्षा को सुनिश्चित करने की दिशा में बढते हुए विकास की नई इबारत लिखी है।

                बाडमेर जिले में स्थित देश के सबसे बडे तेल भंडार मंगला के साथ भाग्यम और ऐश्वर्या आज लगभग पौने दो लाख बैरल तेल प्रतिदिन के उत्पादन के साथ देश के घरेलू तेल उत्पादन मंे 27 प्रतिशत योगदान दे रहे है। वर्तमान में यह तेल दुनिया की सबसे लम्बी उष्मीय पाइपलाइन के जरिए बाडमेर से गुजरात खरीददार कंपनियों तक पहुंच रहा है। यह तेल उत्पादन ना केवल राजस्थान को हाइड्रोकार्बन सेक्टर में आगे बढने में मदद कर रहा है बल्कि देश के लिए तेल आयात खर्च को भी कम कर रहा है। कच्चे तेल के उत्पादन ने 2009 में शून्य से शुरुआत कर महज 8 साल में 41 करोड बैरल के कुल तेल उत्पादन का आंकडा पार कर लिया है। राजस्थान का यह तेल क्षेत्र तेल उत्पादन के मामले में भारत में अग्र्रिम पंक्ति में है जबकि वर्ष 2009 पूर्व राजस्थान से तेल उत्पादन आरम्भ ही नहीं हुआ था। इस उत्पादन के कारण केन्द्र एवं राज्य सरकार को 1340 करोड डालर भारतीय कीमत 87 हजार करोड़ रूपए से अधिक का राजस्व हासिल हो चुका है। थार मरूस्थल आज काले सोने की धरती बन चुका है। सन् 2004 की शुरूआत में केयर्न ने बाड़मेर में एक बड़ा तेल क्षेत्र खोजा, जिसको मंगला तेल क्षेत्र का नाम दिया गया। अब तक इस तेल क्षेत्र मंें भाग्यम्, ऐश्वर्या, सरस्वती एवं रागेश्वरी सहित  38 तेल-गैस खोजें हो चुकी हैं।




शुक्रवार, 25 अगस्त 2017

सौर ऊर्जा से रोशन होंगे बाड़मेर के 100 विद्यालय

बाड़मेर, 25 अगस्त। बाड़मेर जिले मंे विद्युत कनेक्शन से वंचित 100 विद्यालय जल्दी सौर ऊर्जा से रोशन होंगे। इसके लिए केयर्न आयल एंड गैस ने 1.32 करोड़ की लागत से सौर ऊर्जा आधारित परियोजना पर कार्य शुरू किया है।
बाड़मेर जिले के 100 उच्च प्राथमिक विद्यालयांे मंे 2 किलोवाट क्षमता सौलर पैनल लगाया जा रहा है। इसके तहत सौलर पैनल, इनवेटर एवं बैटरी स्थापित होंगे। प्रत्येक विद्यालय मंे छह कमरांे संस्था प्रधान एवं अन्य पांच कमरांे मंे टयूबलाइट एवं पंखे लगाए जाएंगे। प्रत्येक विद्यालय मंे एक कंप्यूटर भी सौर ऊर्जा से चलाया जा सकेगा। इसके लिए केयर्न आयल एंड गैस ने शिक्षा विभाग से करार किया है। राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम सोलर परियोजना को क्रियान्वित करेगी। केयर्न आयल एंड गैस के सहायक प्रबंधक डा.यू.वी.द्विवेदी के मुताबिक 40 विद्यालयांे मंे सौलर पैनल स्थापित करने के लिए सामग्री आ चुकी है। अगले सप्ताह से सौलर पैनल लगाने का कार्य प्रारंभ होगा।

रामदेवरा मेला अवधि के दौरान बाड़मेर मंे वाहनांे की गति सीमा निर्धारित

बाड़मेर, 25 अगस्त। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने एक आदेश जारी कर रामदेवरा मेला अवधि के दौरान बाड़मेर जिले की सीमाआंे से गुजरने वाले समस्त राजमार्गाें पर चलने वाले भारी वाहनांे की गति सीमा 40 एवं हल्के मोटर वाहनांे की अधिकतम सीमा 50 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित की है। यह आदेश 5 सितंबर तक प्रभावशील रहेगा।
आदेश के मुताबिक बाड़मेर जिले मंे सड़क हादसांे को रोकने एवं आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा रामदेवरा मेला अवधि के दौरान घटित होने वाले हादसांे को रोकने के लिए सुरक्षा के लिहाज से भारी एवं हल्के वाहनांे की गति सीमा निर्धारित करना आवश्यक है। ऐसे मंे मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 1220 (2) सपठित राजस्थान मोटर वाहन नियम 1990 के अध्याय 8 मंे प्रदत शक्तियांे का प्रयोग करते हुए जिला कलक्टर ने वाहनांे की अधिकतम गति सीमा निर्धारित की है। इसके तहत रामदेवरा मेला अवधि के दौरान बाड़मेर जिले की सीमाआंे से होकर गुजरने वाले समस्त राजमार्गाें तथा राज्य उच्च मार्गाें, ग्रामीण मार्गाें पर चलने वाले भारी वाहनांे के लिए 40 एवं हल्के मोटर वाहनांे की अधिकतम गति सीमा 50 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित की गई है।

