सोमवार, 25 अप्रैल 2022

नवजीवन योजना की क्रियान्विति को विस्तृत सर्वे होगा

बाड़मेर, 25 अप्रेल। जिले में नवजीवन योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए जिला कलक्टर लोक बंधु ने विस्तृत योजना बनाने के निर्देश दिए हैं। वह सोमवार को योजना की समीक्षा कर रहे थे। इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव भी मौजूद थे।
इस मौके पर जिला कलक्टर ने कहा कि नवजीवन योजना का मूल उद्देश्य अवैध शराब निर्माण में लगे परिवारों का पुनर्वास तथा पुनरुद्धार करना है। इसके जरिए इन परिवारों को आजीविका एवं संसाधन मुहैया कराए जाते हैं। साथ ही इन परिवारों से संबंधित बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जाता है। उन्होंने योजना के क्रियान्वयन के लिए जिले में अवैध शराब के निर्माण से जुड़े परिवारों के सर्वे में चिन्हित परिवारों को समाज की मुख्यधारा से जुड़ने एवं उनके आर्थिक उन्नयन के लिए प्रभावी कार्य योजना बनाने को कहा। उन्होंने इन परिवारों के स्वास्थ्य के स्तर एवं इनके बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होने नवजीवन योजना के अन्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं के समूह से बात कर व्यवहारिक जानकारी ली।
जिला कलक्टर ने बताया कि बजट घोषणा वर्ष 2022-23 के वित्त एवं विनियोग विधेयक के बिन्दु संख्या 29 की अनुपालना में नवजीवन योजना संचालन दिशा निर्देश 2015 के बिन्दु संख्या 3 के 2 पर अंकित जातियों/समुदाय के आगे गाडोलिया, बंजारा, कालबेलिया, भोपा, नायक, गाडिया लुहार, पारदी, भेड़कुट, रैबारी, सिकलीगर, रंगास्वामी (शनि महाराज के भक्त), नाथ, बाजीगर, गुजराती एवं जंगलिया इत्यादि 16 जाति/समुदायों को जोडा गया है। उन्होने इन नई जुड़ी 16 जातियों का सर्वे कार्य कराया जाकर पात्र परिवारों के पुनद्धार के लिए कौशल आधारित प्रशिक्षण देने को कहा ताकि ऐसे लोगों को रोजगार के साधन मुहैया हो सके एवं आवश्यकता अनुसार ऋण भी उपलब्ध कराए जा सके।
  इस मौके पर जिला कलेक्टर ने बकाया दिव्यांगजन प्रमाण पत्र शीघ्र जारी करने के लिए एवं सिलिकोसिस के बकाया प्रकरणों को भी तय सीमा में निस्तारित करने के निर्देश दिए।
इससे पूर्व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पुखराज सारण ने नवजीवन योजना के उद्देश्य एवं लक्षण से अवगत कराया। उन्होने बताया कि नवजीवन योजनान्तर्गत पहले से जुड़ी 14 जातियों के अन्तर्गत आने वाले 5006 परिवारों का सर्वे कार्य किया जा चुका है। विभिन्न 21 ब्लॉक में कौशल प्रशिक्षण के प्रथम एवं द्वितीय चरण पूर्ण होने के फलस्वरूप सर्वे किए गए 5006 परिवारों मे से 1050 व्यक्तियों को कौशल प्रशिक्षण दिया जा चुका है। नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनिया ने नगर में इस वर्ग से जुड़े परिवारों के बारे में जानकारी कराई। बैठक में बाल विकास संरक्षण समिति के अध्यक्ष चेतनराम, अग्रणी जिला प्रबन्धक गिरधारीलाल समेत विभागीय अधिकारी एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहें।
-0-








56 स्थानों पर खुलेंगे पशु शिविर, 7810 पशुओं का हो सकेगा संरक्षण

बाड़मेर, 25 अप्रेल। जिले में शिव, बाड़मेर, चौहटन एवं गडरारोड तहसील क्षेत्रों में अभावग्रस्त गांवों में पशुधन के संरक्षण के लिए 56 स्थानों पर पशुशिविर खोले जाने की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।

