शुक्रवार, 12 मार्च 2021

द्वितीय फेज के तहत 12 मदिरा दुकानों की ई-निलामी 17 एवं 19 मार्च को

 मदिरा दुकानों की ई-निलामी

बाड़मेर, 12 मार्च। नई आबकारी एवं मद्य-संयम नीति वर्ष 2021-22 के तहत जिले देशी मदिरा कम्पोजिट दुकानों के आवंटन के प्रथम फेज की ई-निलामी 3 से 10 मार्च तक पांच चरणों में सम्पादित की गई। नीलामी में शेष व बैक आउट 12 मदिरा दुकानों का आवंटन द्वितीय फेज की ई-निलामी द्वारा 17 एवं 19 मार्च को किया जाएगा।
जिला आबकारी अधिकारी देवेन्द्र दशोरा ने बताया कि द्वितीय फेज के तहल 17 मार्च को 8 मदिरा दुकानों की ई-निलामी की जाएगी, जिनके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 16 मार्च है। वहीं 19 मार्च को 4 दुकानों की ई-निलामी की जाएगी, जिनके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 18 मार्च है। उन्होनें बताया कि द्वितीय फेज में आवंटित होने वाली मदिरा दुकानों की सूची विभागीय वेबसाईट पर उपलब्ध है। उक्त दुकानों के लिए आवेदन 12 मार्च को प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ हो चुके है। उन्होनें बताया कि निलामी का समय प्रातः 11 बजे से सांय 4 बजे तक होगा।
उन्होेने बताया कि प्रथम फेज के तहत जिले की 198 दुकानों में से 187 मदिरा दुकानों पर कुल 613 आवेदन प्राप्त हुए जिनसे लगभग 3.06 करोड़ रूपये आवेदन शुल्क प्राप्त हुआ है। प्रथम फेज के प्रथम व द्वितीय चरण की 5 मदिरा दुकानों के उच्चतम बोलीदाता द्वारा नियत समय में धरोहर राशि जमा नहीं कराने पर राजस्थान आबकारी नियम 1956 के नियम 74(वी) में निहित प्रावधानानुसार प्रतिभूति के निक्षेप के लिए स्वीकृत अंतिम दिन से तीन वर्षों की अवधि के लिए अधिनियम या इन नियमों के अधीन ब्लैक लिस्टेड किया गया है। उन्होनें बताया कि प्रथम फेज में सिवाना में अधिकतक 6.51 करोड़ में नीलामी बोली लगी है, जिसकी रिजर्व प्राईज 4.82 करोड़ थी।
-0-

जिला परिषद द्वारा संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक शनिवार 13 मार्च को

बाडमेर, 12 मार्च। जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में शनिवार 13 मार्च को प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि उक्त बैठक में बीएडीपी, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री बीपीएल आवास, महात्मा गांधी नरेगा, राजीव गांधी जल संचय योजना, स्वच्छ भारत मिशन सहित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की जाएगी। उन्होने संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

राजस्व अधिकारियों की बैठक शनिवार 13 मार्च को

बाड़मेर, 12 मार्च। राजस्व अधिकारियों की बैठक जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में शनिवार 13 मार्च को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी। बैठक में राजस्व सबंधी निर्धारित बिन्दुओं सहित राज्य सरकार द्वारा संचालित गतिविधियों एवं कार्यो की समीक्षा की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने राजस्व अधिकारियों को एजेण्डा अनुसार  सूचनाएं निर्धारित प्रपत्रों में तैयार कर निर्धारित दिनांक एवं समय पर वांछित सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

विश्व उपभोक्ता दिवस सूचना केन्द्र में प्रदर्शनी का आयोजन 15 को

बाड़मेर, 12 मार्च। विश्व उपभोक्ता दिवस 15 मार्च के उपलक्ष्य में उपभोक्ताओं को जागृत करने एवं उनके अधिकार एवं कर्तव्यों के बारें में अवगत कराने के उद्देश्य से सोमवार 15 मार्च को सूचना केन्द्र बाड़मेर में एक प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।