नरूका ने सहायक निदेशक का कार्यभार संभाला

                बाड़मेर, 25 अगस्त। राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी जीतेन्द्रसिंह नरूका ने सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय मंे सहायक निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार संभाला।

                राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी जीतेन्द्रसिंह नरूका मौजूदा समय मंे महानिरीक्षक मुद्रांक के पद पर कार्यरत है। इससे पहले चौहटन उपखंड अधिकारी समेत विभिन्न पदांे पर सेवाएं दे चुके है। उन्हांेने बताया कि मीडियाकर्मियांे के साथ बेहतरीन तालमेल एवं साझा प्रयासांे के जरिए आमजन तक सरकारी योजनाआंे एवं कार्यक्रमांे को पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।



जिला एवं ब्लॉक स्तर पर आयोजित होंगे शिक्षक सम्मान समारोह

                बाड़मेर, 25 अगस्त। राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह के साथ 5 सितम्बर को जिला स्तर तथा ब्लॉक स्तर पर भी शिक्षकों के सम्मान समारोह आयोजित होंगे।

                राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान उन शिक्षकों को प्रदान किया जाएगा, जिन्होंने शैक्षणिक, सृजनात्मक तथा भामाशाहों को प्रेरित कर विद्यालय विकास आदि में विशेष योगदान दिया है। जिला एवं ब्लॉक स्तर पर भी विशेष योग्यता वाले शिक्षकों को सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया जाएगा। इस संबंध मंे शिक्षा विभाग के शासन सचिव ने सम्मान समारोह पूर्ण गरिमा के साथ आयोजित करने के निर्देश दिए है।

ईआरओ नेट सॉफ्टवेयर के विविध पहलूआंे से रूबरू कराया

                बाड़मेर, 25 अगस्त। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियांे तथा तकनीकी कार्मिकांे को मतदाताआंे को एक कॉमन प्लेट फॉर्म पर लाने के लिए ईआरओ नेट संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी.बिश्नोई एवं जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन ने ईआरओ नेट के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए मतदाता सूचियांे के अपडेशन का कार्य प्राथमिकता से संपादित करने के निर्देश दिए।

                इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी.बिश्नोई ने कहा कि नए मतदाताआंे के पंजीकरण के साथ अपडेशन का कार्य एक नियमित प्रक्रिया है। इसको लगातार जारी रखा जाए। उन्हांेने आगामी समय मंे चुनाव के मददेनजर समस्त अधीनस्थ कार्मिकांे को भी प्रशिक्षण के विविध पहलूआंे से अवगत कराने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन ने प्रोजेक्टर के जरिए ईआरओ नेट साफ्टवेयर के बारे मंे जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि ईआरओ नेट मतदाताओं के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा। उन्हांेने बताया कि इससे तहत मतदाता सूची से सम्बन्धित सभी आवेदन पत्र इस नेट में फॉर्म नंबर. 6,फॉर्म नंबर 7, फॉर्म नंबर 8 ऑनलाईन भरे जाएंगे। ईआरओ नेट से पूरे देश की मतदाता सूची एक हो जाएगी। इसमंे नए मतदाता का नाम इलेक्ट्रोनिक फॉर्म में भरने का प्रावधान किया गया है। इस फॉर्म में मतदाता की पहचान से संबंधित जानकारी यथा नाम, पता, फोटो, लिंग, आयु, उम्र, जन्मतिथि जैसी सही-सही जानकारियां भरी जाएगी। यदि किसी मतदाता का नाम पूर्व से ही किसी अन्य विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र कि मतदाता सूची में पंजीकृत है तो उस कि जानकारी तुरन्त प्राप्त हो जाएगी। उन्होंने बताया कि यह पोर्टल बहुभाषी बनाया गया है, जिससे राज्य विशेष का मतदाता अपनी भाषा चुन सकेगा। प्रशिक्षण के दौरान फॉर्म नंबर 06 से लेकर 8 ए तक ऑन लाईन प्रायोगिक रूप से फॉर्म भरने की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि नए मतदाता का फॉर्म नंबर 06 एवं मतदाता पहचान पत्र में गलतियां होने पर मतदाता के लिए फॉर्म नंबर 08 बूथ लेवल ऑफिसर ही भरकर सुपरवाईजर के पास भेजेगा तथा सुपरवाईजर फॉर्म नबर 06 में भरी गई जानकारियों से सन्तुष्ट होने पर अपनी टिप्पणी लगाकर सहायक निर्वाचन अधिकारी के पास भेजेगा। उन्होंने बताया कि नए मतदाताओं के पंजीकरण नंबर, मतदाता पहचान पत्र नंबर मिलने पर ही उसका नया मतदाता पहचान पत्र बन पाता है। जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी जैन ने प्रशिक्षणार्थियों को नए मतदाताओं के फॉर्म नम्बर 06 भरने की पूरी जानकारी दी तथा उनकी समस्याओं का समाधान किया।



