बुधवार, 13 दिसंबर 2017

बाड़मेर मंे स्थापित हुए विकास के नए आयाम, राज्य सरकार के सफलतम चार वर्ष

बाड़मेर, 13 दिसंबर। बाड़मेर जिले ने किसानांे के कल्याण, गरीबों के उत्थान और महिलाआंे के सशक्तिकरण के साथ बाड़मेर के विकास की दिशा मंे कई कीर्तिमान स्थापित हुए है। पिछले चार वर्षाें मंे विकास योजनाआंे के प्रभावी क्रियान्वयन एवं आमजन तक इसकी पहुंच सुनिश्चित करने की दिशा मंे कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए है।
पचपदरा मंे रिफाइनरी की शुरूआत से बाड़मेर के आर्थिक परिपेक्ष्य मंे आमूलचूल परिवर्तन के साथ मेडिकल कालेज से बड़े शहरांे मंे मिलने वाली चिकित्सकीय सेवाएं स्थानीय स्तर पर मिल सकेगी। भामाशाह योजना, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान, न्याय आपके द्वार, आरोग्य राजस्थान, ग्रामीण गौरव पथ, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, अन्नपूर्णा भंडार जैसी जन कल्याणकारी योजनाआंे के जरिए विकास का प्रवाह अंतिम छोर पर रहने वाले आमजन तक पहुंचाया गया है। वर्तमान राज्य सरकार के गौरवमयी चार वर्षाें मंे बाड़मेर जिले के विकास को नई गति मिली है। 
43,129 करोड़ की लागत से रिफाइनरी : बाड़मेर जिले मंे 43,129 करोड़ की लागत से बनने वाली आधुनिक रिफाइनरी के लिए राज्य सरकार एवं हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पाेरेशन लिमिटेड के मध्य 17 अगस्त 2017 को हस्ताक्षर हुए। मौजूदा समय मंे इसकी चारदीवारी का कार्य चल रहा है। रिफाइनरी के लिए 11 हजार 418 बीघा जमीन आंवटित की जा चुकी है। पर्यावरण अनुकूल प्रौद्योगिकी वाली यह रिफाइनरी भारत मानक-6 दर्जे के पेट्रोलियम उत्पादों को तैयार करने वाली देश की पहली रिफाइनरी होगी।
189 करोड़ की लागत से मेडिकल कालेज : जिला मुख्यालय पर आगामी सत्र से मेडिकल कालेज की शुरूआत होगी। मौजूदा समय मंे इसके भवन निर्माण का कार्य अंतिम दौर मंे है। इसमंे एमबीबीएस प्रथम वर्ष के लिए 100 सीटें होगी। मेडिकल कालेज से आमजन को 24 घंटे आपातकालीन सुविधा, आईसीयू समेत विभिन्न प्रकार की चिकित्सकीय सुविधाएं मिल सकेगी। मेडिकल कालेज मंे पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है।
मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान : बाड़मेर जिले मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के प्रथम चरण में 53 ग्राम पंचायतांे के 142 गांवांे मंे 12855.98 लाख की लागत के 6023 जल संरक्षण कार्य कराए गए है। इसी तरह द्वितीय चरण का शुभारंभ उपरला ग्राम पंचायत की चीफल नाडी से हुआ। द्वितीय चरण के तहत 17 पंचायत समितियांे की 17 ग्राम पंचायतांे के 124 गांवांे मंे 9370.06 लाख की लागत के 5907 कार्य कराए गए है। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तृतीय चरण के तहत 8828 कार्यों की योजना प्रस्तावित की गई है।
भामाशाह योजना : भामाशाह योजना के तहत बाड़मेर मंे अब तक 5 लाख 91 हजार परिवारों एवं 23 लाख 20 हजार सदस्यों का भामाशाह नामांकन किया जा चुका है। अब तक 5 लाख 44 हजार परिवारों को भामाशाह कार्ड वितरित किए जा चुके हैं। ग्रामीण क्षेत्र एवं दूरदराज के लाभार्थियों को उनके आवास के निकट नगद लाभ आहरण की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 104 ई-मित्र कियोस्को पर माइक्रो एटीएम एवं 119 बैंकिग संवादकर्ता की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। 177715 सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारकों की पेंशन राशि 201.87 करोड़ रूपए लार्भािर्थयों के बैंक खातों में हस्तान्तरित किए जा चुकी है। भामाशाह कार्ड के माध्यम से अब तक 113860 बीपीएल परिवारों के बैंक खातों में 21.87 करोड रूपये जमा किए जा चुके हैं। 607623 मनरेगा श्रमिकों की मजदूरी की राशि 302.27 करोड़ रूपए उनके खातों में जमा किए जा चुके है। इसी तरह 502134 लाभार्थियों की 1075 पोस मशीनों से पहचान सुनिश्चित कर राशन सामग्री भामाशाह पोर्टल के माध्यम वितरित की जा चुकी है। अब तक 93.26 प्रतिशत लोगों का आधार नामांकन किया जा चुका है। भामाशाह एवं जनधन योजना अंतर्गत 12 लाख 45 हजार बैंक खाते खोले गए एवं 7 लाख 57 हजार लोगों को रूपये कार्ड वितरित किए गए है।
