गुरुवार, 11 अप्रैल 2019

एक उम्मीदवार ने लिया नामांकन वापिस, नाम लेने की अंतिम तिथि 12 अप्रैल शुक्रवार को


                बाड़मेर, 11 अप्रैल। बाड़मेर संसदीय क्षेत्र मंे लोकसभा चुनाव के लिए गुरूवार को एक निर्दलीय उम्मीदवार के नामांकन वापिस लेने के बाद चुनावी मैदान मंे 12 उम्मीदवार शेष रह गए है।
                जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि गुरूवार को निर्दलीय उम्मीदवार भोमाराम ने अपना नामांकन पत्र वापिस लिया। उन्हांेने बताया कि अंतिम दिन शुक्रवार को दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र वापिस लिए जा सकेंगे। इसी दिन उम्मीदवारांे को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे।

महिला कार्मिकों को मतदान प्रक्रिया से रुबरु कराया


                बाड़मेर, 11 अप्रैल। महिला कार्मिकों को आदर्श मतदान केन्द्रों पर लोकसभा चुनाव संबंधित प्रक्रिया संपादित करवाने के लिए गुरूवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल में प्रशिक्षण दिया गया।
                इस दौरान मास्टर ट्रेनर प्रोफेसर मुकेश पचौरी, पांचाराम चौधरी ने चुनाव से जुड़े विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इन कार्मिकों को ईवीएम एवं वी वी पेट के बारे मंे जानकारी दी गई। उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के दौरान समस्त विधानसभा क्षेत्रो में एक-एक आदर्श मतदान केंद्र स्थापित किया जाएगा। इसमे महिला कार्मिकों को तैनात किया जाएगा।

चुनाव प्रचार समाप्ति के बाद बाहरी राजनीतिक व्यक्ति निर्वाचन क्षेत्र में नहीं रहेंगे


                बाड़मेर, 11 अप्रैल। लोकसभा आम चुनाव 2019 के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव प्रचार समाप्ति के पश्चात बाहरी राजनीतिक व्यक्ति निर्वाचन क्षेत्र में नहीं ठहर सकेंगे।
                जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि बाड़मेर संसदीय क्षेत्र में 29 अप्रैल को मतदान दिवस है। बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र में 29 अप्रैल को मतदान दिवस से 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा। चुनाव प्रचार समाप्ति की अवधि में निर्वाचन क्षेत्र में बाहरी राजनीतिक व्यक्ति ठहराव नहीं कर सकेंगे। इस क्षेत्र से चुने गए सांसद, विधायक अपने निर्वाचन क्षेत्र में रह सकते है। भले ही वह उस क्षेत्र के मतदाता नहीं हो, परन्तु वे दूसरे निर्वाचन क्षेत्र में नहीं जा सकेंगे।
जब्त नगदी एवं वस्तु की अपील सात दिवस में: लोकसभा आम चुनाव 2019 के दौरान स्थैतिक निगरानी दलों एवं उडनदस्तों द्वारा तलाशी के दौरान किसी प्रकार की राशि या वस्तु जब्त करने के पश्चात संबंधित नागरिक सात दिवस में अपील कर सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अपील के लिए 3 सदस्य समिति का गठन किया गया है।