मंगलवार, 22 अगस्त 2017

कृषि आयुक्त ने फसल बीमा एवं आपदा प्रबंधन कार्यों की जानकारी ली

                बाड़मेर, 22 अगस्त। कृषि विभाग के आयुक्त विकास सीताराम जी भाले ने मंगलवार को बाड़मेर जिले मंे फसल बीमा, अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रांे मंे राहत भुगतान एवं रेस्टोरेशन कार्यों की जानकारी ली।

                जिला कलक्टर षिवप्रसाद मदन नकाते ने कृषि विभाग के आयुक्त विकास सीताराम जी भाले को बाड़मेर जिले में अतिवृष्टि के दौरान खराब हुई फसलों, भुगतान प्रक्रिया एवं अतिवृष्टि के दौरान जिला प्रशासन की ओर से किए गए बचाव एवं राहत कार्यों की जानकारी दी। इस दौरान आयुक्त भाले ने अतिवृष्टि से फसलों मंे हुए खराबे के संदर्भ में विस्तृत चर्चा करते हुए बाड़मेर जिले मंे आवश्यकतानुसार बजट आवंटित करवाने का भरोसा दिलाया।

सैकंडरी सेटअप मंे कार्यग्रहण नहीं करने वाले षिक्षकांे का रूकेगा वेतन

                बाड़मेर, 22 अगस्त। प्राइमरी सेटअप से सैकंडरी सेटअप मंे पदोन्नत होने वाले षिक्षकांे के नवीन नियुक्ति स्थल पर कार्यग्रहण नहीं करने की स्थिति मंे उनका वेतन रोका जाएगा। इसमंे ऐसे षिक्षकांे को रियायत दी गई है जिनके नवीन स्थल पर पदभार ग्रहण करने पर विद्यालय मंे कोई भी षिक्षक पीछे नहीं रहेगा।

                जिला कलक्टर षिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि ऐसे विद्यालय जहां के एकल षिक्षक का सैकंडरी सेटअप मंे चयन हुआ है, लेकिन उसके नवीन स्थान पर पदभार ग्रहण करने से उस विद्यालय मंे षिक्षकांे की संख्या शून्य हो जाएगी, ऐसे षिक्षकांे को रियायत दी गई है। इसके अलावा समस्त षिक्षकांे को सैकंडरी सेटअप वाले विद्यालयांे मंे कार्य ग्रहण करना होगा। इस आदेष की पालना नहीं करने वाले षिक्षकांे का वेतन रोकने के आदेष दिए गए है।

अंतर मंत्रालयिक केन्द्रीय अध्ययन दल बुधवार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रांे का जायजा लेगा

                बाड़मेर, 22 अगस्त। अंतर मंत्रालयिक केन्द्रीय अध्ययन दल बुधवार को बाड़मेर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रांे का दौरा करेगा। इस दौरान बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेने के साथ आपदा प्रबंधन की जानकारी लेगा।

                जिला कलक्टर षिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि कृषि विभाग के निदेषक आर.बी.कौल की अगुवाई मंे तीन सदस्यीय अंतर मंत्रालयिक केन्द्रीय अध्ययन दल बुधवार को धोरीमन्ना एवं गुड़ामालानी पंचायत समिति के विभिन्न गांवांे का दौरा बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेगा। इस केन्द्रीय अध्ययन दल मंे निदेषक आर.बी.कौल के अलावा सुभाषचन्द्र एवं देषराज मीना शामिल है।

बाड़मेर शहर मंे आज से आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया जाएगा

                बाड़मेर, 22 अगस्त। बाड़मेर शहर मंे मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के लिए जिला कलक्टर षिवप्रसाद मदन नकाते के निर्देषानुसार बुधवार से निःषुल्क आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया जाएगा।

                जिला आयुर्वेद अधिकारी डा.नरेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि जिला प्रषासन एवं आयुर्वेद विभाग के सहयोग से 23 एवं 24 अगस्त को बाड़मेर शहर मंे बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेषन, जिला आयुर्वेद चिकित्सालय एवं राजकीय चिकित्सालय मंे प्रातः 8 से 12 बजे तक निःषुल्क आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया जाएगा। जिला आयुर्वेद अधिकारी ने बताया कि मलेरिया, डेंगू, स्वाइन फ्लू एवं अन्य मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के लिए काढ़ा तैयार किया जा रहा है। यह काढ़ा शरीर को रोगांे से लड़ने की क्षमता प्रदान करता है। उनके मुताबिक वृद्विचंद जैन केन्द्रीय बस स्टेण्ड पर डा.प्रदीप धनदे, रेलवे स्टेषन पर डा.पकंज विष्नोई, राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय मंे डा.नरेन्द्र कुमार एवं राजकीय चिकित्सालय मंे डा.शालिनी तथा डा.सुरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व मंे निःषुल्क आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया जाएगा। घर मंे काढ़ा बनाने के लिए सूखा काढ़ा नजदीकी आयुर्वेदिक चिकित्सालय से भी निःषुल्क प्राप्त किया जा सकता है।