स्वच्छ भारत मिशन : स्वच्छ भारत मिशन के तहत बाड़मेर जिले को मार्च 2018 तक खुले मंे शौच से मुक्त कराया जाना प्रस्तावित है। अब तक 223 ग्राम पंचायतांे को खुले मंे शौच से मुक्त कराया जा चुका है। 270540 परिवारों को शौचालय सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसी तरह स्वच्छ भारत मिशन शहरी के तहत बाड़मेर नगर परिषद के 6 वार्डाें को ओडीएफ घोषित किया जा चुका है। वहीं बालोतरा नगर परिषद के समस्त 35 वार्डाें को ओडीएफ घोषित किया जा चुका है।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर : इसके तहत 01 जून 2017 से अब तक 22545 दिव्यांगांे का पंजीकरण किया गया है। इसके अलावा पंचायत समिति स्तर पर पंजीकरण शिविरांे का आयोजन कर 806 दिव्यांगांे को प्रमाण पत्र जारी किए गए है। इसी तरह 489 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविरों, पट्टा वितरण शिविरों का आयोजन कर आम जन को राहत पहुंचाई गई है। इन शिविरों में 16159 पट्टे जारी करने के साथ 47578 लोगों की विभिन्न समस्याओं का समाधान कर लाभान्वित किया गया है। 
ग्रामीण गौरव पथ योजना : ग्रामीण गौरव पथ योजना के प्रथम चरण में 2385.63 लाख रूपए की लागत के 54 ग्राम पंचायतों में 54.06 किलोमीटर लम्बाई के 37 गौरव पथ मय नाली निर्माण के कार्य कराए गए है। इसी तरह द्वितीय चरण में 1530 लाख रूपए की लागत के 24 ग्राम पंचायतों में 25.50 किलोमीटर लम्बाई के कार्य स्वीकृत किए गए है जिनमें से 20 कार्य पूर्ण हो चुके है तथा 2 कार्य प्रगति पर है। ग्रामीण गौरव पथ के तृतीय चरण के तहत 3280.92 लाख की लागत के 57 कार्य स्वीकृत किए गए है। शहरी गौरव पथ योजना के तहत नगर परिषद बाडमेर एवं बालोतरा में 500.00 लाख रूपए की राशि स्वीकृत की गई है जिसमें से 85.71 लाख रूपये व्यय हो चुके है एवं निर्माण कार्य प्रगति पर है।
भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना : भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत बाड़मेर जिले मंे अब तक 19434 लोग लाभांवित हुए हैं। इसके लिए 7 करोड़ 81 लाख 89 हजार 430 रूपए मंे से 6 करोड़ 42 लाख 38 हजार 430 रूपए का पैकेज जारी किया गया है। अब तक 18 राजकीय चिकित्सा संस्थानांे एवं 12 निजी संस्थानांे मंे भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है। इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कवास एवं विषाला को सम्बद्व करने की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण : इसके तहत वर्ष 2016-17 मंे 12799 के लक्ष्य के एवज मंे 17791 और वर्ष 2017-18 मंे 19091 के लक्ष्य के विरूद्व 17223 स्वीकृतियां जारी की गई है। वर्ष 2022 तक सबको आवास उपलब्ध करवाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना संचालित की जा रही है।
न्याय आपके द्वार अभियान : बाड़मेर जिले मंे राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार के तहत वर्ष 2015 के दौरान 489 मंे से 330 ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर शिविरांे का आयोजन हुआ। इस दौरान 8111 मंे से 3356 प्रकरणांे का निस्तारण किया गया। वर्ष 2016 के दौरान 319 शिविरांे का आयोजन हुआ। इस दौरान 7503 मंे से 4163 प्रकरणांे का निस्तारण हुआ। वर्ष 2017 के दौरान 76147 प्रकरणांे मंे से 83048 मंे से 76147 प्रकरणांे का निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाई गई।
महात्मा गांधी नरेगा योजना : बाड़मेर जिले मंे महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत वृहद स्तर पर ग्रामीण विकास के कार्य हुए है। टांका निर्माण से बारिश के पानी के संग्रहण के साथ पेयजल संकट से आमजन को राहत मिली है। वहीं खेल प्रतिभाआंे को तराशने के लिए ग्रामीण खेल स्टेडियम तथा आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण सरीखे कई नवाचार किए गए है। बाड़मेर जिले मंे 31 मार्च 2014 से 31 अक्टूबर 2017 तक 5 करोड़ 66 लाख 50 हजार 34 मानव दिवस सृजित किए गए है। इस अवधि के दौरान 1 लाख 58 हजार 149 परिवारांे ने 100 दिन रोजगार पूर्ण किया। इस दौरान 54957 कार्याें पर बाड़मेर जिले मंे मनरेगा के तहत 136704.03 लाख रूपए व्यय हुए।
दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना : बाड़मेर जिले मंे वृहद स्तर पर विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत कार्य प्रारंभ हो चुका है। इसके लिए 469 करोड़ की स्वीकृति जारी की गई है। इसके तहत 50693 बीपीएल, 193141 एपीएल परिवारांे को विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराए जाने है। इसमंे 10927 ढाणियां एवं 13 गांव विद्युतीकृत की कार्य योजना प्रस्तावित की गई है। यह कार्य दिसंबर 2018 तक पूरा होगा। अब तक 13 गांवांे को विद्युतीकृत करने के साथ 350 परिवारांे को विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराए गए है।
- मदन बारूपाल,सहायक जनसंपर्क अधिकारी,बाड़मेर