जिला रसद अधिकारी अश्विनी गुर्जर ने बताया कि उक्त प्रदर्शनी में उपभोग्य वस्तुओं के माप के तरीके, गुणवता की जांच की प्रक्रिया, सेवाओं में दोष के प्रकार बताने आदि से संबंधित व्यवहारिक जानकारी भी प्रदान की जाएगी।
-0-

जिला आयोजना समिति के सदस्यों का निर्वाचन 15 को

ग्रामीण क्षेत्र से 19 तथा नगरीय क्षेत्र से 1 सदस्य का होगा निर्वाचन

बाड़मेर, 12 मार्च। जिला आयोजना समिति के सदस्यों के निर्वाचन के लिए पीठासीन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई की अध्यक्षता में सोमवार 15 मार्च को दोपहर 11 बजे जिला परिषद कार्यालय में बैठक का आयोजन किया जाएगा।
मुख्य आयोजना अधिकारी जसवंत कुमार गौड़ ने बताया कि जिला आयोजना समिति के जिले के ग्रामीण क्षेत्र और नगरीय क्षेत्र से जनसंख्या के बीच में अनुपात के समानुपात में क्रमशः ग्रामीण क्षेत्र से 19 तथा नगरीय क्षेत्रों से 1 सदस्य का निर्वाचन किया जाएगा। उन्होने बताया कि बैठक में जिला परिषद बाड़मेर के समस्त निर्वाचित सदस्य एवं नगर परिषद बाड़मेर व बालोरा के निर्वाचित समस्त पार्षद भाग लेंगे।
निर्वाचन कार्यक्रम
उन्होने बताया कि जिला आयोजना समिति के सदस्यों के निर्वाचन के लिए बैठक प्रातः 11 बजे आयोजित की जाएगी। इसके पश्चात् नाम निर्देशन पत्र दोपहर 12 बजे से 12.30 बजे तक लिए जाएंगे। नाम निर्देशन पत्रों की जांच दोहपर 12.45 से 1.30 बजे की होगी तथा दोपहर 1.30 से 2.30 तक नाम निर्देशन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। उन्होने बताया कि दोहपर 2.30 से 3 बजे तक जिला आयोजना समिति सदस्य का चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी। इसके बाद दोपहर 3.30 से 4.30 तक यदि आवश्यक हुआ तो मतदान करवाया जाएगा। तत्पश्चात सांय 5 बजे मतगणना व चुनाव परिणाम की घोषणा की जाएगी।
उन्होने समस्त जिला परिषद सदस्यों एवं पार्षदों से अपना निर्वाचन प्रमाण-पत्र एवं फोटो युक्त पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लाने का अनुरोध किया है।
-0-

राजस्व मंत्री चौधरी शनिवार 13 मार्च से बाड़मेर आएंगे

नव प्रस्तावित कृषि महाविद्यालय के लिए भूमि अवलोकन के साथ आमजन से मिलेंगे

बाड़मेर, 12 मार्च। राजस्व, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्रीय विकास एवं जल उपयोगिता मंत्री हरीश चौधरी शनिवार 13 मार्च से जिले के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे बाटाडू में कृषि महाविद्यालय के लिए भूमि चयन हेतु स्थानों का अवलोकन करगे तथा आमजन से मिलकर जनसुनवाई भी करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व मंत्री चौधरी शनिवार 13 मार्च को प्रातः 9 बजे जोधपुर से प्रस्थान कर प्रातः 11 बजे अकदड़ा पहंुचेंगे तथा जन सुनवाई करेंगे। इसके पश्चात वे दोपहर 1 बजे बाटाडू पहंुचेंगे, जहां वे आमजन से मिलेंगे तथा नवीन प्रस्तावित कृषि महाविद्यालय के लिए भूमि चयन हेतु अधिकारियों के साथ स्थानों का अवलोकन करेंगे। वे बाटाडू से दोहपर 3.30 बजे प्रस्थान कर 4 बजे मीठिया तला(लीलाला) पहुंचेंगे तथा यहां आमजन से मिलेंगे। वे रात्रि विश्राम बायतु में करेंगे। राजस्व मंत्री रविवार 14 मार्च को बायतु विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। तत्पश्चात् वे रात्रि 8 बजे बायतु से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...