ऋण नहीं चुकाने वाले डिफाल्टरों की होगी प्रोफाइल तैयार

                बाड़मेर, 22 अगस्त। राजस्थान राज्य पिछडा वर्ग वित्त एवं विकास सहकारी निगम की ओर से दिए गए ऋण को नहीं चुकाने वाले डिफाल्टरों का 15 दिन में कारणों सहित जिलेवार प्रोफाइल तैयार की जाएगी। इस संबंध में अनुजा निगम के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है।

                विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव जे.सी.मोहन्ती ने भारत सरकार के ऋण को भुगतान की समीक्षा करते हुए भुगतान के लिए 3 तरह की कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए है। राजस्थान राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास सहकारी निगम की ओर से प्रदेश में 8977 लोगों को स्वरोजगार के लिए रियायती दरों पर ऋण दिए गए थे, जिसमें अब भी लगभग 4 हजार से अधिक लोगों से ऋण की वसूली नहीं हो सकी है।

पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृति के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

                बाड़मेर, 22 अगस्त। भारत सरकार द्वारा वर्ष 2017-18 में देय पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृति के लिए अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं से ऑनलाईन आवेदन-पत्र आमंत्रित किए गए हैं।

                जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि इसके लिए छात्र-छात्राएं आगामी 31 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के विविध पहलूआंे से अवगत कराया

                बाड़मेर, 22 अगस्त। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के विविध पहलूआंे से अवगत कराने के लिए मंगलवार को जिला मुख्यालय पर बजाज एलायंस की ओर से कलिंगा होटल मंे एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। कृषि विभाग के आयुक्त विकास सीताराम जी भाले, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, निदेशक आत्मा दयालसिंह चौधरी एवं दी सेट्रल कापरेटिव बैंक के प्रबंधक भंवरदान चारण समेत विभिन्न अधिकारियांे ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे मंे जानकारी दी।

                इस अवसर पर कृषि विभाग के आयुक्त विकास सीताराम जी भाले ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ की फसल के लिए 2 एवं रबी की फसल के लिए 1.5 फीसदी प्रीमियम का भुगतान निर्धारित किया गया है। यह योजना खरीफ और रबी की फसलों के साथ वाणिज्यिक और बागवानी फसलों के लिए भी सुरक्षा प्रदान करती है। उन्हांेने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि बाड़मेर जिले मंे प्रदेश मंे सर्वाधिक 282 करोड़ रूपए की बीमा राशि का भुगतान स्वीकृत हुआ है। उन्हांेने अधिकाधिक किसानांे को फसल बीमा योजना से लाभांवित करवाने के लिए समन्वित प्रयास करने की जरूरत जताई। उन्हांेने कार्यशाला मंे आमजन की ओर से प्रस्तुत की गई समस्याआंे का यथाशीघ्र समाधान करवाने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि बाड़मेर जिले मंे दी सेंट्रल कापरेटिव बैंक की ओर से 600 करोड़ का ऋण किसानांे को वितरित किया गया है। उन्हांेने किसानांे की बैंकर्स से संबंधित समस्याआंे का प्राथमिकता से समाधान करवाने की बात कही। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर जिले मंे पहली बार फसल का मुआवजा दिलवाने के लिए ड्रोन से सर्वे करवाया गया है। सेट्रल कापरेटिव बैंक के ग्राहकांे को जल्दी एटीएम उपलब्ध करवाए जाएंगे। इस दौरान दी बाड़मेर सेट्रल कापरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक भंवरदान चारण, कृषि विभाग के उप निदेशक किशोरीलाल वर्मा, लीड बैंक अधिकारी अशोक कुमार गीगल, बजाज एलायंस के दीपक कुमार समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी, बैंकर्स एवं किसान उपस्थित रहे। इस दौरान किसानांे की ओर से फसल बीमा संबंधित विभिन्न समस्याआंे से अवगत कराया गया।