विजय दिवस समारोह 16 को

                बाड़मेर, 13 दिसंबर। अखिल भारतीय गौरव सैनिक सेवा परिषद एवं नगर परिषद के संयुक्त तत्वावधान में विजय दिवस समारोह 16 दिसंबर को शहीद चौराहा, सिणधरी रोड़ बाड़मेर पर प्रातः 11 बजे मनाया जाएगा।

                अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद बाड़मेर के अध्यक्ष केप्टन हीरसिंह भाटी ने बताया कि 16 दिसम्बर 1971 को ढ़ाका के रेसकोर्स मैदान पर पाकिस्तानी सेना के लेफ्टिनेंट जनरल नियाजी ने 93 सैनिकों के साथ भारतीय सेना के कमांडर जनरल अरोड़ा के सामने अपने हथियार डालते हुए आत्मसमर्पण किया था। इस विजय को प्राप्त करने में भारत के चार हजार रणबांकुरो ने शहादत दी एवं दस हजार सैनिक घायल हुए, इस शहादत को अक्षुण्य बनाए रखने के लिए हर वर्ष की भांति इस बार भी विजय दिवस समारोह मनाया जाएगा। उन्हांेने बताया कि समारोह के दौरान बैण्ड एवं बिगुलर की धुन पर आर्मी, एयरफोर्स, बीएसएफ व राजस्थान पुलिस के जवानोे की ओर से गार्ड ऑफ आनर दिया जाएगा। समारोह में राजस्व एवं सैनिक कल्याण मंत्री अमराराम चौधरी,जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक, स्टेशन कमांडर वायुसेना स्टेशन उत्तरलाई, बिग्रेड कमाण्डर जालीपा, बीएसएफ के उप महानिरीक्षक के साथ विभिन्न सैन्य अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित रहेंगे।