जिला कलक्टर (सहायता) लोक बन्धु ने बताया कि संवत् 2078 में अभावग्रस्त घोषित क्षेत्रों में लघु एवं सीमान्त कृषकों द्वारा अभाव अवधि के दौरान छोडे गये पशुओं के संरक्षण के लिए शिव तहसील क्षेत्र में कुल 28, बाड़मेर तहसील क्षेत्र में 3, चौहटन तहसील क्षेत्र में 4 एवं गडरारोड तहसील क्षेत्र में 21 स्थानों सहित कुल 56 स्थानों पर पशु शिविर खोले जाने की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। इन पशु शिविरों में 6744 बड़े एवं 1066 छोटे पशुओं सहित कुल 7810 पशुओं का संरक्षण हो सकेगा। उन्होने बताया कि शिव तहसील क्षेत्र में ग्राम अलसाणियों की ढाणी, बूढातला, चितरोली, मोगेराई, मुगेरिया, नीम्बला, आगोरिया, रासारातला, नेगरड़ा, अमरसिंह की ढाणी, बालासर, धनानियों मेघवालों की ढाणी, हनुमानपुरा, माताजी की भाखरी, बिसूकला, हेमानाडा, भगवानणियों की ढाणी, रातड़ी, रूपासरिया, शम्भुसर, हड़वेचा, गुलबानियों की ढाणी, चक भैसका, नागडदा, मेगे का गांव एवं सरस्वती नगर, बाड़मेर तहसील क्षेत्र में ग्राम भादरेश गांधव, चूली एवं लुणु खुर्द चौहटन तहसील क्षेत्र में ग्राम गोदारों का तला, लीलसर, सियागपुरा एवं शेरपुरा तथा गडरारोड़ तहसील क्षेत्र में ग्राम अमी का पार, गपन तलाई, खबड़ाला, मक्खन का पार, खाुडाणी, नोहडीयाला, खारची, मौसेरी, झणकली, पनेला, पूंजराज का पार, रेहलिया, रतरबा, करणी नगर, जुडिया, जानसिंह की बेरी, तानू मानजी, गोरडिया एवं तानुरावजी में पशु शिविर खोले जाने की स्वीकृति जारी की गई है।
-0-