छात्रवृत्ति आवेदन पत्रों मंे 15 सितंबर तक हो सकेगी आक्षेपांे की पूर्ति

अंतिम अवसर इसके बाद स्थायी रूप से आवेदन पत्र होंगे निरस्त
बाड़मेर, 22 अगस्त। उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत वर्ष 2015-16 के दौरान राजकीय एवं निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं एवं राज्य के बाहर की राष्ट्रीय स्तर की राजकीय शिक्षा संस्थानों के पाठ्यक्रमों में ऑनलाईन छात्रवृत्ति आवेदन पत्रों में लगे आक्षेपों की पूर्ति के लिए 15 सितंबर तक अंतिम अवसर दिया गया है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक डॉ. समित शर्मा ने बताया कि 15 सितंबर तक विद्यार्थी द्वारा सम्बन्धित शिक्षण संस्थाओं को एवं शिक्षण संस्थाओं द्वारा प्रपोजल लॉक कर ेमदक चतवचवेंस के माध्यम से लॉक कर आक्षेपित आवेदन पत्र स्वीकृतकर्ता अधिकारी को ऑनलाईन नहीं करने की स्थिति में 15 सितम्बर के बाद छात्रवृत्ति आवेदन पत्रों को स्थायी रूप से निरस्त कर पोर्टल का लिंक निष्क्रिय कर दिया जाएगा। शर्मा ने बताया कि ऑनलाईन आवेदन पत्रों में से कुछ आवेदन पत्रों में आंशिक कमियां होने के कारण स्वीकृतकर्ता अधिकारी एवं शिक्षण संस्थाओं की ओर से आक्षेपित किया गया था। किन्तु अनेक अवसर दिये जाने के उपरान्त अब तक विद्यार्थियों एवं शिक्षण संस्थाओं ने आक्षेपों की पूर्ति कर स्वीकृतकर्ता अधिकारी को प्रेषित नहीं किए है। उनके मुताबिक ऐसे मामलांे मंे संबंधित विद्यार्थियों एवं संस्थाओं से अपील की गई है कि आक्षेपों की पूर्ति कर स्वीकृतकर्ता अधिकारी को 15 सितंबर तक ऑनलाईन प्रेषित करें,ताकि छात्रवृत्ति का भुगतान किया जा सके।

विशेष योग्यजन शिविरों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आज होगी समीक्षा

बाड़मेर, 22 अगस्त। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव जे.सी. महान्ति बुधवार को दोपहर 3 बजे वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविरों की समीक्षा करेंगे। वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग के शासन सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के निदेशक, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जिला स्तर एवं पंचायत समिति स्तर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी एवं ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक, सीडीपीओ, सहायक बाल विकास अधिकारी एवं पर्यवेक्षक, शिक्षा विभाग के शिक्षा अधिकारी, प्राथमिक एवं माध्यमिक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी तथा सर्व शिक्षा अभियान के अधिकारियांे को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है। जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि अटल सेवा केन्द्रों मंे स्थिति ई-मित्रांे पर दिव्यांगांे का निःशुल्क पंजीकरण किया जा रहा है। उनके मुताबिक 24 सितंबर तक दिव्यांगों का पंजीकरण होगा। इसके बाद 25 सितंबर से शिविर का दूसरा चरण प्रारम्भ होगा।

सोमवार, 21 अगस्त 2017

पश्चिमी सरहद के अंतिम गांव अकली पहुंचा बेटी बचाने का संदेश

बीएसएफ एवं वायुसेना की जवानांे के कैमल सफारी दल का ग्रामीणांे ने किया स्वागत
                बाड़मेर, 21 अगस्त। सीमा सुरक्षा बल एवं वायुसेना के कैमल सफारी दल के सदस्यांे ने सोमवार को पश्चिमी सरहद के अंतिम गांव अकली मंे महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। इस दौरान ग्रामीणांे ने कैमल सफारी दल का गर्मजोशी से स्वागत किया।

                सीमा सुरक्षा बल की पहली महिला अधिकारी तनुश्री पारीख एवं भारतीय वायु सेना की स्क्वाड्रन लीडर अनुष्का लोमस की अगुवाई मंे कैमल सफारी दल सोमवार प्रातः 9.30 बजे अकली गांव पहुंचा। अकली गांव मंे आयोजित कार्यक्रम मंे 151वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के द्वितीय कमान अधिकारी रविन्द्र ठाकुर, गडरारोड़ प्रधान तेजाराम मेघवाल, सरपंच श्रीमती इंद्रा देवी एवं गणमान्य लोगों ने महिला दल की अगवानी की। कैमल सफारी दल के विद्यालय प्रांगण मंे पहुंचने पर ग्रामीणों, स्कूली बच्चों ने पुष्प-वर्षा कर और  छात्राओं ने तिलक लगा कर इन महिला जवानांे का स्वागत किया। इस कार्यक्रम में राजकीय माध्यमिक विद्यालय अकली के साथ केन्द्रीय विद्यालय, जैसिंदर के छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थीं।इस दौरान दल का नेतृत्व कर रही सीमा सुरक्षा बल की पहली महिला अधिकारी तनुश्री पारीख एवं भारतीय वायु सेना की स्क्वाड्रन लीडर अनुष्का लोमस ने परिवार और समाज में लड़कियों को समान अधिकार और पुरुषों के बराबर का हक दिलाने के लिए स्त्री-शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही उपस्थित अभिभावकों से बालिकाओं को किसी भी परिस्थिति में विद्यालय नहीं छुड़ाने की शपथ ली। इस कार्यक्रम के अंत में द्वितीय कमान अधिकारी रविन्द्र ठाकुर ने विद्यालय परिवार और ग्राम वासियों को सहयोग और इस अभियान का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।