विद्यार्थियों ने पोस्टर बनाकर दिया मतदान करने का संदेश


सैकड़ों विद्यार्थियों ने स्वीप की आकृति बनाकर आमजन को मतदान के लिए प्रेरित किया

                बाड़मेर, 11 अप्रैल। बाड़मेर में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को श्री किसान केसरी सीनियर सैकंडरी स्कूल में विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता संबंधित पोस्टर बनाकर मतदान करने का संदेश दिया। उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया पर निबंध लिखने के साथ स्वीप का लोगो भी बनाया। विद्यार्थियों ने अपने अभिभावकों एवं पड़ोसियों को मतदान के लिए प्रेरित करने का भरोसा दिलायज्ञं
                इस अवसर पर बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी कैलाश चौधरी ने कहा कि विद्यार्थी अपने अभिभावकों को आवश्यक रूप से प्रेरित करें कि वे लोकसभा चुनाव के लिए 29 अप्रैल को अवश्य मतदान करें। उन्होंने कहा कि इस बार मतदान के लिए इपिक कार्ड अथवा अन्य 11 प्रकार के दस्तावेज लाने होंगे। इसके अभाव में मतदान नहीं करने दिया जाएगा। इस दौरान डॉ रामेश्वरी चौधरी एवं किसान केसरी सीनियर सैकंडरी विद्यालय के प्रबंध निदेशक पेमाराम चौधरी, पंचायत प्रसार अधिकारी देवीसिंह ने मतदाता जागरूकता एवं इससे जुड़े विविध पहलुओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। विद्यार्थियों ने निर्वाचन प्रक्रिया के विविध रंगों को पोस्टरों पर उकेरा। उन्होंने निबन्ध प्रतियोगिता के माध्यम से भारतीय लोकतंत्र के विविध पहलुओं को दर्शाया। इस दौरान सैकड़ों विद्यार्थियों ने स्वीप की आकृति बनाकर आमजन को मतदान के लिए प्रेरित किया।






राष्ट्रीय राजनीतिक दलों को लोकसभा चुनाव प्रसारण का समय आवंटित


                बाड़मेर, 11 अप्रैल। भारत निर्वाचन आयोग ने राज्य के मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों को आकाशवाणी और दूरदर्शन के जरिए प्रचार-प्रसार के लिए समय आवंटित किया है।
                जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी को आकाशवाणी एवं दूरदर्शन पर छह-छह मिनट, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस तथा भारतीय जनता पार्टी को 10-10 मिनट, कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया तथा कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) को 5-5 मिनट का प्रसारण समय आवंटित किया गया है। इधर, लोकसभा आम चुनाव-2019 के दौरान मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों को आकाशवाणी एवं दूरदर्शन के राज्य स्तरीय केन्द्रों से चुनाव प्रसारण का समय आवंटित करने के लिए झालाना संस्थानिक क्षेत्र स्थित दूरदर्शन केंद्र के सभागार में एक बैठक आयोजित कर लॉटरी निकाली गई। बैठक आकाशवाणी एवं दूरदर्शन के तत्वाधान में आयोजित की गई। इस दौरान राज्य के सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रसारण समय का लॉटरी के जरिए निर्धारण किया गया। दूरदर्शन के कार्यक्रम प्रमुख सुबोध कुमार और आकाशवाणी के सहायक निदेशक (कार्यक्रम) भीमप्रकाश शर्मा ने दूरदर्शन और आकाशवाणी के जयपुर स्थित केंद्रों से प्रसारित होने वाले चुनावी प्रसारण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में उपस्थित नवमतदाताओं ने बारी-बारी से पर्चियां निकालकर लॉटरी संपन्न करवाने में सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर दूरदर्शन के कार्यक्रम प्रमुख सुबोध कुमार ने बताया कि 24 अप्रैल को सायं 4.15 से 6.45 मिनट तक कुल 7 चक्रों में मान्यता प्राप्त दलों के प्रतिनिधियों की ओर से प्रचार किया जा सकेगा। आकाशवाणी के सहायक निदेशक (कार्यक्रम) भीमप्रकाश ने बताया कि आकाशवाणी जयपुर केंद्र से 25 अप्रैल को सायं 7.15 से 7.45 बजे के मध्य 6 चक्रांे में तथा 26 अप्रैल को 7.15 से 7.25 के मध्य दो चक्रों में चुनाव प्रसारण किया जाएगा। आकाशवाणी एवं दूरदर्शन से यह प्रसारण राज्य के सभी केंद्रों से एक साथ रिले किया जाएगा।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...