पंचायतीराज संस्थाओं में रिक्त पदों पर उप चुनाव

अधिसूचना जारी, 08 मई को होगा मतदान

बाड़मेर, 25 अप्रेल। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतीराज संस्थाओं के दिनाक 31 जनवरी, 2022 तक विभिन्न कारणों से रिक्त हुए पदों पर उप चुनाव कराने हेतु कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु ने बताया कि जिले में पंचायत समिति सदस्यों के उप चुनाव के लिए नियम 58 के अन्तर्गत तथा सरपंच एवं पंच के उप चुनाव के लिए नियम 23 सपठित 56 के अन्तर्गत सोमवार 25 अप्रेल को निर्वाचन की लोक सूचना जारी कर दी गई है। उन्होने बताया कि जिले में बालोतरा पंचायत समिति सदस्य निर्वाचन क्षेत्र संख्याक 22 व धोरीमना पंचायत समिति सदस्य निर्वाचन क्षेत्र संख्यांक 4 तथा 4 सरपंच, 1 उप सरपंच एवं 17 वार्ड पंचों के पदों पर उप चुनाव कराया जाएगा। उन्होने बताया कि इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
यह रहेगा उप चुनाव का कार्यक्रम
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले में पंचायत समिति सदस्यों के उप चुनाव के लिए सोमवार 25 अप्रेल को नियम 58 के अन्तर्गत निर्वाचन की लोक सूचना जारी कर दी गई है। उन्होने बताया कि बुधवार 27 अप्रेल को प्रातः 11 से अपरान्ह 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा गुरूवार 28 अप्रेल को प्रातः 11 बजे से की जाएगी तथा शुक्रवार 29 अप्रेल को दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। उन्होने बताया कि नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरन्त पश्चात् चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। उन्होने बताया कि रविवार 8 मई को प्रातः 7 से सायं 5 बजे तक मतदान करवाया जाकर सोमवार 9 मई को प्रातः 9 बजे से पंचायत मुख्यालय पर मतगणना की जाएगी।
उन्होने बताया कि इसी प्रकार सरपंच एवं पंच के उप चुनाव के लिए सोमवार 25 अप्रेल को नियम 23 सपठित 56 के अन्तर्गत निर्वाचन की लोक सूचना जारी कर दी गई है। उन्होने बताया कि रविवार 1 मई को प्रातः 10 से सांय 5 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा सोमवार 2 मई को प्रातः 10 बजे से की जाएगी तथा इसी दिन दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। उन्होने बताया कि नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरन्त पश्चात् चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। उन्होने बताया कि रविवार 8 मई को प्रातः 7 से सांय 5 बजे तक मतदान करवाया जाकर मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात् पंचायत मुख्यालय पर मतगणना की जाएगी।
उन्होने बताया कि उप सरपंच का चुनाव सोमवार 9 मई को होगा। उप सरपंच के चुनाव हेतु चुनाव तिथि 9 मई को प्रातः 9 बजे से पूर्व बैठक हेतु नोटिस जारी किया जाएगा। पूर्वाह्न 10 बजे बैठक प्रारम्भ होगी। नाम निर्देशन पत्रध्प्रस्तावों के प्रस्तुतिकरण का समय पूर्वाह्न 11 बजे तक रहेगा। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा पूर्वाह्न 11.30 बजे तक की जाएगी तथा पूर्वाह्न 11.30 से अपराह्न 12 बजे तक चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करने एवं चुनाव चिन्हों का आवंटन करने का कार्य किया जाएगा। मतदान यदि आवश्यक हुआ तो अपराह्न 12 से 1 बजे के मध्य कराया जाएगा तथा मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात् मतगणना एवं परिणाम की घोषणा की जाएगी।
यहां होंगे उप चुनाव
जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु ने बताया कि जिले में बालोतरा पंचायत समिति सदस्य निर्वाचन क्षेत्र संख्याक 22 व धोरीमना पंचायत समिति सदस्य निर्वाचन क्षेत्र संख्यांक 4, सरपंच पद हेतु आडेल पंचायत समिति की ग्राम पंचायत अर्जुन की ढाणी, धोरीमना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत उडासर, चौहटन पंचायत समिति की ग्राम पंचायत आटिया एवं बाड़मेर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बोला में उप चुनाव कराया जाएगा। इसी प्रकार उप सरपंच पद हेतु चौहटन पंचायत समिति की ग्राम पंचायत ढोक में उप चुनाव कराया जाएगा।
उन्होने बताया कि वार्ड पंचों के उप चुनाव पंचायत समिति गडरारोड में ग्राम पंचायत बंधडा के वार्ड सं0 1, फोगेरा के वार्ड सं0 2, गडरारोड के वार्ड सं0 10, बालोतरा पंचायत समिति में ग्राम पंचायत असाडा के वार्ड सं0 10, आकडली बक्सीराम के वार्ड सं0 1, समदडी पंचायत समिति में ग्राम पंचायत सेवाली के वार्ड सं0 10, बामसीन के वार्ड सं0 1, आडेल पंचायत समिति में ग्राम पंचायत निम्बलकोट के वार्ड सं0 2, मालपुरा के वार्ड सं0 5, चौहटन पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मिठडाउ के वार्ड सं0 2, ढोक के वार्ड सं0 3, सिवाना पंचायत समिति में ग्राम पंचायत भागवा रघुनाथगढ के वार्ड सं0 3, सेड़वा पंचायत समिति में बामडला ग्राम पंचायत के वार्ड सं0 6, धनाऊ पंचायत समिति में ग्राम पंचायत कृष्ण का तला के वार्ड सं0 4, मीठे का तला के वार्ड सं0 11, बाडमेर ग्रामीण पंचायत समिति में ग्राम पंचायत चवा के वार्ड सं0 4 तथा गुड़ामालानी पंचायत समिति में मोखावा खुर्द ग्राम पंचायत के वार्ड सं0 7 के लिए उप चुनाव होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त निर्देशानुसार पंचायत समिति सदस्यों तथा सरपंचों के उप चुनाव इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के माध्यम से एवं वार्ड पंचों के उप चुनाव मतपेटी के माध्यम से सम्पन्न कराए जाएंगे।
नियंत्रण कक्ष स्थापित
जिले में पंचायत उप चुनाव के मद्देनजर राजीव गांधी सेवा केन्द्र कलेक्ट्रेट परिसर में जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष दो पारियों में स्थापित किया जाकर कार्मिकों को प्रतिनियुक्त किया गया है। पंचायत उप चुनाव को सुचारू रूप से सम्पादित करने तथा विभिन्न प्रकार की सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतु एक रजिस्टर अलग से संधारित किया जाएगा तथा प्रतिदिन संकलित सूचनाएं निर्वाचन संचालन शाखा को सुपुर्द करेंगे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...