बाड़मेर से 25 वीएलई का दल सीएससी ई-गवर्नेस नेशनल कॉन्फ्रेंस में शामिल होगा

                बाड़मेर, 21 अगस्त।  सीएससी के माध्यम से उभरते अवसरों पर राष्ट्रीय सम्मेलन 22 अगस्त को, सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली में मंगलवार को आयोजित होने वाली सीएससी ई-गवर्नेस नेशनल कॉन्फ्रेंस में बाड़मेर के 25 वीएलई का दल शामिल होगा।
                सीएससी ई-गवर्नेस व प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के जिला प्रबंधक बाड़मेर चेनाराम चौधरी ने बताया  कि इस राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए बाड़मेर जिले के 25 सीएससी धारको का दल सोमवार को दिल्ली पहुंचा। जिले के काम को देखते हुए सीएससी ई-गवर्नेस ने इस वीएलई को आमंत्रित किया है, जिससे जिले के समस्त सीएससी धारको का मनोबल बढ़ेगा है. व सीएससी वीएलई दल अपनी समस्याएं भी रखेंगे। इस दल मंे भेराराम साँई धारासर, हरलालराम नेतराड़, रिड़मलराम शिवकर,विशन दान सांता, भगाराम करमावास, अशोक कुमार सरवडी, सुभाष गोदारा समदड़ी, भेराराम धारणा ,खेताराम दानपुरा, रुघनाथ राम धोरीमना, अशोक कुमार मेहलू, क्रष्ण कुमार बाड़मेर ग्रामीण, धीराराम रोहिली, राणमल राम,धर्मा राम, बाबूराम, रेखाराम,रुघाराम, देवाराम जाखड़ आईदान की ढाणी , बजरंग गौड़ समेत 25 सीएससी धारक नेशनल कॉन्फ्रेंस दिल्ली में हिस्सा लेंगे।



भगवैया एवं अपहरणकर्ता की सूचना देने पर दो हजार का इनाम

                बाड़मेर, 21 अगस्त। समदड़ी पुलिस स्टेशन मंे दर्ज एक प्रकरण मंे भगवैया एवं अपहरणकर्ता की सूचना देने पर बाड़मेर पुलिस की ओर से 2 हजार रूपए का इनाम दिया जाएगा।

                पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने बताया कि समदड़ी पुलिस स्टेशन मंे दर्ज प्रकरण मंे भगवैया एवं अपहरणकर्ता की काफी तलाश करने के बाद भी पता नहीं चला है। इनकी कोई भी सूचना देगा अथवा गिरफ्तारी के लिए मदद करेगा, उसको पुलिस की ओर से 2 हजार रूपए का नकद इनाम दिया जाएगा। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