वीरातरा माता मंदिर, चोह्टन में पूर्व सैनिकांे एवं आश्रितांे के लिए समस्या समाधान शिविर 14 दिसंबर शुक्रवार को

                बाड़मेर, 13 दिसंबर। गौरव सेनानियांे एवं उनके आश्रितांे के लिए वीरातरा माता मंदिर मंे गुरूवार को प्रातः 11.30 बजे से समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

                जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर हरदत्त शर्मा ने बताया कि शिविर मंे पूर्व सैनिकांे एवं आश्रितांे की पेंशन संबंधित समस्याआंे, पूर्व सैनिकांे के बच्चांे का भाग-दो आदेश, केन्द्र एवं राज्य सरकार की ओर से जारी नए आदेशांे की जानकारी दी जाएगी। साथ ही रिलेशन प्रमाण पत्र, पीपीओ मंे पत्नी का नामांकन, केन्द्र एवं राज्य सरकार से विभिन्न प्रकार की सहायता राशि की जानकारी देने के साथ पूर्व सैनिकांे एवं विधवाआंे के परिचय पत्र जारी किए जाएंगे। इसके लिए सेना की डिस्चार्ज बुक, पीपीओ, आधार कार्ड, बैंक पास बुक साथ लानी होगी।

प्रभारी मंत्री गोयल 14 दिसंबर शुक्रवार को करेंगे योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा

                बाड़मेर, 13 दिसंबर। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल गुरूवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर विभिन्न विभागांे की ओर से संचालित योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

                जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि जल स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल गुरूवार दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे बैठक के दौरान विभिन्न योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करेंगे। विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ बैठक मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

जिला स्तरीय जन सुनवाई 15 दिसंबर शुक्रवार को

                बाड़मेर, 13 दिसंबर। जिला मुख्यालय पर अटल सेवा केन्द्र मंे जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन 15 दिसंबर शुक्रवार को होगा। इस दौरान सतर्कता समिति की बैठक भी आयोजित होगी।

                अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिष्नोई ने बताया कि पूर्व मंे जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक 14 दिसंबर को रखी गई थी। लेकिन अब अपरिहार्य कारणांे से इसका आयोजन जिला स्तरीय अटल सेवा केन्द्र मंे 15 दिसंबर को प्रातः 11 बजे से होगा। संबंधित विभागीय अधिकारियांे को जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे उपस्थित होने के निर्देष दिए गए है।

श्रमदान से निखरा शहीद सर्किल और बस स्टेंड

                बाड़मेर, 13 दिसंबर। राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मंे मनाए जा रहे श्रमदान सप्ताह के तहत बुधवार को शहीद सर्किल और वृद्विचंद जैन रोडवेज बस स्टेंड पर श्रमदान का आयोजन हुआ।

                जिला मुख्यालय पर शहीद सर्किल एवं वृद्विचंद जैन बस स्टेंड पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, नगर परिषद के सभापति लूणकरण बोथरा, यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चौधरी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी, अधिशाषी अभियंता दीपक गुप्ता की अगुवाई मंे श्रमदान आयोजित हुआ। इस दौरान पुलिस के जवानांे, नगर परिषद एवं विभागीय कार्मिकांे, विभिन्न संगठनांे के प्रतिनिधियांे, विद्यार्थियांे ने श्रमदान किया। जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक, यूआईटी चैयरमैन की अगुवाई मंे हुए श्रमदान से शहीद सर्किल निखर उठा। इस दौरान ओवरब्रिज के नीचे, कापरेटिव बैंक एवं एलआईसी के सामने, मुख्य सड़क एवं रोडवेज बस स्टेंड पर श्रमदान किया गया।






