बुधवार, 15 सितंबर 2021

हाथकरघा बुनकारों की जिला स्तरीय पुरस्कार प्रतियोगिता आयोजित

पचपदरा के हनुमानराम के दरी (डिजाईन) उत्पाद को मिला प्रथम स्थान

बाड़मेर, 15 सितम्बर। स्वतन्त्र हाथकरधा बुनकरों एवं हाथकरधा बुनकर सहकारी समितियों से जिला स्तरीय पुरस्कार प्रतियोगिता हेतु वर्ष 2021-22 में आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये। प्रतियोगिता हेतु स्वतंत्र हाथकरधा बुनकरों से 20 आवेदन पत्र प्राप्त हुए तथा किसी भी बुनकर सहकारी समिति से आवेदन पत्र प्राप्त नहीं हुआ।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक एस.आर देवासी ने बताया कि बुधवार को स्वतंत्र हाथकरधा बुनकरों के उत्पादों की जिला स्तरीय पुरस्कार हेतु गठित समिति की बैठक हुई जिसमें समिति सदस्यों द्वारा बुनकरों के उत्पादों के अवलोकन पश्चात् हनुमानराम पुत्र धनाराम बलाऊ सारण, पचपदरा के उत्पाद दरी (डिजाईन) को प्रथम, सरूपे का तला धनाऊ के चेतनराम पुत्र भीखाराम के उत्पाद डबल पट्टू को द्वितीय तथा मीठीनाडी धनाऊ के खेमाराम पुत्र अमराराम के उत्पाद साडी (कोरण लीलण) को तीसरे स्थान पर पुरस्कार हेतु चयन किया गया।
-0-

संभागीय आयुक्त ने की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा

बाड़मेर, 15 सितम्बर। संभागीय आयुक्त एवं जिले के प्रभारी सचिव डॉ. राजेश शर्मा ने बुधवार को वीसी के जरिये राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं तथा प्रशासन गांवों एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान की तैयारियों की समीक्षा की।

इस दौरान संभागीय आयुक्त डॉ. शर्मा ने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पंजीयन लक्ष्य एवं उपलब्धि, लाभान्वित, अनुमोदित दावे एवं भुगतान की स्थिति, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा एवं जांचों की स्थिति, कोरोना टीकाकरण एवं संभावित तीसरी लहर की तैयारियां, उपलब्ध ऑक्सीजन संसाधन, मुख्यमंत्री पेंशन योजनाएं, पालनहार, सिलिकोसिस नीति, जल जीवन मिशन, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, जन आधार योजना के तहत नामांकन, राशनकार्ड की जन आधार से मैपिंग/सीडिग की प्रेति, कृषि बुआई की स्थिति, अल्पवृष्टि के कारण रिलीफ कार्यवाही एवं कृषि बीमा की प्रगति, प्रधानमंत्री आवास योजना, इन्दिरा रसोई योजना समेत विभिन्न बिन्दुओं की जिलेवार समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में संभागीय आयुक्त डा. शर्मा ने मुख्यमंत्री बजट घोषणाओ के विभिन्न कार्यांे की प्रगति की समीक्षा की। उन्होने बजट घोषणाओं की प्राथमिकता से क्रियान्विति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने प्रशासन शहरों एवं गांवों के संग अभियान की पूर्व तैयारियों की समीक्षा कर व्यापक प्रचार प्रसार करने तथा अधिकाधिक लोगों को शिविरों के दौरान लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने जिले में संचालित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं, बजट घोषणाओं की प्रगति, प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान की पूर्व तैयारियों तथा जिले से संबंधित मुख्य मुद्दों की विस्तार के साथ जानकारी कराई।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह, नगर विकास न्यास सचिव शैलेष सुराणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. विश्नोई, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एल. मंसुरिया समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
-0-






मुख्य सचिव ने वीसी के जरिये की रीट परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा

बाड़मेर, 15 सितम्बर। मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने बुधवार को वीसी के जरिए 26 सितम्बर को आयोजित होने वाली रीट परीक्षा के संबंध में तैयारियों की समीक्षा की।