नई कृषि कनेक्शन नीति से किसानों को मिलेगा फायदा, ऊर्जा की होगी बचत

                बाड़मेर, 21 अगस्त। प्रदेश के लाखों किसानों के हितांे को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कृषि कनेक्शन नीति 2017 का अनुमोदन किया है। इस नीति से न केवल किसानों को ही फायदा होगा, इनके साथ ही साथ ऊर्जा की भी बचत होगी।
                जोधपुर डिस्कॉम की प्रबंध निदेशक आरती डोगरा ने बताया कि इस नीति में बीपीएल लघु सीमांत किसानों को 5 एचपी तक के कृषि कनेक्शन के लिए डिमान्ड जारी करने में तीन साल तक की ओवर राइडिंग प्राथमिकता देने का प्रावधान किया गया है। यही प्राथमिकता इंदिरा गांधी नहर परियोजना की मुख्य नहर के दोनों तरफ एक किलोमीटर की दूरी में 5 एचपी तक कृषि कनेक्शन का आवेदन करने वाले सेम की समस्या से प्रभावित किसानों को भी दी जायेगी। उन्होंने बताया कि इस कोटे का लाभ उठाने वाले उपभोक्ता अपने कृषि कनेक्शन में लोड का इजाफा उस क्षेत्र में उनकी प्राथमिकता के बराबर सामान्य कृषि योजना के कनेक्शन जारी होने से अधिकतम तीन साल पूरे होने की तिथी जो भी पहले हो उसके बाद करवा सकेंगे। नई कृषि नीति मे उपभोक्ता के कटे कनेक्शनों को पुनः जुड़वाने के मामले में देय राशि पर ब्याज की दर 16 प्रतिशत से घटाकर 12 प्रतिशत प्रतिवर्ष की गई हैै।
चलित पम्प सेट योजना के उपभोक्ताओं को दूसरा कनेक्शन अन्य योजना में : प्रबंध निदेशक ने बताया कि नीति लागू होने के बाद सौर ऊर्जा चलित पम्पसेट योजना के तहत राज्यसरकार द्वारा अनुदान प्राप्त करने वाले उपभोक्ताओं केा दूसरा कृषि कनेक्शन सामान्य श्रेणी में देय नहीं होकर अन्य योजना में देय होगा। ऐसे आवेदकों को लाईन तथा सबस्टेशन की कीमत देनी होगी, परन्तु टैरिफ सामान्य योजना की देय होगी।
प्रमाणित 5 स्टाररेटेड पम्प सेट पर ही मिलेगा कनेक्शन : प्रमाणित नई कृषि नीति में किसानों में 20 हॉर्स पॉवर के भार का कृषि कनेक्शन ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी द्वारा प्रमाणित 5 स्टार रेटेड पम्प सेट स्थापित करने पर ही दिया जाएगा। इसके अनुसार जो उपभोक्ता अपनी स्थापित साधारण मोटर के स्थान पर 5 स्टार रेटेड मोटर लगायेंगे उन्हें सहायक अभियंता द्वारा सत्यापन करने के बाद 750 रूपये प्रति हॉर्स पॉवर के अनुदान के आगामी बिजली बिलों मंे छूट दी जायेगी। वर्तमान में कृषि नीति में जो किसान ऐच्छिक रूप से 3 स्टार रेटेड एनर्जी एफिशिएंट पंप लगाते है। उन्हें 750 रूपये प्रति एचपी की दर से अनुदान मिलता है।
शहीद कोटे में कनेक्शन की सीमा हटाई : वर्तमान कृषि नीति में शहीद कोटे के तहत कृषि कनेक्शन शहीद होने की तिथी से 12 वर्ष तक देने तथा आवेदक का सम्बन्धित कृषि भूमि पर मालिकाना हक न्यूनतम 2 वर्ष तक होने का प्रावधान था। नई नीति में इस प्रावधान को हटा दिया गया है। अब शहीद कोटे के तहत किसी भी समय आवेदन कर सकते है।
किसान करा सकेंगे निरस्त पत्रावलियों को पुनर्जीवित : नई नीति के तहत किसान डिमांड नोट निरस्त होने के बाद भी 500 रूपये जमा कराकर अपने कृषि कनेक्शन आवेदन को डिमांड नोट जारी होने की तिथि से 5 साल में पुनर्जीवित करा सकेंगें। मांग पत्र जमा होने के बाद निरस्त होने वाली पत्रावलियों को पुनर्जीवित करने का प्रावधान भी नई नीति में है।
किसान स्वयं खड़ी करा सकेंगे लाइन : अब डिमांड नोट जमा कराते समय विकल्प दिये जाने पर किसान स्वयं के कृषि कनेक्शन के लिए लाइन खड़ी कराने का काम करा सकेंगे। किसान यदि निगम द्वारा अनुमोदित संविदाकार या विद्युत निरीक्षक द्वारा अधिकृत लाइसेंस धारी के जरिए कराते है तो उन्हें 750 रूपए प्रति स्पान की दर से लाभ मिलेगा।
दूसरे कनेक्शन से बिजली का उपयोग चोरी की श्रेणी में : यदि कोई दूसरा व्यक्ति कृषि कनेक्शन उपभोक्ता के कनेक्शन वाले खसरे के अलावा अन्य खसरे, खेत, परिसर या मुरब्बा में उपयोग करते पाया जाता है तो इसे विद्युत चोरी का प्रकरण माना जाएगा।

फसल कटाई प्रयोग प्रशिक्षण 22 अगस्त से

बाड़मेर, 21 अगस्त। बाड़मेर जिले मंे फसल कटाई प्रयोग खरीफ वर्ष 2017-18 के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण 22 अगस्त से रखा गया है। प्रशिक्षण मंे अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकांे के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि पंचायत समिति बाड़मेर के मिटिंग हाल मंे 22 अगस्त को प्रातः 11.00 बजे बाड़मेर, रामसर, बायतू, शिव एवं गडरारोड तहसील, 23 अगस्त को पंचायत समिति बालोतरा के मीटिंग हॉल में 11.00 पचपदरा, सिवाना, समदडी, गिडा एवं सिणधरी तहसील तथा 23 अगस्त को प्रातः 11.00 बजे पंचायत समिति धोरीमन्ना के मीटिंग हाल मंे धोरीमन्ना, गुड़ामालानी, चौहटन एवं सेड़वा क्षेत्र का फसल कटाई प्रयोग प्रशिक्षण रखा गया है।
उन्हांेने बताया कि इस प्रशिक्षण मंे आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के समस्त ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी, राजस्व विभाग के तहसीलदार, नायब तहसीलदार, आफिस कानूनगो एवं समस्त भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी, कृषि विभाग के सहायक कृषि अधिकारी, कृषि पर्यवेक्षक, पंचायत समितियों के प्रगति प्रसार अधिकारियांे को आवश्यक रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है। संबंधित अधिकारियांे को अधीनस्थ अधिकारियांे को इस प्रशिक्षण मंे भाग लेने के लिए पाबंद करने के निर्देश दिए गए है।