राज्य सरकार के चार वर्ष के उपलक्ष्य मंे आज आयोजित होंगे कई कार्यक्रम

जिला स्तरीय मुख्य समारोह आदर्श स्टेडियम मंे
                बाड़मेर, 13 दिसंबर। वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में गुरुवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आदर्श स्टेडियम मंे कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
                जिला स्तरीय मुख्य समारोह मंे ‘‘सोच नई, काम कई विषयक जिला विकास प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इस दौरान रोजगार मेले के अलावा विभिन्न विभागांे की ओर से जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी देने के लिए स्टॉल लगाए जाएंगे। इधर, जोधपुर जेडीए चैयरमैन एवं राज्य मंत्री महेन्द्रसिंह राठौड़ ने बुधवार को राज्य सरकार की चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मंे आयोजित होने वाले कार्यक्रमांे की तैयारियांे का जायजा लिया।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों की समुचित तैयारियां कर ली गई है। उन्हांेने बताया कि जिला स्तरीय मुख्य समारोह मंे जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल, राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी, संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई, सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, राजस्थान उर्दू अकादमी के चैयरमैन असरफ अली, विधायक एवं अन्य जन प्रतिनिधिगण अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे। इस दौरान विभिन्न योजनाआंे मंे संबंधित व्यक्तियांे को योजनाआंे से लाभांवित करवाने के साथ दिव्यांगांे को उपकरण वितरण किए जाएंगे। इसके अलावा विभिन्न विकास कार्याें का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया जाएगा। समारोह के दौरान स्कूली विद्यार्थियांे को साइकिलांे एवं दिव्यांगांे को सहायक उपकरण वितरण किए जाएंगे। मुख्य समारोह को लेकर बुधवार शाम को जोधपुर जेडीए के चैयरमैन एवं राज्य मंत्री महेन्द्रसिंह राठौड़ ने जायजा लेने के साथ समुचित तैयारियां करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चौधरी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी, पूर्व विधायक जालमसिंह रावलोत समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं जन प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
विकास प्रदर्शनी रहेगी आकर्षण का केन्द्र : सुराज के चार वर्षाें की उपलब्धियांे को दर्शाने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन होगा। इसमंे पिछले चार वर्षाें की उपलब्धियांे, जनकल्याणकारी योजनाआंे और जिले के विकास के विविध पहलूआंे को छायाचित्रांे के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा।
स्टॉल के जरिए मिलेगी योजनाआंे की जानकारी : आमजन को जनकल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी देने के लिए विभिन्न विभागांे की ओर से करीब 35 स्टॉल लगाई गई हैं। इसमंे चिकित्सा, शिक्षा, पशुपालन, रसद,उद्योग, खादी, रोजगार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, कृषि, महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टॉल शामिल है। चिकित्सा विभाग की ओर से स्वास्थ्य की जांच तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से दिव्यांगांे के पंजीकरण की व्यवस्था की गई है। इसी तरह सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से विभागीय सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी।
मिलेंगे रोजगार के अवसर :  रोजगार मेले में कई नियोजनकर्ता विभिन्न कार्य क्षेत्रांे के लिए प्रतिभागियों का चयन कर रोजगार के अवसर प्रदान करेंगे। इसके अलावा राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम की ओर से चलाये जा रहे विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों में प्रशिक्षण के लिए नामांकन किया जाएगा।

मिलेगी भारतीय नागरिकता प्राप्त करने की जानकारी : बाड़मेर जिले मंे दीर्घ अवधि वीजा पर निवास कर रहे पाकिस्तान के अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यांे को भारतीय नागरिकता प्रदान करने की राज्य सरकार की विशेष कार्य योजना के तहत पात्र व्यक्तियांे को आनलाइन नागरिकता के आवेदन भरवाने एवं एलटीवी से संबंधित कठिनाइयों के निराकरण के लिए आदर्श स्टेडियम मंे आयोजित कार्यक्रम के दौरान जानकारी दी जाएगी। उन्हांेने अधिकाधिक लोगांे से मुख्य समारोह के दौरान शामिल होकर अपने आवेदन पत्र भरवाने का अनुरोध किया है।



लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...