इस मौके पर मुख्य सचिव आर्य ने कहा कि रीट परीक्षा राज्य सरकार का प्राथमिकता का मुद्दा है। उन्होने कहा कि रीट परीक्षा प्रशासन एवं पुलिस के लिए बहुत बड़ा चुनौतीपूर्ण कार्य है। उन्होने कहा कि परीक्षा को सुचारू एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाना उच्च प्राथमिकता का बिन्दु होना चाहिए। मुख्य सचिव ने सभी जिला कलक्टर को निर्देश दिए कि वे संबंधित अधिकारियों के साथ जिला स्तरीय बैठक आयोजित कर परीक्षा केन्द्रों की व्यवस्था, रूट चार्ट, परिवहन, केन्द्राधीक्षक एवं केन्द्र पर्यवेक्षक, पुलिस जाब्ता की व्यवस्था, प्रश्न पत्रों की सुरक्षा समेत परीक्षा से संबंधित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की प्लानिंग कर सुनिश्चित करे। उन्होने परीक्षा से जुडे़ प्रत्येक बिन्दु पर सजग रहकर कार्य करने को कहा। उन्होने प्रश्न पत्रों की सुरक्षा पर गम्भीरता के साथ निगरानी रखने के निर्देश दिए।
इसके उपरान्त जिला कलक्टर लोक बंधु ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर परीक्षा से जुड़ी व्यवस्थाओं पर विस्तार के साथ समीक्षा की तथा सभी तैयारियां पुख्ता रखने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बी.एल. विश्नोई समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-






जिले के विकास में एनजीओ एवं संस्थाए निभाएं सहभागिता - लोकबंधु

 जिला कलक्टर ने किया टांकों की आगोर का वर्चुअल उद्घाटन

बाड़मेर, 15 सितम्बर। जिला कलक्टर लोक बंधु ने बुधवार प्रातः सिणधरी एवं पायला ब्लॉक में वर्षा के पानी के संग्रहण हेतु रिजवान आदित्य फाउण्डेशन द्वारा 40 गरीब परिवारों के टांकों के आगोर (केचमेंट) निर्माण कार्य का जिला कलक्टर कार्यालय में फीता काटकर वर्चुअली उद्घाटन किया।
वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने अपने सम्बोधन में रिजवान आदित्य फाउण्डेशन द्वारा टांकों की पक्की आगोर बनाने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि टांको के आगोर बनने से टांको में स्वच्छ एवं अधिक पानी एकत्रित हो सकेगा। उन्होने कहा कि क्षेत्र के विकास कार्य एवं जरूरतमंदों की सहायता के लिए फाउण्डेशन द्वारा किया गया कार्य सराहनीय है। उन्होनें कहा कि इसी तरह भविष्य में भी सहयोग की आशा रहेगी।
जिला कलक्टर ने कहा कि एनजीओ एवं संस्थाएं आगे आए और बड़े स्तर पर जिले के विकास में अपनी सहभागिता निभाएं। उन्होनें कहा कि जिला प्रशासन द्वारा विकास कार्यो में संस्थाओं का पूर्ण सहयोग किया जाएगा। इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने लाभार्थियों से वर्चुअल वार्ता भी की। इस दौरान खरंटिया ग्राम पंचायत के ग्राम त्रिशुलिया की भीखी देवी ने बताया कि टांको के आगोर निर्माण का अच्छा कार्य हुआ है, अब टांको में अधिक वर्षा जल एकत्र होगा जोकि साल भर उपयोग में लिया जा सकेगा। उन्होनें फाउण्डेशन एवं जिला प्रशासन को इस कार्य के लिए धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर एड सिणधरी सरपंच जसाराम ने बताया कि क्षेत्र में समिति द्वारा गरीब जरूरतमंद परिवारों का चयन कर आगोर निर्माण का रिजवान आदित्य फाउण्डेशन द्वारा करवाया गया है। जिला कलक्टर लोकबंधु ने वर्चुअल जुड़े जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे आगामी 2 अक्टूबर से शुरू होने वाले प्रशासन गांवों के संग अभियान के बारे में अधिकाधिक प्रचार प्रसार करें तथा आमजन की नामांकन, बंटवारे, शुद्धिकरण सहित विभिन्न समस्याओं का शिविरों के दौरान निस्तारण करानें में पूर्ण सहयोग करे। उन्होनें कोविड टीकाकरण में कोई भी व्यक्ति वंचित नहीं रहे, इसके लिए पूर्ण प्रयास करने की बात कही।
इस दौरान रिजवान आदित्य फाउंडेशन वेस्टर्न इंडिया के रिजनल हेड तापस सतपथी ने बताया कि फाउंडेशन द्वारा समिति द्वारा चयनित किए गए 40 गरीब जरूरतमंद परिवारों के टांकों के आगोर निर्माण कार्य करवाए गए है। उन्होनें कहा कि भविष्य में भी क्षेत्र में विकास कार्यो में निरंतर कार्यशील रहेंगे।
-0-






लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...