एक सप्ताह मंे शहर का सीवरेज सिस्टम को सुधारें : नकाते

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने की बिजली,पानी संबंधित व्यवस्थाआंे की समीक्षा
बाड़मेर, 21 अगस्त। नगर परिषद एवं रूडिप शहर के सीवरेज सिस्टम को एक सप्ताह की अवधि मंे सुधार सुनिश्चित करें। ऐसा नहीं होने पर संबंधित के खिलाफ धारा 133 के तहत कार्यवाही की जाएगी। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर बिजली,पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान नगर परिषद एवं रूडिप के अधिकारियांे को इस संबंध मंे निर्देश जारी किए।
इस अवसर पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियांे को बाड़मेर शहर मंे मौसमी बीमारियांे रोकथाम के लिए समुचित गतिविधियां संचालित कऱने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने आयुर्वेद विभाग के अधिकारियांे को शहर मंे विभिन्न स्थानांे पर शिविर लगाकर काढ़ा पिलाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने नगर परिषद के अधिकारियों को प्राथमिकता से क्षतिग्रस्त सड़कांे की मरम्मत करने के लिए कहा। उन्हांेने कहा कि शहर मंे सड़कांे पर पेचवर्क का कार्य अथवा जरूरत होने की स्थिति मंे पूरी सड़कांे का नवीनीकरण कराया जाए। उन्हांेने रूडिप के अधिशाषी अभियंता बंशीधर पुरोहित को नगर परिषद से सीवरजेट मशीन लेकर आगामी एक सप्ताह तक गतिविधियां संचालित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता सूराराम चौधरी को 16 करोड़ के कार्याें के प्राथमिकता से टंेडर करवाने को कहा। उन्हांेने कुड़ला की पानी की समस्या का स्थाई सधामान करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.पी.सी.दीप्पन, नर्मदा नहर परियोजना के अधीक्षण अभियंता शंकरलाल, डिस्काम के मांगीलाल जाट, अधिशाषी अभियंता हजारीराम, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता सूराराम चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


शुक्रवार, 18 अगस्त 2017

हर चुनौती से निपटने मंे सक्षम है बीएसएफ एवं वायुसेना की महिला जवान

देश की रक्षा तैनात महिला जवान महिला सशक्तिकरण एवं बेटियांे को आगे बढ़ाने की मुहिम मंे जुटी
बाड़मेर, 18 अगस्त। देश की हिफाजत के लिए हर चुनौती से निपटने मंे समक्ष बीएसएफ एवं वायुसेना की महिला जवान इन दिनांे कैमल सफारी के जरिए महिला सशक्तिकरण एवं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश दे रहे है। इनमंे वायुसेना एवं सीमा सुरक्षा बल की कई अधिकारी भी शामिल है। इनके मुताबिक वे हर स्थिति से निपटने मंे सक्षम है।
वायुसेना की स्कवाड्रन लीडर अयुष्का लोमस एवं सीमा सुरक्षा बल की पहली महिला अधिकारी अस्टिटेंट कमाडेंट सुश्री तनुश्री पारीक के निर्देशन मंे महिला कैमल सफारी सरहदी इलाकांे मंे महिला सशक्तिकरण की बात आमजन तक पहुंचाने मंे जुटी है। विभिन्न सांस्कृतिक आयोजनांे एवं विद्यालयांे मंे पहुंचकर कैमल सफारी दल आमजन को यह समझाने मंे जुटा है कि बेटियां किसी भी रूप मंे कमजोर नहीं है। बल्कि उनको आगे बढ़ने का अवसर तो दो। सीमा सुरक्षा बल की पहली महिला अधिकारी तनुश्री पारीक तो अपने जीवन के अनुभवांे को साझा करते हुए ग्रामीणांे से राजस्थानी भाषा मंे समझाइश करती हुई नजर आती है कि अभिभावक अगर बेटियांे को अध्ययन करने के साथ सक्षम बना देंगे तो भविष्य मंे वे अपने पैरांे पर खड़े होने के साथ किसी पर निर्भर नहीं रहेगी। पारीक ने मिठड़ाउ, केलनोर, समेत विभिन्न स्थानांे पर ग्रामीणांे से कैमल सफारी दल का जिक्र करते हुए कहा कि किस तरह से महिला जवान इस अनूठे अभियान मंे जुटी है। उन्हांेने टीम के सदस्यांे का हवाला देते हुए आगामी बीस दिन तक अपनी बेटियांे का आगे बढने एवं उनके सपनांे को पूरा करने का अवसर देने का अनुरोध किया। कैमल सफारी के इस अभियान मंे बाड़मेर सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम, कमांडेट शाम कपूर, आशूतोष शर्मा, डिप्टी कमाडेंट मनोज कुमार, डिप्टी कमांडेंट एन.के.तिवारी समेत विभिन्न अधिकारी सांस्कृतिक गतिविधियांे एवं ग्रामीणांे से साथ हो रहे आदान-प्रदान कार्यक्रमांे मंे शरीक हो रहे है। यह अधिकारी कैमल सफारी दल की हौसला अफजाई भी कर रहे है। कैमल सफारी दल के ग्रामीण इलाकांे मंे पहुंचने पर ग्रामीणांे की ओर से उनका स्वागत किया जा रहा है। यह कैमल सफारी दल विशेषकर ग्रामीण महिलाआंे के लिए भी विशेष आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। यह कैमल सफारी दल आगामी 2 अक्टूबर को वाघा बोर्डर पहुंचेगा। यह पहला मौका है जब देश की हिफाजत मंे तैनात महिला जवान कैमल सफारी के जरिए महिला सशक्तिकरण का संदेश दे रही है।




लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...