शुक्रवार, 16 अप्रैल 2021

शुक्रवार को लगे 2215 टीके

बाड़मेर, 16 अप्रैल। शुक्रवार को 42 साईट पर 2215 लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. विश्नोई ने बताया कि इसमे 60 साल से ऊपर के 233 बुजुर्गों को, 45 से 60 साल तक के 1052 लोगों एवं 14 फ्रंट लाइन वर्कर को कोविड-19 रोधी टीके की प्रथम खुराक लगाईं गई। साथ ही 60 साल से ऊपर के 777 बुजुर्गों को, 45 से 60 साल तक के 90 लोगों, 33 हेल्थ केयर वर्कर एवं 16 फ्रंट लाइन वर्कर को कोविड-19 रोधी टीके की द्वितीय खुराक लगाईं गई। शुक्रवार को जिले में सर्वाधिक 175 टीके राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में लगे। जिले में अब तक 371702 प्रथम खुराक एवं 45658 द्वितीय खुराक को मिलाकर कुल 417360 खुराक लगाई जा चुकी है।

-0-


शुक्रवार को मिले 26 नये कोविड संक्रमित

बाड़मेर, 16 अप्रैल। शुक्रवार को जिले में 26 नये कोविड संक्रमित केस मिले है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. विश्नोई ने बताया कि पिछले कई दिनों से कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है एवं शुक्रवार को एक्टिव केस बढ़कर 228 हो गये है। 93 मरीज राजकीय अस्पताल बाड़मेर एवं 11 मरीज राजकीय अस्पताल बालोतरा में भर्ती है। 124 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गये है। नये मामलो के साथ ही जिले में अप्रैल 2020 से अब तक 5895 पॉजिटिव मरीज मिले है एवं 88 लोगों की मौत हुई है। साथ ही एचआरसीटी जांच में स्कोर वाले 74 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बाड़मेर एवं 26 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बालोतरा में भर्ती है। शुक्रवार को प्राप्त 889 आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में बाड़मेर शहर के सरदारपुरा, सेवा सदन, गांधी नगर, महावीर नगर से 1-1 केस, बालोतरा शहर से 8 केस, जसोल से 2 केस, धोरीमना से 5 केस, बोर, भीलों की ढाणी, रोहिला पश्चिम, गुडामालानी, समदड़ी, बायतु, चौनपुरा चीबी से 1-1 केस संक्रमित मिले है। बढ़ते संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सतर्कता के साथ अपनी अहम भूमिका निभाकर कार्य कर रहा है एवं सैम्पलिंग की संख्या में बढ़ोतरी भी की है। संक्रमण से बचाव के लिये आमजन को सावधानी हटी, दुर्घटना घटी के मंत्र के अनुरूप सतर्क रहकर कोविड गाइड लाइन की पालना करनी होगी एवं लोगों को अपनी बारी आने पर कोविड-19 रोधी टीका लगवाना होगा। साथ ही टीकाकरण केंद्र पर आमजन को सामाजिक दूरी रखने एवं मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करना होगा। टीकाकरण के बाद प्रतिरोधक क्षमता आने में समय लगता है इसलिये टीका लगने के बाद भी लोगों को मास्क का उपयोग, सामाजिक दूरी रखना, हाथों को बार-बार धोना इन उपायों का प्रयोग जारी रखना होगा।

-0-


कलक्ट्रेट में केवल मैन गेट से ही प्रवेश दिया जाएगा

बाड़मेर, 16 अप्रेल। वर्तमान में बाड़मेर जिले में कोविड-19 केस पुनः तीव्र गति से बढ़ने के कारण कलक्ट्रेट में कार्यरत समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु दिशा निर्देश जारी किए गए है।

जिला कलक्टर ने बताया कि कलक्ट्रेट में प्रवेश केवल मैन गेट से ही दिया जाएगा। जिला कार्यालय के मैन गेट के अलावा साईड वाले दोनों गेट बन्द रखे जाएंगे। उन्होने बताया कि जिला कार्यालय में समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आगन्तुकों की थर्मागन से टेम्प्रेचर चैक कर उनके हाथों को सेनेटाईज किये जाने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। टैम्प्रेचर असाधारण पाये जाने पर उस व्यक्ति को एक तरफ बैठाया जाकर राजकीय चिकित्सालय भेजा जाएगा। साथ ही जिला कार्यालय में आगन्तुक, कार्मिक समूह के रूप में खड़े नहीं रहेंगे। उन्होने बताया कि उपरोक्तानुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी ऑवर ऑल इन्चार्ज रहेंगे।

-0-


मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना, ग्राम स्तर पर पंजीयन हेतु शिविरों का होगा आयोजन

बाड़मेर, 16 अप्रेल। प्रदेश में एक मई से मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना की शुरूआत होगी। उक्त योजना मे लाभार्थियों के पंजीयन हेतु 30 अप्रेल तक पंचायत समिति बाड़मेर एवं बाड़मेर ग्रामीण में ग्राम स्तर पर पंजीकरण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

शनिवार को यहां आयोजित होंगे शिविर

उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान ने बताया कि शनिवार 17 अप्रेल को मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना अन्तर्गत पंजीकरण हेतु बाड़मेर उपखण्ड क्षेत्र में पंचायत समिति बाड़मेर के राजस्व ग्राम बीबड़ा, जादानियों का वास, हरियाला मगरा, खरतासर नाडी, राणीगांव, अणदाणियों का तला, लुणु आगोर, मण्डों का तला, जसाई, जाखडसर, डीगडा, बांकणा, रिडमलाणियों की ढाणी एवं बरजांगपुरा तथा पंचायत समिति बाड़मेर ग्रामीण के राजस्व ग्राम काउ का खेडा, हाडाला सुथारों का तला, लाखेटाली, पोकर भादु की ढाणी, पूर्वी मातासर, बेरीवाला तला, नाथाणियों का वास, दौलतनगर, आभाणियों का सरा, दौलाणियों का तला, भाडखा पुरोहितान, कुंभावास, राईकों की ढाणी एवं चकलाणी में ग्राम पंचायत मुख्यालय/नजदीकी विद्यालय पर पंजीयन हेतु शिविर का आयोजन किया जाएगा।

सोमवार को यहां लगेंगे शिविर

उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान ने बताया कि सोमवार 19 अप्रेल को मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना अन्तर्गत पंजीकरण हेतु बाड़मेर उपखण्ड क्षेत्र में पंचायत समिति बाड़मेर के राजस्व ग्राम शबरी नगर, जेतमालपुरा, राजीवपुरा, महेशाणी गोदारों की ढाणी, हमीरसिंह नगर, ईशराम नगर, झाडवा, रामदेवपुरा, मीठडी खुर्द, छिमाणी बैरडों का वास, पिण्डियों का तला, सोमाणियों की बस्ती तथा पंचायत समिति बाड़मेर ग्रामीण के राजस्व ग्राम हरखाणी गोदारो की ढाणी, जटिया कुम्हारों की बस्ती, सियागो की ढाणी, नवजी का पाना, गोदारासर, सूरसागर, देवाणियों की ढाणी, भांभुओं की ढाणी, आदर्श चवा, सरस्वती नगर, बाड़मेर मगरा एवं उतरलाई में ग्राम पंचायत मुख्यालय/नजदीकी विद्यालय पर पंजीयन हेतु शिविर का आयोजन किया जाएगा।

-0-


लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...